Friday , October 25 2024

Editor

उत्तर प्रदेश इटावा थाना उसराहार क्षेत्र में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास

ऊसराहार

कक्षा 3 की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास अनुसूचित जाति के युवक ने किया, खेतों पर काम कर रही महिलाओं के शोर मचा देने पर आरोपी छात्रा को छोड़कर भाग गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव नगला गंगे में कक्षा 3 की 9 वर्षीय छात्रा शुक्रवार की शाम 6 बजे खेत से अपने घर जा रही थी तभी गांव का ही अनुसूचित जाति का युवक राजीव जाटव ने छात्रा को पकड़ लिया और उसे बाजारा के खेत में ले जाने लगा तभी छात्रा की चीख पुकार सुनकर पास ही खेत पर मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर गांव के लोग भी घटाना स्थल पर आ गये जिस पर आरोपी राजीव मौके से भाग गया घटना की सूचना पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना ऊसराहार में दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची वहीं मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है मुकदमा दर्ज किया गया है।

हरदोई खाद्य विभाग के डीओ की मनमानी से कारोबारी परेशान

*खाद्य विभाग के डीओ की मनमानी से कारोबारी परेशान ?
.दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई
*#हरदोई-* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के अभिहित अधिकारी/ डीओ सतीश कुमार द्वारा जिले में अभियान के नाम खाद्य कारोबारियों से अभियान के नाम पर वसूली की जा रही है। तमाम खाद्य कारोबारियों ने इस सम्बन्ध में डीएम से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

बताते चलें कि यहां विभाग के अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य कारोबारियों को यह धौंस दिखाकर पैसा लिया जा रहा कि वह जिले में एक बडे नेता के रिश्तेदार है साथ ही कारोबारियों से सैंपल लेने व जेल भेजने का भय दिखाकर पैसे लिए जा रहे है। एसे में शहर ही नही जिले भर के खाद्य कारोबारी परेशान है खाद्य कारोबारियों का कहना है कि वह जल्द ही डीएम व विभाग के आयुक्त से शिकायत करेगें। बताया जा रहा है शासनादेश में स्पष्ट उल्लिखित है कि अभिहित अधिकारी किसी दुकान पर स्वयं निरीक्षण नहीं कर सकते यदि स्वयं निरीक्षण करेगे तो उन्हे डीएम से लिखित अनुमति लेनी पडेगी। इस शासनादेश के नियमानुसार अभिहित अधिकारी द्वारा डीएम से कोई अनुमति नहीं ली गयी। जबकि डीओ द्वारा सैकडों दुकानों का निरीक्षण अकेले किया जा चुका है। शहर में कई बडी दुकानें है कि जहां विभाग की टीम तो नहीं गयी। लेकिन साहब वहां जरूर पहुंचे है। अभियान में किसी भी बडी दुकान पर छापा मारकर कोई नमूना नहीं लिया गया। जबकि छोटे दुकानदारों से उगाही कर अभियान की इति श्री कर ली गयी। एसे में बडी दुकानों पर छापा मारी व कार्रवाई न होने से साफ स्पष्ट हो रहा है कि विभाग के जिम्मेदार अभियान के नाम महज खानापूरी कर रहे है। उधर इस बावत डीएम से फोनिक वार्ता करनी चाही गयी तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

हरदोई डीएम ने कहा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पाये जाने पर लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी

 

सेवा निवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के देयकों का भुगतान निर्धारित समय सीमा में करायें:- अविनाश

ग्रामीण के क्षेत्र के दंबग, अपराधिक प्रवृत्ति एवं भूमाफियाओं पर कड़ी नजर रखें:- पुलिस अधीक्षक
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई
हरदोई, माह के तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों में चकरोड आदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पाये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि जिन गांवों में चकरोड आदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है उन्हें लेखपाल एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभाव से हटवायें और गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एंटी भूमाफिया धारा के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करायेें। समाधान दिवस में सेवा निवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के लम्बित भुगतानों के सम्बन्ध में भी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेवा निवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के देयकों का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित पटल सहायक एवं अधिकारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन से संबंधित शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों की विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन किसी कारण निरस्त हो गयी है उनकी जांच कराकर तत्काल बहाल करायें और नये पेंशन के आवेदन पत्रों की जांच कराकर स्वीकृत के लिए विभाग को प्रेषित करें। समाधान दिवस में पुलिस विभाग की प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि ग्रामीण के क्षेत्र के दंबग, अपराधिक प्रवृत्ति एवं भूमाफियाओं पर कड़ी नजर रखें और किसी प्रकार की हरकत करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। समाधान दिवस में नगर मजिस्टेट डा0 सदानन्द गुप्ता, एसओसी चकबन्दी बीएन उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अपराधी बेकाबू हिंद लेम्प के मैनेजर के पुत्र व पुत्रवधू के साथ मारपीट विरोध करने पर मारी गोली

हिन्द लेम्प के H R मैनेजर के बेटे और पुत्र बधू के साथ मारपीट लूट विरोध करने पर बेटे के मारी गोली हालत गंभीर हॉस्पिटल में पुलिस मौके पर

फ़िरोज़ाबाद थानां शिकोहाबाद के हिंदलेम्प के पास HR मैनेजर राजकिशोर सिंह का बेटा बैभव सिंह अपनी पत्नी रंजना सिंह के साथ जा रहा था शहर से घर जा रहा था रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट कर ली विरोध करने पर गोली मारी बैभव घायल हो गया सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना स्थल पर कोतवाल उदयवीर मालिक सीओ राजवीर सिंह एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए

बाइट अखिलेश नारायण सिंह एसपी ग्रामीण

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर नगला पानसहाय क्षेत्र में खेत से टैक्टर ट्रॉली में खाद भरते समय मजदूरों को लगा हाईटेंशन बिजली करेन्ट ,1 की हुई मौत ⚰ 2 मजदूर गम्भीर रूप से झुलसे

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर नगला पानसहाय क्षेत्र में खेत से टैक्टर ट्रॉली में खाद भरते समय मजदूरों को लगा हाईटेंशन बिजली करेन्ट ,1 की हुई मौत ,जबकि 2 मजदूर गम्भीर रूप से झुलसे , ऊपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

वीओ -शनिबार की दोपहर नगला पान सहाय में उस बक्त हड़कम्प मच गया ,जब टैक्टर ट्राली में हाई टेंशन बिजली करेन्ट दौड़ गया ,जिसकी चपेट में आने से 2 मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए है ,जबकि 1 मजदूर की बिजली करेन्ट लगने से मौत हो गयी ,बताया जाता है नगला पान सहाय स्थित खेत से खाद को टेक्क्तर ट्राली में भरने का कार्य किया जा रहा था ,11kv के तार नीचे होने से टेक्क्तर ट्राली में करेन्ट आ गया ,गम्भीर घायलो को ऊपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है ,मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है और नगला मवेशी का है ,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में थाना कोतवाली बेनीगंज द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त किए गिरफ्तार

 

दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

*थाना कोतवाली बेनीगंज द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त किए गिरफ्तार

*बेनीगंज*( हरदोई )पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अवैध शराब के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरियावां के पर्यवेक्षण मैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के नेतृत्व में थाना बेनीगंज की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16/10/2021 को बहद ग्राम महादेव पुरवा मैं अभियुक्त गण सुनील पुत्र सिया राम राकेश पुत्र शिव राम सिया राम पुत्र कोहली राम बक्स पुत्र उजागर सर निवासी गण ग्राम महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के पास से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया वह लगभग 800 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया जिस के संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0स0 593/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम बनाम सुनील पुत्र सियाराम, राकेश पुत्र शिवराम, निवासी महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई मु0अ0 संख्या 594/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम बनाम सियाराम पुत्र कोहली, रामबक्स पुत्र उजागर, निवासी गण ग्राम महादेव पुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई का अभियोग पंजीकृत किया गया वाह विधिक कार्रवाई की की जा रही है

हरदोई पुलिस चौकी में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज!

 

टड़ियावां/हरदोई..
नवरात्र के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ कन्या भोज करने के बाद व्रत का पारायण किया गया घरों में कन्या भोज के साथ साथ मंदिरों व अन्य जगहो पर भी कन्या भोज का आयोजन किया गया। बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते कहीं भी सामूहिक आयोजन नहीं हो सके। इस बार कोरोना का कम कहर होने के कारण मंदिरों व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र के गोपामाऊ चौकी पर रामनवमी के अवसर पर माता दुर्गा का हवन पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया। आयोजक चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हवन पूजन व कन्या भोज किया। हेड कांस्टेबल संजय सिंह , कांस्टेबल हरवेद्र गिरी , कांस्टेबल मनोज कुमार, पेंंग प्रधान प्रतिनिधि बबलू, सुशील, रमाकांत मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे। सभी पुलिसकर्मियों ने हवन पूजन में आहुतियां दी ।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कस्बा जसवंतनगर में शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने कहा -भगवान राम हमारे सबके आदर्श

 

जसवंतनगर।पीसीएफ के चेयरमैन और प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव अंकुर ने कहा है कि भगवान राम की लीलाएं हमे आदर्श जीवन की प्रेरणा देने के साथ इस बात के लिए प्रेरित करतीं हैं कि  आतंक अत्याचार और हठधर्मी  सदैव पराजित होती है।

शुक्रवार शाम आदित्य यादव यहां रामलीला महोत्सव में दशहरा आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। उन्होंने राम और रावण के युद्ध प्रदर्शन को बड़ी तल्लीनता से देखा और कहा कि हमारे परिवार की पीढियां सदैव से रामलीला देखने सैफई से आती रही हैं। नेता जी मुलायम सिंह रामलीला में जरूर आते थे। हम अपने पापा के साथ बचपन से यहां रामलीला देखने आते हैं। वह भी हर साल दशहरे के दिन अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जसवंतनगर की रामलीला में आते थे। इस वर्ष व्यस्तता के कारण उन्होंने  हमें भेजा।

रामलीला महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर आदित्य यादव का गर्म जोशी से राम लीला कमेटी के सदस्यों ने अभिनन्दन किया। रावण ने भी माला पहनाई। वरिष्ठ सदस्य किशन सिंह मेम्बर,मंत्री हीरालाल गुप्ता ने उन्हें शील्ड प्रदान की। राजीव बबलू, राजीव माथुर, राम नरेश पप्पू  ने रामजी का पटका ओढ़ाया। अजेंद्र गौर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह बेज पहनाया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राजपाल सिंह यादव,राजीव यादव पूर्व सभासद, खन्ना यादव, विश्वनाथ प्रताप सोनू अनिल गुप्ता, पप्पू माथुर आदि ने 41 किलो वजनी माला पहनाकर सम्मानित किया। बाद में भगवान राम ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

राम लीला कमेटी ने पालिका अध्यक्ष सुनील जोली, ई ओ रामेंद्र सिंह एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ,एसडीओ विद्युत अशोक कुमार सिंह,  विद्युत विभाग लेखाकार मोहम्मद अनीस, थाना प्रभारी सुधीर सिंह, कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह आदि का राम के हाथों सम्मानित करवाया।

———-

उत्तर प्रदेश इटावा जसवंत नगर की ऐतिहासिक रामलीला में रावण बध में लगे 8 घण्टे, पुतले के टुकड़े उठा ले गयी भीड़

जसवंतनगर(इटावा)।यहां की एतिहसिक रामलीला में शनिवार को भगवान राम के  हाथों लंकाधिपति रावण मारा गया।

दशहरा पर रावण अपने दल बल के साथ युद्धक डोले पर सवार होकर राम से निर्णायक युद्ध के लिये नगर की सड़कों पर निकला।सड़कों पर घमासान से पहले उसने केला देवी मंदिर पर पहुंचकर देवी के दर्शन किये। रास्ते मे कई जगह रावण की आरती किये जाने से राक्षस सेना का दम्भ  और बढ़ गया । रावण ने सड़कों और रामलीला मैदान में जमकर युद्ध किया। राम रावण के दलों के मध्य तीर तलवारों, ढालों, गदा, त्रिशूल, बरछे जमकर चले।आतिशी तीरों का भी प्रयोग किया गया।

उसे और उसके कुल के बलशाली योद्धाओं अहिरावण और नारायनतक के बध में राम दल को आठ घंटे से ज्यादा लगे। विभीषण द्वारा रावण की नाभि में अमृत होने और उसी में  वाण मारने की सलाह देने पर पंचक मुहूर्त में रात 10 बजे जैसे भगवान राम ने वाण चलाया वैसे ही हे राम-है राम करता रावण मृत्युलोक चला गया।

इसके साथ ही रामलीला मैदान के पूर्वी कोने पर लगे 18 फुट ऊंचे पुतले पर भीड़ टूट पड़ी और लोग पुतले के अंजर-पंजर अपने  साथ भूत-प्रेत नजर आदि बाधाओं से मुक्ति के लिए ले गए।

लँका विजय के उपरांत सीता की प्राप्ति, अग्निपरीक्षा और विभीषण के राज्याभिषेक की लीलाएं प्रदर्शित की गईं। इसी के साथ मैदानी लीलाओं के समापन की घोषणा प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू,मंत्री हीरालाल गुप्ता, संयोजक  अजेंद्र सिंह गौर, रामनरेश यादव पप्पू,रतन शर्मा, निखिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, विनय पांडे, किशन सिंह मेम्बर ने की।

 

‘लंकेश की जय’ के साथ हुई रावण की आरती

जसवंतनगर(इटावा)।अपनी अनूठी परम्पराओं के कारण विश्व धरोहर मानी जानी वाली जसवंतनगर की रामलीला में दशहरे के दिन शुक्रवार को युद्धरत लंकाधिपति रावण की आरती देखने  को लोग उमड़ पड़े। हर तरफ लंकेश की जय के नारे गूंज रहे थे।भगवान राम की जय के नारे लगाने वालों पर रावण की सेना कोड़े बरसा रही थी।

दशहरा के दिन रावण भगवान राम से युद्ध करने अपनी सैन्य छावनी से अपने राक्षस दल के साथ नगर की सड़कों पर निकला और सीधा केला गमा देवी मंदिर पहुंचता और माथा टेक वहां से दल बल सहित जैसे ही आगे बढ़ जैन मोहल्ला में पहुंचता, वहां हजारों लोग आरती का बड़ा थाल(परात) सजाए लंकेश की जय के बीच इन्तजाररत मिलते। इसी के साथ कपूर और अगरबत्ती के साथ परात में सजी खडपूडी संग उसकी आरती उतारी जाने लगती। रावण को तिलक लगाया जाता। मुंडमालाएं एक नसैनी पर चढ़ पंकज वर्मा, मणिकांत जैन, महेश जैन, धीरज पाठक ,गौरव वर्मा, राजबहादुर शाक्य, सुनील जैन, महेश जैन, अंकुट जैन आदि  बड़ी बड़ी से पहनाते।इस स्वागत सत्कार और आरती से राक्षस दल बहुत  उत्साहित होता। सूपर्णखा नृत्य करते अपने भाई की बलैयां लेती।

बाद में रावण दल की आरती उतारने वाले केंणा क्लब के सदस्य गण इमरती मिष्ठान का भोज सभी को कराते हैं, इसके बाद रावण दल युद्ध के लिए नरसिंह मंदिर तरफ बढ़ जाता है।

रावण की आरती और स्वागत की परंपरा यहां 40 वर्ष से अधिक पुरानी है। केन्डा क्लब द्वारा यह परंपरा तभी से शुरू हुई है।नगर में कई स्थानों पर रावण का  स्वागत करना लोग शान मानने लगे हैं।

 

हरदोई मे रोड से लेकर खेतों तक में आबकारी ने की छापेमारी

 

अबैध शराब बरामद 4 पर केस दर्ज

दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक राम अवध सरोज , आबकारी निरीक्षक छात्र 4 अमित कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात के ओमनगर कंजर पुरवा ,ओमपुरी कंजर पुरवा में आबकारी एवं थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश की कार्रवाई की गई, दबिश दौरान सघन तलाशी में कुल लगभग 40 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 150 किलोग्राम लहन बरामद हुई । शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया ।कुल 2 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार द्वारा थाना कछौना पुलिस टीम के साथ ग्राम प्रताप नगर ,समसापुर, दिवियापुर में दबिश की कार्रवाई की गई ,दबिश दौरान लगभग 15 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 100 किलोग्राम लहन बरामद हुई ,शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया ,कुल 2 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 द्वारा सायं में हरदोई -शाहजहांपुर हाईवे पर रोड चेकिंग की जाएगी।

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर
शिवम कुमार अस्थाना