Friday , October 25 2024

Editor

औरैया अजीतमल बाबरपुर में किया गया फ्लैग मार्च

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*एंकर* – आज दशहरा पर्व पर उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी अजीतमल के द्वारा अजीतमल बाबरपुर कस्बे का फ्लैग मार्च किया गया जिससे कस्बे में कोई भी किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलने पाए और दशहरा पर्व सकुशल संपन्न हो सके साथी ही साथ सभी नगर वासियों एंव क्षेत्रवासियों को मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि सभी लोग भाई चारे के साथ त्योहार मनाए यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाएगा तो प्रशासन उसके खिलाफ सक्ती से पेश आएगा साथ ही सभी क्षत्रीय जनता को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

 

औरैया,तेज रफ्तार डंपर से युवक की दर्दनाक मौत

 

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद औरैया
ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है

तेज रफ्तार का फिर दिखा कहर

औरैया,बाबरपुर से फफूंद के रास्ते जुआ के पुल पर एक अनियंत्रित डंपर से युवक की हुई दर्दनाक मौत आक्रोशित परिजनों ने डेड बॉडी को रखकर कर रहे धरना प्रदर्शन परिजनों का कहना जब तक कोई उच्च अधिकारी आकर न्याय पूर्ण भरोसा नहीं दिलाएगा तब तक डेड बॉडी को नहीं उठने देंगे मौके पर सी ओ एस ओ सहित तहसीलदार मौजूद परिजनों को समझाने का कर रहे प्रयास आक्रोशित लोग उच्च अधिकारियों के आने पर अड़े मृतक परिवार जनों ने राहत की गुहार लगाई है मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके बच्चों का भरण पोषण अब किसकी जिम्मेदारी है आक्रोशित भीड़ ने सड़क को चारों तरफ से घेर रखा है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं पुलिस के आला अधिकारियों ने परिवार जनों को तसल्ली दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया उसके बाद परिवार जनों ने शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा भी किया

मैनपुरी अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली के विरोध में लामबंद हुए किराना दुकानदार

दुकानदारों अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, जुर्माना वापस करने की मांग

माधव संदेश/पंकज शाक्य

घिरोर/मैनपुरी-   दो दिन पहले कस्बा घिरोर में अधिशासी अधिकारी नीलाव शल्या ने एसडीएम रतन वर्मा के निर्देशन में किराना दुकानदारों के खिलाफ पॉलीथिन अभियान चलाकर जुर्माना लगाया था। एक-एक दुकानदार पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया।दुकानदार अरुण गुप्ता का कहना है कि वह दुकान पर नही थे और ईओ अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दुकान में घुस गए और इधर-उधर सामान पलट दिया। पॉलीथिन के नाम पर 25 हजार का जुर्माना कर दिया। यदि कोई ग्राहक कुछ सामान लेकर निकलता है। तो उसे बुलाकर सामान का पैसा देने का भी मना कर देते है।
किराना यूनियन के अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई जो गई है। उसके संबंध में पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई। बिना किसी सूचना के दुकानदारों पर छापा मारकर जुर्माना कर दिया। दुकानदारों की मजबूरी है कि ग्राहक को सामान किस में दे। यदि दुकानदार दुकान पर नही है तो उसकी दुकान में घुसने का अधिकार किसी का नही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पदम गुप्ता का कहना है कि किराना दुकानदारों पर जो 25-25000 का जुर्माना लगाया गया है। वह जब तक वापस नहीं होगा,तबतक दुकानदार अधिशासी अधिकारी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठें रहेंगे। अधिशासी अधिकारी व प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी। पॉलिथीन की सप्लाई फैक्ट्रियों से बंद की जाए और वैकल्पिक रूप में कुछ उपलब्ध कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नीलव शल्या की कार्यशैली निंदनीय है। इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे संजीव बघेल, विपिन गुप्ता, पम्मी जैन, गौरव जैन, रानू जैन, सत्यदेव, भूरे, बबलू गुप्ता, दानिश, फूल सिंह, अंकुश शर्मा, आकाशदीप जैन, हरी बाबू, लवकुश, नरेश, मिठाई लाल, यामीन, पदम गुप्ता, अप्पू, मंजीत जैन, भरत गुप्ता, कौशलेंद्र, आशीष जैन, अवनीश, शिथलेश गुप्ता, गिरीश, ईश्वर दयाल, रामखिलाड़ी शाक्य, शमा, सुशील वर्मा, बॉबी सक्सेना, गिरीश शर्मा, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।

औरैया,1 सप्ताह पहले हुए लापता युवक का नहीं मिल रहा कोई सुराग

औरैया,1 सप्ताह पहले हुए लापता युवक का नहीं मिल रहा कोई सुरा

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, युबक को घर वालों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को दी तहरीर
परिवारी जनों के अनुसार मानसिक तनाव में रहता था युवक
मानसिक तनाव का कारण नहीं बता पा रहे परिवारी जन

अचानक घर से गायब हुए युवक का आसपास की रिश्तेदारीयो मैं काफी खोजबीन करने के बाद नहीं चल पा रहा है कोई पता थक हार कर परिवारी जनों ने कोतवाली औरैया में लिखित दी तहरीर

पुत्र के गायब होने से माता पिता की बड़ी बेचैनी
गुम हुए युवक का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई कोई सुराग

बताते चलें यह मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तालेपुर के रहने वाले रवि किशन पुत्र अजब सिंह कुशवाहा उम्र लगभग 27 वर्ष लंबाई 5 फुट 7 इंच है रवि किशन 11 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे घर से लापता हो गया है परिवारी जनों ने बताया कि मैंने गांव में व खेतों में काफी तलाश की मिलने जुलने व दोस्तों से पूछताछ की जिसका कहीं भी पता नहीं चल सका युवक का कहीं पता न चल ने पर अजब सिंह ने औरैया कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पुलिस प्रशासन सेअपने गायब हुए पुत्र की तलाश करने की गुहार लगाई है औरैया कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिया है कि आपके पुत्र को खोज निकालेंगे लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है पीड़ित पिता को डर है की कहीं मेरे पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए
वाइट
माता-पिता की

औरैया,पुलिस की लापरवाही आई सामने पत्रकार के ऊपर हुए हमले के बावजूद भी पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा है कोई ठोस कार्रवाई

औरैया,पुलिस की लापरवाही आई सामने पत्रकार के ऊपर हुए हमले के बावजूद भी पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा है कोई ठोस कार्रवा

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

पीड़ित के अनुसार अभी तक पुलिस ने नहीं कि आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

आए दिन पत्रकारों पर होते आ रहे जानलेवा हमला पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ नहीं करती कोई भी कार्यवाही

इसलिए आरोपियों के हौसले हुए बुलंद

आरोपियों ने पत्रकार की ऊपर ईट पत्रों से किया हमला जिससे पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल

सच्चाई दिखाने पर पत्रकारों पर होते हैं जानलेवा हमला
आपको बताते चलें यह मामला औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लेखपाल कॉलोनी नई बस्ती बिधूना का बताया जा रहा है पत्रकार अंकुर गुप्ता पुत्र जगत स्वरूप निवासी लेखपाल कॉलोनी नई बस्ती के ऊपर स्थानीय निवासी छोटू पुत्र ना मालूम ऋषि पुत्र ना मालूम ने अंकुर गुप्ता पत्रकार के ऊपर ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे अंकुर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार ने बिधूना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने से मना कर दिया पीड़ित पत्रकार के सिर में ईटों से किए गए हमले से काफी गहरे घाव बताए जा रहे हैं

देखते हैं की पत्रकार पर हुए हमले से पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है या आरोपियों आजाद घूमने देगी
पत्रकार के ऊपर हुए हमले से पत्रकार भाइयों में काफी रोष देखने को मिला

उत्तर प्रदेश के बदायूं में मूर्ति विसर्जन के दौरान फिरोजाबाद के 6 लोग डूबे

दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जित करने कछला आये छह लोग गंगा में डूब गये। इनमें दो को तो निकाल लिया गया लेकिन चार का देर रात तक कोई पता नहीं लग सका है। गोताखोरों समेत फ्लड पीएसी डूबे हुये चारों लोगों की तलाश करती रही। एसडीएम सदर भी रात को मौका मुआयना करने पहुंचे। डूबने वाले सभी लोग फीरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। इस हादसे से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दशहरा के पर्व पर फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके के बचगांव के दो दर्जन से अधिक लोग दुर्गा मूर्ति का विसर्जन को कछला गंगाघाट पर आये थे। बताया जाता है कि सभी लोग विसर्जन करने के लिए गंगा में काफी आगे निकल गये। विसर्जन के दौरान छह लोग प्रतिमा के साथ ही बह गये। शोर मचाने पर गंगाघाट पर मौजूद गोताखोरों ने दौड़कर वहां से दो लोगों को बचा लिया, जबकि दीपक गुप्ता पुत्र मदन सेठ 45 वर्ष, कुनाल शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा 18 वर्ष, भोला शर्मापुत्र सीके शर्मा  15 वर्ष व रामू शर्मा पुत्र कौशल शर्मा 20 वर्ष धार के साथ बह गये। हादसे की जानकारी पर फ्लड पीएसी गोताखोरों के साथ गंगा में स्टीमर लेकर उतर गयी और डूबे हुये लोगों की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। गंगा में डाल भी डलवाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी को खोज निकाला जाएगा।

राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान आगरा के पांच युवक डूबे

राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी के पास पार्वती नदी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां भूतेश्वर महादेव के पास पार्वदी नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के आगरा के रहने वाले कुछ युवक बसेड़ी थाना इलाके में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास बह रही पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए थे। इसी दौरान ये सभी युवक मूर्ति को लेकर विसर्जन करने के लिए पानी में उतर गए। बताया जा रहा है कि युवकों को पानी की गहराई का अंदेशा नहीं लगा और अचानक आए पानी के तेज बहाव में पांच युवक बह गए। इस पर हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

 

रेस्क्यू टीम ने चलाया सर्च अभियान

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस गोताखोरों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू करने वाली टीम सुबह से ही युवकों की तलाश में जुटी रही। इस दौरान पांच युवकों के शव मिल चुके हैं, जिनके नाम रवि, रणवीर, सत्यप्रकाश और कृष्णा बताए जा रहे हैं। अभी एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी युवक उत्तरप्रदेश के जगनेर थाना क्षेत्र में भवनपुरा के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बच्ची के साथ दरिंदगी रेप के बाद 3 साल की मासूम की हत्या गुस्साए लोगों ने कोतवाली घेरी

खागा कोतवाली के एक गांव में शुक्रवार दशहरे की शाम तीन वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या की घटना से लोगों का दिल दहल गया। पुलिस ने मासूम बच्ची का रक्तरंजित शव एक फेरी वाले के किराए के कमरे से बरामद किया है। नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत कराया।

खखरेरू थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी मासूम पिछले डेढ़ साल से खागा कोतवाली स्थिति ननिहाल में रह रही थी। शुक्रवार को गांव के लोग माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए नौबस्ता घाट गए थे। करीब तीन बजे मासूम दरवाजे पर खेल रही थी, तभी वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। दो घंटे बाद गंगा घाट से लौटने पर बच्ची की तलाश शुरू की गई। तभी किसी ने बताया कि कौशांबी जिले के दारानगर निवासी फेरी लगाने वाला दिनेश बच्ची को सेब दे रहा था। लोगों ने उसके कमरे की तलाशी की बात कही थी तो फेरी वाले ने किराए पर लिए गए कमरे की चाबी थमाते हुए देखने की बात कहकर लोगों को विश्वास में ले लिया। परिजनों को उस पर भरोसा हो गया और वह बिना तलाशी लिए आगे बड़ गए। इधर-उधर तलाशने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।

 

पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के आसपास के घरों को खुलवा कर छानबीन की। इसी दौरान फेरी वाले की तलाशी लेने की बारी आने पर उसने फिर झांसा देने की कोशिश की, लेकिन लोग तलाशी की बात पर अड़ गए। उसका कमरा खुलते ही अंदर के हालात देख लोग स्तब्ध रह गए। मासूम का रक्तरंजित शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस ने फेरी वाले को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसने रेप के बाद हत्या की बात कबूल कर ली।

घटना की जानकारी से लोगों की भीड़ जुड़ गई। लोगों को गुस्से को भांपते हुए पुलिस आरोपी को कोतवाली भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू की। इसके खफा लोग कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। सीओ खागा गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार से तहरीर ले ली गई है।

बच्चों के बाद बड़ों की जान ले रहा डेंगू आगरा में 2 दिन में दो सिपाहियों की मौत 25 बीमार

डेंगू बच्चों के बाद बड़ों की भी जान ले रहा है। शुक्रवार को यमुनापार स्थित गोयल सिटी हॉस्पिटल में बुलंदशहर की महिला सिपाही प्रेमलता (41) की मौत हो गई। एक दिन पहले एत्मादुद्दौला थाने में तैनात सिपाही सोनू कुमार ने दम तोड़ा था। डेंगू ने पुलिस कर्मियों को डरा दिया है। वर्तमान में 23 पुलिस कर्मी डेंगू से पीड़ित हैं। इलाज चल रहा है। अधिकारी प्रतिदिन इन पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

हाथरस के गांव सूरजपुर लखन निवासी प्रेमलता की शादी मथुरा रोशन विहार, लक्ष्मी नगर निवासी अजय कुमार के साथ हुई थी। अजय कुमार भी पुलिस में सिपाही हैं। उनकी तैनाती बुलंदशहर में पीआरवी पर है। अजय कुमार ने बताया कि पत्नी प्रेमलता की तैनात खुर्जा जंक्शन पर तैनात थीं। तबियत खराब होने पर एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने पर गुरुवार को यमुनापार स्थित गोयल सिटी हॉस्पिटल लेकर आए थे। पत्नी को डेंगू हुआ था। शुक्रवार की सुबह डॉक्टर ने बताया कि प्रेमलता की मौत हो गई। प्रेमलता के दो मासूम बच्चे हैं। उनकी मौत की खबर थाना एत्मादुद्दौला पुलिस को भी मिली। हालांकि पहले अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी। इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि महिला सिपाही की मौत हुई थी। पति ने पोस्टमार्टम के लिए उनसे संपर्क नहीं किया।

 

23 पुलिसकर्मियों को डेंगू, सफाई के निर्देश

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि डेंगू पुलिसकर्मियों को भी चपेट में ले रहा है। इन दिनों पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां उनके द्वारा स्वीकृत की जा रही हैं। लगभग 23 पुलिस कर्मियों को डेंगू हुआ है। वे छुट्टी पर हैं। कुछ पुलिस कर्मियों के परिजन भी डेंगू की चपेट में आए हैं। उनकी देखरेख के लिए पुलिस कर्मियों ने छुट्टी ली है। बीमार हुए पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है। थाने-चौकियों और बैरक में विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। फॉगिंग कराई जा रही है।

बैरकों में लगी मच्छर दानियां

डेंगू ने पुलिस कर्मियों को भी डरा दिया है। बैरकों में पुलिस कर्मी मच्छर दानी लगाकर सो रहे हैं। सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सिपाहियों ने बताया कि मच्छर दिखाई तो देते नहीं है। पता नहीं कब काट जाते हैं। पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान पता नहीं कहां-कहां जाना पड़ता है। थाने-चौकियों में मुकदमों से संबंधित वाहन सालों से खड़े हैं। उनमें भी मच्छर रहते हैं। वहां भी अब सफाई कराई जा रही है। अपने स्तर से पुलिस कर्मी बचाव के सभी तरीके अपना रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिला अस्पताल कर्मचारी की फांसी पर लटकती मिली लाश 7 महीने से नहीं मिला था वेतन

गोरखपुर में कोतवाली इलाके के बक्शीपुर में किराए के कमरे में रहने वाली जिला महिला अस्पताल की संविदा कर्मचारी सहाना (30) का शव शुक्रवार को फंदे से लटकता मिला। कुछ लोग हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं तो वहीं आर्थिक तंगी की वजह से अवसाद में आकर खुदकुशी की भी बात कही जा रही है। पिछले करीब 7 महीने से संविदा कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है जिससे वह परेशान थी और 2 दिन पहले डीएम से मिलकर गुहार भी लगाई थी। साथी की मौत की खबर सुनते ही महिला अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर हड़ताल शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने समझा-बुझाकर उनका वेतन जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन देकर काम शुरू कराया।

 

जानकारी के मुताबिक सहाना पिछले कुछ सालों से महिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी। उसे और उसके साथियों को पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिल रहा है और इसी बीच उपस्थिति रजिस्टर को भी हटा दिया गया था। अस्पताल प्रशासन के इस काम से सभी कर्मचारी नाराज थे। सहाना ने दो दिन पहले डीएम से मिलकर खुद की जान देने तक की बात कही थी।

डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन इसी बीच शुक्रवार को उसका शव फंदे से लटकता मिला। बगल में ही उसका आठ महीने का बच्चा बिलख रहा था। शुक्रवार की सुबह मकान मालिक ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौत की वजह वेतन नहीं कुछ निजी कारण भी हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने वेतन बकाया का भुगतान का आश्वासन भी दिया है।