Friday , October 25 2024

Editor

अयोध्या के नाम एक और कीर्तिमान 20 करोड दर्शकों ने देखी रामलीला डिजिटल आतिशबाजी में हुआ रावण दहन

लक्ष्मणकिला के प्रांगण में मेरी मां फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित फिल्मी सितारों से सुसज्जित रामलीला मंचन के अंतिम दिन शुक्रवार को दशहरा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अन्याय के प्रतीक 40 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह थे लेकिन वह विलंब से पहुंचे।

इसके पहले भगवान राम व लंकापति रावण के बीच घमासान युद्ध का दृश्यांकन बहुत रोमांचकारी रहा। आखिरकार भाई के खिलाफ खड़े विभीषण की सलाह पर रामजी ने रावण की नाभि में स्थित अमृतकुंड को निशाना बनाया और फिर रावण तड़पकर जमीन में गिर गया। इसके साथ ही डिजिटल आतिशबाजी के बीच विस्फोट के साथ रावण का पुतला आग के हवाले हो गया।

धू-धू करते रावण के पुतले के दहन के साथ ही संपूर्ण परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। दूसरे दृश्य में लंका विजय कर अयोध्या लौटे प्रभुराम के राजतिलक के साथ रामराज्य की परिकल्पना को पुनः साकार करने की जनाकांक्षा का प्रदर्शन हुआ।

‘प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा’ की परंपरा में लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण महाराज ने भगवान का तिलक किया। इसी कड़ी में अन्य संतो व अतिथियों ने भी एक-एक कर भगवान का तिलक किया। इसी के साथ दस दिवसीय रामलीला का समापन हो गया।

पारंपरिक मंचन से इतर कथानकों के दृश्यांकन पर थी आपत्ति

अयोध्या में दूसरी बार आयोजित फिल्मी कलाकारों की ओर से मंचित रामलीला में पारंपरिक मंचन से इतर कथानकों के दृश्यांकन का संत समाज ने विरोध किया था। इस विरोध के बाद रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ऊर्फ बाबी ने सभी से अलग-अलग भेंट कर उनका सुझाव लिया था।

बताया गया कि पहली रामलीला का मंचन राधेश्याम रामायण पर आधारित था जबकि अयोध्या में रामलीला मंचन की परंपरा रामचरित मानस के अनुसार होती थी, इसके कारण कथानकों में अंतर आ गया था। फिलहाल संतो की आपत्ति का निस्तारण करते हुए गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के आधार पर मंचन किया गया।

मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री सहित दूरदर्शन का जताया आभार

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला को 20 करोड़ से भी ज्यादा दर्शकों ने दुनिया के कोने-कोने में देखा और एक नया कीर्तिमान बन गया है। उन्होंने इस आयोजन की सफलता में योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दूरदर्शन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने संत समाज और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए भी कृतज्ञता ज्ञापित की। उधर रावण की भूमिका शाहबाज खान ने बखूबी निभाई। इस रामलीला में अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने हनुमानजी, अभिनेत्री भाग्यश्री ने माता सीता, राज माथुर ने भरत, राहुल बुच्चर ने प्रभु श्रीराम व राजेश पुरी ने नारद की भूमिका निभाई। इसी तरह भोजपुरी स्टार व सांसद रविकिशन ने परशुराम, सांसद मनोज तिवारी ने अंगद, अवतार गिल ने विभीषण व रजा मुराद ने कुंभकर्ण की भूमिका का निर्वाह किया।

मंच पर कलाकार को आया हार्ट अटैक दशरथ ने राम के वियोग में तोड़ दिया दम

बिजनौर जिले के गांव हसनपुर में रामलीला के मंच पर राम वियोग का मंचन चल रहा है। लोग भावविभोर हो लीला में खोए हुए थे। इसी दौरान राम वनवास लीला में दशरथ का अभिनय कर रहे कलाकार राजेन्द्र कश्यप ने अभिनय के दौरान सच में ही दम तोड़ दिया। काफी देर तक दर्शक इसे अभिनय ही मानते रहे। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। रेहड़ क्षेत्र के गांव हसनपुर में आयोजित रामलीला में पूर्व प्रधान राजेन्द्र कश्यप राजा दशरथ का अभिनय करते आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात राम वनवास का दृश्य मंचित हो रहा था। दशरथ सुमंत को राम-सीता और लक्ष्मण के साथ भेजते हैं और उन्हें घुमाकर वापस लाने के लिए कहते हैं। सुमंत राम के अयोध्या न लौटने की सूचना दशरथ को देते हैं।

 

रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय सिंह गांधी ने बताया कि कलाकार राजेंद्र कश्यप राजा दशरथ के रोल में इतने डूब गए कि उनकी वास्तव में मौत हो गई। दर्शक और समिति के लिए इसे अभिनय ही समझते रहे, लेकिन पर्दा गिरने पर भी कोई प्रतिक्रया नहीं हुई। उन्हें देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद रामलीला भी बंद कर दी गई। बताया जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक आने पर उनकी मौत हुई।

अपने अभिनय से राजेंद्र कश्यप कर देते थे भावविभोर

पेशे से किसान मृतक राजेन्द्र कश्यप क्षेत्र में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। लगभग दो दशक पूर्व ग्राम पंचायत हसनपुर मे ग्राम प्रधान चुने गये राजेन्द्र कश्यप अभिनय में रुचि रखते थे। गांव सहित आस-पास के क्षेत्रो में होने वाली रामलीला में राजेन्द्र कश्यप राजा दशरथ सहित कई किरदार निभाते थे। उनकी दमदार आवाज और अभिनय दर्शकों को भाव विभोर कर देती थी। एक कुशल एव अनुभवी कलाकार के निधन से क्षेत्रीय लोगों अपूरणीय क्षति बताया हैं। परिजनों के मुताबिक राजेन्द्र कश्यप के तीन पुत्र, दो पुत्रियां हैं।

गुप्त बैठक और 200 हत्याओं का टारगेट जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के पीछे आईएसआई का हाथ

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और गैर-मुस्लिमों पर हाल में हुए हमलों के पीछे आईएसआई का सुनियोजित षडयंत्र है। माना जा रहा है कि एक बड़ी साजिश कश्मीर में बड़े पैमाने पर अस्थिरता के लिए रची गई है। इसके तहत ही करीब 200 लोगों को लक्ष्य बनाकर हत्या (टारगेट किलिंग) करने की तैयारी थी। सेना और सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे जबरदस्त ऑपरेशन के बावजूद पाकिस्तान की ओर से आतंकी गुटों को लगातार शह मिल रही है। घुसपैठ के जरिये नए आतंकी भेजने का प्रयास भी जारी है।

आईएसआई और आतंकियों के बीच हुई थी बैठक 
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी संगठनों के आकाओं से मुलाकात की है। यह बैठक 21 सितंबर को हुई थी। भारतीय खुफिया एजेंसियों को आईएसआई और आतंकी संगठनों के बीच हुई गोपनीय बैठक की कई कड़ियां मिली हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे ध्यान में रखकर अलर्ट जारी कर दिया है।

कश्मीरी पंडित और गैर मुस्लिम हैं निशाना
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई ने आतंकी संगठनों को जम्मू-कश्मीर में हमले तेज करने को कहा है। खासतौर पर कश्मीरी पंडितों और गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाने को कहा गया है। आईएसआई ने बड़ी संख्या में आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में लॉन्च करने की साजिश भी रची है। साथ ही टारगेट किलिंग बढ़ाने को कहा है। साजिश के तहत आम कश्मीरी पंडित, गैर मुस्लिम व पुलिस, सुरक्षाबलों और खुफिया विभाग में काम कर रहे कश्मीरियों पर हमले करने को कहा गया है। गैर-कश्मीरी लोगों और भाजपा-आरएसएस से जुड़े लोगों को भी निशाना बनाने को कहा गया है।

 

आतंकी इस बार पर्दे के पीछे से काम कर रहे 
हमलों के लिए आतंकियों ने अपनी भूमिका इस बार बदल ली है। जो ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) हमलों में आतंकियों की साजो सामान और सूचना आदि पहुंचाने में मदद करते थे उनको हमलों और हत्या को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आतंकी अब मददगार की भूमिका में पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। छोटे हथियारों से लक्षित हत्या का मकसद आतंकी गुटों और पाकिस्तान को जिम्मेदारी से बचाना है। जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने गुमराह करने वाली तस्वीर पेश की जा सके।

गुलाबो सिताबो की अभिनेत्री फारुख जफर का निधन सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

दिग्गज अदाकारा फारुख जफर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। फारुख जफर को फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के लिए जाना जाता है। उनकी बड़ी बेटी मेहरू जफर ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  शुक्रवार की शाम को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मेहरू ने कहा कि ‘सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक नहीं थीं। उनके फेफड़े उस वक्त ऑक्सीजन लेने में असमर्थ थे जो उन्हें दी गई थी। शाम को करीब 6 बजे उनका निधन हो गया।‘
नाती ने किया ट्वीट

 

फारुख जफर के नाती शाज अहमद ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी नानी और स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम लखनऊ में निधन हो गया।

रेडियो से शुरुआत

फारुख जफर 1963 में लखनऊ विविध भारती में रेडियो एनाउंसर्स के तौर थीं।1981 में फिल्म ‘उमराव जान’ के साथ उन्होंने पर्दे पर अपनी यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने रेखा की मां की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘पीपली लाइव’ और शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस’ में भी काम किया था। इसके अलावा ‘सुल्तान’ में भी नजर आई थीं। ‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम उनके यादगार किरदार में से था। वह अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में थीं।

जूही चतुर्वेदी ने दी श्रद्धांजलि

‘गुलाबो सिताबो’ की राइटर जूही चतुर्वेदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘बेगम चली गईं फारुख जी, न आप जैसा कोई था, न कोई होगा। हमें आपके साथ जुड़ने की अनुमति देने के लिए दिल से धन्यवाद। अल्लाह की दूसरी दुनिया में सुरक्षित रहें।‘

बता दें कि फारुख जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं।

कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना द्वितीय की बिधानसभा कार्य समिति बैठक हुई

आज कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना द्वितीय की बिधानसभा कार्य समिति बैठक हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनुराधा जाटव ने की।इस बैठक का संचालन ज्योति जौहरी ने किया।मुख्य वक्त महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया पाठक ने कहा महिलाओं के पास बैंक में खाता नहीं थे उनके जीरो बेलेंस से खाते खोले गए। मुख्य अतिथि बिधायक सावित्री कठेरिया ने कहा लोकडाउन में किसी को खाने की समस्या ना हो इसलिए धर धर भोजन पहुंचाया गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। मनीषा शुक्ला, निशा गुप्ता,अनुराधा वर्मा,अंजू,पम्मी एवं मण्डल की सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।इस बैठक का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष विरला शाक्य ने कहा आज गुण्डा गर्दी खत्म हो गई है और माताएं बहनें आज सुरक्षित है।

कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना प्रथम की कार्य समिति बैठक हुई

आज कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना प्रथम की कार्य समिति बैठक हुई इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सीमा पोरवाल ने की।मुख्य वक्त महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया ,मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शाक्य,जिलाध्यक्ष बिरला शाक्य ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।बैठक का प्रारंभ ज्योति जौहरी ने वन्दे मातरम के साथ किया। बैठक में आए सभी सम्मानित लोगों ने बिभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा शहरों के साथ साथ गांव का भी विकास हुआ है। आज गांव-गांव गैस चूल्हा पहुंच गया है,बिजली पहुंचाई गई है। इस बैठक में मनीषा शुक्ला,अनीता जाटव,मण्डवी,नूतन, रिचा, सोनिया चक, निशा गुप्ता, सबिता,मुन्नी, एवं मण्डल की सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,राम ने रावण का किया वध

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,राम ने रावण का किया व

बसरेहर रामलीला महोत्सव में दशहरे के पावन पर्व पर राम और रावण का युद्ध जोर शोर के साथ आरंभ हुआ जिसका शुभारंभ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव उर्फ अंकुर भैया ने श्री राम दरबार की आरती कर प्रारंभ किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि दशहरे के पावन पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है रामलीला कमेटी के संयोजक व अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि को बड़ी माला पहना कर व राम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य कृष्ण मुरारी गुप्ता पंकज यादव खेड़ा हेलु,रामलीला कमेटी के प्रबंधक अवनीश यादव उपाध्यक्ष अभियांशु चौधरी,जितेंद्र यादव, रोहित सिंह, पंडित रामदास तिवारी आदि गण मौजूद रहे।

विजयदशमी के अवसर पर क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया

विजयदशमी के अवसर पर क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन का आयोजन किय

बांगरमऊ उन्नाव नगर के एक अतिथि गृह में आज क्षत्रिय महा सम्मेलन और शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह उपस्थित हुए।
आज विजय दशमी के अवसर पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के संयोजन में नगर के तिकुनिया पार्क के निकट एक गेस्ट हाउस में क्षत्रिय महा सम्मेलन और शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के लोगों को एकजुट होने ही अत्यंत आवश्यकता है। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा अधिकांशत क्षत्रिय समाज के लोग ही अपने समाज के लोगों की सफलता में अवरोध बनते हैं उन्होंने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि अरुण सिंह पूर्व प्रमुख नवाबगंज ही इनके रास्ते की बाधा बने थे। इस तरह के मतभेदों के चलते समाज का पूर्ण उत्थान नही हो सकता। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि समाज को जब जहां जैसी आवश्यकता होगी मैं तन मन धन से तैयार हूं। मैने सदैव समाज के हित के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। कार्यक्रम को शकुन सिंह, शशांक सिंह, अनिरुद्ध सिंह चंदेल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रावेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मोनू सिंह, देवेंद्र सिंह, मुन्नू भंडारी, अनुराग सिंह, फतेह बहादुर सिंह, अविनाश सिंह सहित भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Arjun tiwari unnao reporter

हरदोई 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

 

टड़ियावां/हरदोई
स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मरसा मजरा भराव निवासी सियाराम पुत्र कुन्हा पाल एवं आत्माराम पुत्र मंगलपाल को 10-10 लीटर वहीं गांव चौरा मजरा अटवा कटैया निवासी सर्वेश पुत्र कल्लू को 05 लीटर अवैध तैयार कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई। रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
साथ में फोटोग्राफर
शिवकुमार अस्थाना

फिरोजाबाद यमुना में नहाते समय पैर फिसलने से तीन किशोर डूबे, तलाश जारी

नरेन्द्र वर्मा
फ़िरोज़ाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में यमुना में नहाने गए 3 किशोर डूब गए। यमुना में तीन किशोरों के डूबने का पता चलते ही सनसनी फैल गई। वह गांव के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश मैं जुट गई है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी विशाल 12 वर्ष, गोपाल 11वर्ष पुत्र योगेश, नीरज 17 वर्ष पुत्र रोशनलाल तथा अंकेश साइकिल पर सवार होकर साय 3 बजे करीब नयावास स्थित यमुना घाट पर नहाने के लिए गए थे।
विशाल गोपाल व नीरज साइकिल घाट पर ख़डी कर यमुना में नहाने के लिए चले गए।
अंकेश साइकिल की रखवाली कर रहा था। नहाते समय तीनों जमुना में डूब गए। उनको डूबता देख अंकेश ने चीख पुकार शुरू कर दी। उसकी आवाज सुनकर नयावास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
उन्होंने तीनो की तलाश शुरू कर दी। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी उनको खोजने का प्रयास किया।
पता चलते ही उनके परिवारीजन भी वहां पहुंच गए। वह लोग काफी ओरेशन हो गए।
काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक तीनों बच्चों का यमुना में कोई सुराग नहीं लग सका।
पता चलते ही एसडीएम सदर राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया आगरा से पीएसी के गोताखोरों चला स्ट्रीमर मंगाया गया है। अंधेरा होने के कारण रात का धीमा हो गया है।
यमुना में तीन किशोरों के डूबने का पता चलते ही विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया बच्चे विसर्जन को तथा कुछ बच्चे पिकनिक मनाने आए थे। तीन किशोर नहाते समय डूब गए है।उनकी तलाश की जा रही है।