Friday , October 25 2024

Editor

इटावा ऊसराहार  भरतिया  चौराहे पर पुतला दहन को लेकर पुलिस से हुई नोंक झोंक  

ऊसराहार

भरतिया  चौराहे पर पुतला दहन को लेकर पुलिस से हुई नोंक झोंक

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर  किसान सभा द्वारा भरतिया कोठी चौराहे पर पृधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले का जुलूस निकालने की तैयारी सुबह

7:30 बजे से ही चौराहे पर होने लगी थी और किसान जमा होने लगे थे  8:30 बजे तक सैकड़ों की संख्या में जमा हो गये तब तक पुलिस कुछ न कर सकी  भरथना उसराहार रोड पर किसानो ने सरकार के विरूद्ध गगनभेदी नारे लगाते हुए हंगामी जुलूस निकाला  किसान संगठनो का गुस्सा

लखीमपुर कांड को लेकर था पुतला फूंकने की जानकारी पर ऊसराहार पुलिस भी मौके पर पहुंची इस दौरान किसान नेता नाथूराम यादव एंव विश्राम सिंह यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन किसान नही माने और पुलिस बैकफुट पर आ गई किसानो ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एंव ग्रह मंत्री का पुतला फूंक दिया और किसानों ने केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी और मंत्री मंडल से बर्खास्तगी तथा तीनों कानूनों की वापसी की मांग की इस अवसर पर नाथूूराम विश्राम सिंह, मिथलेश कुमारी, शिव राज सिंह , पूर्व प्रधान श्यामवीर व आदेश कुमार, शिववचन , शेखर यादव, सुभाष यादव पुष्पेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे

मेरठ में एक युवती ने लगाया दरोगा पर रेप का आरोप महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार,

 

मेरठ में एक युवती ने लगाया दरोगा पर रेप का आरोप महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक कॉलोनी की रहने वाली महिला का आरोप है कि 3 साल पहले उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी जिसकी तफ्तीश शॉप्रिक्स मॉल चौकी पर तैनात दरोगा जी अरुण कुमार को दी गई जिसके बाद महिला ने कहा कि तफ्तीश के पहने वह महिला के घर चला गया और महिला को अकेला पाकर उसके साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया जिसके बाद उसकी वीडियो भी बना ली ऐसा महिला का आरोप है,
महिला का कहना है कि वह उसे लगातार जान से मारने की और उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देता था वही महिला का कहना है कि वह उसे मेरठ के कई होटलों में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था,

वही महिला का कहना है कि बीती 6 तारीख को सुबह करीब 9:00 बजे दरोगा अरुण कुमार का फोन आता है और वह मुझसे मिलने के लिए कहता है लेकिन जब मैं मना कर देती है तो अरुण कुमार उसे डरा धमका आता है और उसकी अश्लील वीडियो बनी हुई को वायरल करने की धमकी देता है और कहता है अगर तू नहीं आएगी तो तेरे घर चरस रख कर तुझे और तेरे पति को जिंदगी भर जेल मैं सड़वा दूंगा उसके बाद वह महिला दरोगा से मिलने से मजबूर हो गई और दरोगा उसे अपनी पर्सनल गाड़ी ब्रेजा मैं बिठाकर उसे हस्तिनापुर भद्रकाली चौकी पर ले गया और वहां उसे डरा धमका कर उसको दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ फिर बलात्कार किया जिससे महिला का कहना है कि वह उस दरोगा से काफी परेशान हो चुकी है और जिसने मेरी जिंदगी नरक बना दी है वही महिला ने दरोगा की पत्नी से बात की तो साफ तौर पर दरोगा की पत्नी ने भी पीड़ित की मदद नहीं की पीड़ित ने बताया कि दरोगा की पत्नी का साफ कहना है कि दरोगा हुआ यह अशोक होता है और इसमें वह कुछ नहीं कर सकती है पीड़ित का कहना है कि बीते वर्ष ही दरोगा की शादी हुई है अरुण कुमार दरोगा जी लगातार पीड़ित महिला पर दबाव बनाकर व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं उसके बाद आज कप्तान ऑफिस पर पहुंची महिला ने कप्तान प्रभाकर चौधरी से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मुझ को न्याय दिलाओ न्याय के लिए चक्कर लगा रही महिला कप्तान का साफ कहना है किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके बावजूद भी मेरठ पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश मे योगीराज के होते हुए भूसा बिना तड़प रहे गोवंश 2 की मौत एक बीमार

2 गोवंश की मौत एक बीमा

भूसा बिना तड़प रहे गोवं

विकासखंड बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया के अंतर्गत गांव बख्तियारपुर में बनी गौशाला मैं आज दो गोवशों की मौत हो गई वहीं एक गौवंश बीमार है गौशाला में करीब 150 से अधिक गोवंश रखे गए हैं जिसमें से 2 गोवंश की मौत हो गई एक की हालत नाजुक बनी है। गौशाला में गोवंश की देखरेख करने के लिए चार कर्मचारी रहते हैं फिर भी गोवंश का मरने का सिलसिला बरकरार है गोवंश को हरी घास खिलाने के लिए कर्मचारी नहर की पटरी पर 2 घंटे के लिए जाते हैं उसके बाद गौशाला में बंद कर देते हैं काफी समय बीत गया गोवंश को सूखा भूसा भी नसीब नहीं होता है। ग्रामीणों ने बताया उच्चअधिकारियों को ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है।सचिव गौशाला मैं कई दिनों से नहीं पहुंचे हैं ऐसा लगता है कि उन्होंने मुंह मोड़ लिया और गौशाला में जाने के लिए उचित नहीं समझा और बगैर पोस्टमार्टम कराएं गोवंश को गौशाला के बहार फेक दिया जाता है जिसे कौवे और कुत्ते बुरी तरीके से नोच नोच कर खा जाते हैं जिम्मेदार इतना भी नहीं सोचते मरे हुए को पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया जाए। ग्राम प्रधान की अपनी मनमानी से भूसा का संकट दिखाई दे रहा है मीडिया टीम ने कई दिन से लगातार गौशाला को देखा तो भूसा गोदाम खाली पड़ा।

उत्तर प्रदेश इटावा के बसरेहर क्षेत्र में गड्ढा बचाने के चक्कर में बस विद्युत पोल से टकराई हादसा होने से बाल-बाल बचा

गड्ढा बचाने के चक्कर में बस विद्युत पोल से टकराई हादसा होने से बाल-बाल बच

बस में 60 लोग सवार थे काली वाहन मंदिर से दर्शन करके घर जा रहे थे श्रद्धालु

बसरेहर । इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना चौविया क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बरालोकपुर में पेट्रोल पंप के निकट पंडित जी धर्म कांटा के पास में एक बस इटावा से मोहम्मदाबाद जाते समय सड़क पर मौजूद गड्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। विद्युत पोल टूट गया उस समय बिजली की सप्लाई चल रही थी गनीमत रही कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के जेई मुकेश तिवारी को दी। तव बिजली सप्लाई बंद की गई ।बस के पोल में टकराते ही अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 60 लोग सवार थे बस चालक महेश चंद्र पुत्र जगदीश निवासी रोहिल्ला मोहम्मदाबाद परिचालक साथी दिलीप कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मोहम्मदाबाद के साथ में काली वाहन मंदिर इटावा में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के बाद वापस मोहम्दाबाद जा रही थे चालक ने बताया बस गड्ढे में गिरने से कमानी टूटने से अनियंत्रित होकर पूल में टकरा गई। नकुल कुमार और सोनू निवासी सिरोही मोहम्मदाबाद को चोटें आई।

 


सिरोही पहाड़पुर करनपुर बांस मई सहित आधा दर्जन गांव के लोग काली वाहन मंदिर पर दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

इटावा बसरेहर जेई की मनमानी पर आधा गांव अंधेरे में

*जेई की मनमानी पर आधा गांव अंधेरे में

बिजली व पानी के लिए महीनों से परेशान ग्रामीण मचा हाहाकार

एकत्रित होकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीना में महीनों से बिजली ना आने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव में रखें ट्रांसफार्मर पर पहुंचकर हंगामा काटा बताते चलें गांव में 6 हजार की आबादी है। विभाग द्वारा तीन ट्रांसफार्मर रखे गये है जिसमें एक ट्रांसफार्मर से बिजली सुचारू रूप से चालू है दो ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं आधे से अधिक गांव में अंधेरा छाया हुआ है ग्रामीणों का कहना है कई बार विभागीय लाइनमैन बाद कार्यों को सूचना दी परंतु अभी तक अंधेरे में रहने को मजबूर है बिजली व पानी के लिए हाहाकार बचा है मोबाइल चार्जर ब घरेलू उपकरण सफेद हाथी साबित हुए दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों ने एकजुट होकर जहां ट्रांसफार्मर लगा उसी जगह पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ में नारेबाजी की। ग्रामीण बोले बिजली का बिल जमा है डेढ़ सौ से अधिक कनेक्शन है । फिर भी विभागीय लापरवाही से दो ट्रांसफार्मरों से सप्लाई नहीं हो पा रही है ।

ग्रामीण रविंद्र कुमार, राजवीर सिंह, कृष्णदयाल, रामबहादुर, कांति देवी, अजय कुमार, रंजीत बाबू, राजवीर सिंह, रामकुमार, महेशराम , प्रेमचंद इंद्रपाल, सर्वेश बाबू, सुरेंद्र सिंह, रामसरन, शांति देवी, रामओतार, सुभाषचंद्र, प्रमोद कुमार, अवनीश बाबू आदि लोगों ने प्रदर्शन किया और बताया बिजली का भुगतान करने के बावजूद भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने 1 सप्ताह पहले ऊर्जा मंत्री को शिकायत की । 4 दिन पूर्व गांव में टीम ने पहुंचकर जांच की लेकिन अभी तक ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश वा लाचार हैं

इस संबंध में परासना विद्युत केंद्र के जेई राजेश प्रसाद ने बताया गांव की बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही कराया जाएगा । ग्रामीण बिजली घर पर पहुंचकर लिखित शिकायत करें उसके बाद में लाइट ठीक करा दी जाएगी।

हरदोई दशहरा के अवसर पर सीएचसी पिहनी में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

 पिहानी में नवीन ऑक्सीजन प्लांट का शुक्रवार लोकार्पण हुआ। इस नवनिर्मित प्लांट का शुभारंभ डीएम अविनाश कुमार व राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया।

कोविड काल के दौरान ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति थी। इसी समस्या के बाद राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने ऑक्सीजन प्लांट पिहानी सीएचसी सांसद निधि आक्सीजन प्लांट दिया। इसका शुभारंभ करते हुए राज्य सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा ने कहा कि इस प्लांट से अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन लगातार मिलेगी। पिहानी के लोगों से मेरे दिल का रिश्ता है, वोट का नही। दशहरा के अवसर पर प्लांट का लोकार्पण कोरोना जैसे राक्षस को मार गिरायेगा। कोतवाली व सीएचसी मे जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए सांसद निधि की आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगे। वहीं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सीएचसी पिहानी में नवनिर्मित इस प्लांट का लाभ मिलेगा। कोरोना की दूसरी लहर में विश्व भर में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई थी, तब राज्य सभा डॉ अशोक बाजपेई ने पिहानी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला हरदोई में अभी तक 12 प्लांटों का शुभारंभ हो चुका है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट जीवन रक्षक के रूप में काम करेगी। राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने तारीफ ए काबिल काम किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने राज्य सभा सांसद डाक्टर अशोक बाजपेई व जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिंह कोतवाली व थाना के जीर्णोद्धार व बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी, पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपेई ने किया। डाक्टर जुबैर ,डॉ जीतेंद्र बहादुर ,जगन्नाथ जयसवाल, आशुतोष कुमार, विमलेश तिवारी, अरुण कुमार, बिंदु आर्या, डॉ वीना, डॉक्टर सबा खातून, डॉक्टर मौसमी, अयूब जफर, हीरा मुमताज, नवनीत बाजपेई, विमलेश तिवारी, ईओ अहिबारन लाल, संजय कुशवाहा,अरुण कुमार अग्निहोत्री ,गोपाल कृष्ण अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

इटावा पनकी से विद्युत आपूर्ति का नया रोस्टर जारी। बिजली घर को मिलेगी सिर्फ 18 घंटा आपूर्ति

पनकी से विद्युत आपूर्ति का नया रोस्टर जारी। बिजली घर को मिलेगी सिर्फ 18 घंटा आपूर्त। इसी से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिये तय होगा नया शैड्यूल। कभी आकस्मिक फाल्ट तो कभी ब्रेक डाउन का भी झेलना होगा विद्युत संकट।

औरैया,माँ मंगला काली स्थान पर जनजीव की रक्षा कल्याण हेतु सम्पन्न हुआ हवन कार्यक्रम

*औरैया,माँ मंगला काली स्थान पर जनजीव की रक्षा कल्याण हेतु सम्पन्न हुआ हवन कार्यक्रम

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया उ.प्र. यमुना नदी के पास मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने माँ मंगला काली स्थान पर प्रदेश एवं देश में अनेकों तरह की आ रही दैवीय आपदाओं से गृसित जनजीव की रक्षा एवं प्रदेश व देश वासियों के आपसी भाईचारा शांति का वातावरण बने रहने हेतु बिजय दशाहरा के शुभ अवसर पर एक हवन पूजन का अनुष्ठान आयोजित किया गया है,

हवन कार्यक्रम को आचार्य श्री अनिल दीक्षित जी सम्पन्न कराया, इस दौरान श्री प्रमोद सेंगर संरक्षक नेकी की राह बिक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी, पूजा सेंगर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, किरन, शनि आदि लोग मौजूद रहे

इटावा विश्व विख्यात रामलीला में रावण की कि जाती है आरती होती है पूजा

विश्व विख्यात रामलीला में रावण की जाती है आरती होती है पूज

जसवंतनगर में भगवान श्रीराम की ही नहीं रावण की पूजा की जाती है इतना ही नही रावण के पुतले का दहन नही किया जाता है।
माना यह जाता है कि जहां जहां रामलीलाए होती है इस तरह की मैदानी रामलीला कही नही सिर्फ जसवंतनगर में होती है।
जसवंतनगर की रामलीला मैदान में रावण का लगभग 15 फुट ऊंचा रावण का पुतला नवरात्र के सप्तमी को लग जाता है। दशहरे वाले दिन रावण की नगर के कई स्थानों पर कैंडा क्लब आदि लोगो द्वारा आरती उतार कर पूजा की जाती है।
जसवंतनगर की रामलीला में लंकापति रावण के वध के बाद पुतले का दहन नहीं होता है, बल्कि उस पर पत्थर बरसा कर और लाठियों से धराशायी कर देते हैं। इसके बाद रावण के पुतले की लकड़ियां बीन-बीन कर घरों में ले जाकर रखते हैं। धन में बरक्कत होती है। ओर जुआरी पुतले की लकड़ियों को भी बीन बीन कर ले जाते हैं जुआ खेलने वाले लोगों का कहना है कि जब तक पुतले से निकला कोई हिस्सा जेब में रखा रहेगा तब तक जुए में हार नहीं होती है ऐसा मानना है जुआरियों का,दूसरी खास बात यह है कि यहां रावण की तेरहवीं भी मनाई जाती है, जिसमें कस्बे के लोगों को आमंत्रित किया जाता है।

रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव बबलू गुप्ता व सयोंजक ठा. अजेंद्र सिंह गौर का कहना है कि यहा की रामलीला पहले सिर्फ दिन हुआ करती है लेकिन जैसे प्रकाश का इंतजाम बेहतर होता गया तो इसको रात को भी कराया जाने लगा है।

कानपुर देहात अम्बियापुर में मालगाड़ी पलटी पूर्ण रूप से हुई ध्वस्त

कानपुर देहात अम्बियापुर में मालगाड़ी पलटी पूर्ण रूप से हुई ध्वस्

ए,के, सिंह, कानपुर देहात
इस वक्त की बड़ी खबर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलटी।कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे।गाड़ी नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी ट्रेन।ट्रेन पूर्ण रूप से हुई क्षतिग्रस्त एवं पटरिया भी हुई पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत।करीब 24 से 25 डिब्बे हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त।
डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से हुआ बन्द एवं डी एफ सी लाइन भी हुई प्रभावित।


ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।रेलवे कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद।रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन पलटने के कारण का पता लगाया जा रहा है एवं बारीकता से जांच कर ट्रैक को सुचारू रूप से पुनःचालू करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा।सुबह तड़के करीब 4 बजे की घटना।