Friday , October 25 2024

Editor

प्रतापगढ़ के कुंडा में जमीन के नीचे मिली लाखों रुपए की शराब

कुंडा। पुलिस ने 2.66 लाख रुपये कीमत की कई ब्रांड की देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर के केन बरामद किए हैं। मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा। भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने की इलाके में जोरों की चर्चा है।

हथिगवां थानाक्षेत्र के पुरनेमऊ चौराहे के पास शराब के ठेके से कुछ दूर पर बिरियानी की दुकान है। उसी दुकान के पीछे जमीन के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी कामयाबी मिली। जमीन के नीचे से विभिन्न ब्रांड की देशी, अंग्रेजी शराब के साथ भारी मात्रा में बीयर बरामद की गई। बरामद अवैध शराब और बीयर की कीमत आबकारी विभाग ने दो लाख 66 हजार रुपये आंकी है। मौके से पकड़े गए बिरियानी दुकान संचालक रियाज अहमद के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा। एसओ चन्द्रभान सिंह मय हमराहियों, आबकारी इंस्पेक्टर पीयूष विक्रम की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है।

इटावा भरथना पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने रेड रिबिन काटकर श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया

अरुण दुबे भरथना
पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने रेड रिबिन काटकर श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया

श्री रामलीला कमेटी भरथना के तत्वाधान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव का पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने संरक्षक मनोज यादव बंटी आदि की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया गया,इस दौरान कमेटी अध्यक्ष सुनील यादव पूर्व प्रधान, रिंकू यादव प्रवंधक विशाल सिंह डिग्री कॉलेज ,विपिन यादव,भगवानदास शर्मा,विनोद वर्मा, दीपक यादव,बड़े भदोरिया,अजय तिवारी उर्फ गब्बू,सी पी गोस्वामी आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा ने किया।
फ़ोटो

औरैया से भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद की बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन सभा

*औरैया से भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद की बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन सभा

ए के सिंह संवाददाता जनपद औरैया
*चन्द्रशेखर आजाद को सुनने के लिए उमड़ा विशाल जनसैलाब*

 

औरैया जनपद के मुरादगंज दलेलनगर कस्बे में भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मान्यवर चंद्रशेखर आजाद का फूल माला पहनाकर और चांदी का मुकुट पहना कर उनको सम्मानित किया जिसमें कई जनपदों से हजारों की संख्या में लोग चंद्रशेखर रावण को सुनने के लिए एकत्रित हुए और चंद्रशेखर आजाद द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों मैं जुटने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा चंद्रशेखर आजाद द्वारा किसी पार्टी का नाम ना लेते हुए दलितों और गरीबों का जो लोग शोषण कर रहे हैं उनके लिए खुली चुनौती दी गई है अगर कोई भी दलितों और गरीबों का शोषण करता है तो भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैऔर हर परिस्थिति में उस को न्याय दिलाने का कार्य करेंगी आजाद समाज पार्टी के मेहनती और लगन शील कार्यकर्ताओं ने इस जनसभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, उरई, जालौन, इत्यादि जनपदों से लोग आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए चंद्रशेखर आजाद द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव मैं पूरे दमखम से विपक्षियों को सबक सिखाने और अपने प्रत्याशियों को उतारकर चुनाव में भागीदारी लेने का आव्हान किया है और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आर्मी चीफ द्वारा कहा गया है कि वह किसी भी परिस्थिति में झुकेंगे नहीं और शासन प्रशासन द्वारा जो उनके कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है आर्मी चीफ ने कहा है कि वह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी को और मान्यवर कांशी राम साहब की को अपना आदर्श मानते हैं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आज जो सरकार द्वारा निजी करण की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है और आरक्षण को खत्म किया जा रहा है वह आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा और आने वाली पीढ़ियां गुलामी की तरफ अग्रसर हो जाएंगे क्योंकि जब सरकारी नौकरी ही नहीं बचेगी तो आदमी जीवन यापन करने के लिए कुछ चंद अमीरों के गुलाम बन जाएंगे आरक्षण को खत्म करना इस सरकार का मुख्य उद्देश है।

औरैया,प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव के आगमन घंटो इंतजार करते रहे कार्यकर्त्ता

औरैया,प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव के आगमन घंटो इंतजार करते रहे कार्यकर्त्त

ए, के, सिंह,संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,कार्यकर्त्ताओ उत्साह उस समय उदासी में बदल गया ज़ब शिवपाल यादव की अचानक तबियत बिगड़ने से औरैया नहीं पहुँचे

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव से शिस्टाचार भेंट करने पहुँचे थे -: सतेन्द्र सेंगर

आज दोपहर करीब 1:00 से लगातार प्रसपा के कार्यकर्त्ताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा था जोकि औरैया के अंतराम टोल प्लाजा पर आवागमन बना रहा, प्रगतिशील समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड जाने से वह सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में औरैया नहीं पहुंच सके

औरैया,सतेन्द्र सेंगर ने बहु चर्चित समाज सेवी बिजय प्रताप से की शिस्टाचार भेंट

औरैया,सतेन्द्र सेंगर ने बहु चर्चित समाज सेवी बिजय प्रताप से की शिस्टाचार भें

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद इटावा

इटावा, महेवा बिकास खण्ड के ग्राम बहेड़ा के ग्राम प्रधान व बहु चर्चित समाज सेवी तथा ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष इटावा बिजय प्रताप सिंह से मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने शिस्टाचार भेंट करते हुए भगवान राम दरबार की प्रतिमा भेंट करते हुए मीडिया कर्मियों को उनके वास्तविक अधिकारों को दिलाने के लिये सहयोग करने के लिये कहा हैं

इसी के साथ बिजय प्रताप सिंह ने जनपद वासियो को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा हैकि मेरे द्वारा तैयार किया गया बृन्दा हरवल पार्क एक पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा हैं साथ ही यहाँ आधुनिक व तरह तरह जड़ी बूटियों के पौधे तैयार किये गये जोकि कई बीमारियों को नष्ट करने का कार्य करती है

तथा गांव व क्षेत्रीय बच्चे महिलायें युवतियों जोकि घर से बाहर नहीं निकल पाती है वह बृन्दा हरवल पार्क में आकर पिकनिक स्पॉट का लुफ्त उठाती है

मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति मिली

मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति मिली
.
*#हरदोई:* राजकीय स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज हरदोई की प्रधानाचार्या डॉ. वाणी गुप्ता ने बताया है कि सीतापुर रोड स्थित गोैराडांडा में बने नए मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस छात्रों हेतु नेशनल मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली ने अनुमति प्रदान कर दी है। नेशनल मेडिकल काउंसिल का औचक निरीक्षण 12 अक्टूबर को हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की उपस्थिति, छात्रों के बैठने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था देखी गयी। समस्त व्यवस्थायें एनएमसी के मानकों पर खरी उतरीं।

हरदोई मेडिकल कॉलेज की एप्लीकेशन प्रथम बार स्वीकृत नही हुई थी। जब डॉ वाणी गुप्ता ने 24 मई 2021 को प्रधानाचार्या का पद संभाला उसके बाद जैसे ही यह बात उनके संज्ञान में आई, उन्होंने तत्काल एनएमसी कार्यालय से सम्पर्क किया और कारण जानने की कोशिश की। यह बात पता चली कि जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय जो मेडिकल कॉलेज के अधीन आते हैं, को अलग-अलग करके दिखाया गया है। डॉ वाणी गुप्ता ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए व अस्पताल के निर्माण कार्य मे तेजी लायी। उन्होंने 10 जून को एनएमसी नई दिल्ली को शपथपत्र देकर एप्लीकेशन को अनुमोदित कराया। तत्पश्चात 4 व 5 अगस्त को 2 दिन का गहन निरीक्षण हुआ परन्तु निर्माण कार्य मे कुछ कमी रह जाने व हॉस्टल व्यवस्था पूर्ण न होने पर एनएमसी निरीक्षकों द्वारा कमी बता दी गयी। प्रधानाचार्या ने पुनः एनएमसी द्वारा दिये गए समय मे सभी कार्यों को पूर्ण करवाया और अंत मे 12 अक्टूबर को औचक निरीक्षण हुआ। फैकल्टी छात्रों के रहने की व्यवस्था एवं पढ़ने के लिए लेक्चर थियेटर इत्यादि में पूर्ण व्यवस्था देखकर एनएमसी ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति प्रदान कर दी। अनुमति मिलने के बाद स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रधानाचार्या ने बताया कि हरदोई जिले का मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में चालू हो जाएगा और छात्र इसमें एडमिशन ले सकेंगे। उनके पढ़ने के लिए पुस्तकालय इत्यादि की सुविधा है जिसमे 1500 पुस्तकें व 200 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है।
*- गोमती अवध न्यूज-*

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दलित युवक को बंधक बनाकर पत्नी के साथ गैंगरेप

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन अज्ञात लोगों ने एक दलित व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। यह घटना शिवपुरी जिले के बामोरकलां थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में बुधवार को हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने गुरुवार को बताया, ‘जंगल में लकड़ी बीनने गए पति-पत्नी के साथ मारपीट और पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई है।’

सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता आरोपियों को नहीं जानते थे, इसलिए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बामोरकलां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गांव में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, बामोरकलां पुलिस थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया, ”पीड़िता और उसके पति की शिकायत के अनुसार वे जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन युवकों ने उनसे दूसरी तरफ पड़ी लकड़ियां भी ले जाने को कहा। दोनों के पास पर्याप्त लकड़ी हो जाने के कारण उन्होंने लकड़ी ले जाने से इनकार किया तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, ‘इस दौरान वहां एक दूसरा मोटरसाइकिल सवार युवक आया और उसने मारपीट करने का विरोध किया। लेकिन तीनों आरोपियों ने उसे डरा-धमकाकर मौके से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बनाकर महिला के साथ बलात्कार किया।’

राणा ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी के हत्थे से मारकर महिला का हाथ भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद दोनों पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचे और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवार के लोग पीड़िता को लेकर बृहस्पतिवार को थाने पहुंचे। उन्होने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

महानवमी पर रांची के तमाड़ में 35 साल के युवक की चढ़ा दी बली इलाके में सनसनी

रांची के तमाड़ में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर 35 साल के एक युवक की बलि चढ़ा दी गई है। तमाड़ वही इलाका है जहां प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर है। हालांकि वारदात मंदिर से काफी दूर पीपीईदी गांव में हुई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्या करने वाला युवक सुबह से ही लोगों से कह रहा था कि आज महानवमी है, किसी की बलि चढ़ानी होगी। मारा गया युवक पिपाईदी गांव का ही रहने वाला था।

एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने बताया कि पिपाईदी गांव का रहने वाला तरुण कुमार महतो गुरुवार की सुबह से ही गांव में बोलते फिर रहा था कि आज महानवमी है। आज किसी की बलि देनी होगी। उसके बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों को लगा कि वह ऐसे ही बोल रहा है।

 

इसी बीच उसने हराधन लोहरा को पकड़कर उसका गला चाकू से रेत दिया।  चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तरुण को पकड़ लिया और हराधन को तत्काल अस्पताल लेकर भागे। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस की मानें तो हत्यारोपी तरुण मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

अंधविश्वास में मां बेटे की हत्या सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

पलामू में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खैरादोहर पंचायत अंतर्गत शिल्दा खुर्द गांव में गुरुवार को मां-बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या महिला के दो भतीजों ने की है। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वारदात के पीछे अंधविश्वास और जमीन का विवाद का मामला सामने आया है। मारने वाले मृतक प्रभु सिंह के चचेरे भाई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना का कारण जमीन विवाद के साथ अंधविश्वास भी है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। प्रभु सिंह और बबन सिंह के परिवार के बीच कई वर्षों से जमीन और भूत-प्रेत को लेकर विवाद होता रहता था। मां कलावती देवी (60) और बेटे प्रभु सिंह (38) शिल्दा खुर्द गांव के झुंझुनुवा पहाड़ पर स्थित पाही पर विवादित खेत की जुताई करने गए थे। इसी बीच प्रभु के चचेरे भाइयों सत्यनारायण सिंह के पुत्र बबन सिंह (23) और विनोद सिंह (18) ने विवादित खेत में ही दोनों को मार डाला।

महंगी पड़ गई भैंस चोरी की कोशिश लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा

लखीसराय में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में भैंस चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े के बाद उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। सुबह उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान चानन थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी विजय यादव के रूप में हुई है।

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 स्थित रामपुर पेट्रोल पंप एवं बीएसएनएल टावर के बीच मनोज सिंह के बथान में भैंस बांधी जाती है। बुधवार की रात पशुपालक बथान पर सोया था। इसी बीच चोर भैंस को खोलकर ले जाने लगा। चोर के एनएच 80 पर आने के बाद एकाएक पशुपालक की नींद खुली तो बथान पर भैंस को नहीं देखकर खोजने लगा। खेजबीन के दौरान दूर से भैंस को ले जाते चोर दिखाई पड़ गया। उसने दौड़ाकर चोर को पकड़ा तो दोनों में भिड़ंत हो गई।

 

चोर पशुपालक पर भारी पड़ने लगा। इसी बीच शोरगुल सुनकर आसपास के बथान पर सोए किसान दौडे पड़े और चोर को पकड़कर काबू में किया। चोर की जमकर पिटाई करने के बाद पेड़ से बांध दिया। रातभर चोर पेड़ से बंधा रहा। गुरूवार की चोर के परिजन पहुंच गए और उसे पागल बताकर छोड़ने की बात कहने लगे। लोगों ने परिजनों की बात नहीं मानीं और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूर्यगढ़ा थाने में भैंस चोरी का आवेदन देते हुए चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पशुपालक द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में चोर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।