Friday , October 25 2024

Editor

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तालाब में डूबकर तीन मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को तीन चचेरे भाइयों की तालाब में डूब कर मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रवीण कुमार ने बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरूआ गांव में आज दोपहर गांव के कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अनुराग (10) तथा उसके चचेरे भाई गोपाल (10) और पवन (12) तालाब में उतर गये और डूबने लगे। उन्होंने बताया कि बाकी बच्चों ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से शाम को तालाब से तीनों बच्चों के शवों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

औरैया,बिधूना में धम्मदीक्षा दिवस के पावन अवसर पर अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया,

औरैया,बिधूना में धम्मदीक्षा दिवस के पावन अवसर पर अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कमल दोहरे जी रहे, इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति के द्वारा किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा कराटे के शानदार करतब दिखाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई दर्शकों ने बच्चों के कराटे के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लोगों ने मुद्राएं देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया व नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को बाबासाहेब अम्बेडकर की तस्वीर देकर सम्मान किया गया,तथा श्रीमती अंशुल गौतम के द्वारा तथागत बुद्ध की तस्वीर देख कर देकर सम्मान किया गया तथा कमेटी के जिम्मेदार लोगों के द्वारा 21 किलो की माला पहनाकर माननीय अध्यक्ष कमल दोहरे जी का सम्मान किया गया व उपस्थित जिम्मेदार लोगों ने भी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष का मालाये पहना कर सम्मान किया समय को देखते हुए लोगों ने अपने अपने विचार रखे वह जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कमल दोहरे ने कहा कि जो भी आज हम वह बाबा साहब अंबेडकर की बदौलत हैं आज बाबासाहेब अम्बेडकर ना होते तो कमल दोहरे आज जिला पंचायत अध्यक्ष ना होते और कहा बाबासाहेब आंबेडकर हमारे मसीहा मार्गदर्शक थे, हैं, और रहेंगे

उत्तर प्रदेश के जिला औरैया मेआवारा सांड के हमले से किसान की मौत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*रुरुगंज,औरैया।* भले ही शासन व प्रशासन आवारा गोवशों को नियंत्रित कराने के लिए प्रयास करते हुए गौशालाए खुलवा रहा हो , इसके बावजूद किसानों को आवारा गोवशों से निजात नहीं मिल रही है। जहां वह एक ओर फसलों को नष्ट कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर जानलेवा भी सावित हो रहे हैं। इसी से चलते बिधूना कोतवाली क्षेत्र में गत दिवस आवारा सांड के हमले से एक किसान मौत के गाल में समा गया। बता दें कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में बुधवार शाम सांड़ ने खेत की रखवाली करने गये किसान पर हमला बोल दिया। सांड़ के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने किसान को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।


रुरुगंज निवासी जगदीश सिंह यादव 52 वर्ष पुत्र राम सनेही यादव किसान था। खेत में खड़ी बाजरा की फसल की रखवाली करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे उनके खेत में मवेशी घुसे थे। किसान मवेशियों को खेत से निकालने के पहुंचा। इसी दौरान सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया। आवारा सांड के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आस पास खेतों में मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे और , ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशियों को खदेड़ते हुए दूर भगाया। इसके बाद घटना की जानकारी किसान के परिजनों को दी। घर परिवार के लोग जख्मी किसान को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था। आपको बताते चलें कि आवारा मवेशियों से किसान बुरी तरह से आजिज आ चुका है। आयेदिन आवारा गोवशों से जहां एक ओर मार्ग दुर्घटनाएं होकर लोग जख्मी हो रहे हैं , वही आवारा गोवंश किसानों की फसलों को चरकर नष्ट कर रहे हैं। शासन व प्रशासन गोवंशो को नियंत्रित कराने के लिए भले ही गोवंश आश्रय केंद्र खोल रहा हो, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। जिसके चलते गोवंश आवारा घूमते रहते हैं। तथा आम जनमानस से लेकर किसानों को हतोत्साहित कर रहे हैं। आवारा गोवंशों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के संभ्रांत , गणमान्य व वरिष्ठ नागरिकों ने शासन व प्रशासन से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

कोरोना की वजह से आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ी,

कोरोना की वजह से आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ी

केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में पहले के मुकाबले 25 फीसदी बढ़े नेत्र रोगी,

नेत्र रोगी में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा,

डॉक्टरों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई ने बिगाड़ी बच्चों की आंखों की सेहत।

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट ब्यूरोचीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव जनपद हरदोई रिपोर्ट
शिवम कुुमार अस्थाना

इटावा जसवन्तनगर विश्व विख्यात यूनेस्को की धरोहर जसवन्तनगर की रामलीला में निरीक्षण करने पहुँचे

जसवन्तनगर।विश्व विख्यात यूनेस्को की धरोहर जसवन्तनगर की रामलीला में निरीक्षण करने पहुँचेएसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना जसवंतनगर क्षेत्र में ऐतिहासिक रामलीला परिसर का सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया इस दौरान ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों द्वारा मुस्तैदी एवं सतर्कता से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रामलीला के दौरान लगने वाले मेले में महिला पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में तैनात करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया । इसके उपरांत रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, मंत्री हीरालाल गुप्ता,संयोजक ठा0 अजेन्द्र सिंह गौर और राजीव माथुर,केपी सिंह भदौरियाके द्वारा एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह व निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हरदोई: अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु ढाबा व वाहनों की हुई चेकिंग

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
ब्यूरो चीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव जनपद हरदोई
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

हरदोई:

अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु ढाबा व वाहनों की हुई चेकिं

 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नर्तव्य मैं जनपद में चलाए जा रहे, परिवर्तन अभियान के अंतर्गत बुधवार रात में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित ढाबों व वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान किसी भी ढाबा व वाहन में शराब बरामद नहीं हुई । ढाबा संचालकों को ग्राहकों को बैठाकर शराब ना पिलाने का अवैध रूप से शराब की बिक्री ना करने के निर्देश दिए । टीम ने शराब के अवैध परिवहन को लेकर वाहनों की भी चेकिंग की इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 राम अवध सरोज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अमित कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 जितेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश से समझौते की उम्मीद बरकरार

प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश से समझौते की उम्मीद बरकरा

भाजपा के खिलाफ धर्मयुद्ध में किसान मजदूर और युवा बनेंगे शिवपाल के परिवर्तन रथ के सारथ

सैफई में आयोजित प्रेस वार्ता में शिवपाल सिंह का एलान सपा से गठजोड़ के लिये अभी खुले हैं दरवाजे

 

इटावा। मथुरा से भाजपा सरकार के खिलाफ शुरू की गई परिवर्तन रथयात्रा लेकर निकले शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने सूबे में अनाचार अत्याचार के खिलाफ धर्म युद्ध छेड़ दिया है और वह गरीब किसान मजदूरों को अपने परिवर्तन रथ का सारथी बना कर भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश से समझौते की पूरी उम्मीद है राजनीति में संभावना बनाए रखनी चाहिए।

सैफई के एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा के जिस तरह महाभारत में श्री कृष्ण पांडवों के सारथी बने थे उसी तरह हमने श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेकर धर्म युद्ध की शुरुआत की है उन्होंने कहा के कि सूबे में सरकार का इकबाल बुलंद नहीं है और काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों में सरकार का भय नहीं है कोई भी अधिकारी बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं कर रहे हैं जब कि सरकार की नियमावली के अनुसार काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सूबे में एक बड़े दल के नीचे सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकत्र होने की जरूरत है और हम लगातार दो साल से इसी दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि महगांई बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के कारण पूरे देश में जनता कराह रही है और अब यह समय की मांग है कि भाजपा को हटाने के लिये सभी एकजुट हो जायें। एक सवाल के जबाव में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की है और इसके लिये प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायमसिंह यादव के साथ पिछले 40 साल तक रहकर उन्होंने भी राजनीतिक महाभारत के बारे में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि नेताजी तो रूठे कार्यकर्ता को मनाने के लिये उसके घर तक चले जाते थे और कार्यकर्ता के लिये ही नहीं बल्कि वे विरोधियों को भी अपने साथ मिला लेते थे इसमें बुराई ही क्या है। एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि वे पहले भी एक नोट और वोट की बात जनता के बीच कहते आये हैं इसमें कुछ नया नहीं है बल्कि वे इस नोट और वोट की समय आने पर पूरी कीमत जनता को चुकाते हैं। एक अन्य सवाल के जबाव में शिवपालसिंह यादव ने कहा कि इस बार के राजनैतिक महाभारत में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये कम से कम एक बड़ी प्रमुख राजनैतिक पार्टी के साथ सभी छोटी पार्टियों को आना ही होगा और विना इसके उसे सत्ता से नहीं हटाया जा सकता है भले ही महंगाई कमर तोड़ रही है और भ्रष्टाचार के रिकार्ड बन रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आज किसान ही नहीं मजदूर नौजवान और हर बर्ग के लोग परेशान हैं भाजपा ने सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाया है वे कौन हैं यह पूरा देश जानता है। अंत में उन्होंने कहा कि वे अपने वंशज भगवान श्रीकृष्ण के दरवाजे से उनसे आशीर्वाद लेकर सामाजिक परिवर्तन यात्रा पर निकलने हैं और भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में जाकर इसका समापन करेंगे।

👉👉👉👉 शिवपाल यादव की प्रेस वार्ता में नही पहुंचे समाजवादी पार्टी के पत्रकार

सैफई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव की एस० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में इटावा जिले के लगभग दो दर्जन पत्रकार मौजूद थे लेकिन समाजवादी पार्टी के दो पत्रकार इस प्रेस पर वार्ता से दूर रहे इन दो पत्रकार को लेकर प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों में चर्चा होती देखी गई।

अब पत्रकारों के हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है इटावा में पत्रकारों को भी लोग पार्टी के पत्रकार का दर्जा देने लगे प्रेस वार्ता पत्रकार आपस मे यही चर्चा करते दिखे कि बुलाया तो सभी को गया था और सभी पत्रकार आये भी। लेकिन वह पत्रकार नहीं आया फिर बाद में कहा गया वह तो समाजवादी पार्टी का पत्रकार है इसलिए नहीं आया। वहीं कुछ ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी का नहीं है अब वह सत्ता पक्ष की पार्टी का पत्रकार है इसलिए नहीं आया। कुछ ने कहा कि जिस की सरकार होती है वह उसी सरकार का पत्रकार होता है।

पत्रकारों को चाहिए कि राजनीति से हटकर पत्रकारिता करें और लोकतंत्र की चौथी स्तंभ को शर्मिंदा होने से बचाएं।

👉👉👉👉👉 सैफई से सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ परिवर्तन रथ पर सवार होकर निकले शिवपाल सिंह व अंशुल यादव

सैफई। सैफई के एस० एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करने के बाद बसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ इटावा की तरफ निकल गए जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

परिवर्तन रथ में शिवपाल सिंह यादव के साथ उनके पुत्र प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव, प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष सुनील यादव, कृष्ण मुरारी गुप्ता,गाजियाबाद से प्रसपा लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, डॉ रामकुमार यादव करहल, जीवन यादव, राम नरेश यादव पूर्व प्रधान, मानिकचंद यादव चौवेपुर, अनुज मोंटी यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर, ऋषभ यादव, सुभाष ओबरा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

औरैया,दिव्यांग वोटरों को ऐप से मिलेगी मतदान में मदद

औरैया,दिव्यांग वोटरों को ऐप से मिलेगी मतदान में मद

ए के सिंह संवाददाता

औरैया _उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने पर्सन विद डिसेबिलिटी ऐप बनाया है। ऐप में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र पर मतदान के लिए मिलने वाली सुविधाओं के साथ अन्य जानकारियां मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा जिसमें दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। साथ ही उन्होंने ने बताया कि 7, 13, 21 और 28 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा युवा वोटरों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप अभियान चलाया जाएगा इसमें विभिन्न विभागों की मदद से मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

औरैया,ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी बिधूना पुलिस द्वारा दूर्गा मन्दिर बिधूना हवन पूजा के दौरान बिछड़े हुये 04 लड़कियां को उनके परिजनो से मिलाया

औरैया,ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी बिधूना पुलिस द्वारा दूर्गा मन्दिर बिधूना हवन पूजा के दौरान बिछड़े हुये 04 लड़कियां को उनके परिजनो से मिलाय

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद औरैया
ए,के, सिंह, संवाददाता

औरैया,आज दूर्गा मन्दिर बिधूना हवन पूजा के दौरान एक परिवार के चार लड़कियां रोती हुई मन्दिर में घूम रही थी जिसे थाना बिधूना पुलिस द्वारा तत्काल लड़कियो को थाने में लाया गया उन्हे शान्त कराकर मिठाई खिलाई तथा नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम 1. तान्या पुत्री प्रदीप प्रजापति उम्र 12 वर्ष 2. नैन्सी पुत्री कपिल उम्र 5 वर्ष 3. हिमांगी पुत्री कपिल उम्र 9 वर्ष 4. कनक पुत्री कपिल निवासीगण चन्दर पुर थाना बिधूना जनपद औरैया बताया तत्काल लड़कियों को सरकारी वाहन से बैठाकर उनके परिवाजनो को सुपुर्द किया लड़किया अपने परिवारी जनो को देखकर बहुत खुश हुई जिससे परिवारी जनो द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशन्सा की जा रही है ।

सीज व लाइसेंस निरस्त नर्सिंग होम पर सीएचसी अधीक्षक मेहरबान

*सीज व लाइसेंस निरस्त नर्सिंग होम पर सीएचसी अधीक्षक मेहरबान

बिलग्राम में अवैध नर्सिंग होम की भरमार सीएचसी अधीक्षक के रहमोंकरम पर नर्सिंग होम संचालकों का बोलबाला आपको बताते चलें कुछ माह पहले एक नर्सिंग होम को सीज किया गया था तो वही एक को निरस्त किया गया था जिसके बाद लगातार कुछ दिन तो सीएचसी अधीक्षक की धमक नर्सिंग होम पर दिखाई पड़ी उसके बाद लगातार उन नर्सिंग होम को धड़ल्ले से खुलेआम चलाया जा रहा है जबकि सीएचसी अधीक्षक जानकर भी अनजान बने हुए है वही आपको बताते चलें कई लोग इन नर्सिंग होम मैं अपनी जान गवा चुके हैं तो कुछ लोग मोटी रकम देकर भी अपने मरीज की जान नहीं बचा पाए हैं उसके बावजूद भी सीएचसी अधीक्षक की मेहरबानी कुछ और बयां करती है जबकि खुलेआम बिना डॉक्टर के इन नर्सिंग होम को चलाया जा रहा है जबकि मानक के हिसाब से कोई भी डॉक्टर और नर्सिंग होम के अंदर नहीं बैठता है फर्जी तरीके से जाल बट्टा कर आए हुए ग्रामीण तीमारदारों को बहला-फुसलाकर मरीजों की भर्ती ले ली जाती है जिसके बाद वहां पर ऑपरेशन कर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है कभी-कभी आए हुए मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है जिसके बाद उन्हें कुछ पैसों की लालच देकर मामले को रफा-दफा किया जाता है आए दिन ऐसे मामले बिलग्राम में देखने को मिल जाएंगे उसके बाद भी अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।।