Friday , October 25 2024

Editor

शिवपाल परिवर्तन रथ लेकर पहुंचे अपनी कर्म भूमि

जसवंतनगर।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह धर्मयुद्ध के मैदान में परिवर्तन रथ लेकर निकले हैं। वायदा खोरों, भ्रस्टाचारियों, किसान-नौजवान विरोधियों का सर्वनाश कर व भाजपा जैसी देशतोड़क पार्टी को सत्ताच्युत करके ही अब चैन से बैठेंगे।

वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर के  दर्शन करके परिवर्तन रथ पर सवार होकर शिवपाल सिंह अपने पुत्र आदित्य यादव अंकुर के साथ मथुरा , आगरा, शिकोहाबाद, सिरसागंज होते हजारों प्रसपाइयों संग बीती रात अपनी कर्म स्थली जसवंतनगर में पहुंचे और उमड़े जनसैलाव को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने  कहा कि उन्होंने कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा वृन्दावन से परिवर्तन यात्रा शुरू की है। कृष्ण उनके प्रेरक हैं, उनकी आराधना, प्रार्थना मेरा सम्बल है। उन्होंने ही महाभारत में पांडवों-कौरवों के युद्ध मे धर्म के वाहक पांडवों का सारथी बनकर उनकी विजय  प्रशस्त की थी।वह इस रथ पर सवार होकर पूरे प्रदेश के हर जिले में जाएँगे और अंत मे अयोध्या में रामलला की ड्योढ़ी पर जाकर इस यात्रा का समापन करेंगे। कृष्ण  और राम दोनों की शक्ति से 2022 के इलेक्सन में वह भाजपा को  सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

शिवपाल सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते कहा कि इस पार्टी ने सत्ता में आने पर किसानों, नौजवानों की तकदीर बदलने का वादा किया था। देश प्रदेश के हर हिस्से में विकास का वादा किया था। मगर देश को तबाही के मुहाने पर खड़ा करते केवल  और केवल 5 पूँजीपतियों व अपने मित्र उद्योगपतियों का विकास किया। किसानों को बर्बाद कर दिया। नौकरी देने का वादा छलावा साबित हुआ। थाने, तहसील, सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बना दिये। देश को हिन्दू-मुसलमान के रूप में बांटने के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। मंहगाई को दिन दूनी गति से बढ़ने दिया।

आज बिजली, डीजल, पेट्रोल, गैस, घरेलू उपयोग के समान, किसानों की खाद बीज सब कई गुना महंगे हो गए। मंहगाई  चरम पर होने से देश तबाह और जनता को कराहने पर इस जनविरोधी पार्टी ने छोड़ दिया। भस्टाचार में अधिकारी आकंठ डूब गए। ऑफिसों में लूट मची है। जनता त्राहि त्राहि कर रही। चोरी ,नकबजनी हत्या, अपहरण, लूट ने पूरे प्रदेश मे  हाहाकार मचा रखा है। थानों में लोगों की एफआईआर तक नही होती और कानून राज का बखान योगी सरकार कर रही।निर्दोषों को मुठभेड़ों के नाम पर मारा जा रहा।

बिजली दे नही पा रहे।वसूली और कटिया, चोरी के नाम पर मुकदमे  दर्ज किये जा रहे।

पूरे प्रदेश में लोगों को कोरोना, डेंगू आदि के कारण ऑक्सीजन व खून के नाम पर तड़प तड़प कर मरने दिया गया। अस्पतालों में लोग भर्ती नही किये गए, जो भर्ती किये वो ठीक करना तो दूर उनकी लाशें गायब कर दी गयी। अल्पसंख्यकों को देश से भागने के लिए मजबूर कर दिया गया है। भाजपा ने देश को हिटलरशाही से भी खतरनाक  रास्ते पर ला खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि राम के नाम पर सत्ता में आने वाली भाजपा रावण राज लायी है। राम-कृष्ण और देश की  गंगा जमुनी संस्कृति को छिन्न भिन्न करने वाली भाजपा को 2022 में जनता को उखाड़ फेंकना है। हमारी जब सरकार थी, तब लोग खुशहाल थे , कानून और विकास का राज था।

उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में लोग तन मन धन से हमारे इस धर्मयुद्द मे साथ दें। हमें एक  वोट के साथ एक एक बड़ा वाला नोट भी दें, ताकि हमारा ये रथ दौड़ता रहे और भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोंक कर ही रुके।

उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ अभी भी समझौते की आश है। हम साथ लड़ेंगे तो अन्य छोटे  और गैर साम्प्रदायिक दलों के बल पर एतीहसिक विजय के साथ सत्ता में लौटेंगे। आतंक, भ्र्ष्टाचारमुक्त, कानून और खुशहाली का राज कायम होगा और हमारे द्वारा शुरू उत्तर प्रदेश का विकास पटरी पर लौटेगा।

शिवपाल सिंह यादव जब जसवंतनगर हाइवे चौराहा पर रथ से पहुंचे ढोल नगाड़ों, बेंड बाजों और आतिशबाजी से स्वागत किया गया।

उनके संग पधारे आदित्य यादव अंकुर, पूर्व सांसद  रघुराज सिंह शाक्य, प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी, प्रो ब्रजेश चंद्र यादव, अनुज मोंटी यादव, प्रो अरविन्द्र यादव,महावीर सिंह यादव, सुमन गुप्ता, सीमा यादव , रामनरेश मिनी  साथ थे। रात साढ़े आठ बजे पहुंचे शिवपाल के परिवर्तन रथ को लेकर हाइवे पर एक घण्टे तक भीड़ के कारण जाम बना रहा।

फोटो-परिवर्तन रथ से पधारने पर जसवंतनगर में संबोधित करते प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

———

स्नातक डिग्री पास करने वालों के खाते में देंगे पांच लाख रुपया

———————-

*300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

*प्रत्येक परिवार की एक लड़की और लड़के को सरकारी नौकरी

*बिजली चोरी की एफआईआर         खत्म की जायेगीं

*रिश्वत की राशियां अफसरों से वसूलेंगे

————–

जसवंतनगर।अपनी कर्म स्थली जसवंतनगर परिवर्तन रथ से पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम समाजवादी जो वादा करते ,उसे पूरा करते हैं। आदरणीय लोहिया जी, नेता जी मुलायम सिंह यादव ने  हमे सिखाया है कि जो घोषणा पत्र में लिखो, उसे सत्ता में आने पर पूरा करो। कथनी करनी में भेद न करो।

इसलिए मैं आज घोषणा करता हूँ कि प्रसपा की सरकार 2022 में यदि बनती है। तो हम हर परिवार के एक लड़के और एक लड़की को सरकारी नौकरी देंगे।

यदि  किसी ग्रेजुएशन डिग्री पास करने वाले को नौकरी नही दे सके तो ,उसे डिग्री मिलने के साथ ही हमारी सरकार 5 लाख रुपये उसके खाते में भेज देगी।

हर गरीब, किसान, बेरोजगार के परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। भाजपा राज में कटिया , बिजली चोरी आदि को लेकर दर्ज किये गए सभी मुकद्दमे खत्म करके उनसे वसूली गयी जुर्माना की राशि मय ब्याज वापस कराएंगे।

लोग नोट करके रखें थानों, तहसीलों, अन्य दफ्तरों में उनसे वसूली गयी रिश्वत की राशि को,उस अफसर को नौकरी से निकालकर उससे मय  ब्याज वापस करवाएंगे।

किसानों को मुफ्त पानी, बिजली, सस्ती खाद बीज  लाभकारी मूल्य देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचार मुक्त  और विकासोन्मुख उत्तर प्रदेश में जाति-धर्म के नाम पर कोई राजनीति नही होगी । विकास की नई पट कथा लिखकर उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे। कार्यक्रम में शिवपाल  ने नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जोली, मंच संचालक  राजीव यादव, उपाध्यक्ष पार्टी मोहम्मद अहसान आदि की भूरि भूरि प्रशंशा की और कहा कि इन जवान्जों ने विपरीत परिस्थितियों में भी आज का मेरा आगमन भव्य बनाया है।

———-

शिवपाल के स्वागत के सारे रिकॉर्ड टूटे,तलवारें, गदा भेंट

जसवंतनगर(इटावा)।प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री बने, यहां से अनेक बार विधायक का चुनाव लड़ा व जीता, विपक्ष के नेता और सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनकर आये, मगर परिवर्तन यात्रा लेकर जब प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बीती रात नगर में आये में आये ,तो उनके स्वागत के सारे रिकार्ड टूट गए।

लोगों में होड़ थी। कम से कम 40-50 पगड़ियां कार्यकर्ताओं ने उन्हें और उनके बेटे आदित्य यादव को पहनाईं।कई चांदी के  मुकुट और तलवारें भेंट की गईं। कई पीतल के गदा व प्रतीक चिन्ह भी उपहार में दिये गए।

चौ सुघर सिंह इंस्टिट्यूट की तरफ से प्रो ब्रजेश चन्द्र यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज  मोंटी यादव ने जब मंच पर शिवपाल को प्रतीक चिन्हों से नवाजा गया तो जोरदार नारे गूंजे।

पालिका अध्यक्ष सुनील जोली द्वारा भी अपने नेता को स्वागत और इंतजामात से गदगद किया।अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता,विनोद यादव, सोनू यादव,  राजीव यादव, मो अहसान, अनिल प्रताप सिंह यादव,मोना यादव मो जहीर, बबलू शाक्य ने भी 51 किलो वजनी मालाओं से शिवपाल  और आदित्य की अगवानी की। विनय पांडेय, गोपाल गुप्ता, कृष्णा यादव, ऋषिकांत चतुर्वेदी। प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव वीरपाल सिंह ने अपने ओजस्वी भाषणों से  भीड़ को उत्साहित किया।

——

 

रावण के भाई और पुत्र कुम्भकर्ण , मेघनाद मारे गये

 

*लंका में कोलाहल

*रावण ने खुद को युद्ध मे झोंका

*सुबोध पाठक*

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की सड़कें और रामलीला मैदान गुरुवार को  भयावह प्राचीनकालीन युद्ध की गवाह बन गयीं।

लक्ष्मण ने रावण पुत्र का बध किया, तो रावण के भाई कुम्भकर्ण ने  भगवान राम के हाथों जीवन समाप्त करवा अपने दैत्यजीवन से मुक्ति पायी।

गुरुवार  को नवमी के चलते परंपरागत रूप से लँका से  कुम्भकर्ण और  मेघनाद अपनी राक्षसी सेना के साथ युद्ध को नगर में निकले। इटावा के एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह यहां की रामलीला की ख्याति सुन नगर आये हुए थे । वह रामलीला मैदान पहुंचे , तो रामलीला प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ,मंत्री हीरालाल गुप्ता, संयोजक ठा अजेंद्र  सिंह के पी सिंह भदौरिया, राजीव माथुर,रामनरेश पप्पू,रतन शर्मा, निखिल गुप्ता, इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, सी ओ राजीव प्रताप सिंह ने उनका स्वागत और कुम्भकर्ण मेघनाद ने युद्धक सलामी अपने प्रदर्शन से उन्हें दी।

दोनों राक्षसों ने नरसिंह मंदिर पर धावा बोलते तीर तलवारों से युद्ध प्रदर्शन शुरू किया।राम-लक्ष्मण और वानर दल ने करारा जबाब दिया। युद्ध प्रदर्शन को देखने के लिए सड़कों पर तिल रखने को जगह नही थी। बाद में ये युद्ध प्रदर्शन रामलीला मैदान पहुंचा। इससे पहले बड़ा चौराहा पर देवी भक्त मेघनाद ने शंखवार समाज द्वारा निकाले जा रहे जवारों की पूजा की।

राम लीला मैदान में पहुंचते ही मेघनाद ने नांग फांस में पूरे राम दल को बांध डाला, फिर देवी की तंत्र पूजा की ,मगर फिर भी लक्ष्मण के हाथों मारा गया। इससे पूर्व रावण के भाई कुम्भकर्ण का बध कर रामा दल ने लंका में खलबली मचा दी थी। जब मेघनाद भी मारा गया ,तो रावण विचलित हो गया।

।मेघनाद की पत्नी सुलोचना अपने पति का सर लेने राम के पास पहुंची, तो सब अश्रुपूरित थे। रावण अब खुद युद्ध के लिए तैयारी में जुट गया। मंदोदरी ने उसे एक बार फिर राम से संधि करने का सुझाव  दिया परंतु  वह नही माना।आज की लीलाओं में मेघनाद-कुमकर्ण के युद्ध 3-,3 घण्टे चले। इसलिए श्रेयस मिश्र, शिवम गुप्ता, मोना मिश्रा, राजन गुप्ता, भोला मिश्र , भोले झा, निखिल गुप्ता क्रमशः पात्र बने। भारी भीड़ की व्यवस्था खुद थाना प्रभारी सुधीर सिंह संभाले थे।

—-/

फोटो–रामा दल और कुम्भकर्ण मेघनाद के मध्य युद्ध का जसवंतनगर की सड़कों पर प्रदर्शन होता हुआ

मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरुद्ध चलाया गया अभियान

मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरुद्ध चलाया गया अभिया

टड़ियावां और गोपामऊ में लिए गए सैम्पल हुई कार्यवाही

टड़ियावां/हरदोई
शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में बुधवार 13 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत गोपामऊ स्थित अतुल भारद्वाज की दुकान से पैक्ड नमकीन व विनय की दुकान से मखाना का नमूना तथा टड़ियावां स्थित जयप्रकाश की दुकान से सरसो का तेल का नमूना संग्रहित किया गया।खुला होने के कारण लगभग (32 टिन)479 ली0 सरसों का तेल जिसकी कीमत लगभग रू 86220/है को सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया। टीम में अभिहित अधिकारी,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार,अजीत सिंह, रामकिशोर,अनु राधा कुशवाहा व खुशीराम तथा सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।
रिपोर्ट
उदयराज
ब्लॉक टडि़यावा हरदोई

पुलिस चौकी में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज!

*पुलिस चौकी में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज!

*टड़ियावां/हरदोई..*
नवरात्र के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ कन्या भोज करने के बाद व्रत का पारायण किया गया घरों में कन्या भोज के साथ साथ मंदिरों व अन्य जगहो पर भी कन्या भोज का आयोजन किया गया। बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते कहीं भी सामूहिक आयोजन नहीं हो सके। इस बार कोरोना का कम कहर होने के कारण मंदिरों व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र के गोपामाऊ चौकी पर रामनवमी के अवसर पर माता दुर्गा का हवन पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया। आयोजक चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हवन पूजन व कन्या भोज किया। हेड कांस्टेबल संजय सिंह , कांस्टेबल हरवेद्र गिरी , कांस्टेबल मनोज कुमार, पेंंग प्रधान प्रतिनिधि बबलू, सुशील, रमाकांत मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे। सभी पुलिसकर्मियों ने हवन पूजन में आहुतियां दी ।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई

प्राथमिक विद्यालय दलौली टडि़यावा हरदोई में छोटे छोटे बच्चों के मुंह छीना जा रहा निवाला,

टडि़यावा/हरदोई
प्राथमिक विद्यालय दलौली टडि़यावा जिला हरदोई में छोटे छोटे बच्चों के मुंह छीना जा रहा उन्ही निवाला मिडडे मील मीनू अनुसार बुधवार को बच्चों को नहीं मिला दूध, कवरेज के दौरान भगवान रुपी बच्चों ने दैनिक माधव संदेश न्यूज़ के नेटवर्क को बताया सच, रसोइया भी झूठ बोलने माहिर प्रधानाध्यापक से बात करने पर पता चला कि दूध नहीं मिला योगी बाबा के शासन में बच्चों के साथ धोखा
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला संवाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

इटावा इकदिल पुलिस ने मुठभेड में लूट एवं छिनैती करने वाले 01 अभियुक्त को 01 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया

आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक संपन्न कराने तथा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में लूट एवं छिनैती करने वाले 01 अभियुक्त को 01 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया
दिनांक 13/14.10.2021 की रात्रि को थाना इकदिल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा दिनांक 07.10.2021 को महिला से चैन लूटने वाला अभियुक्त अपनी पल्सर मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हाइवे पर इधर- उधर घूम रहा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा परशुपुरा मोड हाइवे पर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी मुखबिर द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि यही वो व्यक्ति है जिसके द्वारा महिला के साथ चैन लूट की घटना कारित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चालक को रोकने का इशारा किया गया । तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को इटावा की ओर भगाने का प्रयास किया गया । उक्त मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिलो को लेकर सराय जलाल से पहले सर्विस रोड पर भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । पुलिस टीम से स्वयं को घिरा हुया देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल- बाल बच गई । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की घेराबंदी कर सराय जलाल सर्विस रोड कृपालपुर के पास गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह थाना बकेवर से हिस्ट्रीशीटर है जिसकी एचएस खुली हुयी है एवं वह लूट एवं छिनैती की घटना कारित कर धन लाभ अर्जित करता है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य को करने वाली थाना इकदिल पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये का नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का हुआ शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का हुआ शुभारं

पिहानी/हरदोई
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के शुभारंभ पर पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेयी ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत समाज के अंतिम व्यक्ति को भी पांच लाख का मुफ्त इलाज सम्भव हुआ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पिहानी ब्लाक प्रमुख ने बताया अंतिम व्यक्ति के लिए सम्वेदनशील सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय से अब सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनेंगें जिससे गरीब के इलाज हेतु सरकार द्वारा चिन्हित प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी
सीएससी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लेना चाहिए कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान मित्र की नियुक्ति कर दे गई है
अभियान के शुभारंभ के मौके पर नवनीत बाजपेयी,अनुज शुक्ला डॉ जुबैर, अयूब जफर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई

नोएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ औरैया का युवक सोशल मीडिया से भेजता था लड़कियों की फोटो कार से होटल या घर होती थी लड़कियों की सप्लाई

एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को सेक्टर-53 से गिरफ्तार किया है। साथ ही, चार लड़कियों को बरामद किया है। आरोपी ऑन डिमांड लड़कियों को देह व्यापार के लिए भेजते थे। पुलिस ने आरोपी से कार सहित अन्य सामान बरामद किया है।

एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार रात को एएचटीयू की टीम और पुलिस ने सेक्टर-53 के होटल के सामने से देह व्यापार कराने वाले गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसको पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर पहुंची थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान सेक्टर-71 निवासी सलमान के रूप में हुई। वह मूलरूप से ओरैया के गांव दलीपपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से एक कार, दो मोबाइल और 500 रुपये बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी वांछित है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

ग्राहक से पांच से लेकर 20 हजार रुपये लेते थे 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंटरनेट और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से बात करता था। व्हाट्सएप पर ही युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजता था। फिर सारी बात होने पर आरोपी अपनी कार से लड़की को उसके घर या होटल के कमरों तक पहुंचाता था। इसके एवज में आरोपी एक ग्राहक से पांच से 20 हजार रुपये वसूलता था। इस रकम का 40 प्रतिशत लड़कियों को दिया जाता था। बाकी रकम सलमान और उसका साथी अपने पास रख लेते थे। आरोपी नौकरीपेशा व बिजनेस करने वाले लोगों से संपर्क करता था। आरोपी सलमान के खिलाफ पूर्व में भी थानों में 10 केस दर्ज हैं।

कार से पहुंचाते थे लड़कियां

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी अपने ग्राहकों को ऑन डिमांड लड़कियां मुहैया कराते थे। जहां भी ग्राहक लड़कियां बुलाता था, वहां पर ही अपनी कार से छोड़ने जाते थे। कई बार कैब से भी लड़कियों को भेजा जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पश्चिम बंगाल की दो, गाजियाबाद व दिल्ली की एक-एक लड़की बरामद की है। इनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने चारों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों के गिरोह में शामिल अन्य लड़कियों को भी छुड़ाने का प्रयास कर रही है। इसके चलते आरोपियों के दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इटावा जसवंतनगर बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने किया रावण दहन

जसवंतनगर/इटावा। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में रावण दहन का आयोजन हाईवे स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में किया गया । दहन किए गए रावण के पुतले का निर्माण स्कूली बच्चों द्वारा कागज बांस और कलर पेंसिल से किया गया था।
स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल दीक्षित ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि रावण का पुतला क्यों जलाया जाता है! उन्होंने कहा कि दशहरा के दिन हमें अपने अन्दर की सभी बुराइयों को जलाकर सिर्फ अच्छाइयों को अपना लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

एच सी एल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

एच सी एल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोज

हरदोई
मंगलवार को एच सी एल फाउंडेशन एवम नगर पंचायत कछौना पत्सेनी के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कार्यालय नगर पंचायत कछौना पत्सेनी में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर प्रमोद यादव, एल टी अली, स्टाफ नर्स रंजना द्वारा नटपुरवा में निवास करने वाले नागरिकों एवम नगर पंचायत कार्यालय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजित कैंप में कुल 95 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य कैंप में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई श्री रवि शंकर शुक्ला जी, अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, ऑपरेशन हेड एच सी एल फाउंडेशन श्री योगेश कुमार, लिपिक जे बी सिंह, जय शंकर राय, सौरभ तिवारी, विजय कुमार एवम नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।