Friday , October 25 2024

Editor

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर मानसिक रूप से परेशान युवक ने दी जान

दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर मानसिक रूप से परेशान युवक ने दी जा

गांव की ही महिला ने लगाया था आरोप ट्यूबेल पर की आत्महत्य

बेनीगंज। दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।रविवार को उसे कोतवाली बुलाया गया था।लेकिन उससे पहले ही वह फंदे पर झूल गया।उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने फर्जी एफआईआर से दुखी होकर जान देने की बात कही है।मृतक के स्वजन ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर निवासी आशुतोष अवस्थी खेती बाड़ी करता था कुछ दिन पूर्व गांव की ही एक महिला ने उसके ऊपर आरोप लगाया था।हालांकि बाद में सुलह हो गई थी लेकिन कुछ दिन बाद फिर मामले की शिकायत की गई जैसा कि आशुतोष के भतीजे शुभम अवस्थी ने बताया कि महिला ने 156/3 के तहत अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था और उसी में आदेश पर पुलिस ने शनिवार को आशुतोष के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर ली थी।शनिवार को पुलिसकर्मी गांव आए थे और रविवार को कोतवाली बुलाया गया था आशुतोष शर्मा खेत पर मक्का देखने की बात कह कर निकल गए तलाश करने पर खेत में बने निजी ट्यूबवेल में रस्सी से उनका शव लटकता हुआ मिला उनकी जेब में 3 पेज का सुसाइड नोट भी मिला शुभम और उसके स्वजन ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति को ही आशुतोष की मौत का जिम्मेदार बताया है।कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि अदालत ज्यादा आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई थी।

आसुतोष के पास मिले तीन पेज सुसाइड में से दो पेज गायब कर लिए गए।और एक पेज सामने आया।
आशुतोष ने सुसाइड नोट में लिखा। कि
सब फर्जी केस करते है,नही चाहिए ऐसी जिंदगी
सॉरी मम्मी एंड पापा।सॉरी ब्रदर एंड सिस्टर।
अभी लाइफ मिली तो सब अदा कर दूंगा अब नहीं चाहिए ऐसी जिंदगी सब फर्जी केस करते हैं मेरी जिंदगी को फर्जी ही नरक बना दिया फर्जी 376 का केस करके दो बार नाक रगड़ चुका हूं अब नहीं सॉरी।
बेनीगंज के हुसेपुर निवासी आशुतोष अवस्थी ने यही सब लिख करके जान दी है हालांकि उसके जेब में मिले सुसाइड नोट 3 पेज का था और एक ही पेज सामने आया कोतवाल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है आशुतोष पर गांव की ही एक महिला आरोप लगा रही थी जैसा कि बताया गया कि सुलह समझौता भी हो चुका था लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया था उसी की एफआइआर भी दर्ज हुई थी।शायद आशुतोष जेल जाने से डरता था और उसने इसका भी जिक्र किया सुसाइड नोट एक पेज पर लिखा था कि वह कहती है।कि आशु को जेल करा देगी 376 के मामले में आज कहीं एफआईआर कल बयान परसो पकड़ने आ जाएंगे कोतवाल विद्यासागर पाल पाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है पुलिस ने उसे कोई परेशान नहीं किया था।

सत्ता की सरपरस्ती के आगे पुलिस महकमा नतमस्तक

*#सत्ता की सरपरस्ती के आगे पुलिस महकमा नतमस्तक

*पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय*

हरदोई#मझिला थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीडित पिता ने एसपी अजय कुमार को भेजे पत्र में बताया कि दिनांक 22 सितम्बर की रात 1बजे गांव के पड़ोसी युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया। और बताया कि मामले की शिकायत मझिला पुलिस से की। लेकिन उसकी तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाही नहीं की। तब से पीडित न्याय के लिए भटक रहा है । और शुक्रवार को मझिला पुल के पास शाम लगभग 8 बजे आरोपी अशोक व अन्य साथियों के साथ रास्ते में रोक लिया और धमकी दी कि शिकायत करना बंद करो नही तो सामूहिक दुष्कर्म कर डालेंगे तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे इस लिए शांत रहे।प्रार्थी भयभीत व डरा हुआ है। और इधर उधर भटक रहा है। फिर पुनः शनिवार को पीडिता के पिता ने एसपी को भेजे पत्र में न्याय की गुहार लगायी है। और कहा है कि अगर मेरी फरियाद नही सुनी गई तो अनशन पर बैठ कर अपनी बिटिया के लिए न्याय नहीं मिल जाता तब तक पीछे नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इसी संबंध में समाचार पत्र के संवाददाता ने थाना प्रभारी से जानकारी ली तो बताया कि शिकायत कर्ता ने पूर्व में सोलर पैनल की चोरी कर ली है। इसी वजह से झूंठा आरोप लगा रहा है। तो वही पीड़ित पिता का कहना है कि मेरे परिवार या मुझ पर इसके पूर्व में किसी प्रकार का कोई शिकायत व मुकदमा दर्ज नही है। और जो जिसकी चोरी लगाई जा रही है।उसके भाई के पास है गांव के किसी भी व्यक्ति से जानकारी कर लें सबको इस बात की जानकारी है। और मेरा इस चीज से कोई लेना देना नही है। तथा मुझ पर झूंठा आरोप लगाए जा रहे है और सुलाह का दबाव बनाया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर शिकायतकर्ता ने पैनल की चोरी की है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल क्यों नहीं भेजा गया। और भ्रष्ट सिस्टम की वजह से आरोपी को बचाया जा रहा है। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन गलत और कौन सही है। तो वही दूसरी ओर जब मीडिया टीम ने गांव में इस घटना की सच्चाई की जानकारी की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई और स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना सही है। और रात को लड़की के साथ गलत हुआ है।हम सभी को जानकारी है कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है। बड़े दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों को इस घटना की जानकारी तक नहीं। और कई बार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नही पहुंची, और फोन पर ही जिला मुख्यालय के जिम्मेदारों को गुमराह कर फर्जी का हवाला दिया जा रहा है।बल्कि पूरे क्षेत्र में बच्चे से लेकर बुजुर्ग महिला को इस घटना के बारे में जानकारी है। लेकिन पुलिस पीड़िता के गांव इस प्रकरण में नही गई ।क्यों कि क्षेत्रीय विधायिका का जलवा कायम है ।और भाजपा के कई पदाधिकारी इस आरोपी को संरक्षण देते हुए , पुलिस प्रशासन पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। फिर भला गरीब असहाय पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा ।

इटावा कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा भरथना बिधानसभा के लखना मण्डल की कार्य समिति बैठक हुई

कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा भरथना बिधानसभा के लखना मण्डल की कार्य समिति बैठक हुई।इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सबिता त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि एवं वक्त महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रद्धा मनु चौहान ने बिभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। सोनिया चक एवं ज्योति जौहरी ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस बैठक में रिचा ,बिनीता राजपूत, मण्डल कार्यकारिणी की सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।

नव दुर्गा पूजा समिति गजाधर पुर की तरफ से नौ रात्रि के नवमी को कन्या भोज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

नव दुर्गा पूजा समिति गजाधर पुर की तरफ से नौ रात्रि के नवमी को कन्या भोज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गय जहा पर नव दुर्गा पूजा के अध्यक्ष श्री चंद्र पकाश गौड़ वाह उपाध्यक्ष श्री राम नरेश वर्मा वह के पंडित विशाल शुक्ला श्री दुर्गा पूजा समिति गजाधर पुर के जजमान श्री गुड्डू गौड जिनके दारा कन्या भोज का कार्यक्रम गजाधर पुर मे चलाया गया और काभी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे जिनके उपस्थित मे कन्या भोज का कार्यक्रम समाप्त हुआ


महंत श्री स्वामी श्री गोपाल दास जी महाराज मढी राम छावनी अयोध्या धाम

जिला रिपोर्टर
राम जी मिश्रा
माधव सन्देश बहराइच जि

छोटे भाई के साथ झूला झूलते वक्त 5 साल के मासूम को मिली मौत

हल्द्वानी में घर पर झूला झूलने के दौरान पांच साल के मासूम का गला दुपट्टे में लिपट गया। गले में दुपट्टे का फंदा कसने से मासूम का दम घुट गया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नूरी मस्जिद इंदिरानगर निवासी मोहम्मद फईम पुताई का काम करते हैं। बुधवार सुबह वह काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी जीनत और बेटे अरमान (5), फैजान (3) और डेढ़ साल का रेहान मौजूद थे। करीब 11 बजे जीनत पास की दुकान पर सामान लेने गईं।

तब अरमान और फैजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूल रहे थे। झूला झूलने के दौरान अरमान का गला अचानक दुपट्टे में फंस गया। जीनत ने बताया कि जब वह दुकान से वापस आई तो अरमान कमरे में नहीं दिखा, तो वह सीधे छत पर गई। वहां देखा तो अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। किसी तरह जीनत ने बेटे के गले से दुपट्टा निकाला और मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे जिनकी मदद से अरमान को फौरन सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पूर्व सभासद शकील सलमानी ने बताया कि पिता फईम ने डीएम से मिलकर मासूम बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की गुहार लगाई। करीब तीन घंटे की कागजी कार्यवाही के बाद फईम को उसके बेटे अरमान का शव दे दिया गया। बता दें कि कुछ माह पूर्व अल्मोड़ा में भी खेलते वक्त इसी प्रकार फंदा लगने से एक मासूम की मौत हो चुकी है।

 

उत्तर प्रदेश के सभी शहरो में 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला सरकार ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार इस बार प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में दीपावली मेले का आयोजन कराने जा रही है। यह मेला 28 अक्तूबर से शुरू होकर चार नवंबर को समाप्त होगा। प्रभारी अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

शासनादेश में कहा गया है कि मेले के आयोजन के लिए शहरों में पर्याप्त व समुचित स्थान का चयन किया जाएगा। इसमें पटरी विक्रेताओं के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाएगा। इसमें फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले आदि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

स्ट्रीट वेंडर के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी। इसका मकसद पटरी दुकानदों का कारोबार बढ़ाना है। पटरी दुकानदारों को इसके लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ में फूड स्टाल व बच्चों के लिए सुरक्षित प्रकार के झूले आदि भी लगवाए जाएंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मंच की व्यवस्था की जाएगी।

 

मेले को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स और विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रगतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। मेला स्थल पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कोविड से बचाव के भी जरूरी उपाय किए जाएंगे। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के एक डेडीकेटड पंजीकरण डेस्क की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रत्येक शहर में इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय इसके सदस्य सचिव होंगे। एसएसपी, एसपी, सीएमओ, ईओ, जिला सूचना अधिकारी व डीएम द्वारा नामित एक अधिकारी इसका सदस्य होगा। मेला स्थल का चयन 16 अक्तूबर से शुरू कर दिया जाएगा।

दुर्गा पूजा में अचानक चली गोलिया एक की मौत दो किशोरीया घायल पुलिस की चार टीमें करेगी जांच

अयोध्या शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान बुधवार को संदिग्ध हालत में हुई फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो किशोरियां घायल हो गई हैं। घायल किशोरियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और आम नागरिकों का जमावड़ा लगा हुआ है। नगर कोतवाली के देवकाली चौकी स्थित नील गोदाम के पास दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया था। जानकारी के अनुसार रात सवा दस बजे के आसपास संदिग्ध हालत में फायरिंग हो गई।

अचानक चली गोलियों से वहां अफरातफरी मच गई। इसमें स्थानीय निवासी 32 वर्षीय मंजीत यादव पुत्र कमलेश यादव सहित 14 वर्ष और 11 वर्ष की दो किशोरियां घायल हो गईं। घायल अवस्था में सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान मंजीत को मृत घोषित कर दिया।

 

घायल किशोरियों का इलाज शुरू कर दिया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, नगर कोतवाली के प्रभारी सहित भारी पुलिस अमला जिला चिकित्सालय पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने चार टीमें बनाई हैं। पुलिस ने हमलावरों का एक वाहन भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर वाहन छोड़कर भागे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में मंगलवार को मोबाइल चोरी के शक में ईको वैन चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गगनदीप सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ईको वैन चालक गगनदीप अपने बड़े भाई जसपाल के परिवार के साथ चंदर विहार इलाके में रहता था। जसपाल की पत्नी ज्योति को किसी ने बताया कि पड़ोस में गगनदीप को कुछ लोगों ने पीट कर सड़क पर फेंक दिया है। जब ज्योति मौके पर पहुंची तो बीच सड़क पर गगनदीप पड़ा था। पुलिस ने घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एसएचओ महावीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर जितेंद्र की टीम गठित की।

जांच में सामने आया कि खेतों में बनी झोपड़ी से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। यहां रहने वाले मुन्ना, जलधर, शुक्कर, किशन, रमेश और कमल को गगनदीप पर चोरी का शक था। इन्होंने मिलकर गगनदीप के हाथ पैर बांध दिए और जमकर पिटाई की। फिर मरणासन्न हालत में बीच सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भारत में कथित कन्वर्जन थेरेपी बैन करने की मांग

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कथित कनवर्जन थेरेपी के खिलाफ कोई कानून नहीं है. इस कारण हजारों युवा और किशोर यातनाएं झेलने को मजबूर हैं.पवित्रा के परिवार वाले उसे बदलना चाहते थे. उसका लेस्बियन होना उन्हें स्वीकार नहीं था. वह बताती हैं कि पहले वे लोग उसे आम डॉक्टर के पास ले गए, फिर दिमाग के डॉक्टर को दिखाया जिसने पॉर्न देखने और लड़कों से सेक्स करने के बारे में सोचने को कहा. फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास ले गए जिसने हॉर्मोन टेस्ट के नतीजे ठीक आने पर पवित्रा को केवल अनैतिकता का शिकार बताया. अंत में सिद्धा वैद्य ने इलाज के नाम पर शराब पिलवाई और अगले 3-4 घंटे उसके साथ क्या हुआ इसका पवित्रा को होश तक नहीं. वह बताती हैं, “डॉक्टर ने मुझे इंटरनेट पर खूब पॉर्न वीडियो देखने को कहा, लेकिन लेस्बियन पॉर्न वीडियो को छोड़कर. उसने कहा कि पॉर्न वीडियो देखने से मुझे लड़कों के साथ संबंध बनाना अच्छा लगने लगेगा. मैंने डॉक्टर को बताया कि मुझे इन चीजों में दिलचस्पी नहीं है. सबसे पहली बात तो ये है कि ये सब केवल सेक्स के बारे में नहीं होता. मैं केवल सेक्स के लिए तो लेस्बियन नहीं हूं.

 

इसका संबंध प्यार से है, भावना और आत्मा के स्तर पर जुड़ाव से है. मेरे लिए पहले प्रेम है, फिर वासना. लेकिन डॉक्टर तो मुझसे केवल सेक्स के बारे में बात कर रहा था” हजारों ऐसी कहानियां हैं सितंबर 2020 में पवित्रा ने घर छोड़ा और केरल चली गईं. लेकिन हर किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिलता. कुछ महीने पहले गोवा में 21 साल की बाइसेक्शुअल महिला अंजना हरीश ने कनवर्जन के नाम पर की गईं तमाम ज्यादतियां झेलने के बाद आत्महत्या कर ली थी. इसके शिकार ज्यादातर किशोर या युवा लोग बनते हैं. अक्सर परिवार वाले उन पर दबाव डालकर तथाकथित थेरेपी करवाते हैं. इस थेरेपी के नाम पर जो दवाएं दी जाती हैं, उनके असर के बारे में पवित्रा बताती हैं, “मुझे उल्टी आती थी. भयंकर सिरदर्द रहता था. पूरे शरीर में दर्द रहता था. मुझे ऐसा टैबलेट दिया जा रहा था जिसका खूब साइड इफेक्ट होता था.

मैं हमेशा सोती रहती थी. परिवार वालों को ये भी लगा कि कहीं मैंने आत्महत्या करने के लिए कोई और टैबलेट तो नहीं खा लिया. लेकिन मैं गहरी नींद में होती थी” इलाज के नाम पर यातनाएं कनवर्जन थेरेपी के नाम पर किए जाने वाले इलाज का मकसद है गे, लेस्बियन या ट्रांसजेंडर लोगों को हेट्रोसेक्शुअल बनाना. मेडिकल पेशेवरों के अलावा काउंसिलर्स और धर्मगुरु भी ऐसे तथाकथित इलाज करने का दावा करते हैं. कोरोना महामारी के दौर में लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों ने एलजीबीटी प्लस लोगों को सामाजिक रूप से और अलग-थलग कर दिया है. केरल में क्वीराला नाम की संस्था से जुड़ीं राजश्री राजू बताती हैं, “कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामले दोगुने हो गए. कई एलजीबीटीक्यू प्लस लोग घर में अपने उन परिवारों के साथ फंस गए थे जो उन्हें स्वीकार नहीं करते. परिजन उनके यौन झुकाव और लैंगिक पहचान का इलाज करवाने के लिए जबर्दस्ती उन्हें अस्पताल और डॉक्टरों के पास ले गए. यह तो हमारा एक राज्य का अनुभव है. आप कल्पना कर सकते हैं कि पूरे देश में रहने वाले एलजीबीटीक्यू प्लस लोग कितनी दिक्कतें उठा रहे हैं” देखिए, हजारों साल पुराने सेक्स टॉयज वैश्विक सर्वे दिखाते हैं कि कनवर्जन थेरेपी के शिकार पांच में से चार लोग 24 साल से नीचे और लगभग 50 फीसदी लोग 18 साल से कम उम्र के हैं. यूरोप में माल्टा ने सबसे पहले इसे गैरकानूनी करार दिया था लेकिन जर्मनी समेत केवल पांच ही देशों में इस पर कानूनी रोक है.

कानून की जरूरत अपनी लैंगिक पहचान एक बाइसेक्शुअल महिला के रूप में बताने वालीं राजश्री की संस्था ने कनवर्जन थेरेपी को पूरी तरह बैन करने की याचिका केरल हाईकोर्ट में दायर की है. वह बताती हैं, “इससे प्रभावित ज्यादातर लोग पहले से ही हाशिए पर रहने वाले समुदाय से आते हैं. किसी को परिवार ने घर में कैद किया है तो कोई अपनी जीविका के लिए उन पर पूरी तरह आश्रित होता है. ऐसे में वे खुद तो सीधे रिपोर्ट करने की हालत में भी नहीं होते और जब हम डॉक्टरों से सवाल करते हैं तो वे सीधे सीधे मुकर जाते हैं. जब तक उसके खिलाफ कानूनी प्रावधान नहीं आता, तब तक हर मामले में पीड़ितों की तरफ से हमारा कुछ पाना संभव नहीं होगा. हर बार कुछ बुरा हो जाने के बाद दखल देना भी व्यवहारिक नहीं है. इसी वजह से हम इसका एक ठोस उपाय चाहते हैं. हमारी नजर में हर तरह की कनवर्जन थेरेपी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना एक ठोस उपाय है” पवित्रा अपनी गर्लफ्रेंड मैरी प्रिंसी टीजे के साथ खुश रहने और थेरेपी के कारण पैदा हुए डिप्रेशन से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं. भारत में सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से और इंडियन साइकिएट्री सोसायटी ने मानसिक रोग के दायरे से बाहर निकाला था. बेहद अमानवीय और बेअसर होने के बावजूद भारत समेत दुनिया के कई देशों में तथाकथित कनवर्जन थेरेपी अब भी कानूनी रूप से वैध है. रिपोर्टः अशोक कुमार देखिए, जब प्यार होता है तो कैलरी जलती है.

घाटी में सेना ने 6 एनकाउंटर में 9 आतंकी मारे पूरा होने वाला है पुलवामा का बदला

जम्मू-कश्मीर में कई हत्याओं के बाद चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शमीम अहमद सोफी को मार गिराया है। इसी के साथ पुलवामा हमले का बदला भी पूरा होने वाला है। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ कुल 6 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 9 आंतकियों को ढेर किया गया है। बुधवार को सोफी की मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलात के रूप में देखा जा रहा है।

अवंतीपोरा में चलाए गए आतंकविरोधी अभियानों में सोफी सुरक्षा बलों को चमका देते हुए भाग खड़ा हुआ था। तब जैश प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा, मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ ​​लम्बू, और स्थानीय आतंकवादी समीर अहमद डार मारा गया था। लम्बू और डार पुलवामा हमले की योजना बनाने में शामिल थे, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान चली गई थी।

 

गृह मंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में सुरक्षा बल

सोफी की मुठभेड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से घाटी में हुई हत्याओं से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और पाकिस्तान समर्थित स्थानीय मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कार्रवाई के निर्देश के कुछ दिनों बाद हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से आतंकवाद निरोधी विशेषज्ञों को कश्मीर भेजने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। घाटी में हाल ही में एक प्रमुख कश्मीरी पंडित फार्मासिस्ट और एक सिख स्कूल के प्रिंसिपल सहित कई अल्पसंख्यक नागरिकों की हत्या हुई है।

2019 में घर छोड़कर जैश-ए-मोहम्मद में हुआ था शामिल

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सोफी को मार गिराया। सोफी, जो 2019 में घर छोड़कर जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था। इसके बाद से यह घाटी में युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहा था। सोफी का पुलवामा हमले की योजना और साजिश में शामिल आईईडी विशेषज्ञ लम्बू से भी संपर्क था।

शादी के दो साल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में हुआ था शामिल

1974 में सतूरा अरिपाल गांव में जन्मे जैश के मारे गए कमांडर सोपी ने गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी और एक दुकानदार के रूप में भी काम किया था। बीच में शादी भी हुई और दो साल तक दुकानदारी करने के बाद उसने 2004 में अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। यहीं से यह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हुआ और एक तलाशी अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी किया था।

सोफी के पास से गोला बारूद बरामद

सोफी को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत दो साल के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद रिहा कर दिया गया था। इसके बाद वो जैश संगठन में शामिल होने से पहले मनरेगा में एक ठेकेदार के रूप में भी काम किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विश्वसनीय इनपुट के आधार पर मुठभेड़ में मारे गए सोफी के पास से सुरक्षाबलों ने एक एके 56, तीन एके मैगजीन, 55 राउंड गोला बारूद और दो हथगोला बरामद किया है।