Friday , October 25 2024

Editor

बघेल ने की नक्सलियों से तुलना तो भड़क गई प्रज्ञा ठाकुर बोली- देश और हिंदू आरएसएस की वजह से सुरक्षित

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना माओवादियों से कर दी है। उन्हें भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रज्ञा मलिक ने जवाब दिया है। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्होंने कहा कि देश आरएसएस की वजह से सुरक्षित है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू भी सिर्फ आरएसएस की वजह से सुरक्षित हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह राज्य में माओवादी दूसरे राज्यों में बैठे अपने वरिष्ठ कैडरों के जरिए संचालित किये जाते हैं उसी तरह स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता नागपुर से संचालित किये जाते हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा हिंसा के मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 सालों के शासन के दौरान आरएसएस के लोगों ने कुछ नहीं किया और वो आज भी एक बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे हैं। यहां तक कि आज भी उनकी (आरएसएस कार्यकर्ताओं) नहीं सुनी जाती है और उन्हें नागपुर से कंट्रोल किया जाता है।

सीएम ने कहा, ‘जैसे नक्सलियों के नेता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दूसरे प्रदेशों में हैं और यहां के लोग केवल गोली चलाने व गोली खाने का काम करते हैं, वैसी ही स्थिति आरएसएस की है। जो कुछ है, वह नागपुर से है। यहां आरएसएस के लोग बंधुआ मजदूर की तरह काम करते रहे हैं। इनकी कुछ नहीं चलती, सब नागपुर से संचालित होते हैं।’

इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कवर्धा हिंसा के पीछे भाजपा और अन्य राइट-विंग आउटफिट का हाथ हैं। पिछले सफ्ताह ही भाजपा के सांसद और पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर कवर्धा हिंसा के मामले में केस भी दर्ज किया गया था।

आरएसएस को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद राज्य के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह सीएम ने आरएसएस और माओवाद की तुलना की है, सच्चाई यह है कि यह उनके शब्द नहीं है बल्कि यह उनकी लेफ्टिस्ट सोच है। कांग्रेस अपने सिद्धांतों को खो चुकी है।’ धर्मलाल कौशिक ने सीएम को नसीहत भी दी है कि आरएसस पर प्रतिक्रिया देने से पहले उन्हें उसके बारे में पढ़ना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर क्षेत्र में 16वर्षीय इण्टर की छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की

16वर्षीय इण्टर की छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की

जसवंतनगर। अज्ञात कारणों वश इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महलई गांव के मूल निवासी सहदेव सिंह का निवास यहां छिमारा रोड पर है उसकी पुत्री आरती (16 वर्ष) जो नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की छात्रा थी। दोपहर में उसका शव आंगन में लटकता हुआ पाया गया। मृतका के पिता के मुताबिक परिवार के लोग गांव में थे। दोपहर में करीब 2 बजे जब वे यहां घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है कारणों की जाँच की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूर्ण जानकारी हो पाएगी, मौके पर पहुँचे कस्वा प्रभारी नागेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी रोशनी पाण्डेय, कांस्टेबल सोन प्रकाश ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उत्तर प्रदेश इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में एक साथ हुई विचित्र बुखार या ड़ेंगू तीन मौतो से ग्रामीणों में दहशत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। विचित्र बुखार या ड़ेंगू ने एक 17 वर्षीय किशोर सहित दो अबोध बालिकाओं की जान ले ली। परिजनों ने मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है।


बलरई गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र नवीन उर्फ सोनू जो इंटर का छात्र था। वह पिछले कई दिनों से विचित्र बुखार से परेशान था। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराते रहे जब हालत नाजुक हुई तो उसे इलाज हेतु आगरा ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
धरबार गांव निवासी सुंदर पाल की 6 महीने की दुधमुँही अबोध पुत्री को पिछले 3 दिन से बुखार आना शुरू हुआ था। स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया लाभ न मिलने पर वह सिरसागंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां इलाज के दौरान अबोध बालिका ने दम तोड़ दिया।


इसी तरह आलमपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार कुशवाहा की 6 महीने की अबोध पुत्री गरिमा जो पिछले 3 दिन से पीड़ित थी। हालत नाजुक होने पर इटावा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।क्षेत्र में ड़ेंगू या विचित्र बुखार से एक साथ हुई तीन वच्चों की मौतो से शोक की लहर दौड़ गई है जिन गाँव में मौत हुई है वहाँ की जनता स्वास्थ्य विभाग को कोस रही है।

चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी, जसवंतनगर के बी0एड0 के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रहा सर्वोत्कृष्ट

*चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी, जसवंतनगर के बी0एड0 के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रहा सर्वोत्कृष्*

जसवंतनगर- कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के बी0एड0 2019-21सत्र के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक / सचिव श्री अनुज मोंटी यादव जी ने शिक्षा संकाय की इस उपलब्धि पर शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी गई ऑनलाइन कक्षाएं व नोट्स ही इस सफलता का मूल है। ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप पांडेय व संस्थान के प्राचार्य डॉ जितेन्द्र यादव ने इस सुअवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप सब बी0एड0 उत्तीर्ण हो गए हैं और शीघ्र ही शिक्षक भर्ती भी आने वाली है, आप उसकी तैयारी में जुट जाएं और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं एवं एक अच्छे शिक्षक बन कर समाज की सेवा करें।
जिसमे हरिओम (84%),
रिचा (82%),
शिवम यादव (81.66%),
पूजा यादव(81.16%),
साकेत (81.08%) को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध तंत्र की ओर से अशांक (हनी) यादव, विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद, रिषीपाल सिंह, बृजेश कुमार पोरवाल, डॉ अटलबिहारी, दीप्ति मिश्रा, स्तुति तिवारी, प्रभा शर्मा, व रिषी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

दो नाबालिक चोरों सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार

 

जसवंतनगर। पिछली रात हुई एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को नकदी असलाह व चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है जिनमें दो चोर नाबालिग हैं जिनकी उम्र क्रमशः 15 वर्ष 16 वर्ष बताई गई है।
इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात नगला विशुन गांव में सबनेश कुमार पुत्र रामसेवक के घर चोरी हुई थी जिसकी सूचना मिलने पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। बीती रात 11:30 बजे करीब उन चोरों के बलरई की ओर कहीं जाने की सूचना मिलने की सूचना मुखबिर से मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनसे नगदी, चोरी किए हुए आभूषण, चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले औजार एवं एक अवैध चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंकज कुमार कंजड़ पुत्र विनोद कुमार निवासी रामलीला मैदान जसवंतनगर, शेखर पुत्र संजेश, पवन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासीगण कांशीराम कॉलोनी जसवंतनगर बताए गए है।

फ़िरोज़ाबाद के थानां उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर में महिला के मायका पक्ष ओर ससुराल पक्ष के बीच जमकर लात घुसे

फ़िरोज़ाबाद के थानां उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर में महिला के मायका पक्ष ओर ससुराल पक्ष के बीच जमकर लात घुस चले ,दरसहल में महिला ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पादर्थ का सेबन किया था ,जिसके ईलाज के लिये लाया गया था ,मौके पर पहुची पुलिस ने हालातो पर पाया काबू

वीओ -मारपीट की तस्वीर है थानां उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर की ,जहा बुधबर की दोपहर मलय युद्ध का अखाड़ा बन गया ,सुजात गड निबासी प्रेमबति नामक महिका को ईलाज के लिये भर्ती कराया गया था ,जहा महिला के मायका ओर ससुराल पक्ष के लोग पहुच गेये ,जहा ससुराल पक्ष पर जहर देने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट हो गयी ,वो गनीमत रही मौके पर मौजूद पुलिस ने हालातो को काबू कर लिया ,बरना माहौल बिगड़ सकता था ,

फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के प्रताप नगर में गाली गलौज को लेकर पड़ोसी ने एक ब्यक्ति समेत दो महिलाओं को मारपीट कर किया घायल

फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के प्रताप नगर में गाली गलौज को लेकर पड़ोसी ने एक ब्यक्ति समेत दो महिलाओं को मारपीट कर किया घायल,जिनको उपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर लाया गया है

वीओ -मामला है थाना रामगढ के प्रताप नगर सैलई का ,जहा सोमबार की देरशाम मुन्ना लाल नामक ब्यक्ति ने परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी एक ब्यक्ति समेत दो महिलाओ को लात घुशो से मारपीट कर घायल कर दिया ,जिसमे पूनम ,निरमा देवी और प्रेम सिंह नामक घायल हुए है बताया जाता है निरमा देवी कपड़ो को लेने गयी थी इसी दौरान पड़ोसी ने गाली गलौज की थी ,जिसका विरोध करने पर मारपीट कर दी ,मोके पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर लाया गया है

उत्तर प्रदेश के औरैया में दरिंदगी की हदें पार कर दो साल की मासूम को बनाया शिकार

 

ए, के, सिंह
औरेया, दो साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला आया सामने परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लगाया आरोप पुलिस ने बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए भिजवाया युवक को लिया हिरासत में औरेया बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

जी हां पूरा मामला है।औरेया जिले के बिधूना कोतवाली का जहां पर एक दो साल की बच्ची को एक युवक द्वारा हवस का शिकार बनाने की बात उसके पिता द्वारा कोतवाली बिधूना बताई गई और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।माता पिता बच्ची को दादी के पास छोड़कर एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे।तभी गावँ का ही सुशील 40वर्षीय वच्ची को खिलाने के बहाने ले गया ।और गलत कार्य किया जिससे बच्ची को चोटें आई रात्रि जब माता पिता वापस आए तो सारी घटना दादी ने अपने बेटे को बताई लोकलाज के कारण पहले कुछ नही कह पाए लेकिन अपराधी को सजा दिलाने के लिए पीड़िता के पिता ने हिम्मत जुटाई सारी घटना से पुलिस को अवगत कराया तत्काल पुलिस ने आरोपी की गांव से गिरफ्तार कर लिया और मामला पंजीकृत करके जांच में जुट गई।वही बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही आरोपी को 376AB एवं पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया ।आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है।
वाइट,,,मुकेश प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना औरैया

इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा

 

इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा और 26 दिसंबर तक चलेगा।

*जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि महोत्सव समिति की बैठक में यह फैसला हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को थोड़ा जल्दी आयोजित किया जा रहा है।

*उसका प्रमुख कारण ज्यादा ठंड हो जाने पर लोग महोत्सव में कम आते हैं। दिसंबर माह में चुनाव कार्यक्रम शुरू हो जाने पर प्रशासन की व्यस्तता चुनाव में हो जाएगी। महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर टेंडर 16 अक्टूबर को होंगे। रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष अच्छे कार्यक्रम कराने का भी प्रस्ताव है।

*इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा-*

इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा और 26 दिसंबर तक चलेगा।

*जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि महोत्सव समिति की बैठक में यह फैसला हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को थोड़ा जल्दी आयोजित किया जा रहा है।

*उसका प्रमुख कारण ज्यादा ठंड हो जाने पर लोग महोत्सव में कम आते हैं। दिसंबर माह में चुनाव कार्यक्रम शुरू हो जाने पर प्रशासन की व्यस्तता चुनाव में हो जाएगी। महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर टेंडर 16 अक्टूबर को होंगे। रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष अच्छे कार्यक्रम कराने का भी प्रस्ताव है।