Friday , October 25 2024

Editor

विधानसभा गोपामऊ मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई

विधानसभा गोपामऊ मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न हु
गोपामऊ/हरदोई
रिपोर्ट विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
विधानसभा गोपामऊ भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक की जिसमें मंडल अध्यक्ष कंचन देवी, अनीता गुप्ता, सीमा देवी, सावित्री कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रभाव, सोशल मीडिया प्रभारी कविता टंडन, सभी बहनों ने गोपामऊ कार्यालय पर उपस्थित रहीं आज की बैठक में पिछले सात सालों में मोदी सरकार महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना जनधन खाता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, मात्रबंदन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधान मंत्री उज्वला योजना, एंटी रोमियो सेल, थानों में महिला हेल्प डेस्क योजना, बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा, सुमंगला योजना, महिला शक्ति मिशन, राम मंदिर निर्माण, कश्मीर में धारा 370और 35A को समाप्त करना, उड़ान में बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा, एवं छात्र ब्रत्ति योजना का बिषय रहा, गोपामऊ भाजपा मंडल से विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह जी, कार्यालय प्रभारी अनुपम मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह जी, मंडल महामंत्री राजीव सिंह जी, बैठक के संयोजक नामित सभासद नफीस नेता जी उपस्थित रहे

भाजपा युवा मोर्चा मंडल टड़ियावां कार्यकारिणी गठित!

*भाजपा युवा मोर्चा मंडल टड़ियावां कार्यकारिणी गठित!

*टड़ियावां/हरदोई…*
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता की संतुष्टि पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपिन कुशवाहा के द्वारा टड़ियावां मंडल युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। भवानी दत्त शर्मा उपाध्यक्ष महामदापुर, अनूप कुशवाहा उपाध्यक्ष मुरादपुर, सरोज सिंह यादव उपाध्यक्ष टड़ियावां, अखिलेश अवस्थी उपाध्यक्ष हरिहरपुर, कपिल पाल महामंत्री महामदापुर, संदीप वर्मा मंत्री भदेवरा, मुफीद अहमद मंत्री टड़ियावां, रंजीत राठौर मंत्री टड़ियावां, ध्रुव कुमार सिंह मंत्री पिपरी, रोहित अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष रावल, कवितांश कुशवाहा कार्यप्रभारी सिकंदरपुर, ज्योतेष अवस्थी मीडिया प्रभारी हरिहरपुर, सूरज वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी भदेवरा, प्रदीप वर्मा सदस्य थमरवा, मानसिंह सदस्य अलीनगर, ओपेंद्र सिंह सदस्य टेनी, प्रशांत द्विवेदी सदस्य बहोरवा, रोहित पाल सदस्य मुरादपुर, अनुज त्रिपाठी सदस्य जैराजपुर, विपिन शुक्ला सदस्य इटोली बनाए गए।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
तहसील सदर हरदोई

15 सालों से तांत्रिक बनकर भारत में रह रहा था आई एस आई का आतंकी स्लीपर सेल बनकर कर रहा था काम

स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए मोहम्मद अशरफ की मदद से त्योहारों के दौरान दिल्ली में बड़े पैमाने पर तबाही फैलाने की तैयारी थी। इसके लिए टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल कर आईईडी के जरिए विस्फोट करने की योजना थी। इसके लिए उसे सीमापार से आदेश मिला था।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो महीने पहले कश्मीर में एक अभियान के दौरान दिल्ली में स्लीपर सेल के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद से टीम टेक्निकल सर्विलांस के जरिए लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को अशरफ का नाम मालूम चला तो आठ अक्तूबर को षड्यंत्र रचने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई और सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।

आरोपी अशरफ ने पूछताछ में बताया कि आतंकी हमले की तैयारी के लिए हथियार और धन की व्यवस्था कर दी गई थी। उसने आईएसआई के कहने पर हथियार आदि ले लिए थे, जिसे समय आने पर बताए गए शख्स को देना था। इसके बाद भीड़-भाड़ वाली जगहों पर टिफिन बॉक्स में आईईडी विस्फोट करने की योजना थी। इनके निशाने पर दिल्ली सहित देश के कई प्रमुख शहर थे।

 

तांत्रिक बनकर 15 साल से भारत में छिपा था 

आईएसआई का स्लीपर सेल मोहम्मद अशरफ भारत में तांत्रिक बनकर छिपा हुआ था। वह इलाके की महिलाओं और बच्चों को मंत्र से झाड़-फूंककर ठीक करने का दावा करता था। इस दौरान वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर आतंकी घटनाओं की साजिश रचता रहा। हालांकि उसके विषय में आसपास के लोगों को कभी भनक तक नहीं लगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता के देहांत होने के बाद अशरफ आईएसआई के संपर्क में आ गया। आईएसआई ने उसे छह महीने का प्रशिक्षण दिया।

बांग्लादेश के रास्ते आया था भारत 

आईएसआई के सहयोग से वह 2005 में बांग्लादेश से सिलीगुड़ी होते हुए भारत आया था। उसने बिहार में फर्जी पहचान पत्र बनवाया और फिर घूमने के बाद गाजियाबाद के वैशाली में अपना ठिकाना बना लिया। स्थानीय पहचान पत्र हासिल करने के लिए उसने वैशाली में एक युवती से विवाह किया, लेकिन छह महीने बाद ही उसे छोड़ दिया।

इस दौरान उसने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया। अशरफ कुछ समय तक सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके में एक मकान में किराए पर रहा। यहीं पर उसने अली अहमद नूरी के नाम से पहचान पत्र भी बनवाया था।

भरोसे का फायदा उठाकर दिया धोखा 

अशरफ बिहार से अजमेर पहुंचा, जहां उसने स्थानीय मौलवी से दोस्ती कर ली। बाद में वह मौलवी के साथ दिल्ली आया। पुरानी दिल्ली इलाके में मौलवी के रिश्तेदार की फैक्टरी थी, जिसमें अशरफ दैनिक वेतन भोगी के तौर पर नमाज पढ़ाने लगा। इस दौरान अशरफ ने मौलवी के अन्य रिश्तेदारों का भरोसा जीता। वह उनके वेस्टर्न यूनियन मनी की आईडी के जरिये आईएसआई से रुपये मंगाता था।

मकान मालिक से राशन कार्ड बनवाने के लिए मदद मांगी थी

अशरफ छह-सात महीने के लिए शास्त्रीनगर स्थित नसीम अहमद के मकान में किराये पर रहा था। नसीम के बेटे ने बताया कि करीब 14-15 साल पहले अशरफ आया था। इस दौरान उसने नसीम से दोस्ती कर ली। फिर मजबूरी का हवाला देकर राशन कार्ड बनवाने के लिए मदद मांगी। इसके आधार पर उसने अन्य कागजात भी बनवा लिए।

बदलता रहा ठिकाना

पिछले 15 वर्षों में भारत में रहने के दौरान अशरफ लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। इस दौरान वह दिल्ली में दो स्थानों के अलावा, जम्मू, उधमपुर, अजमेर और कोलकाता में भी रहता था। इस दौरान वह आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में आईएसआई की लगातार मदद करता रहा।

दो बार विदेश भी गया था 

अशरफ ने 2015 में भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। पुलिस ने यह पासपोर्ट तुर्कमान गेट स्थित एक मकान से बरामद किया है। इस पासपोर्ट पर वह एक बार सउदी अरब और एक बार थाईलैंड भी गया था। इसके अलावा उसने नेपाल की भी यात्रा की थी। पुलिस के अनुसार वह धार्मिक गुरु बनकर यात्रा करता था।

एप के जरिए आईएसआई के संपर्क में रहता था 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशरफ के आईएसआई हैंडलर का नाम नासिर है। हाल के दिनों में वह सोशल नेटवर्किंग साइट, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और सिग्नल एप के जरिए नासिर के संपर्क में था। पुलिस को दो दर्जन से अधिक फेसबुक आईडी मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

हवाला के जरिए आता था धन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिर उसे हवाला के जरिए धन भेजता था। इसमें पुरानी दिल्ली के कुछ प्रमुख हवाला कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस को कुछ बैंक खाते भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस को मिली 14 दिन की हिरासत

पुलिस ने मंगलवार को अशरफ को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अशरफ से पूछताछ कर स्लीपर सेल की अन्य कड़ियों के बारे में जानकारी हासिल करनी है। इसके बाद कोर्ट ने अशरफ को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मथुरा अनियंत्रित होकर नहर में पलटी एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर की सुरक्षा में लगी स्कॉर्ट जिप्सी

 

थाना राया क्षेत्र के गांव नगला गांव नगला अम्बू के समीप अनियंत्रित होकर नहर में पलटी एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर की सुरक्षा में लगी स्कॉर्ट जिप्स

 

*एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निरीक्षण पर सुरीर जाते समय की बताई जा रही घटना*

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को भेजा इलाज के लिए अस्पताल

घटना में दो से तीन पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं घायल

घायल पुलिसकर्मी को राया अस्पताल से किया जिला अस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गाड़ी रोकने से विफरे एसपी युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ा

आजमगढ़। संवाददाता

पुलिस आफिस के सामने बुधवार की दोपहर उस समय मजमा लग गया जब रौनापार थाना क्षेत्र से आए कुछ लोगों ने कार्यालय के सामने एसपी की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। गाड़ी रोकने से नाराज हुए एसपी ने जनसुनवाई के लिए पहुंचे ग्रामीणों में से एक युवक को कई थप्पड़ जड़ दिया।

बताया जाता है कि पिछले हफ्ते रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय एक बच्ची घालय हालत में मिली थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में ग्रामीण सुबह 11:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई । एसपी सुधीर सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को फोन कर इसमें कार्रवाई करने के आदेश दिए । इस बीच गुहार लगाने पहुंचे लोग बाहर आ गए। इतने में जब एसपी अपने वाहन से बैठकर बाहर जाने लगे तभी उनमें से कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों के इस कृत्य से नाराज हुए एसपी ने आगे आए उनमें से एक युवक को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया। एसपी ने बताया कि उनमें से एक युवक गाड़ी के आगे आकर लेट गया था जिसकी वजह से उसे सख्ती दिखाई गई।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सपा और बसपा के जिलाध्यक्ष सहित 25 लोगों ने किया किशोरी के साथ रेप मामला दर्ज

ललितपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक किशोरी ने 25 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें पिता और रिश्तेदारों के अलावा सपा-बसपा जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। किशोरी का आरोप है कि पांच साल से मां को नशे में रखकर पिता गंदे काम करा रहा है। मुंह खोलने पर मां को मारने की धमकी देता है। साजिश रचने में किशोरी ने पांच महिलाओं रिश्तेदार पर भी केस दर्ज कराया है। उधर, सपा और बसपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उधर, बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी के जिला, नगर अध्यक्ष  और बसपा जिलाध्यक्ष आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर सपा और बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने जोरदार नारेबाजी की और एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उधर, एसपी निखिल पाठक का कहना है कि किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उसके बयान कराए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच करेगी। जो भी दोषी होगाउसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मां को मारने की धमकी देकर स्कूल से ले जाता था पिता
मां के साथ मंगलवार को ललितपुर कोतवाली पहुंची 17 साल की किशोरी के एफआईआर दर्ज कराते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एफआईआर के अनुसार 12 साल की उम्र में जब वह कक्षा 6 की छात्रा थी तब पहली बार पिता ने ही बहाने से खेत में ले जाकर रेप किया और मुंह खोलने पर मां को मार डालने की धमकी दी। इसके बाद पिता, मां को नशे की दवा देकर बेहोश कर उसके साथ रेप करता रहा। कुछ दिन के बाद पिता उसे स्कूल से लेने आया और रास्ते में पानी के बतासे खिलाने के बहाने एक होटल में ले गया। यहां उसे एक औरत के सुपुर्द कर दिया जो उसे होटल के कमरे में ले गई। कुछ देर बाद वहां एक आदमी पहुंचा, इसी बीच वह बेहोश हो गई। महिला ही उसे घर छोड़ गई।
पिता आए दिन मां को बेहोश कर होटल ले जाता था
होश में आने पर पता चला उसके साथ रेप किया गया है। जब पिता से इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी, फिर मैं डर गई। इसके बाद आए दिन पिता उसे स्कूल से बदल-बदल कर होटलों ले जाने लगा। जहां उसके साथ अलग-अलग लोग दुष्कर्म करते रहे। उसने बताया जब भी वह वापस घर पहुंचती तो मां हमेशा बेहोश मिलती थीं। किशोरी के अनुसार पिता ने उसे सपा जिलाध्याक्ष तिलक यादव और बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार को भी सौंपा। इनसब के अलावा उसके मंझले ताऊ, मौसी के लड़के, तीन चाचा, ताऊ के लड़के और दूसरे रिश्तेदारों  ने भी रेप किया। किशोरी की तहरीर पर रिश्तेदारों के अलावा राजू यादव, महेंद्र यादव, अरविंद यादव, प्रबोध तिवारी, सोनू समैया, राजेश जैन झोझिया, महेंद्र दुबे, नीरज तिवारी, महेंद्र सिंघई, कोमलकांत सिंघई व तीन अज्ञात समेत कुल 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्टके तहत मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
सपा का आरोप पार्टी की छवि खराब करने की साजिश
सपा के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी नेताओं की छवि खराब करने के लिए यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है। इो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी संघर्ष करेगी और हर हाल में न्याय पाकर रहेगी। इसके बाद सपाइयों ने कलक्ट्रेट जाकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी घटनाक्रम से अवगत कराया और उच्च स्तरीय जांच के लिए ज्ञापन सौंपा। उधर, बसपा पादाधिकारियों ने भी एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में दीनी तालीम में रहे बच्चे से मौलाना ने किया दुष्कर्म

बरेली जिले के कोट मोहल्ले में एक मौलाना से दीनी तालीम (धार्मिक विद्या) लेने वाले नौ साल के बच्चे से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। बरेली शहर के थाना बारादरी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। बारादरी थाना के निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि नौ साल का पीड़ित बच्चा कोट मोहल्ले में 21 वर्षीय मौलाना मोहम्मद गुल हसन से दीनी तालीम लेने जाता था।

वह सोमवार दोपहर में पढ़ाई के लिए मौलाना के घर गया तो उसने डरा धमका कर बच्चे से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि मौलाना ने बच्चे को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे और उसके परिवार वालों को वह जान से मार देगा। बच्चा जब घर पहुंचा तो कपड़ों पर खून लगा देख मां-बाप ने उससे इसके बारे में पूछा तो बच्चे ने सारी घटना बता दी। घटना सुनकर मां बाप बच्चे को लेकर थाना आए।

मलिक ने बताया कि बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मंगलवार को आरोपी मौलाना मोहम्मद गुल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मौलाना को अदालत के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नारायनन कॉलेज ने चलाई निशुल्क कालीबहन मंदिर यात्रा सुविधा

निशुल्क कालीबहन मंदिर यात्रा सुविधा

नवदुर्गा पावन पर्व पर *शास्त्री चौराहे से काली वाहन मंदिर* तक भक्तजनों के आने जाने हेतु निशुल्क यात्रा सुविधा बस द्वारा इटावा के *नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स* की तरफ से संचालित है
यदि किसी कॉलोनी में 15 से 20 लोग एक साथ जाना चाहते हैं तब वे निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं उन्हें सुविधा वही उपलब्ध करा दी जाए कि वे अपने कॉलोनी से ही आ और जा सकते हैं(7088119163*नीरज मिश्रा)शुभारभ के शुभ अवसर पर इंजीनियर हरी किशोर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,राकेश यादव जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी इटावा, रामप्रकाश चित्रवंशी,नीरज मिश्रा,प्रभांशु तिवारी,राहुल मिश्रा,प्रणव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर व बाइक की हुई आमने सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत दूसरा जिला अस्पताल हुआ रिफर

 

बघौली / हरदोई : बघौली थाना क्षेत्र के अंतगर्त लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर अड़ंगापुर तिराहे पर एक ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी वही बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति के गंभीर चोटे आ गयी जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल हरदोई रिफर कर दिया है। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रसाद उम्र तकरीबन 22 वर्ष निवासी मज़रा बड़वा पोस्ट म्योनी थाना सुरसा हरदोई जो कि हरदोई में रंगाई पुताई का कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था बीते रविवार को उसे अपनी बहन के यहां से बुलावा आया तो प्रमोद अपने मित्र अरुण पुत्र परमाईलाल निवासी मज़रा बड़वा पोस्ट म्योनी थाना सुरसा हरदोई के साथ अपनी बाइक से अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला खजूरमई तिराहे से सुरसा मार्ग पर अड़ंगापुर तिराहे पर सुरसा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार प्रमोद को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद का सर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी वही अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो व मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया अरुण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर अड़ंगापुर निवासी गुड्डू का बताया जा रहा है। मृतक प्रमोद की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी प्रमोद अपने 2 बहनों व 4 भाइयो में तीसरे नंबर पर था अचानक हुए इस हादसे से मृतक की पत्नी सदमे में है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट -: श्रीश अस्थाना
माधव संदेश न्यूज़
सण्डीला हरदोई
मो● 08808644351

शिक्षको की कमी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद आखिर जिम्मेदार कौन

*शिक्षको की कमी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद आखिर जिम्मेदार कौन

*शिक्षकों की कमी से गुस्से में आकर प्रधानाचार्य ने पत्रकारों से की अभद्रता*

*शिक्षको की कमी होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नही हो रही है जिस सम्बंध में प्रधानाचार्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को ठन्डे बस्ते में डाल दिया*

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापको की रवैया व प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक लोग समय से नही पहुच रहे है लेकिन जनपद के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी लोग कई सालों से प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण नही किया सिर्फ कागजी कार्यवाही में निरीक्षण कर दिया जाता है
ऐसा ही ताजा मामला हरदोइ जनपद के बिलग्राम ब्लाक के पुन्नापुरवा का सामने आया है जहाँ पर बच्चे स्कूल में 9:बजे पहुच जाते है लेकिन अध्यापक 9 :45 पर आते है जब पत्रकारों ने प्रधानाचार्य से जानकारी ली तो प्रधानाचार्य ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए बोली कि विद्यालय में कोई अध्यापक नही है हमको बच्चों के खाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है मैंने कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालय की समस्या का कोई निस्तारण नही किया जिससे बच्चों की पढ़ाई नही हो पाती है अगर शिक्षा विभाग अधिकारी लोग ऐसे ही लापरवाही बरते रहे तो बच्चों के जीवन व भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा उसका जिम्मेदार कौन
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला संवाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर
शिवकुमार अस्थाना
हरदोई