Friday , October 25 2024

Editor

औरैया,पत्नी की तृतीय स्मृति दिवस पर कराया कन्या भोज

औरैया,पत्नी की तृतीय स्मृति दिवस पर कराया कन्या भो

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद/औरैया कस्बे के निवासी एक दवा व्यवसायी द्वारा अपनी पत्नी की तृतीय स्मृति दिवस पर कन्या भोज का आयोजन किया गया।मंगलवार को गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में कस्बे के दवा व्यवसायी समाजसेवी अनिल गुप्ता ने अपनी पत्नी रत्ना गुप्ता की तृतीय स्मृति दिवस पर कस्बे के गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में कन्या भोज का आयोजन किया जिसमे उन्होंने विद्यालय की कक्षा छह,सात,आठ और कक्षा नौ की दो सैकड़ा छात्राओं को भोज कराया।इस मौके पर शिवानी गुप्ता,प्रधानाचार्य विपिन वर्मा,श्याम सुंदर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

 

हरदोई जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैः-संतोष कुमार

हरदोई जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैः-संतोष कुमार

भारत न्यूज
हरदोई आज जनपद मुख्यालय स्थित गॉधी सभागार में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे 13 से 30 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष भाजपा सौरभ मिश्रा व समापन जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के उपरान्त निर्णायक मण्डल के निर्णय के आधार पर एकल व बहुल प्रस्तुतियों को जिला सूचना अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि हरदोई जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। ऐसी प्रतियोगिताएं निरन्तर होती रहनी चाहिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी पी0के0 मिश्रा ने पुरस्कृत युवाओं को बधाई देते हुए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रौशन करने की कामना की।

हरदोई: थाना साण्डी पुलिस व आबकारी टीम ने 20,000 का इनामी गिरफ्तार किया

*#हरदोई:*
थाना साण्डी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 20,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी मोटर साइकिल मय फाइटर ब्राण्ड के 45 पौवे प्रत्येक 200 ml देशी शराब व 72 QR कोड, 104 ढक्कन व 65 रैपर बरामद, 01 बदमाश गिरफ्तार। एएसपी ने मीडिया के सामने किया खुलासा। सांडी इस्पेक्टर गंगाप्रसाद, सुरसा थानाध्यक्ष अरविंद यादव,  व आबकारी इंस्पेक्टर रामअवध सरोज की सक्रियता से मिली सफलता।

कन्नौज: सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सन्मार्ग दुर्गा पंडाल में 25 भक्तों ने किया रक्तदान

कन्नौज: सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सन्मार्ग दुर्गा पंडाल में 25 भक्तों ने किया रक्तदान

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सन्मार्ग के नव दुर्गा पंडाल में आज लगाए गए रक्तदान शिविर में 25 भक्तों ने रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया। कृष्णा उत्सव वाटिका में चल रहे नवदुर्गा उत्सव के सातवें दिन रक्तदान जीवनदान के संकल्प के साथ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 25 भक्तों ने रक्तदान किया।


रक्तदान करने वालों में समृद्धि पटेल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, आयुष शुक्ला, हर्षित दुबे, आशू वर्मा, अविनाश शुक्ला, कुलदीप बाथम, राघव शुक्ला, अर्पित अवस्थी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, अनुज मिश्रा कक्का, शुभम शुक्ला, मिलन शुक्ला, शिव प्रजापति, अरुण कुमार, पंकज कुमार, रामसुमिरन शुक्ला, अतुल दुबे, प्रभात कुमार गुप्ता, अतुल वर्मा, प्रफुल्ल केलकर, नीरज सैनी, अवनीश कुमार, अर्पित शुक्ला प्रमुख रूप से शामिल रहे।
रक्तदान के बाद सन्मार्ग संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र भी दिये गये। प्रविनेन्द्र शुक्ला ने रक्तदान करने वाले सभी महादानियो का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन सभी का रक्त किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। सन्मार्ग संस्था द्वारा लगाये गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा हो रही है। भक्ति के साथ जीवन दान देने का यह प्रयास न केवल प्रशंशनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है।

कन्नौज: सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में चित्रकला, स्लोगन, कविता व क्विज प्रतियोगिता हुई आयोजित

 

गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रतिभाग

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माॅडल इण्टर कालेज, फतेहपुर जसोदा कन्नौज में त्रैमासिक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर कक्षा 09 से 12 तक के छात्र/छात्राओं की चित्रकला ,स्लोगन / कविता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माॅडल इण्टर कालेज, फतेहपुर जसोदा के चित्रकला में 32 छात्र/छात्राअेां ने, क्विज प्रयोगिता में 32 छात्र/छात्राअेां ने,स्लोगन प्रतियोगिता में 24 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, राजकीय अभिवन विद्यालय गंगधरापुर के चित्रकला में 04 छात्र/छात्राअेां,क्विज में 08 छात्र/छात्राओं और स्लोगन/कविता में 03 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, गोमती देवी गल्र्स इंटर कालेज की 04 छात्राओं ने चित्रकला में, क्विज में शून्य, स्लोगन/कविता में 06 छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा राजकीय हाईस्कूल हुसेपुर करन के चित्रकला में 40 छात्र/छात्राओ, क्विज में 46 छात्र/छात्राओं, स्लोगन/कविता में 39 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
त्रैमासिक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यगण लाला श्यामलाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आशीष शुक्ला, राजकीय अभिवन विद्यालय गंगधरापुर के प्रधानाचार्य अजय यादव, पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माॅडल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिवमोहन कुशवाहा द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम स्थान-दुर्गा शर्मा पुत्री रमेश चन्द्र द्वितीय स्थान रवी शर्मा पुत्र रामसनेही शर्मा तृतीय स्थान जया बाथम पुत्री वीरेन्द्र बाथम स्लोगन कविता लेखनप्रथम स्थान-काजल सिंह पुत्री रनवीर सिंह द्वितीय स्थान खुशी यादव पुत्री शिवनाथ यादव तृतीय स्थान विकेश राजपूत पुत्र श्रवण कुमार क्विज प्रतियोगिता प्रथम स्थान विकास यादव पुत्र अनिल कुमार द्वितीय स्थान प्रिंस कुशवाहा पुत्र जय सिंह लाटरी द्वारा, तृतीय स्थान शिवानी तिवारी पुत्री मनीष कुमार रहे।

टीटीई अंकल मेरे पापा कभी मास्क नहीं लगाते 13 साल की वेटी ने कराया पिता का चालान

टीटीई अंकल! मेरे पापा कभी मास्क नहीं लगाते हैं। प्लीज, आज आप पापा का बिना मास्क में चालान कर दो, फिर वह कभी लापरवाही नहीं करेंगे। यह गुजारिश सोमवार को गोरखपुर जंक्शन पर 13 साल की अंशिका ने की थी। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी। छोटी सी अंशिका के बड़ा संदेश देने वाली बात पर बिना देरी किए टीटीई ने उसके पिता का 200 रुपये का चालान काट दिया। जंक्शन पर पिता का चालान कराने वाली बेटी को न सिर्फ रेलवे स्टाफ ने बल्कि आसपास मौजूद यात्रियों ने भी शाबाशी दी।

चालान करने वाली टीम को लीड कर रहे डीसीआई डीके श्रीवास्तव, विशाल और नितिन श्रीवास्तव ने जब अंशिका से शिकायत की वजह पूछी तो उसने बताया कि पापा को दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद भी वह बचाव को लेकर गंभीर नहीं है। हम लोग जब दिल्ली जाने के लिए घर से निकल रहे थे तो मैंने और मम्मी ने घर से ही मास्क लगा लिया लेकिन पापा ने कहने के बाद भी नहीं माने। स्टेशन पर मास्क को लेकर जांच होते देखकर मैंने सोचा क्यों न पापा का एक बार चालान कराया जाए। हो सकता है फाइन भरने के बाद पापा मास्क लगाना शुरू कर दें।

 

3 सिपाहियों व डॉक्टर समेत 151 यात्रियों का चालान

गोरखपुर।कोविड प्रोटोकाल को लेकर रेलवे प्रशासन की सतर्कता और बढ़ गई है। गोरखपुर स्टेशन पर बिना मास्क के खिलाफ चल रहा अभियान और तेज हो गया है। स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता की टीम ने दो दिन में बिना मास्क के तीन सिपाहियों व एक डॉक्टर समेत 151 यात्रियों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों से जुर्माना के रूप में लगभग 27 हजार रुपये की वसूली की गई। स्टेशन डायरेक्टर के अनुसार दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में सुरक्षा को देखते हुए बिना मास्क के खिलाफ अभियान को और विस्तार दिया जाएगा। कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी लोग संभल नहीं रहे हैं इसी तरह की लापरवाही ने कोरोना की दूसरी लहर को जन्म दिया था। लोग फिर उसी तरह की लापरवाही कर रहे हैं। यह अभियान जुर्माना वसूलने के लिए नहीं है यह अभियान इसलिए है कि लोग जुर्माना के डर से कम से कम मास्क लगाएं। यात्रियों से अपील है कि वे मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थान पर जाएं खासकर स्टेशन पर। यहां हर तरफ से लोग आते हैं। ऐसे में मास्क लगाना खुद के साथ ही दूसरों को सुरक्षित करता है।

याद रहेगा सबक

बेटी की इस मुखरता से अंशिका के पिता को भले ही 200 रुपये जुर्माना भरना पड़ा हो लेकिन उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने जांच टीम से कहा कि उन्हें बेटी द्वारा दिया गया यह सबक हमेशा याद रहेगा। अब आगे से वह सार्वजनिक जगह पर हमेशा मास्क लगाएंगे। लोगों को जागरूक भी करेंगे।

लोगों ने सराहा

मास्क को लेकर अपने ही पिता का चालान कराने वाली अंशिका दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। जांच टीम के साथ ही जो इस बारे में सुन रहा है वही उसकी तारीफ कर रहा है। रेलवे अफसरों को भी जब इस घटना की जानकारी हुई तो सभी ने उसकी पहल की सराहना की।

 

 

नशीली दवाइयां खिलाकर लॉकडाउन में बहशी पिता रोज बेटी के साथ करता था रेप

कोरोना लॉकडाउन में वहशी पिता पुत्री से रोज दुष्कर्म करता था। उसे नशीली दवाइयां दी जाती थीं। पुत्री ने बताया कि चाचा की मौत के बाद नशीली दवाइयों का सिलसिला थमा तब जाकर उसने पुलिस को तहरीर सौंपी।

पुलिस को सौंपी तहरीर के मुताबिक किशोरी के साथ दुष्कर्म में उसकी ताई और चाचा पिता का साथ देते थे। चाचा नशीली दवाइयों का इंतजाम करते थे और ताई खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर उसको व उसकी मां को देती थी। बाद में उसके चाचा की मौत हो गयी जिसके बाद खाने में नशीली दवाइयां मिलाना बंद हो गया। मां से बातचीत करने के बाद उसने पहले चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

किशोरी का कराया चिकित्सकीय परीक्षण

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने किशोरी का जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण कराया। देर शाम तक पुलिस को चिकित्सकीय रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष किशोरी के बयान दर्ज कराए। बुधवार को उसको न्यायालय में पेश करके बयान कराए जाएंगे।

सपा व बसपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों को नकारा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाये गए समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्षों ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसको बड़ा षड्यन्त्र बताया। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने कहा कि वह किशोरी को जानते तक नहीं है। पिता जरूर कभी कभार उनके पास आया है। उनके उस भाई पर भी दुष्कर्म के आरोप लगाए गए जो चलने फिरने में असमर्थ है। यह किसी की राजनैतिक चाल व बड़ा षड्यन्त्र है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए 13 अक्तूबर को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार ने बताया कि वह किसी किशोरी व उसके पिता को नहीं जानते हैं। कभी उससे मिले तक नहीं। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।

इटावा छै महीने बाद गिरफ्तार हुआ शातिर चोर

छै महीने बाद गिरफ्तार हुआ शातिर चो

इटावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल से पास एक महिला सबारी के बैग से आभूषण व रुपये चोरी करने के वांछित आरोपी विजय यादव को 6 महीने के बाद मुखविर की सूचना पर सिविल लाइंस थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह के नेतत्व में चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने वांछित आरोपी को 830 रुयपे व एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार करके भेजा जेल, उक्त मामले में सिविल लाइन पुलिस पहले 4 आरोपियों को भेज चुकी है जेल

इटावा जसवंतनगर चोरी के सामान व चाकू सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार

जसवंतनगर । पुलिस ने गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर चोरी के माल व अवैध चाकू सहित एक शातिर चोर को गिरफ्ता करने में सफलता हासिल की है।

विवरण के अनुसार उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव पुलिस बल के साथ कचौरा रेल पुल के पास गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके पास अवैध छुरा व कोई संदिग्ध वस्तु है कचौरा रोड से कस्बे की ओर आ रहा है यह जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने सूचना के आधार पर बताई गई स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसकी जामा तलाशी ली तो उसमें एक अवैध चाकू तथा एक झोले में पाइप की लेजम के टुकड़े तथा एक लाख प्लास बरामद किया पुलिस की पूछताछ में उसने बताया की लेजम को उसने चुराया है तथा वह कबाड़ी के यहां बेचने के लिए ले जा रहा है इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाई । पुलिस को उसने अपना नाम लीला उर्फ प्रीतम पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह रामलीला की मढैया ,कस्बा जसवंतनगर बताया है। बताते हैं कि वह कुछ माह पूर्व ही किसी मामले में जेल से छूट कर आया है।

औरैया,गोबंशो को बरामद कर कसाईयों को पकड़ने में मिली सफलता

*औरैया,गोबंशो को बरामद कर कसाईयों को पकड़ने में मिली सफलता

ए के सिंह
*औरैया।* कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर 2 कंटेनरो में वध के लिए ले जाये जा रहे गोवंशों को बरामद कर मुक्त करा लिया , वही कसाईयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कसाईयों ने पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान 2 कंटेनरो में पकड़े गये जिंदा व मृतक गोवंशों के विषय में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कुछ दिनों से मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी, कि जनपद जालौन की तरफ से कुछ कसाई लोग ट्रक व कंटेनर में गोवंशो को भूसे की तरह निर्दयता पूर्वक भरकर यमुना ब्रिज जालौन रोड के रास्ते से दूसरे प्रदेशों में ले जाते हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता से ध्यान में रखते हुए गोपनीय तरीके से ऐसे कंटेनर व ट्रक कंटेनरो के विषय में जानकारी संग्रह की गई। इसी के चलते अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मंगलवार की दोपहर करीब साढे 12 बजे 2 कंटेनरों में 15 -15 गोवंश को बरामद किया। जिनमें से 1-1मृत अवस्था में पाया गया। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से गड़ासा , बका व छुरा आदि सामान की भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ग्रुप बनाकर गोवंश तस्करी का काम करते हैं। जालौन मध्यप्रदेश के जंगली इलाकों में गाड़ियां लगाकर गोवंश भरते हैं , और कंटेनरों में भर कर ले जाते हैं , ताकि कोई शक ना कर सके। पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद चांद खान पुत्र मोहम्मद अब्दुल रहमान खान निवासी पुरानी चट्टी मोहल्ला कस्बा व थाना शेरघाटी जनपद ग्या बिहार , मोहम्मद अयूब खान पुत्र मोहम्मद मकसूद खान निवासी गजाधर पुर निवासी उपरोक्त व तौफीक अहमद सिद्धकी पुत्र स्वर्गीय सुल्तान अहमद सिद्धकी निवासी नौदर सलोनी थाना बलिया जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है , तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से कोतवाल संजय पांडे , उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज , उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव , हेड कांस्टेबल सुनील , कांस्टेबल रवि , कांस्टेबल दीपेंद्र , कांस्टेबल अंकित कुमार , कांस्टेबल पुष्पेंद्र , कांस्टेबल विजयकांत , कांस्टेबल राजेश व कांस्टेबल विपिन कुमार आदि लोग शामिल रहे।