Friday , October 25 2024

Editor

उ.प्र. के बिधानसभा चुनाव में राजनैतिक दल अपने चुनावी घोषणा पर में मीडिया कर्मियों की सुरक्षा अधिकारों को दिलाने की लिखित घोषणा करें -: सतेन्द्र सेंगर

 

ए के सिंह

👉🏻बिधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनैतिक दल लासों पर बैठकर अपनी अपनी राजनीति चमकाने का कार्य करने में गले है जबकि जिन्दा की कोई फिक्र नहीं है – सतेन्द्र सेंगर

👉🏻चुनावी माहौल सुरु हुआ वैसे ही राजनीति दलों को आई ब्राह्मण वोटों की सुध – सतेन्द्र सेंगर

👉🏻बहु चर्चित बिकरू हत्या कांड के आरोपी अमर दुबे तीन दिन पूर्व विवाहित विधवा को प्रशाशन द्वारा किया जा रहा प्रताड़ित किये जाने राजनैतिक दल खामोश क्यों – सतेन्द्र सेंगर

औरैया, जैसे जैसे चुनावी समय नजदीक आते जा रहे वैसे वैसे राजनैतिक दल वोटरों को लुभाने के लिये तरह तरह के मनमोहक प्रलोभन देने का कार्य करने के लिये तैयारियां बना ली है, वही दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने राजनैतिक दलों को निशाना बनाते हुए कहा हैकि आगामी बिधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते सभी राजनैतिक दल जातिवादी धर्म सम्प्रदाय के नामों पर भी वोटरों को लुभाने में जुटे है, प्रदेश में बिधानसभा सभा चुनाव की नजदीकियो को देखते हुए प्रदेश भर में राजनीति दल लासों पर बैठकर अपनी अपनी राजनीति चमकाने का कार्य कर रहे है,सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि आज जैसे ही चुनावी माहौल सुरु हुआ वैसे ही राजनैतिक दलों को ब्राह्मण वोटों की याद आने लगी और जगह जगह प्रबुद्धजन सम्मेलनों के सिलसिले वाला आयोजनो का सुरुता हो गया है, वही पर दूसरी बहु चर्चित बिकरू हत्या कांड के आरोपी अमर दुबे की मात्र तीन दिन पूर्व विवाहित विधवा ख़ुशी दुबे जोकि एक ब्राह्मण पुत्री एवं अबला नारी होने के साथ साथ निर्दोष होने बाद भी प्रशाशन द्वारा जेल में बंदक बनाकर घोर प्रताड़ना किया जा रहा है, जोकि एक जिन्दा लाश की भांति हो चुकी है, प्रत्येक राजनैतिक दल को आज ब्राह्मण वोट दिख रहे है तो आखिर उस अबला ब्राह्मण पुत्री ख़ुशी दुबे के दर्द का अहसास क्यों नहीं है, राजनीति दलों ने खुशी दुबे के साथ हो रहे घोर उत्पीड़न का बिरोध क्यों नहीं किया जा रहा है,
सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि उत्तर प्रदेश के आगामी 2022 के बिधानसभा चुनाव में प्रत्येक राजनैतिक दलों को मीडिया कर्मियों को जनप्रतिनिधियों जैसी सुविधायें संविधानिक तौर पर दिये जाने की चुनावी घोषणापत्र में लिखित घोषणा का उल्लेख करना चाहिये, ताकि मीडिया कर्मी आर्थिक एवं सुरक्षा दृस्टि से मजबूत हो जिससे मीडिया निष्पक्ष एवं निर्भीकता पूर्वक जन समस्याओं जनजन तक पहुंचाकर उन्हें न्याय दिलाने कार्य कर सके

इटावा सदर विधानसभा की महिला मोर्चा की इकदिल मंडल की कमल शक्ति अभियान एवं मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई

आज इटावा सदर विधानसभा की महिला मोर्चा की इकदिल मंडल की कमल शक्ति अभियान एवं मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न हु कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनीता राजपूत ने की बैठक में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष विरला शाक्य रहीं एवं मंडल की सभी पदाधिकारी बहने एवं स्वयं सहायता समूह की बहने एवं अलग-अलग वर्ग की माताएं बहने बैठक मे उपस्थित रही केंद्र व प्रदेश द्वारा चलाई जा रही बहनों और बेटियों को कई सारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।यह भी बताया गया कि जो लोग अभी तक इन योजनाओं का लाभ नही ले पाए उनको भी इन योजनाओं का लाभ कैसे लेना है उसके लिए क्या क्या पात्रता होगी।इस कार्यक्रम में प्रमिला पालीवाल, नीतू मिश्रा , सोनिया चक, ज्योति जौहरी एवं मण्डल की पदाधिकारी बहने उपस्थित रहीं।

एक वर्ष से निरंतर शिकायतों पर भी समस्या का नहीं हुआ निस्तारण उल्टा पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा लगाकर किया जा रहा है प्रताड़ित

एक वर्ष से निरंतर शिकायतों पर भी समस्या का नहीं हुआ निस्तारण उल्टा पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा लगाकर किया जा रहा है प्रताड़ि

ए के सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया नगर ठठराई मुहल्ला निवासी रानी देवी पत्नी राम कुमार ने बताया हैकि मेरा एक किता मकान ठठराई मोहाल सदर कोतवाली औरैया में है, जिसका निकास दक्षिण दिशा की ओर है, जोकि नगरपालिका के नक्शा नजरी में भी अंकित है, उक्त रास्ते में पश्चिम की तरफ विपक्षी मुन्नी देवी पत्नी स्व. लोटन का मकान है, जोकि अनुसूचित जाति/जनजाति का मकान है, उक्त मुन्नी देवी एवं उनकी पुत्री उमाकांति देवी, कौलास पुत्र स्व. लोटन राममूर्ति पत्नी कौलास, ओमप्रकाश पुत्र लोटन ने अपने मकान की पश्चिमी दीवार को तोड़कर जबरन दरवाजा लगा लिया है, तथा दिनांक 26/05/2021 को दिखावे मात्र के लिये चूल्हा रखकर गोवर कंडे आदि पाथना सुरु कर पीड़िता रानी देवी के निकास पर जबरन अवैध कब्जाकर रास्ता पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है, दिनांक 27/05/2021 को प्रार्थिनी ने उपरोक्त बिपक्षीगणों से रास्ता से अवैध कब्जा करने से मना किया तो उक्त बिपक्षीगणों ने एक राय होकर रानी देवी व उनके परिजनों को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा है कि साली तूने यदि मेरे कार्य में ज्यादा विवधान डाला तो तेरे पति बच्चों आदि को हरिजन एक्ट लगवा कर के जेल भिजवा दूंगा या फिर दुकान से उठवा कर जान से मरवा दूंगा, उक्त बिपक्षीगणों की अश्लीलता पूर्वक गालीगलौज एवं दबँगई से तंग आकर प्रार्थिनी द्वारा निरंतर 1 वर्ष से जिला पुलिस प्रशासन आदि उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई जा रही है, जिस पर कई बार पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तथा उपरोक्त विपक्षी गणों को रास्ता खाली करने की हिदायत देने के बाद भी उपरोक्त लोग दबंगई पूर्वक कब्जा कर रास्ता पूरी तरह से रास्ता बंद किये हैं, उक्त मामले को थाना कोतवाली पुलिस भलीभांति जानते हुये भी प्रार्थिनी के परिजनों के बिरुद्ध धारा 151,107 की कार्यवाही कर बिपक्षीगणों के हौसले बढ़ाने का कार्य कर चुकी है, जिससे पीड़िता रानी देवी के परिवार के साथ घोर अन्याय हुआ है, वहीं पर मामले के संदर्भ में नगर पालिका औरैया द्वारा श्रीमान उपजिलाधिकारी औरैया कार्यालय के लिये जांच आख्या प्रेषित की जा चुकी है, जोकि उपजिलाधिकारी औरैया ने चालान सं. 1451 दिनांक 16/09/2021 को थाना कोतवाली औरैया को प्रेसित किया जा चुका है,इसके बाद भी थाना पुलिस के द्वारा दबँगो के बिरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे रानी देवी व उसके परिजनों को झूठे मुकदमे आदि में फसाने तथा बेबजह लड़ाई झगड़ा करने जान से मारने आदि की साजिस करने के लिये मौका मिल रहा है जिससे पीड़ित परिवार बेहद भयभीत है रानी देवी ने बताया हैकि बिपक्षी का पुत्र अजय कुमार दिल्ली में अधिवक्ता है, जिसकी धमकी देते वह लोग पीड़ित परिवार को साजिश पूर्ण झूठे अपराधिक मुकदमा में फसाकर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत बिपक्षीगणों ने मा. न्यायाधीश (एस0सी0एस0टी0एक्ट) औरैया प्रार्थनापत्र सं. 23/201 के माध्यम झूठा मुकदमा लिखाने का पूर्ण संड्यंत्र किया गया हैं जिसमें बिबेचक द्वारा जांच आख्या प्रस्तुत कर पीड़ित परिवार को निर्दोष बता चुके है

उत्तर प्रदेश इटावा के भरथना मे किशोरी के शरीर पर सर्प की आकृति बनने पर ग्रामीणों में कौतूहल मचा

अरुण दुवे भरथना

किशोरी के शरीर पर सर्प की आकृति बनने पर ग्रामीणों में कौतूहल मचा।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौरा गांव में मंगलवार को उस समय कौतूहल मैच गया जब गांव के मुरारी शर्मा व रूपा देवी की 9 वर्षीय पुत्री के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में सर्प की आकृति बनी देखी गई, परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बालिका को गांव में स्थित बजरंग बली के थान पर बैठा दिया गया,जहां कई ग्रामीणों का जमघट लगा रहा,ग्रामीणों का कहना है कि बालिका के शरीर पर सर्प की आकृति उभरने से वह अचम्भित है।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) ने सीओ ट्रेफिक / सीओ सिटी इटावा दरवेश कुमार को किया सम्मानित

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) ने सीओ ट्रेफिक / सीओ सिटी इटावा दरवेश कुमार को किया सम्मानि

कोरोना काल मे सक्रियता व बेहतर पुलिसिंग व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया सम्मानित

(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा)

इटावा। इटावा सर्किल में बेहतर पुलिसिंग, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने, शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए, पीढ़ितो को न्याय दिलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी / सीओ ट्रेफ़िक दरवेश कुमार को पगड़ी पहनाकर, व अंगवस्त्र भेंटकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सीओ सिटी / सीओ ट्रेफिक दरवेश कुमार ने अपने सर्किल क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता, ट्रेफिक व्यवस्था व शांति व्यवस्था, व तमाम अपराधियों को जेल भेजने, क्षेत्रीय पत्रकारों का सहयोग करने, सर्किल के थानों की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी को कार्यालय में सम्मानित किया और बधाई दी।

सम्मान समारोह के अवसर पर राजीव यादव मण्डल प्रभारी आगरा, विनीत कुमार सचिव कानपुर मण्डल, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, संजय कुमार ज़िला उपाध्यक्ष, प्रशिकांत उर्फ संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, करुणानिधि, प्रांजुल वर्मा, दीपक वर्मा, विपिन भदौरिया, ऋषि कांत, आदि मौजूद रहे।

साइन सिटी ग्रुप ऑफ कम्पनीज से सम्बन्धित 7 अभियुक्तों पर शासन द्वारा इनाम घोषित किया गया

प्रदेश  में अपराधियांें की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत साइन सिटी गु्रप ऑफ कम्पनीज से सम्बन्धित 7 अभियुक्तों पर शासन द्वारा इनाम घोषित किया गया है

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त राशिद नसीम व आसिफ नसीम पर पूर्व में 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था, जो अब बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। इसी कड़ी में अन्य 5 वांछित अभियुक्तों क्रमशः आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव व मो0 शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि साइन सिटी गु्रप ऑफ कम्पनीज के विरूद्ध उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों में पंजीकृत 284 अभियोगों की विवेचना मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन द्वारा आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को प्राप्त हुई है। उक्त अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी बताया कि जनपद प्रयागराज में पंजीकृत अभियोग एवं अन्य अभियोेगों में वांछित 07 अभियुक्तों में से 02 के विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही तथा शेष 05 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है।

फिरोजाबाद पार्षद को बंधक बनाकर अभद्रता करने वाले निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पार्षद 16 अक्टूबर से देंगे धरना

फिरोजाबाद पार्षद को बंधक बनाकर अभद्रता करने वाले निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पार्षद 16 अक्टूबर से देंगे धरन
नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर निगम एक पार्षद के साथ निगम के कर्मचारी द्वारा बंधक बनाकर अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पार्षदों मैं घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है पार्षदों ने चेतावनी दी है दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वह एकजुट होकर 16 अक्टूबर से धरना शुरू कर देंगे
नगर निगम के पार्षद मुनेंद्र यादव किसी कार्य के लिए जलकल संस्थान गए थे तो वहां मौजूद पंप ऑपरेटर जो वर्तमान में अपने पद पर कार्य न कर टैक्स विभाग में कार्य कर रहे हैं इस कर्मचारी छकौड़ी लाल की पार्षद मुनेंद्र यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोप है छकौड़ी लाल में उन्हें बंधक बना लिया और अभद्रता की शोर होने पर अन्य पार्षदों ने उन्हें जाकर बचाया इस घटना को लेकर सभी पार्षदों में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मंगलवार को उक्त घटना को लेकर नगर आयुक्त से भेंट की और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त किया है 15 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करें गी निगम के उपसभापति योगेश शंखवार जो इस घटना से आक्रोशित हैं उन्होंने कहा है छकौड़ी लाल आए दिन पार्षदों के साथ अभद्रता करते रहते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी भी निगम में कर्मचारी हैं जो कभी भी दुख पर नहीं आती वह घर बैठे वेतन प्राप्त कर रही हैं उनकी जाच कराने की मांग की है वहीं पार्षद देश दीपक यादव ने आरोप लगाया है जब से नगर आयुक्त आई हैं निगम का कोई भी अधिकारी पार्षदों की कोई बात नहीं सुनता है वह मनमानी ढंग से कार्य करते हैं पार्षद द्वारा कहासुनी करने पर उन्हें धक्का मार कर बाहर कर दिया जाता है उन्होंने चेतावनी दी है निगम अधिकारियों भ्रष्टता पूर्व कार्यशैली और मनमाने ढंग से कार्य करने की शैली कतई नहीं चलने दी जाएगी यदि दोषी कर्मचारी के खिलाफ 15 अक्टूबर तक कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पार्षद 16 अक्टूबर से निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर राकेश यादव मुनेंद्र यादव देश दीपक यादव योगेश संखवार के साथ कई पार्षद मौजूद थे

पारपट्टी के जुझारू पत्रकार राजेंद्र सिंह भदोरिया का आज पत्रकार साथियों ने धूमधाम से केक काटकर जन्मदिन मनाया।

पारपट्टी के जुझारू पत्रकार राजेंद्र सिंह भदोरिया का आज पत्रकार साथियों ने धूमधाम से केक काटकर जन्मदिन मनाया।।

  1. पारपट्टी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह भदोरिया उर्फ मुन्ना के जन्मदिन के अवसर पर दीक्षा मेडिकल स्टोर प्रांगण में माधव संदेश के संस्थापक राम नरेश यादव की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर दैनिक दिन रात के संपादक शिव प्रसाद चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार महाराज सिंह भदोरिया अमर उजाला के स्थानीय पत्रकार सौरभ भदोरिया डॉ शिवराम सिंह भदोरिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

फिरोजाबाद 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं मुख्यमंत्री ने एसपी से 3 दिन में मांगी आख्या

फिरोजाबाद 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं मुख्यमंत्री ने एसपी से 3 दिन में मांगी आख्य
नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव तोतल पुर मैं 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार न करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने एसपी फिरोजाबाद से 3 दिन में आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है
गांव तोतल पुर निवासी मुन्नालाल के 10 वर्षीय पुत्र रोहित की 14 जून 2021 को योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर सब को छुपाने की नियत से घने जंगल में छुपा दिया था सब मिलते ही सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर और थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम बुलबाई पुलिस ने मौके से ही प्रवेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी तोतलपुर को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गए 15 जून 2021 को शाम करीब 9:30 बजे आनन-फानन में पुलिस ने तहरीर लिखवा कर मुकदमा धारा 302 और 201 मैं पंजीकृत कर लिया आरोप है थाना अध्यक्ष एवं सब इंस्पेक्टर रामजीमल ने अपराधी को आज तक जेल नहीं भेजा अपराधी फरार है जो रोहित का वास्तविक हत्यारा है
मुन्ना लाल ने जनता दर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में कहां है कि पुलिस ने 9 दिन तक उक्त अपराधी को थाने में बैठाए रखा और परिजनों से सांठगांठ करके मोटी रिश्वत लेकर हत्यारे को बचाने के लिए मामले में गवाह बना कर छोड़ दिया और अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारी वमंत्री से की अधिकारी और मंत्री आदेश करते रहे तो थाना पुलिस और थाना अध्यक्ष महेश सिंह सब इंस्पेक्टर कमला शंकर हीरा लाल कनौजिया अधिकारियों और मंत्रियों के आदेश का पालन नहीं करते हुए झूठी रिपोर्ट लगाते रहे और 35 दिन के अंदर कोई गवाह नहीं बनाया और चार्ज सीट जमा कर दी आज तक कोई पुलिसकर्मी मौके तक नहीं आया नहीं किसी के गवाह सबूत लिए सांसद चंद्र सेन जादौन द्वारा बार-बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद हत्यारों को पकड़ने से फोन द्वारा एवं प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहें प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है अपराधी प्रवेंद्र ने कई बकरियों पूर्व में यौन शोषण कर हत्या कर दी है मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा फिंगर वहत्या की मुख्य बात को रिश्वत लेकर छुपा लिया है ऐसी स्थिति में गरीब की मजबूरी देखते हुए अपने स्तर से उपरोक्त मामले की सीबीआई जांच न्याय हित में करा कर हत्यारे प्रवेंद्र और उनके परिजन जिन से मोटी रकम लेकर हत्यारे को बचाने वालों के विरुद्ध जांच कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थना पत्र मैं मुन्ना लाल कहां है कि हत्यारे पुलिस का संरक्षण पाकर उनके परिवार जनों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं और पुलिस अपने बचाव के लिए उसे और उसके परिवार जनों को किसी भी झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं प्रार्थना पत्र को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए एसपी फिरोजाबाद को उक्त प्रकरण में 3 दिन में आख्या प्रस्तुत करने को कहा है

बिछवा :्ज्मीनी विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट

पंकज शाक्य मैनपुरी
थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर बरखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है गांव वारखेड़ा निवासी ओमपाल पुत्र गयादीन ने तहरीर देते हुए बताया कि उसे उसके भाई रामदत्त व उसके भतीजे अनुज सुमित पुत्र गढ़ रामदत्त ने जमीनी बंटवारे को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।।