Friday , October 25 2024

Editor

मैनपुरी बिछवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

 

पंकज शाक्य बिछवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गय कार्यक्रम की अध्यक्षता उप- जिलाधिकारी कुरावली राम सकल मौर्य ने की कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान का अन्य नागरिकों को जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए उप जिलाधिकारी कुरावली राम सकल मौर्य ने कहा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कई विभिन्न न्यायिक प्रक्रिया चलाई जा रही है जिनका भारतीय संविधान के तरीके से आम जनमानस को लाभ हो रहा है सबसे पहले गरीब चला निर्धन से मिलने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बाद अन्य कई सामूहिक विवाह के अलावा गरीबों के लिए न्याय की अथक योजना चलाने का प्रयास किया जा रहा है यह गरीब निर्धन लोगों को निशुल्क में न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है साथ ही एक वाद दायर कर संबंधित विभाग के खिलाफ पत्र भेजकर न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है साथ ही उन्होंने कहा के करोना काल में बेघर हुए लोगों के लिए करो ना करो ना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए जीवन यापन करने के लिए धनराशि व पेंशन के लिए भी यहां बाइक बाद दायर किया जा सकता है साथ ही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए भी गरीब लोग अपना आवेदन कर सकते हैं कार्यक्रम में बोलते हुए थाना अध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने कहा कि प्रत्येक दिशा में न्याय मिलना आम जनमानस का अधिकार है सभी को संविधान में बराबर अधिकार है कार्यक्रम में अरुण कुमार सुशील कुमार पैरा लीगल वालंटियर पीएलबी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान पूर्व ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य के साथ क्षेत्र के चौकीदार व अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विष्णु कांत ने किया।।

बूंद-बूंद पानी को तरस रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना

बूंद-बूंद पानी को तरस रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौन

स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह का गोद लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिका

हरदोई। नगर पंचायत कछौना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की किल्लत खड़ी हो गई है नगर पंचायत द्वारा सप्लाई आने पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी उपलब्ध होता है और सप्लाई चले जाने के बाद बूंद बूंद पानी को मोहताज हो जाता है हॉस्पिटल अस्पताल के अंदर लगे कई इंडिया मार्का हैंडपंप नगर पंचायत की लापरवाही से खराब पड़े हुए हैं जिससे मरीजों व तीमारदारों के सामने पानी का संकट खड़ा हो जाता है।

बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की प्यास बुझाने के लिए कुल परिसर में पांच इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हुए हैं जोकि सभी खराब पड़े हुए हैं बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के द्वारा सप्लाई का पानी आने पर अस्पताल में पानी उपलब्ध हो पाता है तथा दो बजे के बाद सप्लाई चली जाने के बाद पूरे परिसर में बूंद-बूंद पानी को मरीज और तीमारदार तथा स्टाफ तरसने लगते हैं इतना ही नहीं हॉस्पिटल में लगा वाटर फ्रेजर भी शोपीस बन जाता है जबकि हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीज तथा उनके तीमारदार चौविस घंटा मौजूद रहते हैं उनकी प्यास शांत करने के लिए यहां पर दूसरा कोई साधन नहीं है नगर पंचायत की उदासीनता व लापरवाही के चलते सभी इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े हुए हैं जिनको बनवाने की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इन दिनों मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, वायरल आदि संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रहीं हैं ऐसी स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और रात के समय मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि मरीजों के साथ गए तीमारदार को वहां पर रुकना मुश्किल हो जाता है जबकि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाजपा स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार के गृह विकास खंड का है और सूत्रों के मुताबिक इसको एमएलसी ने गोद भी ले रखा है और एमएलसी का गोद लिया हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार बना हुआ है जहां पर पर्याप्त डॉक्टर की तैनाती भी नहीं है तथा पीने का पानी का भी अभाव बना हुआ है बरसात होने पर अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है जिससे यहां पर मच्छरों का प्रकोप देखने को मिलता है लेकिन इस पर स्नातक एमएलसी गोद लेने के बाद कभी मुड़कर नहीं देखा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए खराब हैंड पंपों की सूचना पत्राचार के माध्यम से नगर पंचायत को अवगत कराया गया यह सभी हैंडपंप लगभग डेढ़ वर्ष से खराब पड़े हुए हैं और पत्राचार होने के पश्चात नगर पंचायत के द्वारा मिस्त्री भेजा गया तथा नलों में मरम्मत का कार्य भी हुआ परंतु दो हैंड पंप कार्य करने लगे थे शेष वंचित पड़े रहे धीरे-धीरे करके यह सभी हैंडपंप पुनः ठप हो गए जबकि बार-बार नगर पंचायत को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है लेकिन इस पर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है।

नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक जय बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यालय के द्वारा जल निगम को सूचित कर दिया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सभी इंडिया मार्का हैंड पंप खराब है वह रिबोर होना है वहां से प्रस्ताव पास होने के बाद लगे सभी इंडिया मार्का हैंड पंप पुनः स्थापित करवा दिए जाएंगे और पानी की किल्लत समाप्त हो जाएगी।

पत्रकार बन्धुओं की उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से कराया जायेगा:- जिलाधिकारी

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

जांच के उपरान्त सत्यता के आधार पर दोषी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगीः-पुलिस अधीक्षक

*हरदोई*- कोविड-19 के कारण स्थगित जिला स्तरीय पत्रकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सौर्ह्दपूर्ण वातावरण में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त पत्रकार बन्धुओं की उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से कराया जायेगा और किसी निर्दोष पत्रकार बन्धु पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जायेगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं पर किसी तरह की उत्पीड़न संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उत्पीड़नकर्ता के विरूद्व तत्काल कार्यवाही की जायेगी और अगर किसी पत्रकार बन्धु के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उस प्रकरण की जांच कराने के उपरान्त ही सत्यता के आधार पर दोषी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोशियन अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद में वाहनों पर फर्जी प्रेस लिखाकर एवं क्षेत्रों में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को गुमराह करते है, इसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिये कि समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कें जिला संवाददाताओं से उनकी संस्था में कार्य करने वाले नगरीय निकाय, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर संवाददाताओं की सूची प्राप्त करे और उस सूची को नगरीय निकाय, तहसील, ब्लाक कार्यालयों तथा थानों पर उपलब्ध करायें।
बैठक में पत्रकार बन्धुओं ने जिलाधिकारी से कहा कि औचक निरीक्षण एवं बैठकों की सूचना उन्हें भी उपलब्ध कराई जाये, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश निरीक्षक व बैठकों की सूचना जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से आप लोगों को प्राप्त होती रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक प्रत्येक दो माह पर आयोजित करायी जायेगी और पत्रकार बन्धुओं की समस्याओं का संज्ञान तत्काल लेते हुए उनका समाधान भी करायें। बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य आनन्द मिश्रा, मो0 आसिफ, कुलदीप शर्मा, संजय कुमार द्विवेदी एवं अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रही। बैठक के उपरान्त ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी एवं समिति के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभियान

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभिया
सफाई कर्मियों को किया उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित

इटावा। शारदीय नवरात्र में सिद्धपीठ कालीवाहन मन्दिर सहित अन्य मंदिरों पर प्रतिदिन नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्रारा किया जा रहा सफाई कार्य सराहनीय है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, एनएल कुशवाह के निर्देशन में सफाई कर्मियों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया कालीवाहन मंदिर पर नवरात्र के दिनों में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दर्शन को आते हैं, और अपने पीछे जैविक व अजैविक कूड़ा छोड़ जाते हैं, जिसका सही निस्तारण की व्यवस्था ना हो पाना एक बड़ी समस्या है। जिस कारण मंदिर के आस पास प्लास्टिक पॉलीथिन समेत अन्य कई प्रकार का कूड़ा बिखर जाता है, जो ना सिर्फ यहां की सुंदरता को खराब करता है बल्कि हमारी आस्था को भी चोट पहुंचाता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पालिका की चेयरमैन नोशाबा खानम एवं अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में प्रतिदिन पालिका कर्मचारियों द्रारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पानी की बोतलों सहित अन्य प्लास्टिक खाली पैकेट समेत अन्य प्रकार के कूड़े को इकट्ठा कर निस्तारित किया जाता है। नगर पालिका कर्मचारियों द्रारा नवरात्र में अपने ड्यूटी आवर के बाद भी श्रम दान किया जा रहा है। जिसके कारण मंदिर परिसर सहित रास्ता साफ सुथरा नजर आ रहा है। उत्कृष्ट सफाई कार्य करने के लिये ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सहित सफाई नायक चन्द्रशेखर, रवि प्रकाश, सहदेव, सफाई कर्मचारी आलोक, राजकुमार, जितेन्द्र, राजकपूर, अर्जुन सहित अन्य सफाई कर्मचारियों को पटका माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी प्रशान्त दीक्षित मौजूद रहे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा ऋण शिविर आयोजित किया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा ऋण शिविर आयोजित किया

जसवंतनगर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया। इसमें लगभग 100 हितग्राहियों को ऋण यूनियन बैंक के अधिकारियों ने वितरित किया।

ग्राम कैस्त समीप हाईवे पर स्थित बैंक परिसर में आयोजित मेगा ऋण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएन चौधरी एरिया प्रबंधक व सुनील भारती महा प्रबंधक और विनोद कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सदैव अग्रणी रहा है। इस अवसर पर स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक निर्मल दीक्षित बताया है कि इस शिविर में 65 लाख रुपये का विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया हैं। उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रधानमंत्री के सपने ‘सबका साथ सबका विकास’ को मूर्त रूप देने में यूनियन बैंक शुरू से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। ऋण पाकर युवा अपने रोजगार स्थापित कर सफलतापूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।

फोटो-मुख्य अतिथि सम्बंधित करते हुए पास बैठे सुनील भारती आदि।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मोटरसाइकिल से डीएम पहुंचे सरकारी अस्पताल मरीज बनकर कटाया पर्चा न डॉक्टर मिले न इलाज

हाथरस के डीएम रमेश रंजन को अपने ही जिले के जिला अस्पताल में सच का सामना करना पड़ा है। बुखार और डेंगू के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल के लिए डीएम मरीज बनकर बाइक से जिला अस्पताल पहुंचे। सुबह 8:05 बजे अस्पताल पहुंचे डीएम को कई डाक्टर अनुपस्थित मिले। उन्होंने आठ गैरहाजिर डाक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीएमएस से भी स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी है।

जनपद में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी शुरू हो गया है। इसी को लेकर डीएम अपने स्टेनो शैलेष वर्मन के साथ सोमवार सुबह बाइक से जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने रमेश नाम से अपना पर्चा बनवाया, जबकि स्टेनो शैलेष वर्मन ने अपने नाम से पर्चा बनवाया। इसके लिए एक-एक रुपये का भुगतान भी किया। जब डीएम जिला अस्पताल के अंदर पहुंचे तो मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। अलग-अलग बीमारी के लिए ओपीडी के बाहर मरीज लाइन में लगे हुए थे, लेकिन डाक्टर नहीं थे। डाक्टरों के आने के इंतजार में मरीज खड़े थे। इसी दौरान डीएम भी मास्क पहनकर जिला अस्पताल परिसर में बनी बेंच पर बैठ गए।

 

डीएम ने पर्चे में दांत में दर्द होने की दिक्कत लिखवाया था। काफी देर तक डाक्टर नहीं आने पर वह वार्डों का निरीक्षण करने निकल गए। बच्चा वार्ड में जाकर देखा तो कुछ बच्चे और तीमारदार तो वहां थे लेकिन डाक्टर नहीं थे। इसके बाद डीएम ने इमरजेंसी का निरीक्षण किया। करीब 45 मिनट तक डीएम जिला अस्पताल परिसर में मौजूद रहे। बाद में उन्होंने सीएमएस को अनुपस्थित डाक्टरों पर कार्रवाई करने और स्पष्टीकरण लेने करने के निर्देश दिए।

सफाईकर्मी ने पहचान लिया

करीब 25 मिनट तक तो डीएम रमेश रंजन को जिला अस्पताल में न तो स्टाफ और न मरीज या तीमारदार पहचान पाया, मगर काफी देर बाद एक सफाईकर्मी ने डीएम को पहचान लिया। इसके बाद यह बात पूरे अस्पताल में फैल गई। थोड़ी ही देर में सीएमएस भी वहां पहुंच गए।

अनुपस्थित मिले ये डाक्टर

जिला अस्पताल में अनुपस्थित डाक्टरों में डा.अमित शर्मा, डा.एके मौर्या, डा.केके शर्मा, डा.डीके शर्मा, डा. मल्होत्रा, डा. सागर हैं। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सूर्य प्रकाश मिले। इसके बाद जिलाधिकारी प्रथम तल पर डाक्टरों के बने कक्षों में पहुंचे, वहां पर भी कोई डाक्टर उपस्थित नहीं मिला। इसके बाद जिलाधिकारी महिला अस्पताल में पहुंचे, वहां पर भी कोई डाक्टर उपस्थित नहीं मिली। महिला अस्पताल में सीएमएस रूपेंद्र गोयल अनुपस्थित मिले। महिला अस्पताल में डा. रचना व डा. मंजू रानी की ड्यूटी थी, जो अनुपस्थित मिलीं। अस्पताल में बेडों पर शीट धुली हुई नहीं थी, गंदगी मिली, शौचालय गंदे मिले तथा पानी भी नहीं था। डस्टबिन खुले व गंदे मिले। जिलाधिकारी इमरजेंसी में पहुंचे तो डा.रमेश की ड्यूटी थी, जो अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित डाक्टरों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। इधर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सूर्य प्रकाश से अधीनस्थ डाक्टरों व अन्य कार्मिकों पर नियंत्रण न होने के कारण स्पष्टीकरण तलब किया है। महिला अस्पताल के सीएमएस से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

इटावा चकरनगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ गांव बरेक्षा में

 

चकरनगर/इटावा।आज दिनांक12 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव श्री जसवीर सिंह यादव जी के संयोजन में प्राथमिक विद्यालय वरेछा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि रुपया तीन लाख से कम वार्षिक आमदनी वाला व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता का अधिकारी है उन्होंने आगे बताया की छोटे-मोटे विवादों में यदि पुलिस आपको गिरफ्तार करती है तो उसको नेम प्लेट और वर्दी में होना आवश्यक है बिना वर्दी और नेम प्लेट के गिरफ्तार नहीं कर सकती है सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता श्री त्रिपाठी ने पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, आम आदमी दुर्घटना योजना, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी
उक्त शिविर में राम अवतार सिंह ग्राम प्रधान ,अमित कुमार पंचायत सचिव ,मोहम्मद शमीम विनोद कुमार, महेंद्र सिंह ,विजय बहादुर, प्रमोद सिंह ,आंगनबाड़ी और आशा बहू तथा रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

इटावा चकरनगर एआरपी के द्वारा निरीक्षण कार्य किए जाने से कुछ अध्यापकों में अशांति का माहौल*

 

चकरनगर/इटावा । “निरीक्षण” शब्द को बेसिक स्कूलों में अगर समझा जाए तो ये किसी पुलिस दबिश या इनकम टैक्स रेड से कम नहीं होता देखा जाता है। हाँ थोड़ा स्वरूप अलग होता है पर उद्देश्य दोनों का एक ही होता है। बेसिक स्कूलों के निरीक्षण में शिवाजी की गुरिल्ला युद्ध नीति जैसी विधा अपनाते हैं।बड़े स्तर के निरीक्षकों की तुलना में खंड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी बहुत ही घातक देखे जाते हैं। छोटे स्तर के निरीक्षक स्कूल पहुंचते ही अभिलेखीय दस्तावेजों पर शिकारी की तरह झपट्टा मारते दिखाई देते हैं।जिनका वश चले तो पूरा स्कूल सीज़ कर दें। ना कोई अंदर जा सकता है। अगर इन निरीक्षण कर्ताओं के चहेरे की चमक पर गौर किया जाए तो स्कूल की कमियों के हिसाब से घटती बढ़ती रहती हैं।
अगर कोई शिक्षक या शिक्षिका अनुपस्थित मिला तो चेहरा खिल जाता है,उपस्थित मिला तो खुदाई शुरू होती है। ये औचक निरीक्षण सबको भौंचक करने वाला होता है। अखबार की खबरें समाज की परिस्थितियों से जूझ रहे ग्रामीण परिवेश में गरीबों की पहली प्राथमिकता शिक्षा नहीं वल्कि शाम की रोटी होती है। इन्हें तो पता ही नहीं कि शिक्षकों ने किस प्रकार ग्रामीण परिवेश में स्कूली शिक्षा की दम पर जातिवादी प्रथा को समाप्त किया ।
बालिका शिक्षा अगर बढ़ीं है तो इन्हीं बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के दम पर और अभिभावकों के विश्वास पर । पोलियो अगर हारा है तो इन्ही शिक्षकों के परिश्रम से ।
इतने जबरदस्त चौतरफा दुष्प्रचार के बाद भी अगर परिषदीय स्कूल आज भी अस्तित्व में हैं तो इन्ही शिक्षकों की दम पर ।
परिषदीय शिक्षक इतने दुष्प्रचार के बाद भी समाज को आगे ले जाने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं। किंतु इन औचक निरीक्षणों से जो शिक्षक समाज पर असर पड़ा है उस से अविश्वाश व कटुता पैदा होती नजर आ रही है।

जब इस संबंध में कुछ संबंधित विभागीय कुछ जिम्मेदार अध्यापकों से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को एक माह में करीब 40 विद्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना शासन की मंशा के अनुरूप है। इसी कड़ी में यह जांच पड़ताल और निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। एबीएसए साहब के द्वारा कोई भी टीम गठित नहीं की गई है।ए आर पी/ पर्यवेक्षण सहायक का काम है सुपर विजन से संबंधित। पर्यवेक्षण सहायक का मतलब होता है अध्यापकों का सहयोग करना ना कि उन्हें परेशान और निरीक्षण कर अशांति फैलाना।इस संबंध में जब एबीएसए चकरनगर से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका इससे समाचार की और पुष्टि बाकी रह गई।

यमुना की रेत में छुपा कर रखे थे हथियार पकड़े गए आतंकी का नापाक कलेक्शन

दिल्ली में आतंकी हमले की बड़ी साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद अशरफ उर्फ अली के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर एक AK-47 राइफल, 60 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्टल और उसके 50 कारतूस और रुपये बरामद किए हैं। यह हथियार और कैश उसने यमुना नदी में कालिंदी कुंज घाट पर रेत के नीचे छुपाकर रखे हुए थे।

भारतीय लड़की से की है शादी, दिल्ली के स्लीपर सेल का है मुखिया

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये पाकिस्तानी आतंकी पिछले 15 साल से दिल्ली में रह रहा था और इसने एक भारतीय लड़की से शादी भी कर ली थी। फिलहाल अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वह दिल्ली के स्लीपर सेल का मुखिया था और हिंदुस्तान आने वाले आतंकियों को हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवाता था। दिल्ली में इसके नेटवर्क में और भी लोग हैं। वह लोन वुल्फ अटैक की साजिश रच रहा था। पुलिस का मानना है कि जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

मोबाइल की जांच में सामने आया ना’पाक’ कनेक्शन

पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने पहले तो शादी करने की बात से इनकार किया और बाद में दावा किया कि वह एक महिला के साथ रहता था और फिर उससे अलग हो गया। पुलिस द्वारा उसके दावों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही कि हाल के दिनों में ये किससे मिला और इसे हथियार कहां से मिले थे। इसके साथ ही उसके दोनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी निकली जा रही हैं। मोबाइल की जांच के दौरान से पाकिस्तान से कई ऑनलाइन कॉल की जानकारी भी मिली है। बता दें कि, राजधानी ने आखिरी आतंकी हमला 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के पास हुआ था, जो एक बम विस्फोट था।

ये आतंकी भारत के कई अलग-अलग राज्यों जैसे- जम्मू-कश्मीर, पंजाब राजस्थान, यूपी, बेस्ट बंगाल में भी रह चुका है और अब वह दिल्ली में रह रहा था। इसके साथ ही कई बड़ी आतंकी घटनाओं में इसकी भूमिका की जानकारी सामने आई है।

फिलहाल स्पेशल सेल की टीम आतंकी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि त्योहारों के सीजन में वह किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था। पुलिस टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि भारत में कौन-कौन लोग उसकी मदद कर रहे थे। किस तरीके से नेपाल के रास्ते वह भारत पहुंचा और इस पूरे साजिश में कौन उसके मददगार हैं।

राकेश अस्थाना की निगरानी में चला पूरा ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की निगरानी में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। बता दें कि आतंकी हमले को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट है। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को ऐसे इनपुट मिले थे कि राजधानी में आतंकी हमला हो सकता है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने सभी जिला पुलिसकर्मियों, स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर पुलिस टीमें लगातार काम कर रही थीं और उन्होंने एक गुप्त सूचना पर संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि आतंकी नेपाल के रास्ते दिल्ली में आया था। पुलिस का शक है कि वह त्योहारों के मौसम में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया मोहम्मद अशरफ उर्फ अली पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। उसे लक्ष्मीनगर इलाके के रमेश पार्क के पास से सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर पुलिस टीम ने बीते आठ अक्टूबर को साजिश का एक मामला दर्ज किया था।पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि वह फर्जी आईडी पर रह रहा था। उसने अली अहमद नूरी के नाम से शास्त्री नगर का एक फर्जी आईडी कार्ड बनवा लिया था। उसके पास से पुलिस ने फर्जी आईडी, बैग और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उसके पास से एक एके-47, मैगजीन और 60 गोलियां भी बरामद हुई हैं। एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल और 50 कारतूस भी उसकी निशानदेही पर कालिंदी कुंज घाट से बरामद हुए हैं। तुर्कमान गेट इलाके से एक भारतीय पासपोर्ट भी उसने बरामद करवाया है।

नहीं होगा शिवपाल और अखिलेश का गठबंधन चाचा भतीजे ने एक ही दिन अलग-अलग चुनावी बिगुल फूंका

लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बाद आज आखिर अखिलेश और शिवपाल की राहें अलग-अलग दिखाई दी। चाचा और भतीजे ने एक ही दिन दो अलग-अलग शहरों से अपनी चुनावी यात्रा शुरू की है। एक ओर अखिलेश ने जहां कानपुर से विजय यात्रा निकाली तो शिवपाल ने मथुरा से सामाजिक परिवर्तन यात्रा के साथ चुनावी शंखनाद किया। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की ओर से सपा के सामने गठबंधन के लिए समझौते को दी गई आखिरी तारीख कल सोमवार को खत्म हो गई।

सपा में वर्चस्व को लेकर छिड़ी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच की सियासी जंग का पटाक्षेप होता दिखाई नहीं दे रहा है। दोनों के बीच समझौते के अब तक हुए प्रयास विफल ही रहे हैं। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने 28 सितंबर को अपने बेटे आदित्य यादव के सहकारी बैंक के सभापति के निर्वाचन के दौरान कहा था कि वह सपा से समझौते का 11 अक्टूबर तक इंतजार करेंगे। अगर जवाब आ जाता है तो कोई बात नहीं और अगर जवाब नहीं आता है, तो वह अपनी चुनावी तैयारी में जुट जायेंगे। सोमवार को शिवपाल की सपा को दी गई अंतिम तारीख निकल गई लेकिन सपा की ओर से समझौते को लेकर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद आज शिवपाल सिंह डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर चुनावी शंखनाद सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के साथ किया। रथयात्रा श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से शुरू होकर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन होकर रायबरेली जायेगी और इसका समापन 27 नवंबर को होगा।

 

वहीं दूसरी ओर कानपुर से विजय यात्रा शुरू करते समय अखिलेश ने कहा कि किसानों, युवाओं  और व्यापारियों सबसे आशीर्वाद लेने के लिए समाजवादी रथ चला है। भाजपा की सरकार को हटाने के लिए समाजवादी रथ की विजय यात्रा शुरू की है। किसानों और कानून को रौंदने वाली सरकार हटानी है। यह दोबारा सत्ता में आई तो संविधान को भी कुचल देगी।