Thursday , October 24 2024

Editor

अवैध संबंधों में बाधा बन रहे टीचर की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते बाइक सवार टीचर की कार से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतक टीचर की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। हत्या से पहले टीचर की रेकी करने वाला आरोपी फिलहाल फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि मीतरोल गांव निवासी टीचर गजेंद्र सिंह 28 सितंबर की सुबह बाइक से गुदराना गांव में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान मुंडकटी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर उन्हें पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे गजेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।

 

मृतक के परिजनों ने गजेंद्र की हत्या का शक जाहिर किया था। तुमसरा गांव स्थित टोल टैक्स और एक ढाबे की सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में पेश की गई। उसमें पाया गया कि सड़क दुर्घटना वाले दिन एक एसयूवी कार होडल की तरफ से पलवल की तरफ आती है। पलवल वाली साइड को छोड़कर कच्ची पट्टी को पार करते हुए वापस होडल की तरफ खड़ी हो जाती है। जब टीचर गजेंद्र सिंह बाइक पर टोल टैक्स को पार करते हैं तो वही एसयूवी कार तेज रफ्तार से गजेंद्र सिंह की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो जाती है।

तीन को गिरफ्तार किया रेकी करने वाला फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच डिटेक्टिव सेल इंचार्ज विश्व गौरव को दी गई थी। जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने अपना नाम रोहताश पुत्र मोहन सिंह निवासी मीतरोल गांव व दीपक पुत्र दयाराम निवासी श्रीनगर गांव बताया। रोहताश ने बताया कि उसका पिछले चार-पांच सालों से टीचर गजेंद्र के घर पर आना-जाना था। पिछले दो-तीन साल से रोहताश के गजेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध बन गए थे। इस बारे में गजेंद्र सिंह को पता चल गया था। वह पत्नी के साथ मारपीट करते थे। पत्नी ने प्रेमी रोहताश और उसके दोस्त दीपक तथा एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने पति गजेंद्र सिंह की हत्या करा दी।

इटावा भरथना, लखीमपुर में आन्दोलन कर रहे किसानों पर मंत्री पुत्र द्वारा निर्ममता से गाड़ी चढा देने से चार किसान व एक पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध एवं अन्तिम अरदास आज कस्बे के गुरूद्वारा में सम्पन्न हुई

भरथना, 12 अक्टूबर। लखीमपुर में आन्दोलन कर रहे किसानों पर मंत्री पुत्र द्वारा निर्ममता से गाड़ी चढा देने से चार किसान व एक पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध एवं अन्तिम अरदास आज कस्बे के गुरूद्वारा में सम्पन्न हुई उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज न केवल किसान बल्कि संविधान, भाईचारे और हमारे देश की पछत्तर साल की उपलब्धियो की हत्या की जा रही है। पूर्व चेयरमैन अजय यादव गुल्लू ने कहा कि शहीदों का बलिदान सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगा।
किसान यूनियन लोकशक्ति के मधुर यादव, जयवीर सिंह, महेश चन्द्र यादव ने किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
सपा नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा नेशहीद किसानों संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। आपेन्द्र कुमार प्रधान, सुरेश सिंह,रनिया गाँधी, सगीर अहमद,संजीव कुमार यादव जिला अध्यक्ष लोकशक्ति आदि ने भी श्रद्धांजलि देते हुए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की। संचालन माकपा नेता का अनिल दीक्षित ने किया। मौन श्रद्धांजलि व प्रसाद वितरण के साथ शाम को घरों पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने की अपील के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

गर्लफ्रेंड को गोवा घुमाने के लिए युवक ने शुरू कर दी चोरी आया पुलिस की गिरफ्त में

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा जाकर वहां के कैसिनो में किस्मत आजमाने और मौज-मस्ती करने के लिए वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों दीपक उर्फ नोनी (19) व करन (22) की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन स्कूटी, एक बाइक, साढ़े 9 हजार रुपये और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों के पकड़े जाने से पुलिस ने पांच आपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश दीपक उर्फ नोनी अपने एक सहयोगी के साथ छठ पूजा पार्क के पास डाबड़ी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैप लगाया और स्कूटी सवार दोनों ही बदमाशों को दबोच लिया। जांच के दौरान स्कूटी चोरी की निकली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन अन्य स्कूटी, एक बाइक, नकदी और एक चोरी का मोबाइल बरामद किया। दोनों ही आरोपियों ने बताया कि वे रुपये की जरूरत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को गोवा घूमाने और वहां के कैसिनो में लेकर जाना चाहते थे। इसके लिए रुपये जमा कर रहे थे।

प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और चाकू मारकर कर दी हत्या

गाजीपुर में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां नोनहरा थानाक्षेत्र के शकरपुर में शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। खून से सना चाकू लेकर युवक खुद पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस को हत्या की जानकारी दी। युवती का रिश्ता परिजनों ने दूसरे युवक से तय कर दिया था और अगले महीने ही उसकी शादी होने वाली थी।

नोनहरा के शकरपुर निवासी अभिषेक कुमार का एक युवती से प्रेम संबंध था। सोमवार को अभिषेक ने अपनी प्रेमिका को गांव के बाहर धान के खेत पर मिलने बुलाया। पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने युवती पर शादी के लिए प्रस्ताव दिया लेकिन उसने परिवार के खिलाफ फैसले के लिए इनकार कर दिया। युवती का कहना था कि उसके पिता ने जिससे शादी तय की है वह उसी से करेगी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

 

इसी बीच अभिषेक ने युवती को पीट दिया और चाकू निकालकर उसके पेट में मार दिया। बताया जा रहा है कि आवेश में अभिषेक ने युवती के शरीर पर तब तक वार करता रहा जब तक कि युवती की मौत नहीं हो गई। इसके बाद चाकू लेकर वह कठवामोड़ पुलिस चौकी पहुंचा ओर चौकी इंचार्ज को वारदात की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो खेत से शव बरामद कर चौकी पर लेकर पहुंचे। इसके बाद आरोपी अभिषेक को लेकर पुलिस नोनहरा थाने पहुंची।

मामले की जानकारी पाकर एसपी रामबदन सिंह और एसपी देहात आरडी चौरसिया भी आनन फानन नोनहरा थाने पहुंचे और हत्यारेापी से पूछताछ की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आरोपी पुलिस हिरासत में है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया।

भारत में बढ़ रही हैं सांप से कटवा कर हत्याएं

केरल में 28 साल के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या का दोषी पाया गया है. अदालत ने इस व्यक्ति के अपराध को “रेयरेस्ट ऑफ द रेयर” करार दिया.28 साल के सूरज को कोल्लम जिला अदालत ने अपनी पत्नी की हत्या का दोषी पाया है. उस पर आरोप था कि उसने पिछले साल मई में सांप से कटवाकर अपनी पत्नी की हत्या की. जज ने कहा कि यह ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ मामला है. सूरज को सजा बुधवार को सुनाई जानी है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले की गहन जांच की थी क्योंकि मृतक महिला उथारा के परिजनों ने सूरज के व्यवहार पर संदेह जताया. पुलिस के मुताबिक पत्नी की मृत्यु के कुछ ही दिन बाद सूरज ने उसके नाम पर दर्ज संपत्तियों को हासिल करने की कोशिश की. दूसरी बार कोशिश पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि सूरज उथारा से छुटकारा चाहता था और उसका धन व सोना पाकर किसी और से शादी करना चाहता था.

 

पुलिस के मुताबिक इसके लिए सूरज एक बार पहले भी उथारा की हत्या की कोशिश कर चुका था. फरवरी 2020 में भी उथारा पर उसने वाइपर सांप से हमला करवाया था. तब सांप के काटने के बावजूद उथारा बच गई थी. वह एक महीना अस्पताल में रहकर आई थी. दोनों बार सूरज को सांप अपने एक दोस्त से मिले थे जो सांप पकड़ने का काम करता है. पुलिस ने बताया कि इस बार सूरज ने कोबरा सांप से हमला किया, और उथारा की जान चली गई. तस्वीरेंः यहां होती है अजगरों की पूजा राज्य के पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह वाकई एक बेहद विलक्षण मामला था जिसमें आरोपी को हालात के आधार पर दोषी पाया गया. उन्होंने मीडिया से कहा, “यह एक मिसाल है कि कैसे हत्या के एक मामले को वैज्ञानिक और पेशवराना तरीके से जांच करके हल किया गया.

 

 

” कांत ने अपने पुलिस अफसरों को बधाई दी जिन्होंने फॉरेंसिक सबूतों, फाइबर डेटा और सांप के डीएनए की गहन जांच की. सांप से हत्या के मामले सांप से हत्या कराने के मामले भारत में तेजी से बढ़े हैं. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे ही एक मामले पर टिप्पणी की थी. राजस्थान के एक मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्य कांत ने कहा था, “यह एक नया चलन है कि लोग किसी सपेरे से जहरीले सांप ले आते हैं और उससे कटवाकर व्यक्ति की हत्या कर डालते हैं. राजस्थान में यह बहुत बढ़ रहा है.” यह मामला राजस्थान के झुनझुनूं जिले का है, जहां तीन व्यक्तियों पर हत्या का आरोप है. इनमें से एक आरोपी कृष्ण कुमार के वकील आदित्य चौधरी ने अदालत से पूछा, “क्या यह संभव है कि जहां अपराध हुआ, आरोपी उस जगह के आसपास भी ना हो हत्या करने का हथियार भी ना मिले, और फिर भी वह दोषी हो?” चौधरी को जवाब देते हुए जस्टिस कांत ने कहा कि यह संभव है, अगर हथियार एक सांप हो. जस्टिस कांत के अलावा चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस हिमा कोहली की इस बेंच ने कृष्ण कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी. कुमार पर आरोप है कि वह मुख्य आरोपी के साथ सपेरे के पास गया और दस हजार रुपये में सांप खरीदा.

2019 में यह मामला सुर्खियों में रहा था जब एक महिला पर अपनी बहू को सांप से कटवाकर मारने का आरोप लगा. हर साल हजारों मौतें विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में पिछले दो दशकों में भारत में दस लाख से ज्यादा लोगों की मौत सांप के काटने से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 से 2019 के बीच 12 लाख लोग सांप के काटने से मारे गए, यानी औसतन सालाना 58,000 लोग. इनमें से आधे से ज्यादा लोगों की आयु 30 से 69 साल के बीच थी. सांप के काटने से मरने वाले लोगों में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और गुजरात में हुई है. 2014 के बाद ऐसी घटनाओं में कमी आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का लक्ष्य है कि 2030 तक सांप के काटने से दुनियाभर में होने वाली मौतों की संख्या आधी की जाए. इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. रिपोर्टः विवेक कुमार तस्वीरेंः सापों की दुनिया.

भगवान या हैवान पैसों के लालच में जिंदा आदमी का कर देते पोस्टमार्टम

कभी आपने सुना है कि जिंदा लोगों का भी पोस्टमार्टम किया जाता है, लेकिन राजस्थान के दौसा जिले में ऐसा गिरोह पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2016 में यहां कोतवाली थाने में दिल्ली के रहने वाले अरूण नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस की जांच में जांच अधिकारी रमेश चंद और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सतीश और एक वकील चतुर्भुज की मिलीभगत सामने आई।

पुलिस को ये मालूम चला कि अरुण नामक व्यक्ति की मौत हुई ही नहीं और वह अभी जिंदा है। इसके बावजूद एक्सीडेंट दिखाया गया और फर्जी पोस्टमार्टम भी दस्तावेजों में किया गया। ये सब धोखेबाजी बीमा कंपनी के सर्वर के जरिए 10 लाख रुपए का क्लेम लेने के लिए की गई, जो ले भी लिया गया।

 

पहले भी कई मामले सामने आए
मामले का पता लगने के बाद एसओजी और पुलिस ने वर्ष 2019 में डॉक्टर, पुलिस, वकील आदि को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद की गई जांच में पता चला कि यह पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह के कई मामले मिले, जिनमें सड़क दुर्घटना नहीं होने के बावजूद भी कागजों में सड़क दुर्घटना दिखाई गई। गिरोह ने व्यक्ति को मृत बताकर फर्जी पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद मामलों की जांच सीआईडी सीबी और जयपुर रेंज आईजी कार्यालय के द्वारा भी की गई। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कुल 3 मामलों का खुलासा किया है।

एक्सीडेंट होना बताया, जबकि मौत बीमारी से
दौसा एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 2016 में बेजवाडी निवासी रामकुमार मीणा का फर्जी एक्सीडेंट और फर्जी पोस्टमार्टम दिखाया गया, जबकि रामकुमार की मौत 3 माह पहले ही टीबी की बीमारी से हो गई थी। इसी तरह 2016 में भांवता गांव निवासी जनसीराम और नाथूलाल की मौत सड़क दुर्घटना में बताकर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई थी, जबकि जनसीराम की हार्टअटैक से और नाथूलाल की मृत्यु कैंसर से हुई थी।

ऐसे में पुलिस ने इन मामलों में आरोपी डॉक्टर सतीश, एएसआई रमेश चंद और एडवोकेट चतुर्भुज सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी वर्ष 2019 में भी इसी तरह के एक प्रकरण में हो चुकी है। फर्जी क्लेम उठाने के मामले में अभी अन्य कई आरोपी फरार हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा देश पर बड़ा वोझ बनता है अनपढ़ आदमी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक अनपढ़ आदमी देश पर कितना बड़ा बोझ होता है, वह न तो संविधान से मिले अपने अधिकारों को जानता है, न ही संविधान में अपने दायित्वों को जानता है।

बीते रविवार को संसद टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने गुजरात मॉडल की बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात को विकास से जोड़ा वो देश के अन्य राज्यों के लिए उदाहरण है। उन्होंने कहा, ”गुजरात में शिक्षा को लेकर कई कार्य हुए। उसके लिए हमारी सरकार ने अभिभावकों की विशेषकर माताओं की कमेटी बनाई। मास्टरों की जिम्मेदारी तय की। प्राइमरी एजुकेशन में गुणवत्ता लाने के लिए गुणोत्सव कार्यक्रम शुरू किया और इसका बड़ा फायदा भी हुआ। अगर इसका कोई विश्लेषण करेगा तो मालूम होगा कि देश के विकास में और गुजरात के विकास में इसका कंट्रयूब्यूशन क्या हो सकता है।”

 

शिक्षा कितनी जरूरी है, इसे लेकर अमित शाह ने कहा, “एक अनपढ़ आदमी देश पर कितना बड़ा बोझ होता है, न वह संविधान से मिले अपने अधिकारों को जानता है, न संविधान ने हमसे जो अपेक्षा की है उन दायित्वों को जानता हैं, वो कैसे एक अच्छा नागरिक बन सकता है। इसलिए गुजरात में उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन किए। उसी तरह शहरी विकास और ग्रामीण विकास समेत कई विभागों में बदलाव के साथ गुजरात को बदला।”

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के बारे बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बीजेपी में आने के बाद पीएम का कालखंड तीन रूपों में कह सकते हैं। पहला संगठनात्मक रुप में, फिर वे गुजरात में मुख्यमंत्री रहे और अब राष्ट्रीय राजनीति में हैं। जब उन्हें गुजरात बीजेपी में संगठन तौर पर भेजा गया, तब बीजेपी के खस्ताहाल थे। तब मोदी जी ने 1987 से संगठन को संभाला। सबसे पहले कार्पोरेशन चुनाव में हमने रिकॉर्ड जीत हासिल की। उनके गुजरात में संगठन मंत्री बनने के एक साल के भीतर पर हम पहली बार सत्ता में आए। वो दिन है और आज तक का दिन, हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नरेंद्र मोदी जी ने नर्मदा योजना को अंजाम तक पहुंचाया। सौनी योजना से गुजरात में पानी की किल्लत खत्म की। इस तरह नरेंद्र भाई से न केवल गुजरात बल्कि देशभर में आशा की किरण जगी।”

आगरा  पिनाहट में महिला ने विचित्र बच्ची को दिया जन्म ,देखने उमड़ी भीड़

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। पिनाहट में नवरात्रि में महिला ने एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया है। विचित्र बच्ची के जन्म को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।नवरात्रि पर बच्ची के विचित्र जन्म को लेकर ग्रामीण उसे मां का अवतार बता रहे हैं ।तो कोई उसे दैवीय चमत्कार बता रहे है।उसके पीठ पर हाथी की सूंड के समान एक हाथ निकला हुआ है। लोग उसकी पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। और अब भजन-कीर्तन का भी दौर भी चालू हो गया है ।वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह एक जन्मजात विकृति है ।यह सब अंधविश्वास है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार निवासी सत्यवीर की पत्नी गायत्री देवी उम्र करीब 24 वर्ष ने दो दिन पूर्व घर पर ही एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया ।  विचित्र बच्ची के पैदा होने की खबर पूरे गांव में फैल गई ।और ग्रामीण उस बच्ची को देखने के लिए पहुंच गए। दो दिन की इस विचित्र बच्ची के पीठ पीछे हाथी की सूंडनुमा एक हाथ है। वही नवरात्रि में पैदा हुई बच्ची को ग्रामीण देवी अवतार मान रहे हैं ।और  मां का चमत्कार मानते हुए ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।भजन कीर्तन का दौर भी शुरू हो गया है ।वहीं विचित्र बच्ची के पैदा होने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। वहीं इस मामले में पिनाहट चिकित्सक डॉक्टर लक्ष्मी नरायण वर्मा का कहना है कि यह एक जन्मजात विकृति है। इससे  स्पिना बिफिदा बोलते हैं। शरीर की सारी नसें इससे जुड़ी है। इस प्रकार जो तीसरा जो हाथ निकला हुआ है उसमें भी विकार हो रहा है। पता लगाकर इन्हें एसएन भेजा जाएगा।

आगरा पिनाहट पिढौरा में मिट्टी की ढाय गिरने से एक महिला सहित तीन बच्चे दवे ,एक बच्ची की मौत

 

बालकिशन वर्मा

-थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई में मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा

पिनाहट ।सोमवार सुबह थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई में कच्चे आंगन की लिपाई पुताई के बीहड़ से मिट्टी लेने गई एक महिला सहित तीन बच्चे मिट्टी की ढाय के नीचे दब गए। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती करा दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई निवासी 35 वर्षीय अनीता देवी पत्नी खेतपाल के साथ पड़ोस की ही गुंजन पुत्री पंचम सिंह उम्र 8 वर्ष,ऋतिक पुत्र गिरीश चंद्र उम्र 6 वर्ष, अंशु पुत्र दिलीप उम्र 8 वर्ष, कच्चे मकान की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने बीहड़ में गयी थी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढाय धसंक गयी।मिट्टी की ढाय गिरने से एक सहित तीन मासूम बच्चे मिट्टी की ढाय के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ।और मलबे को हटाकर दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला ।जिसमें 8 वर्षीय गुंजन पुत्री पंचम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।अनीता 35 वर्ष, अंशु 8 वर्ष, और ऋतिक 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणो की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा व विजय सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंच गऐ। और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फतेहाबाद के लिए भेज दिया। सभी घायलों को फतेहाबाद के एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया है।जहां से गंभीर स्थिति में सभी को आगरा रेफर कर दिया है।वही मलबे में दबे लोगो को निकलते समय गांव का ही अफ्जेस पुत्र डिप्टी सिंह 18 वर्ष भी घायल हो गया। वही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से नाराज होकर करणी सेना ने दिया उन्नाव एसपी को ज्ञापन

 

सोहरामऊ– मुकदमा न लिखे जाने पर करणी सेना के अध्यक्ष आक्रोशित होकर आज एसपी आफिस पहुचकर आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों के साथ एसपी से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
मामला सोहरामऊ थाने का है जहा पर हसनगंज सीओ और सोहरामऊ कोतवाल और पुलिस सवालों के घेरे में है । पुलिस की एक तरफा करवाई से नाराज होकर आज करणी सेना ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उचित करवाई करने की मांग की और अगर दोषियों को दंड नही मिला तो करणी सेना जनपद में बड़ा आंदोलन करेंगी।

उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने गांव मजनौरा में 3/10/2021 श्रीमती सरोज सिंह पत्नी रमेश सिंह के घर रात 11:00 बजे कुछ लोगों ने घुसकर मारपीट की थी लगभग 20 से 25 अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया था लेकिन उसके बाद दोषियों पर मुकदमा सोहरामऊ कोतवाल द्वारा नहीं लिखा जा रहा था ऊपर से पीड़ित लोगों को प्रताड़ित भी किया जा रहा था इन्हीं के घर के तीन लोगों को जेल में डाल दिया गया ,महिलाओं के साथ अभद्रता की गई थी । ओम सिंह के परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी पुलिस द्वारा की गई थी जिससे बाद उन पर ही उल्टा मुकदमा लिख दिया गया । राजनीतिक दबाव और एकतरफा कार्रवाई के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।
करणी सेना के बीरुसिंह ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया तुरंत कार्रवाई करते हुए हम लोग उन्नाव जिले पहुंचे और वहां के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तत्काल निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए बोला गया अगर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करके अपराधियों को जेल नहीं भेजती है तो फिर जो क्षत्रिय धर्म कहता है उसका पालन करने के लिए हम लोग तत्पर और तैयार हैं ।।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता