Friday , October 25 2024

Editor

इटावा भरथना लिफ्ट के बहाने बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने जेब काटकर साढे 35 हजार रुपये उड़ाए,पुलिस जांच में जुटी

अरूण दुबे भरथना

लिफ्ट के बहाने बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने जेब काटकर साढे 35 हजार रुपये उड़ाए,पुलिस जांच में जुटी

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-इटावा मार्ग पर मोहल्ला कृष्णा नगर में स्थित बम्बा की पुलिया पर रविवार को सुबह करीब साढे 10 बजे  इटावा से आकर खड़े हुए बाइक सवार अशोक कुमार पुत्र शिवपाल सिंह निवासी नगला बखत थाना चौबिया जिला इटावा से बाजार की तरफ जाने के लिए लिफ्ट के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक पर पीछे बैठ गया,थोड़ी दूर पर जाकर बाइक चला रहे अशोक की पेंट की जेब काटकर उसमें रखे 35 हजार 800 रुपये पार कर बाइक से कूदकर एक अन्य बाइक सवार साथी के साथ बैठकर फरार हो गया।घटना की पीड़ित द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। जिस पर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगालने में जुट गई है।

पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह कृषि विप विपणन निरीक्षक कार्यालय में कामदार पद पर कार्यरत है,भरथना मंडी समिति परिसर में स्थित कार्यालय जा रहा था,भरथना में कृष्णा नगर में स्थित बम्बा की पुलिया पर रुकने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बाजार की तरफ लिफ्ट मांगी,जिस पर वह बाइक पर पीछे बैठ गया,थोड़ी दूर आगे चलने के दौरान पेंट की जेब मे रखे रुपये निकलने का अहसास हुआ,इसी बीच पीछे बैठा युवक तेजी से बाइक से कूदकर अपने एक अन्य बाइक सवार साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार वह नई बाइक खरीदने के लिए रुपये लेकर आया था।

एसएसआई दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पडताल कर उच्चको की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

फ़ोटो

घटना की जानकारी देता पीड़ित अशोक कुमार

सैफई में मथुरा के लिए रवाना हुआ सामाजिक परिबर्तन रथ

 

इटावा पीएसपीएल चीफ शिवपाल सिंह यादव का सामाजिक परिवर्तन रथ उनके गृहनगर सैफई से मथुरा वृंदावन के लिए हुआ रवाना

आज शाम सैफई से मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुआ है सामाजिक परिवर्तन रथ

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से करहल से आगरा के लिए रवाना हुआ है सामाजिक परिवर्तन रथ

कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया सामाजिक परिवर्तन रथ

अपने भतीजे सपा मुखिया अखिलेश यादव को 11 अक्टूबर तक का दिया था अल्टीमेटम लेकिन आज तक अखिलेश यादव की ओर से नहीं मिला है कोई जवाब

12 अक्टूबर से शुरू होगी पीएसपीएल चीफ शिवपाल सिंह यादव की मथुरा वृंदावन से सामाजिक परिवर्तन यात्रा।

इटावा उदी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का सदर विधायक ने फीता काटकर किया लोकार्पण

 

*विकास खंड बढपुरा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी मे बन रहे पी.एम केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का आज सोमवार को सदर विधायक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवानदास भिरोरिया द्वारा पूजा अर्चना करके फीता काटकर किया प्लांट का लोकार्पण कर ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर किया शुभारंभ।

52 लाख रुपये की लागत से करीब माह में बनकर हुआ ऑक्सीजन प्लांट। इस प्लांट में 250 प्रति मिनट ऑक्सीजन का हो सकेगा उत्पादन।

*इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा, बढपुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेबा अशोक चौबे, बढपुरा मंडल अध्यक्ष अखलेश मिश्रा, रामशरन गुप्ता, श्याम चौधरी, महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष नीतू नारायण मिश्रा, दिनेश भदौरिया, ग्राम प्रधान उदी आदित्य भदौरिया उर्फ सोनू, मुकेश राजपूत, उदी चौकी प्रभारी सौरभ राणा आदि मौजूद रहे।

इटावा सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे आदित्य यादव

वैदपुरा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी द्वारा सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा 14अक्टूबर बैदपुरा बाजार में माननीय शिवपाल सिंह यादव जी का संबोधन होगा संबोधन की तैयारियों का जायजा लेने माननीय आदित्य यादव जी आज 11 अक्टूबर को वैदपुरा बाजार के कार्यकर्ताओं से मिलकर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए चर्चा की साथ में अरविंद यादब गुड्डू ,देवेश पचौरी, सीमा पाल, मोजूद रहे चर्चा के दौरान उपस्थित लोग रणवीर यादव, कैप्टन ज्ञान सिंह यादव,विनोद यादव, बलवीर पाल, डॉक्टर सुनील कांत, अवनीश शर्मा, रवि यादव टीटी, अजय यादव, सोना यादव, मोहित यादव, दीपांशु यादव, सोने लाल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे

औरैया,विधिक साक्षरता शिविर में बेटियों को संभल बनाने पर दिया गया जोर

*औरैया,विधिक साक्षरता शिविर म

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 11 अक्टूबर 2021* – _जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलने वाले जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को जनपद औरैया के समस्त तीन तहसीलों के अंतर्गत तीन अलग-अलग ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील औरैया के अंतर्गत नगर पालिका इंटर कॉलेज में सचिव दिवाकर कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। उनकी शिक्षा में होने वाली समस्त कठिनाइयों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। तहसील अजीतमल के ग्राम कस्बा जाना में तहसीलदार अजीतमल तथा प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व तहसील बिधूना में ग्राम बेला में तहसीलदार बिधूना, सीएमएस, आशा बहुएं तथा प्राविधिक स्वयंसेवक की उपस्थिति में संपन्न हुई। शिविरों में मुख्य रूप से सचिव, तीनों तहसीलदार तथा समस्त प्राविधिक स्वयंसेवकों आदि मौजूद रहे।

Bfun

Hfgb

इटावा के भरथना स्थिति जयोत्रीजयोत्री एकेडमी में अमृत महोत्सव का हुआ समापन

नगर के विधूना रोड स्थित जयोत्र एकेडमी सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल में पिछले 10 दिनों से चल रहे पर्यावरण संरक्षण के लिये अमृत महोत्सव का आज समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 राजीव चौहान, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद एवं वन्य जीव संरक्षक एवं वनक्षेत्राधिकारी भरथना पी0 पी0 सिंह द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग इटावा के सयोजक जिला वन अधिकारी एवं भरथना वन क्षेत्राधिकारी तथा वन विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी इटावा के अनुमोदन से सम्पन्न कराया गया।
01-10-2021 से कार्यक्रम पर्यावरण जागरुकता अभियान प्रारंभ किया, जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर विद्यालय स्तर पर संगोष्ठी कर सफाई का कार्यक्रम में भाग लिया।
02-10-2021 को विद्यालय के विद्यार्थियों ने गंगा स्वच्छता संदेश रैली एवं पदयात्रा में शामिल होकर लोगों को पर्यावरण सम्बंधी जानकारी दी। 03-10-2021 को जनजागरण संगोष्ठी का आयोजन कर अभियान को सफल बनाने का लक्ष्य रखा। इसी क्रम में 04-10-2021 को प्रतीकात्मक वृक्षारोपड़ कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति के आयोजित किया गया। दिनांक 05-10-2021 को निबंध लेखन प्रतियोगिता, 06-10-2021 को चित्रकला, प्रतियोगिता तथा 08-10-2021 को गंगा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
09-10-2021 को जन जागरुकता अभियान के दौरान छात्रों को सरसईनावर स्थित वैट लैंड (बर्ड सेंचुरी) Society for conservation of Nature के फाउंडर राजीव चौहान एवं डीएफओ अतुलकान्त शुक्ला की देखरेख में भ्रमण करते हुये सारस और कछुआ व अन्य वन जीव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों को वनसंरक्षण एवं वन्य जीव सरंक्षण से सम्बंधित जानकारियां दी गयी।
आज के समापन समारोह में विद्यालय द्वारा आयोजित उपरोक्त सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को वन विभाग द्वारा पुरुस्कृत करते हुये फल व मिष्ठान का भी वितरण किया।
विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने डा0 राजीव चौहान एवं वन अधिकारियों का माल्यार्पण एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वन संरक्षण के मह्त्व को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल करते हुये डांस, कविताओँ के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। विद्यालय के द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा-8 के छात्र निखिल यादव ने प्रथम, कक्षा -7 के छात्रा तान्या पोरवाल ने द्वितीय व कक्षा – 6 की छात्रा इंशिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा -9 की छात्रा प्रीती झा ने प्रथम, शिवानी यादव ने द्वितीय, कक्षा -10 की छात्रा नव्या ओमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों पर्यावरण के महत्व के बताते हुये पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अमित तिवारी, रामबरन यादव, भोला सिंह, जितेंद्र भारती का विशेष योगदान रहा।

इटावा नवरात्रि के पावन पर्व पर वृंदा आर्टस द्वारा माँ के गीतों पर गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

वृंदावन गार्डन में कोविड नियमो का पालन करते हुए किया गया l समाज की महिलाओ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि बच्चो व महिलाओ के संयुक्त प्रयास से हुए इस प्रकार के सुंदर आयोजन निसंदेह आने वाली पीढी को संस्कारित करने, धर्म व संस्क्रति की रक्षा हेतु अति आवश्यक है l
इस कार्यक्रम के सम्बन्ध मे नीतू भदौरिया ने बताया कि ग्रुप से जुड़ी सभी आजीवन सदस्य महिलाओ व उनके बच्चो ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को डांडिया एवं गरबा नृत्य द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित किया हैं, वृंदा आर्टस के द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाने का प्रयास जारी रहेगाl ग्रुप की सदस्य हिना तनवीर एवं वर्षा चौबे सहित सभी सदस्यों के सराहनीय सहयोग द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित इस नृत्य कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी सदस्यों का आभार अर्चना जैन द्वारा व्यक्त किया गया

इटावा सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव पहुंचे डूडपूरा गांव, स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इटावा सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव पहुंचे डूडपूरा गांव, स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरो

गोपाल यादव ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद जिले में पिछले एक माह से डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है, सैकड़ो लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन इटावा का स्वास्थ विभाग आंखे मूंदे बैठा रहा

सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू ने गांव का भृमण कर लोगो से की मुलाकात और सरकार और सरकारी विभागों पर लगाया लापरवाही का आरोप

अरविंद यादव फेरु ने कहा जिम्मेदार लोगों में मानवता नही, इतनी महामारी के बाद भी नही दे रहे ध्यान

इस दौरान जिलापंचायत सदस्य शिवम पाल, सपा नेता प्रदीप यादव टाटा, आकाश यादव, पदम तिवारी, चंकी यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहा एसटीएफ का फर्जी एसपी गिरफ्तार

प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहा छात्र एसटीएफ का फर्जी एसपी बनकर स्कूल में जांच करते हुए पकड़ा गया। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर एसटीएफ ने फर्जी आईपीएस को सिविल लाइंस से गिरफ्तार कर लिया। उसे आईपीएस की ड्रेस में पकड़ा गया। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।

कौशाम्बी के सुशील कुमार की फतेहपुर के धाता में प्राथमिक विद्यालय में तैनाती है। शुक्रवार को उसके स्कूल में रविंद्र पटेल नाम से एक फर्जी पुलिस अफसर पहुंचा। उसने बाकायदा आईपीएस की वर्दी पहनी थी। स्कूल में मौजूद शिक्षक राजेश कुमार से कहा कि वह लखनऊ एसटीएफ का एसपी रविंद्र कुमार पटेल है। स्कूल की कुछ शिकायतें मिली हैं। इसकी जांच करने आया है। फर्जी आईपीएस ने रजिस्टर लेकर शिक्षकों की हाजिरी जांची। उसकी फोटो कॉपी भी ले ली, साथ ही जांच शुरू होने की रिसीविंग दी। इसके बाद वहीं से शिक्षक सुशील कुमार को कॉल किया। कहा कि आप शिक्षक कैसे बन गए। जब आप बीएससी कर रहे थे तभी आप का शिक्षा मित्र में चयन हो गया। इस तरह से सवाल पूछा और बयान के लिए प्रयागराज बुलाया। कहा कि वह पुलिस हेड क्वार्टर के गेस्ट हाउस में रुका है। फिर फोन कर कहा कि हाईकोर्ट के पास आओ। राजेश कुमार और सुशील कुमार हाईकोर्ट पहुंचे लेकिन वहां फर्जी आईपीएस नहीं आया तो इन्हें शक हुआ।

 

पुलिस में कुछ जानने वालों से पता किया तो पता चला कि कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है। सीओ एसटीएफ नवेंद्र सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर सुशील और राजेश ने सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज कराई। रविवार को फर्जी आईपीएस ने हाईकोर्ट के पास मिलने बुलाया तो घेराबंदी करके एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि रविंद्र पटेल का असली नाम विपिन चौधरी है। वह महेवाघाट, कौशाम्बी में रहता है। उसकी मां शिक्षिका है। पिता से अलगाव हो चुका है। उसने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। रुपये कमाने के लिए फर्जी आईपीएस बना था। 500 रुपये में ओला बुक करके वर्दी पहनकर निकला था। एसटीएफ उसकी बातों का सत्यापन कर रही है।