Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद फांसी के फंदे पर युवक का लटकता मिला शव

फ़िरोज़ाबाद

थाना दक्षिण के हिमायुपुर गली न 4 में संदिग्ध अवस्था मे फाँसी के फंदे पर लटका मिला युवक विकास का शव।
पड़ोसी में रहने वाले परिवार से चल रहा था विवाद,पड़ोसी पर लगाया घटना को लेकर आरोप,कई थानों का फोर्स, डॉग स्क्वायड की टीम, फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच।

कन्नौज: स्वच्छ भारत को साकार करने के लिए साफ सफाई पर दें विशेष ध्यान: राज्य मंत्री

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आज स्वच्छता संवाद गोष्ठी का आयोजन तिर्वा स्थित गिरिशानंद महाविद्यालय के सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। राज्य मंत्री ने कहा कि पालीथिन को नकारें। बाजार जाते समय कपड़े के थैले का प्रयोग करें। इसके लिए लोगों को जागरूक भी करें।
उन्होंने कहा कि गंदगी अनेक बीमारियों की जननी है। इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई रखें। ताकि लोगों को बीमारी से बचाया जा सके। स्वच्छता रखना केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। शहर, गांवों में बने शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच न जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह ने आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारत वर्ष के प्रदेश में स्वच्छता के किए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, हरबक्स सिंह, पूर्व तिर्वा चेयरमैन विनोद गुप्ता समेत जनपद के आलाधिकारी मौजूद रहे।

कन्नौज: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शोभना विजयी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज के इतिहास पर कराई गई नुक्कड प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एक दर्जन युवक व युवतियों ने कर भाग लिया। एसबीएस कालेज मैदान मे हुई प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रा शोभना विजयी रहीं
प्रतियोगिता में इतिहास से जुडे सवाल किए गये जिनके सही उत्तर शोभना श्रीवास्तव और मकरन्दनगर निवासी अभिषेक दुबे ने दिए।
आयोजक विकास अवस्थी, अंश दुबे व योगी सेना जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय, विराट दुबे, आकाश गुप्ता ने विजेता को प्रमाण पत्र और उपहार देकर पुरस्कृत किया।
आयोजक श्री अवस्थी ने बताया कि उनके तरफ से दूसरी बार नुक्कड प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। हमारा प्रयास है कन्नौज के गौरवशाली इतिहास को जानने और पढने के लिए यहां के युवाओं और युवतियों में रूचि जागे और वह अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर सकें।

कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के जन्मदिन पर केक काटकर बांटे फल

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज नवाब सिंह यादव का जन्मदिन सपा नेता अमन मेहरोत्रा एवं सपा नेता अजय वर्मा की अगुवाई में युवाओ के साथ मनाया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के जन्मदिन पर सबसे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने जिला सँयुक्त चिकित्सालय परिसर में केक काटा तथा इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गए।
सपा के युवा कार्यकर्ता ने कहा कि नवाब सिंह यादव ने युवाओ की नई ताकत दी है और हमेशा युवाओ को आगे बढ़ाया है। जिले का युवा उन्हें अपना मसीहा मानता है। जब भी कहीं जुल्म और जाश्ती होती है तो श्री यादव युवाओ के साथ चट्टान की तरह खड़े नजर आते हैं।
इस दौरान अंकित वर्मा, रानू सक्सेना, मुज्जमिल खान, अनुज, सचिन, विराट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरदोई पिहानी कोतवाली में सीओ ने अधीनस्थों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए

पिहानी कोतवाली में सीओ ने अधीनस्थों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दि

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ एसआर कुशवाहा ने विवेचना को शीघ्र निपटाने के दिये निर्देश

सीओ ने कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क पर महिला अपराध की समीक्षा की

सीओ ने कोतवाल दिलेश कुमार सिंह की कार्यप्रणाली सराहना की

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ व कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के साथ कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी के साथ भारी पुलिस बल ने कस्बे में किया पैदल गस्त

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ एसआर कुशवाहा ने कोतवाली पिहानी ने रविवार सभी एस आई व प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाके के अपराधियों पर चौकस नजरें रखने और उनकी एक-एक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देेश दिए। कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने सभी को एहतियात बरतने की भी हिदायत दी। सीओ ने ऑफिस जाकर मएक-एक बिंदुवार अपराधों की समीक्षा करने के बाद लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने के निर्देेश दिए। सीओ ने कहा कि गश्त और पिकेट पर ध्यान दें, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सिपाहियों की बीट बुकें यदि नहीं हैं तो तत्काल बनवाने और संबंधित हलकों के अपराधियों से जुड़ी एक एक बात उनमें दर्ज कराने की बात कही। इस दौरान एसआई मुकुल दुबे, एसआई राजेश सिंह, एसआई राजेंद्र प्रसाद, कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी रविंदर समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

बालामऊ विधानसभा की बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रहा आम आदमी – प्रेम प्रकाश वर्मा

 

#बालामऊ,#हरदोई आज बालामऊ विधानसभा के *महमूदपुर खुर्द महमूदपुर कला जमुखिया उगपुर कटियामऊ* गांवो में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा व ग्रामसभा कटियामऊ की प्रधान सुशीला पासी के नेतृत्व में ग्राम स्तर पर अभियान चलाकर जनसभाएँ की गई।

जिसमें लोगों के साथ आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल फ्री बिजली, फ्री पानी, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था ,विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं को फ्री बस यात्रा,बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई ।

साथ ही जिले की बालामऊ विधानसभा की बदहाल व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला गया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि आज बालामऊ विधानसभा अपनी बदहाल स्थिति पर आसूँ बहा रही है। किसान ,मजदूर ,महिलाएं, युवा पूरी तरह से टूट चुके है। विधानसभा में लड़के जर्जर हैं,बिजली समय से नहीं आती,डीजल के आसमान छूते भाव से परेशान होकर किसान खुद को ही कोस रहा है। बढ़ती महंगाई में चैन से दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल हो रहा है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा युवा मन मसोसकर रह गया है। दूध मुँही बच्चियों तक को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे में इन सबकी सुध लेने वाला कोई नहीं है हर बार सिर्फ भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर उनका वोट ले लिया जाता है बड़े-बड़े वादे कर दिये जाते है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सब वादें हवा-हवाई साबित हो जाते हैं बाद में कोई जनप्रतिनिधि दिखाई नहीं देता जैसे जनता से इनका कोई सरोकार ही ना हो।
भाजपा सरकार की नीति है मारो और मुआवजा दो।

इस मौके पर कटियामऊ ग्राम प्रधान सुशीला पासी ने कहा कि बालामऊ विधानसभा में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त चुकी है।

विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक नहीं है ,विधानसभा में सड़कें जर्जर और टूटी हुई है ,गांवों में बिजली समय से नहीं आती, सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के नाम पर शिक्षक सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।

सुशीला पासी ने बालामऊ विधानसभा के लोगों से इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बुनियादीं सुविधाओं की बात करती है। जो विधानसभा को प्रगति और खुशहाली के रास्ते पर ले जा सकती हैं। हर आम आदमी का भला हो सकता है।

इस मौके पर बाल किशोर, किरन देवी ,जगदीश प्रसाद, देवेंद्र सिंह, जगरूप प्रसाद, परमाई लाल, मटरू ,आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र के दो गाँव से लाखों रूपये की चोरों ने की चोरी

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे के समीप स्थिति मलाजनी गांव तथा उसके एक मजरे मे बदमाशो ने दो घरो मे घुस गये तथा लगभग 50 हजार की नगदी सहित लगभग 2 लाख से ज्यादा का माल लेकर चम्पत हो गये परिजनो को इस घटना की जानकारी सुबह जागने पर मिली बताते है कि ग्राम मलाजनी के अनिल कुमार पुत्र करन लाल नट के यहां चोर छत के जरिये घुस आये जबकि परिजन बरामदे मे लेटे थे वह किसी तरह कमरे मे घुस गये और कमरे मे रखा वख्सा उठा ले गये चोरो ने बख्से मे रखे 45 हजार रूपये नगद, दो कंधोनी चांदी, 3 अगूठी, कान के टॉप्स, तथा पायले निकाल ली इसके अलावा ग्राम नगला हुलासी की बबली पत्नी सरमन सिंह कठेरिया के घर मे पीछे के रास्ते घर मे घुस गये और घर मे रखी अलमारी से 10 हजार रूपये नगद तथा जेवरात जिसकी की कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है लेकर रफूचक्क्रर हो गये इन घटनाओ की सूचना पीडित परिजनो ने प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को दी उन्होने मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पडताल कराई पीडित परिजनो ने थाने मे तहरीर दी है हालाकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नही किया है।

इटावा जसवंत नगर परिवर्तन रथ के साथ शिवपाल 13 को जसवंतनगर आएंगे

 

जसवंतनगर(इटावा)।बांके बिहारी  मंदिर वृन्दावन से पूरे प्रदेश में यात्रा शुरू करने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 13 अक्टूबर, बुधवार को अपने गृहक्षेत्र जसवंतनगर पहुंचेंगे।जहां शाम 4 बजे हाइवे चौराहा पर रथ से सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी पत्रकारों से  वार्ता करते प्रसपा के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता और उपाध्यक्ष मो अहसान ने आज दी है। शिवपाल सिंह के साथ परिवर्तन रथ में  प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अंकुर, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, रामनरेश मिनी आदि होंगे।

उन्होंने बताया कि11 की शाम को वह वृन्दावन से चलकर 12 की सुबह मथुरा, फिर शाम को उनका रथ आगरा पहुंचेगा, जहां रात्रि प्रवास के बाद वह 13 अक्टूबर को टूंडला, एत्मादपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज होते जब जसवंतनगर इलाका में जोनई के रिलायन्स पेट्रोल पंप पर पहुंचेंगे, तो वहां से गांव गांव हाइवे पर उनका स्वागत होगा।

जसवंतनगर में शाम को 4 बजे चौराहा पर जनता द्वारा अभिनन्दन के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शिवपाल के आगमन के लिए अभूतपूर्व  तैयारियों में प्रसपा के नेता जिला महासचिव अजेंद्र गौर, राहुल गुप्ता,महावीर सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, मो अहसान, राजीव यादव  कृष्णा यादव,सोनू यादव,गोपाल  गुप्ता आदि जुट गए हैं।

 

इटावा के जसवंतनगर कटरापुख्ता में लाइन फेस टू फेस होने से घरों में लाखों रुपए के विजली उपकरण फुंके

जसवंतनगर राम लीला के विमान का आवागमन निर्वाध बनाने के लिए बिजली की लाइन दुरुस्त करने के दौरान कटरा पुख्ता मोहल्ला ट्रांसफॉर्मर से संयोजित कई उपभोक्तओं के घरों में फेस टू फेस बिजली पहुंच गई।

इससे कई घरों के विद्युत मीटर पिघल कर जमीन पर गिरे, दर्जनों बल्ब, ए सी, फ्रिज, स्टेबलायजर, इन्वर्टर और इंडिकेटर  फूक गए।

यह घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास घटी।  दरअसल में ट्रांसफॉर्मर से निकली बंच केबिलों को खम्भों पर टाइट करने और उनका लटकवा का काम दिन में कई घंटे चला। जिस समय लाइनें दुरुस्त हुईं, उस समय विद्युत आपूर्ति  कटौती के चलते बंद थी और लाइन में ट्रांसफॉर्मर से केबिलों को  जोड़कर लाईन मेन चले गए और जैसे ही बिजली आयी, बताते हैं उक्त मोहल्ले के घरों में फेस टू फेस लाइन पहुंच गई और उपकरण धड़ाधड़ फूंकने लगे।

उपभोक्ताओं ने यह स्थिति देख जब तक कैस्थ उपकेंद्र को सूचित किया गया तब तक लोगों का लाखों का नुकसान हो चुका था। अवर अभियंता संजय कुमार कौशल का कहना है कि ऐसा लाइन मेन की भूल से हुआ। बाद में सप्लाई दुरुस्त कर दी गयी। लेकिन तब तक उपभोक्ताओं को लाखों रुपयों का चूना लग चुका था क्या इसकी भरपाई विभाग करेगा ये सोचने की बात है।

———-

फोटो,–फेस टू फेस लाइन होने से जला मीटर

लख्खी मेला के दौरान ब्रह्माणी मंदिर पर लाखों रूपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय और पानी की टंकी शोपीस

 

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर/इटावा। ब्रह्माणी मंदिर पर लाखों रूपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय और पानी की टंकी शोपीस बने हुए हैं इस कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर करीब तीन लाख रुपए खर्च किया गया तथा यह सितंबर 2019 में बनकर तैयार हुआ और तभी से बंद पड़ा है। पिछले साल इसके विधिवत संचालन हेतु ग्राम पंचायत की ओर से एक महिला की नियुक्ति भी हुईं लेकिन यह सिर्फ कागजी खानापूर्ति को दर्शाती है। इस समुदायिक शौचालय का निर्माण सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही कराया गया है क्योंकि यहां आस-पास कोई भी ग्रामीण बस्ती नहीं है मंदिर गांव से काफी दूर बना हुआ है। इस मन्दिर पर साल में दो बार लगने वाले नवरात्रि मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सामुदायिक शौचालय सुविधा कागजों पर दर्शाई जा रही है। बाहर से आये श्रद्धालुओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।
मेले में बाहर से आए दुकानदारों व दर्शनार्थियों ने बताया कि अभी तक इस शौचालय का ताला ही नही खुला है। शिकोहाबाद से आई कविता अपनी बेटी को खुले में शौच कराती दिखी जब टंकी की ओर गई तो वहां पानी नहीं था सारी टोलियां सूखी पड़ीं थीं। आगरा से आये तमाम श्रद्धालु भी इस बात को लेकर नाराज दिखे। खुद प्यास से व्याकुल एक बच्चा अपने किसी परिजन के लिए प्लास्टिक की थैली लेकर टंकी से पानी लेने पहुंचा किसी भी टोंटी से एक बूंद भी पानी न मिलने पर वह प्यासा हलक मायूस होकर चला गया।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि टंकी निर्माण में भी घपला किया गया और उसमें पीने का पानी भी कभी नहीं देखा गया है। नवरात्रि मेले में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक शौचालय के बंद होने पर खासी नाराजगी जाहिर की।