Friday , October 25 2024

Editor

सिपाही ने युवती के साथ की छेड़खानी आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव पुलिस ने किया निलंबित

अंबेडकर नगर के पराऊगंज चौकी पर तैनात एक सिपाही पर क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए परिजनों को सूचना दी। शनिवार देर शाम परिवार के लोगों ने सैकड़ों लोगों के साथ चौकी पर पहुंचकर घेराव किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान रास्ता अवरुद्ध हो गया।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी युवती का आरोप है कि सिपाही पिछले 10 दिनों से लगातार उससे छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती मोबाइल नंबर देने तथा मोटरसाइकिल पर बैठाकर घुमाने ले जाने का दवाब बना रहा है। सिपाही की अश्लील हरकतों का जब विरोध किया तो उसने लगातार गालियां दीं।

इस संबंध में लड़की ने अपने चाचा को सूचना दी। लड़की की बात को सुनकर परिवार वाले नाराज हो गए। ग्रामीणों की सहायता से आक्रोशित होकर चौकी पराऊगंज एवं चौराहा का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए।

इस संबंध में सीओ शुभम तोड़े ने आक्रोशित भीड़ बताया कि सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया गया। मालूम हो कि यह चौकी पिछले एक माह से चौकी प्रभारी के बिना है। सीओ के आश्वासन के बाद लोग मान गए।

गाजियाबाद युवक की हत्या के मामले में भाई और 2 भाभीयो सहित तीन गिरफ्तार मामूली विवाद में हुई थी हत्या

बिजली का तार लगाने के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई और दो भाभियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी एक हत्यारोपी भाई की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, खैराती नगर में फल और गैस सिलेंडर की सप्लाई का काम करने वाले औरंगजेब की उसके ही दो बड़े भाइयों ने शुक्रवार को चाकू मार कर हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि इस मामले में चाकू मारने वाले अहसान, उसकी पत्नी शाहीन, जान-ए-आलम की पत्नी शकीला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जान-ए-आलम और उनके किराएदार ओमकार की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिवार से बात करने पर पता चला कि औरंगजेब और अहसान में मकान को लेकर करीब छह महीने से विवाद चल रहा था।

 

एक महीने से विवाद काफी बढ़ गया था, लेकिन इसके बाद भी किसी ने सोचा नहीं था कि वह लोग औरंगजेब की हत्या कर देंगे। आरोप है कि अहसान मीटर को खराब कर अपने नाम से घर में मीटर लगाना चाहता था। उसने ही प्लानिंग से मीटर में आग लगाई थी। इस सब काम में उनके घर से कुछ दूर रहने वाला जान अहसान की मदद कर रहा था, जहां शुक्रवार को विवाद के बाद औरंगजेब की हत्या कर दी गई।

दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जमानत खारिज

अदालत ने लोनी बॉर्डर में हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी की जमानत अर्जी खारिज करने के आदेश दिए। आरोपी पर घर में घुसकर हुए दंपत्ति की हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप है। जिला सरकारी वकील राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में जून 2021 को दोहरा हत्याकांड हुआ था। मृतक के बेटे ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी रवि ढाका को आरोपी बनाया था।

सरकारी वकील ने बताया कि हत्यारोपी रवि ढाका की जमानत के लिए वकील ने अर्जी डाली थी। जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद हत्यारोपी रवि ढाका की जमानत अर्जी खारिज करने के आदेश दिए।

इटावा के बसरेहर में नोडल अधिकारी आने की सूचना पर प्रधान के फूले हाथ पैर

 

बसरेहर । विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया में बनी छोटी सी गौशाला जिसमें 160 गोवंश रखे गए उनमें से कुछ गोवंश की हालत बिगड़ी हुई थी वह गौशाला से बाहर का रास्ता दिखा दिया और सड़क पर घूम रहे आवारा अन्ना जानवरों को गौशाला में पहुंचाया गौशाला की हालात इतनी बिगड़ी हुई है जो गोवंश के लिए भूसा भी नहीं है गौशाला की हालत इतनी खराब हो चुकी है गौशाला से सचिव ने मुह मोड़ लिया गौशाला के अंदर बनी गोवंश के लिए नादें वह भी क्षतिग्रस्त हो गई और भूसा के लिए गौशाला में हमेशा संकट बना रहता है नोडल अधिकारी की सूचना जैसे ही गौशाला के कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने आनन फानन में गौशाला के बाहर छुट्टा घूम रहे गोवंशो को गौशाला में पहुंचाया गया ग्राम प्रधान पति रामचंद्र से जानकारी ली तो उन्होंने बताया है जो गोवंश कमजोर थे उनको जंगलात की तरफ छोड़ दिए गया डॉ मंजू दोहरे से पूछा गया उन्होंने कहा है ग्राम प्रधान की लिखकर शिकायत की जायेगी

इटावा के बसरेहर में नेहरू युवा मंडल की तरफ से किया गया स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम

 

बसरेहर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीना मै स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की शुरुआत की. इस योजना के तहत देश के पांच सौ शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया वहीं, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जाएगा.
इस योजना को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया. अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है, इसके साथ साथ अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है. हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया था
उन्होंने कहा कि सभी शहरों के मेयर, कमिश्नर और अन्य अफसर इस काम को मिशन के तौर पर कार्य करते नजर आए, जिसका सीधा फायदा ज़मीनी स्तर पर होगा. इस योजना के तहत अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आई हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन इस योजना का कार्य स्वच्छता पूर्वक करवा रहे हैं

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान-अर्बन 2.0, अमृत 2.0 के तहत देश के अलग-अलग शहरों में साफ पानी, वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा मुक्त शहर समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है. करीब 500 शहरों, 4000 कस्बों में इस तरह की सुविधा को आगे बढ़ाया जा रहा है, इसमें कई नई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र की मोहिनी कश्यप,अजीत सिंह,अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार,संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे

इटावा के बसरेहर में प्रांत प्रचारक ने सरस्वती विद्या मंदिर में एटीएल लेब का किया उद्घाटन

 

 

बसरेहर कस्बा बसरेहर मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं शुक्रवार को एटीएल लैब का प्रांत प्रचारक श्री राम ने उद्धघाटन किया जिस लैब का उद्घाटन किया उसमें बच्चे सिलाई, मोबाइल रिपेयरिंग, रोबोट निर्माण, टेलिस्कोप, 3D चित्र आदि का निर्माण करेंगे इसी को लेकर श्री राम ने कहा कि छात्र छात्राओं को इस लैब के द्वारा बहुत कुछ सीख सकते है इस लैब के द्वारा छात्र छात्राओं को विज्ञानिक क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा ये लैब स्थपित की गई है इस लैब का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा जो रुपयो की कमी की बजह से लैब तक नहीं पहुँच पाते है इस लिए इसको ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया है उसके बाद प्रशाशनिक कक्ष का शिलान्यास किया गया इस मौके पर कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्री सुनील , सदर विधायक सरिता भदौरिया व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चौधरी , जिला महामंत्री रजत शाक्य,प्रदेश मंत्री राम प्रकाश पोरवाल, , प्रबंधक अनिल पोरवाल , अध्यक्ष सन्तोष यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी, प्रधानाचार्य प्रभू दयाल , सन्तोष पोरवाल, बाबू राम वर्मा, आचार्य विवेक दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

इटावा के बसरेहर क्षेत्र में नोडल अधिकारी ने देखी गौशाला की व्यवस्थाएं

 

बसरेहर । आज 1 दिन के दौरे पर लखनऊ से इटावा पहुंचे नोडल अधिकारी डॉ महेश कौशिक उपनिरीक्षक पै जयतेथोलॉजी कानपुर मैं इटावा जिला में संचालित करीब एक दर्जन गौशालाओं की हकीकत जाने और सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया गया उनके साथ में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत पांडे, पशुधन अधिकारी बादाम सिंह बाल संबंधित अस्पतालों की डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रही।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार पांडे ने बताया 1 दिन के दौरे पर गौशाला का निरीक्षण करने आए डॉक्टर महेश कौशिक ने एक दर्जन गौशाला की जमीनी हकीकत देख कर संतोष व्यक्त किया।
मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी डॉक्टर विनीत पांडे ने बताया नोडल अधिकारी के द्वारा परौली रामायन की गौशाला अगुपुर गोपालपुर, बख्तियारपुर वही ताखा क्षेत्र में मुरचा टाडेहार, मोहरी, सरावा, मामन हिम्मतपुर, जसवंतनगर में थुलरई भरथना मे गंसरा, ऊमरसेंडा सहित एक दर्जन गौशाला देखी गई। बरसात होने के बाद गौशाला में साफ सफाई ठीक रही चारे की व्यवस्था भी पर्याप्त दलदल को खत्म कर दिया गया है। गोवंश की स्थिति भी ठीक है सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान मौजूद रहे।

इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में करंट से महिला की मौत

 

थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत नगला धौकल गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रीति देवी पत्नी स्वर्गीय दुर्वेश कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी नगला धौकल आज सुबह घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। उसी में समर का कनेक्शन था किसी कारण बस समर का करंट हेडपंप में करंट दौड़ने से महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे वह नाक के वल वही मौके पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल प्रीति देवी को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान शाम के समय उसकी मौत हो गई महिला की मौत हो जाने से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त हो गई उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। थाना चौबिया के एसआई मनोज कुमार ने महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में थाना चौबिया के प्रभारी दरोगा लक्ष्मीनारायन ने बताया करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में जहर खाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक महिला शनिवार को थाना परिसर में जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि महिला के साथ गांव के कुछ लोगों ने पहले दुष्कर्म किया फिर मार-पीटकर घायल कर दिया। थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। दफ्तरों का चक्कर लगाकर थक चुकी महिला ने ऐसा कदम उठा लिया।

मेंहनाजपुर के एक गांव की रहने वाली 52 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पांच अक्तूबर की रात साढ़े बारह बजे के करीब उसका दरवाजा खटखटाया गया। वह देखने के लिए बाहर निकली। इस दौरान दो लोग मौजूद थे, अपना चेहरा ढंके हुए थे। दोनों ने उसके मुंह को हाथ से दबा दिए और घसीटकर सरकारी स्कूल के पीछे ले जाकर मारपीट की। महिला का आरोप था कि जिस समय लोग उसे मार रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति का चेहरा खुल गया, जिसे वह पहचान गई। शिनाख्त हो जाने पर उसने रेप किया। थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

 

घटना के बाद महिला ने डायल-112 को फोन कर बुलाया। पुलिस महिला और उसके पति को लेकर थाने चली गई। जहां चार घंटे तक बैठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने से इंसाफ न मिलने पर महिला 6 अक्तूबर को सीओ लालगंज से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन सीओ ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। मायूस महिला 8 अक्तूबर को एसपी से मिली। एसपी ने पुन: थाने जाने को कहा। ऐसे में शनिवार को महिला पुन: थाने तो गई,  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर उसने थाना परिसर में ही जहर खा लिया। हालत खराब होने पर आनन-फानन में पुलिसवाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मेंहनाजपुर थाना गेट पर किसी महिला के जहर खाने की जानकारी मिली है। वह महिला कौन है, उसने क्यों जहर खाया। इसका पता लगाया जा रहा है। – मनोज रघुवंशी, सीओ लालगंज

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष गिरफ्तार

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष से 12 घंटे से पूछताछ कर रही। पूछताछ दौरान आशीष पर सवालों की बौछार हो रही है जिसका एक-एक कर आशीष जवाब देता रहा।

बचा है 1 दिन का कोयला दिल्ली की हो सकती है बिजली गुल

तो क्या दिल्लीवासियों को ब्लैकआउट के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए? बिजली के बिना वह कैसे अपना काम चलाएंगे, इसका वैकल्पिक इंतजाम शुरू कर देना चाहिए? दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि थर्मल पावर प्लांट में कोयले का केवल एक दिन का स्टॉक बच गया है, जहां से राजधानी को बिजली की आपूर्ति होती है। इस बीच, दिल्ली में बिजली कटौती भी शुरू हो गई है।

एएनआई की की रिपोर्ट के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने कहा, ”देशभर में कोयले से बिजली उत्पादन करने वाले प्लांट्स में कोयले की भारी किल्लत है। जिस प्लांट से दिल्ली को बिजली की आपूर्ति होती है, उसमें केवल एक दिन का स्टॉक बच गया है, बिल्कुल भी कोयला नहीं है।”

ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि राजधानी केंद्र की ओर से संचालित पावर प्लांट्स पर निर्भर है, जो मांग के मुताबिक बिजली आपूर्ती करती है। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन के बाद दिल्ली अंधेरे में डूब जाएगी। उन्होंने कहा, ”दो दिन के बाद पूरी दिल्ली में ब्लैकआउट होगा, यदि हमें केंद्र से अधिक बिजली आपूर्ति नहीं मिली।”

 

बता दें, कि देश के थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की भारी कमी हो गई है। देश के 135 प्लांट्स में कोयले से बिजली की आपूर्ति होती है, जिनसे 70 फीसदी बिजली मिलती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को बताया था कि इन प्लांट्स में तीन दिन से कम का स्टॉक बचा है। राजस्थान, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे राज्यों में भी गंभीर संकट है।