Friday , October 25 2024

Editor

मैनपुरी कुसमरा बुखार के चलते छात्र की मौत

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम खददरा निवासी टिल्लू सिंह का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार कुसमरा के एक निजी अस्पताल में कराया। हालत में सुधार ना होने पर चिकित्सक द्वारा बच्चे को बाहर ले जाने की सलाह दी गयी। जिस पर परिजन उसे शुक्रवार को आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां शुक्रवार शनिवार की रात बच्चे ने दम तोड़ दिया।परिजनों के अनुसार हिमांशु की जांच रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण मिले थे।

 

मैनपुरी कुसमरा स्वास्थ्य विभाग का अबैध पैथोलॉजी पर छापा

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बिना आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पैथोलाजी चला रहे लोगों के खिलाफ आखिर कार प्रशासन जागा और इस मामले में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन दुकानों पर नोटिस चस्पा किये गए तथा बड़ी संख्या में पैथोलाजी वाले अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। डिप्टी सीएमओ डा० आरपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने नगर में संचालित सांई पैथॉलाजी पर छापा मारा, जिसके कागजात पैथोलाजी संचालक नहीं दिखा सका इस कारण उसे सील कर दिया गया है। संचालक को 3 दिन का समय कागजात दिखाने के लिए दिया गया है। इसके बाद टीम ने हाजी पैथॉलाजी व ओम पैथॉलाजी पर भी गये, लेकिन पैथॉलाजी संचालक शटर बंद कर फरार हो गए। टीम ने दोनों दुकानों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में कागजात दिखाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि निर्धारित समय पर कागजात न दिखाए जाने पर मामले पुलिस में दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर में अवैध पैथोलाजी तथा झोलाछाप का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा तथा इस तरह छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

मैनपुरी कुसमरा बृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ
नवीन पांडेय
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के ग्राम अलीपुर कैशौपुर में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सुबह ग्रामीणों द्वारा शौच क्रिया के लिए खेतों की तरफ जाते बक्त वृद्ध का शव पेड़ पर लटकता देख परिजनों को सूचना दी गयी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया।
शनिवार की सुबह अलीपुर निवासी पुत्तुलाल पुत्र श्रीकृष्ण बाथम उम्र लगभग 65 वर्ष का शव गांव के बाहर खेतों में आम के पेड़ पर लटकता दिखा। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पड़ोस गांव की एक महिला ने मृतक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। परिजनों का आरोप है कि महिला के गांव व घर के कुछ लोग उसे दो दिन पहले घर से बुला ले गए थे। मृतक दो दिन से घर से लापता था। उन्होंने वृद्ध की हत्या का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।

 

इटावा जसवंत नगर पंचायत सेक्रेटरी सड़क दुर्घटना में घायल

जसवंतनगर।  बढ़पुरा ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत  का सेक्रेटरी आज अपने भाई समेत  ट्रैक्टर की टक्कर से  गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिस बाइक से दोनों जा रहे थे, वह बाइक चकनाचूर हो गयी। घायलों को मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव इलाज के लिए ले जाया गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी भानुप्रताप यादव (34 वर्ष) पुत्र नेम सिंह हाल निवास जसवंतनगर, मूल निवास ग्राम नगला भगवंत ,अपने भाई शिवप्रताप सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने खेत देखने खेड़ा बुजुर्ग जाने वाली सड़क पर जा रहे थे।

इसी दौरान सामने की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को रौंद डाला। बाइक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गयी और दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं हैं।

मौके पर  पहुंचे परिजन दोनों को  आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए ,जहां से उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है।

डिवाइन लाइट इटावा में आयोजित हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई
दिनांक 09/10/2021 को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव जी ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्जित व दीया जलाकर कर किया । उन्होने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए बहुत ही सराहा व बताया की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना मात्र ही बहुत महत्वपूर्ण होता है। अपनी पूरी मेहनत से प्रतिभागि को प्रतियोगीता में हिस्सा लेना चाहिए। पूर्ण निष्ढा, मेहनत व ईमानदारी से प्रतिभागिता करने वालों को सदैव ही सफलता का मीठा स्वाद चखने को मिलता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने श्री मनोज एम एस जी ने भी सभी प्रतिभागि छात्रों को शुभकामनाऐं दी व इस प्रतियोगिता के महत्व के बारे में भी सभी को बताया। सी बी एस ई बोर्ड भी छात्र/छात्राओं के अन्दर लेखन शैली को विकसित करने को बहुत बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय के छात्र/छात्रोओं के अन्दर लेखन शैली का और भी विकास होगा।
प्रतियोगिता का सफल संचालन विद्यालय की सी सी ए इंचार्ज दीक्षा भदौरिया ने किया। प्रतियोगिता तीन वर्गाें में आयोजित की गई जो निम्न प्रकार हैं
1. प्राइमरी वर्ग
2. जूनियर वर्ग
3. सीनियर वर्ग
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने चार्ट पेपर पर चित्र व लेखन की मदद से बहुत की अच्छे अच्छे निबन्ध बनाये। कोविड-19 की महामारी के समय इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के मनोबल व आत्मविश्वास पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पडता है।

प्रतियोगिता में निम्न बच्चों ने भाग लिया हर्षिका कक्षा – 2, नचिकेत कक्षा – 7, अंजली कक्षा – 11 व विशाल कक्षा-9, तन्वी कक्षा -6 आदि ।

इटावा के जसवंतनगर में मारपीट के बाद चोर की मौत पुलिस जुटी शिनाख्त में

उत्तर प्रदेश जिला इटावा के थाना कोतवाली जसवंतनगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि बीती 08 अक्टूबर को नगला हरचंद गांव के लोगों द्वारा कथित चोर एक 40 वर्षीय युवक को पकड़कर की गई मारपीट के बाद जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया जिसका पंचनामा कराया गया है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। यदि किसी को इसके बारे में कोई जानकारी हो तो उन्हें 9454403275, 9027891933 नंबरों पर सूचित करें।

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में विचित्र बुखार से युवती की मौत

जसवंतनगर। विचित्र बुखार या ड़ेंगू द्वारा मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। बीवामऊ गांव की एक 19 वर्षीय युवती विचित्र बुखार की भेंट चढ़ गई। परिजन उसकी मौत का कारण डेंगू बुखार बता रहे हैं।
बताया गया है कि अनेग सिंह की 19 वर्षीय पुत्री साधना का पिछले सप्ताह से यहां इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आगरा के किसी निजी हॉस्पिटल में ले गए थे जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। मृतका पांच भाई बहन में चौथे नंबर की थी। उसके पिता और दो भाई भी इसी तरह पीड़ित बताए गए हैं जो दो दिन पहले ही आगरा से इलाज करा कर लौटे हैं।

हरदोई पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन

16 शिकायतों में 03 का मौके पर निस्तारण।

टड़ियावां हरदोई — 09 अक्टूबर शनिवार के दिन जनपद के थाना कोतवाली टड़ियावां में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा ने क्षेत्र से आये नागरिकों की जन शिकायतों को सुना गया। समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आई जिमसें एसपी श्री कुमार द्वारा 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसके साथ ही एसपी द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर संयुक्त टीम के माध्यम से गाँवों में हो रहे छूट पुट लड़ाई झगड़े व भूमि विवादों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी व बीट आरक्षियों को गाँवों में अराजकतत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक कानून गो,लेखपाल सहित क्षेत्र से आये गणमान्य लोग मौजूद रहे।

14 अक्टूबर को मथुरा से निकलेगी पीएसपी की सामाजिक रथ यात्रा- आदित्य यादव

 

*बांके बिहारी रिसोर्ट में प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने ली कार्यकर्ताओ की समीक्षा बैठक*

*बताया 14 को निकलेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा मथुरा से*

*कहा आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, बुंदेलखंड सहित पूरे उप्र से गुजरेगी*

*बोले भाजपा ने अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर स्थापना का कार्य किया पूरा बाक़ी जनता से किये सारे वायदे झूठे*

*पूर्व जिप अध्यक्ष विजय प्रताप यादव (छोटू) ने की सभी कार्यकर्ताओं से रथ यात्रा को सफल बनाने की अपील*

फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नं 47 के चल रहा धरना प्रदर्शन 14 बे दिन भी जारी

फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नं 47 के चल रहा धरना प्रदर्शन 14 बे दिन भी जारीरहा ,प्रदर्शनकारी की मॉने ,क्षेत्र के जलभराव की समस्या और पेयजल की गम्भीर समस्या से काफी परेशान है ,

वीओ -धरना पर बैठे लोग दुर्गेश नगर वार्ड नं 47 के है ,पिछले 14 दिनों से क्षेत्र की समस्या को लेकर स्थानीय लोग आमरण अनशन कर रहे है ,प्रदर्शनकारियो की मॉने तो क्षेत्र में कई समस्याये विकराल रूप ले चुकी है ,जैसे कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या से क्षेत्र गंदगी का आलम बना हुआ है ,इसके अलावा क्षेत्र के लोगो पेयजल की समस्या से लोग परेशान है ,ओर नगर निगम के अधिकारी उनने को तैयार नही है ,जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग आंदोलन करने को मजबूर हुए है ,इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने चेतबनी दी है जल्द ही समस्या का निस्तारण नही किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा