Friday , October 25 2024

Editor

लखनऊ स्कूटर में आग लगाने पर सपा शहर उपाध्यक्ष सहित दस के खिलाफ मुकदमा

 

पेट्रोल सौ के पार होने पर ताजनगरी में शुक्रवार को सपाइयों को प्रदर्शन भारी पड़ गया। देर रात थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन की धारा लगाई गई है। इसमें सपा शहर उपाध्यक्ष रिजवानुद्दीन सहित दस को नामजद किया गया।
सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूटर में आग लगाई। इससे यातायात बाधित हुआ। प्रदूषण भी हुआ। स्कूटर किसका है, यह पता किया जा रहा है। इसके लिए आरटीओ से जानकारी ली जाएगी। अगर, स्कूटर प्रदर्शनकारियों में से किसी का नहीं हुआ तो मुकदमे में आगजनी की धारा की वृद्धि की जाएगी। प्रदूषण के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अलग से कार्रवाई कराई जाएगी। जहां आग लगाई गई, वो नगर निगम की जगह थी। इसलिए नगर निगम से भी रिपोर्ट ली जाएगी। स्कूटर को भी कब्जे में लिया गया है। मुकदमा पुलिस की ओर से लिखाया गया है। उधर, कुछ लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रदर्शन की जानकारी पहले से थी। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

अखिलेश यादव दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंग- के पी सिंह पूर्व राज्य मंत्री

ऊसराहार

2022 के बिधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंग लखीमपुर की घटना में अभी तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं करने वालों को जनता समय आने पर मतदान की ताकत से जबाब देगी यह बात पूर्व  राज्य मंत्री केपी सिंह चौहान ने कस्बा ऊसराहार में कार्यक्रम में कहीं।
कस्बा ऊसराहार में दिशा डेंटल एवं आई क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर उपस्थिति जनता को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री केपी सिंह चौहान ने कहा कि समाज का हर वर्ग महंगाई से आहत हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं गैस सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है लखीमपुर में शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या कर दी गई फिर भी हत्या में नामजद मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है इस मौके पर स्पष्ट जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर भाजपा के किसान विरोधी चेहरो को जनता के समक्ष बताऐं जाकर, तानाशाही की सरकार के अब गिनती के दिन शेष है राज्य मंत्री और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का स्वागत सपा जिला सचिव डा संग्राम सिंह चौहान ने पगड़ी और प्रतीक चिह्न देकर किया इससे पूर्व कार्यक्रम में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ पं जितेंद्र तिवारी की टीम द्वारा किया गया इस अवसर पर डा संग्राम सिंह चौहान ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा नेत्र का चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें निशुल्क रुप से गरीबों का इलाज किया जाएगा इस मौके पर डा अतुल चौधरी डा विजय यादव सीएचसी बसरेहर, डा पंकज डा सत्येंद्र सिंह क्षत्रिय विश्व मंच के जिला सचिव अमित चौहान प्रदेश पदाधिकारी सौरभ चौहान राजेन्द्र सिंह चौहान सुधीर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

इटावा ऊसराहर  तंमचा लेकर भाग रहे गौ तस्कर को पुलिस ने उसके साथी समेत वाहन चैकिंग के दौरान दबोचा

इटावा

ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरथना मार्ग पर भरतिया चौराहे के समीप से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम गश्त के दौरान संदिग्धों की वाहन चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान गुजर रहे दो लोग पुलिस को देखकर वापस भागने लगे तो उन्हे बदमाश होने का शक हुआ  उपनिरीक्षक गीतम सिंह के साथ भागकर दोनो को दबोच लिया तलाश लेने पर दोनो के पास से तंमचा जिंदा कारतूस व छुरा बरामद हुआ थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया जब पुलिस को देखकर दोनो ने भागने की कोशिश की तो वल प्रयोग कर दोनो को दबोच लिया गया पूछताछ मे एक व्यकित ने अपना नाम आरिफ पुत्र मोहम्मद मीर निवासी कुदरैल थाना ऊसराहार व दूसरे ने भूरे अली पुत्र दिलाबर अली निवासी भटपुरा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया बताया थानाध्यक्ष ने बताया आरिफ काफी शातिर है वह गौबध एंव गैगंस्टर के मामले में पहले भी जेल जा चुका है  दोनो ही गौतस्कर है दोनो के पास से  अबैध तंमचा जिंदा कारतूस व छुरा बरामद हुआ है

ओरैया एक वर्ष बाद नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

ए, के, सिंह संवाददात जनपद औरैया

औरैया पुलिस द्वारा थाना अजीतमल में एक वर्ष पूर्व ग्राम झाबर पुरवा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के उसकी हत्या का मामला पजीकृत कर 302 पाक्सो एक्ट आदि का मामला चल रहा था अभयुक्त की लगरफ्तारी कर घटना का सफि अनावरण दकया गया।

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल जीआदि पुलिस बल सहित एस ओ जी टीम के
द्वारा एक वर्ष पूर्व ग्राम झाबरपुवाष थाना अजीतमल
भादलव0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बलधधत अलभयुक्त तुलसी राम पुत्र रामसेवक लनवासी ग्राम झाबर पुवार थाना 26.10.2020 को थाना अजीतमि से सम्बलधधत ग्राम झाबरपुवाष जनपद औरैया में नाबालिग बालिका के साथ
अज्ञात व्यलक्त द्वारा दुष्कर्म व हत्या के सम्बध में परिजनों द्वारा थाने में मुकदमा धारा 376/302/201दर्ज कराई थी व ¾ पाक्सो एक्ट पांजीकृत कराया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चा अधिकारियों द्वारा कई टीमें गठित की गईं थी, जाचोपरान्त व संदिग्धो से पूछताछ का प्रयास किया जा रहा था,

इसी क्रम में शाक्ष उकपरोक्त घटना से संबंधित एकलत्रत किये गये। वाददनी मुकदमा, परिवारिक जनों, ग्राम वासियों व मुखलबर से गहनता से पूछताछ के क्रम में आज दिनांक 09.10.2021 को उपरोक्त मुकदमे का आरोपी तुलसीराम पुत्र रामसेवक ग्राम झाबर पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया की त्रवेदी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है

आरोपी से पूछताछ के दौरान ग्राम झाबर पुरवा में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को स्वीकार किया है

मीडिया अधिकार मंच भारत कार्यकारिणी औरैया के जिला महासचिव अजय कुमार बने

 

ए,के, सिंह,संवाददाता

औरैया,परम् सम्मानित *श्री अजय कुमार जी,* संवाददाता दैनिक न्यूज पेपर राष्ट्रीय त्याग” जनपद औरैया से *मीडिया अधिकार मंच भारत का “जिला महासचिव”* पद पर मनोनीत किया जाता हैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि श्री अजय कुमार जी के उज्ज्वल भविष्य में निर्माण करें, मुझे आप पर पूर्ण बिश्वास हैं आप जनपद औरैया के अलावा उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यकारिणी टीम बनाते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे -:- *सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष “मीडिया अधिकार मंच भारत रजिo मैं श्री अजय कुमार अपने बड़े भाई श्री सत्येंद्र सैंगर जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे औरैया जनपद का जिला महासचिव बनाकर इस काबिल समझा है मैं वादा करता हूं कि इस मीडिया अधिकार मंच कार्यकारिणी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करता रहूंगा और ईश्वर से मैं कामना करता हूं कि आगे भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहें उत्तर प्रदेश में एक मीडिया अधिकार मंच की नई मिसाल कायम हो

ओरैया सफाई कर्मी की तैनाती अधूरी होने से फैली गंदगी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया- एक तरफ चलाया जा रहा स्वस्थ भारत अभियान दुसरे तरफ़ लगे कुंडो के ढेरो अंबार।
ब्लॉक एरवा कटरा के गांव वैवाह में फैली गंदगी
गंदगी के कारण ग्रामीणों का निकलना हुआ दुर्लभ।
गंदगी होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि यहां सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है ।जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।सड़क में पानी भरा रहता है। लोग निकल नहीं पा रहे हैं ।सड़क के किनारे बना नाला बहे रहा है। जिससे बदबूदार पानी में मच्छर पनप रहे। जिससे डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर जैसी बीमारियां फैल रही है ।
प्रधान रामलखन ने बताया है कि मैने एडिओ को प्राथना पत्र दिया था। लेकिन अभी तक कोई तैनाती नहीं की गई है।
प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से साफ सफाई व सफाई कर्मी की तैनाती कराए जाने की मांग की है।

17 कत्ल कर चुका है गदर गैंग का सरगना नवीन जाट डुबो कर लेता है लोगों की जान

 

हरियाणा के रोहतक निवासी रोहित का कत्ल करने वाला ‘गदर गैंग’ का सरगना नवीन जाट 17 से ज्यादा हत्याएं कर चुका है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने यह बात कबूली है। एसटीएफ और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गुरुवार देर रात एलजी गोल चक्कर पर उसे गिरफ्तार किया था। सोनीपत निवासी नवीन जाट पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। एसटीएफ के मुताबिक, वह अपने दुश्मनों को डुबाकर मारता है।

21 वर्षीय रोहित का शव 27 जुलाई को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नाले में मिला था। इसके बाद उसके पिता राजभवन ने तहरीर दी थी, जिसके ढाई माह बाद सात अक्टूबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवीन जाट किसी काम से दिल्ली जाने वाला है। इसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट और नॉलेज पार्क पुलिस हरकत में आ गई। गुरुवार देर रात एलजी गोल चक्कर पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से सूरजपुर की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पिस्टल, चार कारतूस, मोबाइल, बाइक और 500 रुपये मिले हैं।

बता दें कि रोहित मूल रूप से रोहतक जिले के भलौट का रहने वाला था। उसके पिता राजभवन के मुताबिक, 24 जुलाई को वह रोहतक के आसन गांव निवासी सौरभ उर्फ सिक्कू से मिलने के लिए निकला था और फिर वह वापस नहीं लौटा।

दिल्ली में की थी हत्या : पुलिस ने बताया कि नवीन ने रोहित की हत्या अपने छह साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात दिल्ली के थाना समयपुर बादली के सेक्टर-34 में स्थित डीडीए फ्लैट में की थी। उसने रोहित को पानी के टब में डुबोकर मार डाला था। उसी रात नवीन साथियों की मदद से शव को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एपीजे स्कूल के सामने नाले में फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि एक लड़की के जरिये नवीन ने रोहित को दिल्ली बुलाया था।

अपहरण-कत्ल करना खेल जैसा

● 2007 में भाई संदीप और दोस्तों के साथ मिलकर नवीन ने सोनीपत जिला निवासी राज सिंह की हत्या की थी

● 2015 में नाहरा गांव के शराब ठेकेदार मास्टर का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी

● 2019 में उसके दोस्त प्रवीण उर्फ बिट्टू की हत्या में शामिल रवि, सोनू, अक्षय को मुजफ्फरनगर में पानी में डुबाकर मार डाला था

● 2020 में एलटीटी रिफाइनरी, पानीपत के तीन अधिकारियों का अपहरण कर रंगदारी मांगी थी

● 2020 में हथियारों को लेकर हुए विवाद में अपने गांव के पवन की गोली मारकर हत्या कर दी थी

● 2020 में ही साथियों के साथ मिलकर दादरी में संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान एक लड़की की भी हत्या की थी

कानपुर देहात ARTO कार्यालय पर बीजेपी विधायक का धरना

कानपुर देहात

ARTO कार्यालय पर बीजेपी विधायक का धरना दलाली को लेकर विधायक प्रतिभा शुक्ला का धरना,पूर्व सांसद अनिल शुक्ल ने भी धरना दिया,ARTO को पत्र सौंपकर विधायक ने लगाया आरोप।
ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर लेते हैं रिश्वत,अकबपुर कस्बे के एआरटीओ कार्यालय का मामला।

क्राइम ब्रांच ऑफिस में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु

क्राइम ब्रांच ऑफिस में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु ।

लखनऊ में अंकित दास के ठिकानों पर छापेमारी, आशीष मिश्रा के काफिले में फॉर्च्यूनर कार अंकित दास की थी ।

लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों का हंगामा

आशीष मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज है केस
धारा 302- हत्या
धारा 120 B- आपराधिक साजिश रचना
धारा 304 A- लापरवाही से हत्या
धारा 147, 148, 149- दंगों से संबंधित
धारा 279- लापरवाही से गाड़ी चलाना
धारा 338- किसी व्यक्ति को ऐसी चोट मारना जिससे उसकी जान को खतरा हो.

औरैया अमावता गांव में डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग सावधान

 

ए,के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अमावता में डेंगू का एक बच्चा पॉजिटिव मिला जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम सावधान हो गई और घर-घर जाकर डेंगू के सैंपल लेने लगी Dr कुलदीप सिंह और सर्वेशकुमारीआशा जो अमावता में कार्यरत है जो घर घर जाकर डेंगू के सैंपल ले रहे है और गांव के प्रधान के ऊपर कोई भी असर नहीं हो रहा है सरकार ने इतना धन खर्च किया है डेंगू के उपचार के लिए प्रधान सब हड़प कर गया है ना ही उसने कुछ छिड़काव करवाएं हैं और ना ही अन्न कोई उपचार जिससे गांव की जनता क्या करे और अमावता स्वास्थ केंद्र पर दवाई का इंतजाम भी नहीं है डॉक्टर कुलदीप का कहना है में क्या करू यहां तक कि सेंपल लेने के लिए निडिल को अपने पैसे से खरीद कर लाते हैं तब सेमल लिया जाता है