Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई बिना लाइसेंस के चल रहे प्रतिष्ठान को 510 किग्रा सरसों के तेल के साथ गोदाम सहित सीज किया गया

 

हरदोई ।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा दशहरा एवं नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार में छापामार एक सेम्पल जितेंद्र कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का संग्रहित किया तथा खाद्य लाइसेंस के बिना संचालन पर कार्रवाई की गई तथा लगभग 34 टीन (510 किग्रा) सरसों का तेल गोदाम सहित सीज कर दिया गया।
जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 76500 है इस कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अजीत सिंह रामकिशोर,अनुराधा कुशवाहा तथा पुलिस बल मौजूद रहा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा साथ ही साथ ही जेल हरदोई को आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता भी चेक की गयी।
श्रीश अस्थाना
तहसील रिपोर्टर संडीला हरदोई
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
मो● 08808644351

हरदोई गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर नवरात्रि का तीसरा दिन

 

माँ दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। नवरात्रि उपासना में तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन-आराधन किया जाता है। इस दिन साधक का मन ‘मणिपूर’ चक्र में प्रविष्ट होता है

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
विश्व शांति की कामना से पाँच कुंडीय यज्ञ में दी आहूतियाँ

गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की विशेष आहूतियाँ दी गयी। इस अवसर पर यदि का संचालन कर रहे मृदुल कपूर ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव का संदेश दिया गया। बताया कि यज्ञ हवन का आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। हवन में आहुतियों से आसपास का वातावरण सुगंधित होने के साथ प्रदूषण समाप्त होता है। वहीं ऐसी मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास और आसुरी शक्तियों का विनाश होता है। यज्ञशाला में हवन कुंडों का अपना अलग-अलग महत्व में जिसमें मुख्य हवन कुंड में देश व समाज के लिए के लिए आहुतियां दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि वृत कुंड में आहुति देने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। चंद्र कुंड में आहुति देने से काल सर्प दोष समाप्त होता है।

त्रिभुज कुंड से शक्ति की प्राप्ति होती है। षष्ठ एवं अष्ठ कुंड से एश्वर्य की प्राप्ति है। योनि कुंड में आहुति देने से संतान की प्राप्ति होती है। इस प्रकार के नवग्रह कुंडों का हवन में विशेष महत्व है।

इटावा जिलाधिकारी ने किया “वृन्दा हर्बल पार्क” बहेडा का भृमण

उत्तर प्रदेश के सभी पार्को की शान इटावा जिले के महेवा ब्लॉक के ग्राम बहेडा में स्थित “वृन्दा हर्बल पार्क” का आज जिलाधिकारी महोदया श्रुति सिंह जी ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर भृमण किया।
ज्ञात हो कि समाजसेवी कुं विजय प्रताप सिंह सेंगर ने दो वर्ष के कम समय मे सर्वसमाज हेतु एक सार्वजनिक हर्बल पार्क “वृन्दा हर्बल पार्क” का निर्माण किया है जिसमे देशी विदेशी लगभग 4.5लाख पौधे लगे हुए हैं इसकी सुंदरता देखते ही बनते है।
जिलाधिकारी महोदया ने पार्क के संस्थापक कुं विजय प्रताप सिंह सेंगर के गाइड में सम्पूर्ण पार्क का भृमण किया पार्क की सुंदरता एवम रखरखाव के लिए महोदया ने प्रधान जी की भूरी भूरी प्रशंसा की।
महोदया ने प्रधान जी के कार्यो को सुनकर कहा कि अगर प्रधान जी कुं विजय प्रताप सिंह सेंगर जैसे हमारे देश के प्रत्येक गांव में समाजसेवी पैदा हो जाएं तो हमारा देश उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त्र हो सकता है।

इटावा यूपीयूएसमएस के उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण

 

*सुबोध कुमार पाठक*

जसवन्तनगर।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के शिशु एवं बाल रोग विभाग के उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू राज्य सभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव द्वारा दिये गये सांसद निधि से किया गया। लोकापर्ण अवसर पर संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव, डा0 आईके शर्मा, नोडल आफिसर कोविड-19 पीडियाट्रिक अस्पताल डा0 दिनेश कुमार, डा0 गणेश कुमार वर्मा, डा0 अस्तित्व सिंह, आदि उपस्थित रहे।
उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू के लोकापर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू में 100 बेडे्ड कोविड पीआईसीयू है। जिसमें 50 बेड आईसीयू एवं 50 बेड एचडीयू/आईसोलेशन के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उच्चीकृत यह पीडियाट्रिक आईसीयू बच्चों के इलाज के लिए जरूरी सभी आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से परिपूर्ण है तथा इस उच्चीकरण का लाभ व्यापक रूप से आस-पास के लगभग 10-12 जनपदों के बच्चों के इलाज में मिलेगा।
शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव ने बताया कि उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू के सभी बेडों पर आक्सीजन, मानीटर्स सिरिंज पम्प की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 30 बेडों पर वेन्टिलेटर्स तथा 10 एचएफएनसी/बाईपेप/सीपेप उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज में व्यापक मदद मिलेगी।
नोडल आफिसर कोविड-19 पीडियाट्रिक अस्पताल डा0 दुर्गेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीने से विश्वविद्यालय के सभी विभागों के जूनियर एवं सीनियर चिकित्सकों एवं अन्य नर्सिग व पैरामेडिकल स्टाफ को पीडियाट्रिक वार्ड एवं आईसीयू में कैसे इलाज करना है, बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे नर्सिंग टीªटमेंट किस तरह दिया जाये इन सभी चीजों को लेकर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया।

*फोटो परिचय- उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव साथ में अन्य।*

उत्तर प्रदेश- कोविड-19 अपडेट

 

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
शिवम कुुमार अस्थाना
मीडिया ब्यूरोचीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव जनपद हरदोई

◆ प्रदेश के 40 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 16 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं।

◆ विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 80 हजार 338 सैम्पल की टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 11 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

◆ वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 145 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 887 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

◆ प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 27 लाख 93 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 8 करोड़ 96 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है।

◆ 02 करोड़ 31 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। 15 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं।

◆ जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

हरदोई बच्चों की ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों के खातो में जायेगी धनराशि

जिला ब्यूरो चीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव जनपद हरदोई
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
बच्चों का ड्रेस खरीदने के लिए इस बार सीधे अभिभावकों के खाता में धनराशि भेज जा रही है। प्रति छात्र 1056 रुपये के हिसाब से धनराशि दी जा रही है।बेसिक शिक्षा विभाग पूर्व में बच्चों में निश्शुल्क दो सेट ड्रेस, एक स्वेटर,एक जूता-मोजा व एक बैग देता था। इस बार प्रति जोड़ी 300 रुपये के हिसाब से दो सेट ड्रेस के लिए 600 रुपये, 200 रुपये स्वेटर, 135 रुपये जूता, 21 रुपया मोजा और 100 रुपया बैग के लिए कुल 1056 रुपये दिए जा रहे हैं

इटावा काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में जिला अस्पताल में काँग्रेसजनों ने झाड़ू लगाने का कार्य किया

 

इटावा।जिला अस्पताल इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में काँग्रेसजनों ने झाड़ू लगाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहीं हैं उससे मुख्यमंत्री बोखला गये हैं और उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है अगर झाड़ू लगाना गलत है तो स्वच्छ भारत अभियान का दिखावा क्यों करती है भाजपा सरकार।


शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जातिवाद की घृणित मानसिकता से गृस्त हैं और उनका झाड़ू लगाने का विरोध करना इस देश के पूरे सफाई कर्मचारियों का अपमान है यह सरकार सफाई कर्मियों को घृणित नजर से देखती है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशिद खान, प्रशांत तिवारी, हंशमुखी शंखवार, वाचस्पति द्विवेदी, संजय तिवारी, आलोक यादव, सत्येंद्र महेश्वरी,विष्णु कांत मिश्रा, जितेन्द्र दुबे, आसिफ जादरान,आनंद वर्मा, सचिन शंखवार, हरेंद्र पाल सिंह,रफत अली खान, अंशुल यादव, रिषभ यादव, अंसार अहमद, सलाउद्दीन गुड्डू, राजेश गौतम, सुमित यादव, दीपक विधौलिया,अमित कुमार, आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।

इटावा एडवोकेट वीरेंद्र कुमार यादव गुरु जी का हृदय गति रुकने से निधन

इटावा शहर के प्रसिद्व एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार यादव गुरु जी का आज सुबह लगभग 7.30 बजे हार्ट अटेक पढने से देहान्त हो गया है घटना की सूचना मिलते ही उनके घर पर शोक संवेदना देने वालों की भीड़ घंटे होने लगी सुबह जमुना घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया डिवाइन लाइट इंटर कॉलेज के चेयरमैन राम नरेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने दुख की घड़ी में उनके परिजनों को सांत्वना दी

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही एक दर्जन अनाधिकृत पैथोलॉजी लैब सील

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही
एक दर्जन अनाधिकृत पैथोलॉजी लैब सी/बिना पंजीयन के चल रही थी पैथोलॉजी

फर्जी जांच रिपोर्ट देकर मचा रखी थी लूट

अधिकतर पैथोलॉजी डेंगू बुखार के लक्षण की कर रही थी पुष्टि

शिकायत पर डीएम के तेवर सख्त

इंडियन मेडिकल काउंसिल अधिनियम के अंतर्गत फर्जी पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

डीएम की अपील गलत पैथोलॉजी पर जांच ना कराएं सीएससी, पीएससी, जिला अस्पताल में करवाये इलाज

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से पैथोलॉजी संचालकों में मचा हड़कंप

लगातार दो दिन से स्वास्थ्य विभाग बगैर पंजीयन पैथोलॉजी के खिलाफ कर रहा है कार्यवाही

ओरैया सफाई कर्मी की तैनाती अधूरी होने से फैली गंदगी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया- एक तरफ चलाया जा रहा स्वस्थ भारत अभियान दुसरे तरफ़ लगे कूड़े के ढेर। गांव वैवाह ब्लॉक एरवा कटरा में फैली गंदगी के कारण निकलना हुआ दुर्लभ। सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत निर्देश दिए गए कि सभी जगह विशेष तौर पर साफ सफाई करवाई जाए और कूड़े कों डस्टबिन में डाल कर किसी खुले जगह फेका जाए ।जिससे कि संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा को बचाया जा सके है। लोगों ने बताया है कि कई महीनों से यहां साफ सफाई न कर्मी की तैनाती नहीं की गई है ।जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।सड़क में पानी भरा रहता है। लोग निकल नहीं पा रहे हैं ।सड़क के किनारे बना नाला बहे रहा है। जिससे बदबूदार पानी में मच्छर पनप रहे। जिससे डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर जैसी बीमारियां फैल रही है । प्रधान रामलखन ने बताया है कि मैने एडिओ को प्राथना पत्र दिया था। लेकिन अभी तक कोई तैनाती नहीं की गई है। प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से साफ सफाई व सफाई कर्मी की तैनाती कराए जाने की मांग की है।