Friday , October 25 2024

Editor

इटावा भरथना प्रताप यादव को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया

अरुण दुबे भरथना

भरथना के नगला राजा में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रवि शंकर यादव की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मौजूद पदाधिकारियो व समर्थकों द्वारा पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया,इस दौरान लोवा जिलाध्यक्ष रवि शंकर यादव द्वारा भरथना के प्रताप यादव को लोवा जिला उपाध्यक्ष व हरि कृष्ण को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी देकर उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है।

नवमनोनीत पदाधिकारियो को जिला महासचिव पूरन सिंह,जिला सचिव ओमवीर सिंह, जिला प्रवक्ता शिवनीस यादव,सत्यप्रकाश यादव राजा एड0, सुबोध यादव एड0 आदि ने बधाई दी।

बहराइच योगीराज में अधिकारी मस्त जनता परेशान

योगीराज में अधिकारी मस्त जनता परेशा

जनपद बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र की खब

ग्राम पंचायत बिबियापुर से आ रही है जहां पर

संध्या देवी पत्नी सत्य प्रकाश नागेश्वरवर पुत्र नरेंद्र कुमार कल्लू पुत्र नरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार पुत्र अमेरिका प्रसाद रघुवेंद्र पुष्पेंद्र कुमार लल्लू पुत्र नागेश्वर पवन पुत्र नागेश्वर सत्य प्रकाश के परिवार से नागेश्वर वर के बीच कभी खानपान जिंदगी में नहीं रहा हमेशा बापदादा इनसे मुकदमा पेशी चलता रहा आज इन लोगों ने हमारे एक भाई को अपने बस में कर लिया है हमें शक है कि यह लोग बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं हमारे भाई ओम प्रकाश को जान से मार डालेंगे जमीन हड़पने के लिए उसके बाद हमें शक है की हमारे परिवार को यह लोग फसा देंगे इसीलिए मैंने अपनी जान बचाने के लिए आला अधिकारियों को एप्लीकेशन दीया देने के बाद श्री मान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय देवीपाटन मंडल गोंडा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बहराइच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय थाना फखरपुर बहराइच को प्रार्थना पत्र दिया है कि हमारी बचत की जाए फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है हमारी भाई ओम प्रकाश को रात दिन यह लोग दारू पिलाते हैं और घूम आते रहते हैं इसी वजह से हमें 101 परसेंट शक है कि यह लोग मार देंगे अगर ऐसी कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार आला अधिकारी होंगे

रामजी मिश्रा  क्राइम रिपोर्टर जनपद बहराइच

औरैया,शिधेश्वर श्री खेरे वाले बाबा के स्थान पर श्रीमद भागवत कथा हुई प्रारम्भ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया के थाना अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर व भूरेपुर कला मार्ग पर सिथित शिधेश्वर श्री खेरे वाले बाबा के स्थान पर श्रीमद भागवत कथा का प्रारम्भ हो चूका हैं जहाँ पर सैकड़ो युवतियों व सुहागनियों ने कलस यात्रा एवं पूजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है,

श्रीमद भागवत कथा को आचार्य पं. श्री सुमित भरद्वाज जी महाराज ने बताया हैकि श्रीमद भागवत कथा का बिश्राम 14 अक्टूबर को होगा तथा 15 अक्टूबर को भंडारा प्रसाद बितरण होगा

मैनपुरी कुसमरा नगर क्षेत्र में अघोषित विजली कटौती से उपभोक्ताओं में रोष

कुसमरा। नगर क्षेत्र में अघोषित विजली कटौती से उपभोक्ताओं में रोषबना हुआ है। उन्होंने विद्युत हेल्पलाइन नम्बर प‌र शिकायत दर्ज कर बिजली आपूर्ति ठीक कराये जाने की मांग की है। कस्बा में बने विद्युत सब स्टेशन से कूंड़ी, बखतपुर, धमियांपुर समेत कई दर्जना गांव की विद्युत सप्लाई है। यहां पर मनमाने तरीके से बिजली कटौती की जा रही है, दिन में 3 घन्टे रोस्टिंग के नाम पर कटौती की जा रही है। बीतीरात दस बजे से की गयी कटौती रात्रि 2 बजे चालू की गयी। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है। इस संबध में जेई ज्ञानेंद्र पुष्कर ने बताया कि रात बिजली आपूर्ति सब स्टेशन को नहीं मिली थी। इसी वजह से परेशानी हुई।

इटावा गाँव में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

 

भागते समय एक चोर छत से कूदा जिसमें हुआ घायल

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान अज्ञात चोर की हुई मौत

जसवंतनगर (इटावा)।
जसवंतनगर कोतवाली के नगला हरचंद्र गांव में शुक्रवार की तड़के चोरी के इरादे से घुसे युवक को गांव वालों ने जमकर पीटा। लोगों की पिटायी से मरणासन्न बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। बदमाश के मरने के बाद गांव वालों में दहशत व्याप्त है।

नगला हर चंद्र में शुक्रवार की सुबह 4 बजे एक युवक को लोगों ने एक घर में घुसने की कोशिश करते देख लिया। इस पर गांव के लोग एकत्र हो गये और उसको घेरकर दबोच लिया। गांव वालों ने उसके बारे में पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इस पर गांव वालों ने चोर समझकर उसकी पिटायी शुरू कर दी। देखते ही देखते पूरा गांव ही एकत्र हो गया और उसको लाठी-डंडों लात-घूंसों से जमकर पीटा। इससे वह मरणासन्न हो गया। उसको मरणासन्न करने के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गयी।

पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके शव को मोर्चरी में रखवा गया है, साथ ही पुलिस ने गांव वालों से घटना के बाबत जानकारी ली। कथित बदमाश की पी- पीटकर हत्या करने के बाद गांव वालों में दहशत व्याप्त है, गांव के कई लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को गांव वालों ने चोर मानकर पिटायी की और उसकी अस्पताल में मौत हो गयी। शिनाख्त नहीं हो पायी है, पुलिस छानबीन कर रही है।

फोटो:-नगलाहरचंद्र में जाँच करने पहुँचे एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह।

ओरैया मीडिया कर्मियों को जनप्रतिनिधियों जैसी आधुनिक शुविधाएँ मिलेंगी तभी देश का वास्तविक बिकास सम्भव होगा -: सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत

-ए, के, सिंह, संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,जैसा कि उ.प्र. में आगामी 2022 के बिधानसभा चुनावी चहल पहल सुरु हो चुकी हैं प्रत्येक राजनैतिक पार्टी वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं, इसी क्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने पत्रकारों के सुरक्षा अधिकारों के प्रति मोर्चा संभाल रखा है सतेन्द्र सेंगर ने समस्त पत्रकारों, मीडिया कर्मी सहित आम जनता से अपील करते हुये कहा हैकि लोक तंत्र का एक निःशुल्क समाज समाज सेवी जिसे हम अपना वोट देकर जनप्रतिनिधि बना देते जोकि वह जनप्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ के लिये संविधानिक व्यवस्थायें बनाते हुये आजीवन आधुनिक योजनाओं का लाभ उठा रहे है वहीं दूसरी ओर लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मी जोकि आजाद भारत में देश की आजादी से लेकर आज तक निःशुल्क समाज सेवा करने के नाम पर गुलामी करते आ रहे है जिसका परिणाम यह हैकि आज निष्पक्षता से कार्य करने वाले पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के बिरुद्ध फर्जी मुकदमे लिखकर उन्हें जेल भेजनें का कार्य किया जा रहा हैं तो कहीं पर यातनायें भरी उत्पीड़न दी जा रही है, कई पत्रकारों की हत्यायें तक की जा चुकी है, आज निर्भीकता पूर्वक, एवं निष्पक्षता की पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं, जिससे प्रदेश व सम्पूर्ण देश में गरीबो के नाम पर दी जाने वाली योजनायें हो या प्रदेश या देश के बिकासकारी योजनायें सभी भ्रष्टाचार की गृफ्त में है, आज देखा भी जा रहा हैकि गरीबो के लिये बितरण की जाने वाली समाग्री चाहे वह बाढ़ पीड़ितों के लंच पैकेट हो या खाद्यान बिभाग से मिलने वाला राशन हो प्रत्येक समाग्री में राजनैतिक दल अपनी निजी प्रचार प्रसार कर रहे है वहीं पर हाल में उ.प्र. के कई जिलों कस्बों एवं ग्रामीण सेत्रों में देखा है कि पीड़ितों को दिये गये लंच में खाना की कीमती मात्र 10 से 15 रूपये का परन्तु लंच पैकिंट के डिब्बे की अनुमानित कीमती 20 रुपया होगी जिसे लोगों ने खाना खाने के बाद डिब्बा फेंक दिया गया तथा वही लंच पैकिट बितरण करने हेतु यदि कोई सत्ताधारी जनप्रतिनिधि पहुंचा तो उसके पीछे प्रशाशनिक प्रोटोकॉल लगाकर प्रशासनिक अधिकारी जोकि जनता की समस्याओं का निस्तारण का समय वह समय उन्हें जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल में बेबजह खपाया जा रहा है, दूसरी ओर इन सभी बेबजह की फिजूल खर्ची में जनता के द्वारा कमाई गई खून पसीने की गाढ़ी कमाई बर्बाद किया जा रहा हैं, इन सभी समस्याओं से निस्तारण के लिये देश के समस्त पत्रकारों, मीडिया कर्मियों सहित देश की आम जनता को एकजुट होकर पत्रकारों की सुरक्षा अधिकारों के प्रति आवाज़ को बुलंद करना होगा, सतेन्द्र सेंगर ने स्पस्ट करते हुये कहा हैकि मुझे स्वयं या नेता मत नहीं बनना है,परन्तु आप सभी लोगों से यह निवेदन/अपील करता हूँकि अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिये हम सबको आवाज़ उठानी चाहिए आज हम आजाद भारत में “गुलामों जैसा जीवन जी रहे है” जिससे आज हम निपक्ष एवं निर्भीकता पूर्वक हम पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं फलस्वरूप आज हम सब पत्रकारों, मीडिया कर्मियों को बिकाई मीडिया, गोदी मीडिया, तथा दलाल मीडिया के नाम से अपमानित किया जा रहा है, यदि हमें पत्रकारों, मीडिया कर्मियों को भी जनप्रतिनिधियों जैसी आधुनिक शुविधाएँ मिलेंगी “तभी हम/निर्भीकता व निष्पक्षता पूर्वक पत्रकारिता करेंगे तभी देश का वास्तविक बिकास सम्भव होगा” सतेन्द्र सेंगर ने समस्त पत्रकारों, मीडिया कर्मियों से अपील करते हुये कहा हैकि इस महा अभियान में मुझे अपना स्नेह आशीर्वाद एवं सहयोग देकर पत्रकारों के अधिकारों को दिलाये जाने के लिये सशक्ति बनाने का कष्ट करें जिससे पत्रकार समाज के साथ साथ सम्पूर्ण समाज एवं भारत देश को अखंड भारत तथा बिकसित देश के रूप से पहिचाना जा सके

इटावा जहरीले पदार्थ के सेवन से40वर्षीय युवक की इलाज के दौरान पीजीआई में हुई मौत

 

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।क्षेत्र के गाँव धरवार के रहने वाले सुम्मेर सिंह शंखवार का 40वर्षीय पुत्र गम्भीर सिंह शंखवार ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकीइलाज के दौरान मौत हो गई।

विवरण के अनुसार मृतक बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर-बसर करता था वह छह भाइयों मैं पांचवें नंबर का था उसका अपनी पत्नी से विवाद के चलते तलाक हो चुका था उसके कोई संतान नही थी जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था घटना से 1 दिन पूर्व ही वह अपने गांव धरवार वापस आया था और ग्रामीणों के अनुसार घर आने से पहले ही वह नशे जैसी हालत में लग रहा था और अपने माता-पिता से वहस करते हुए गुरुवार की रात को लगभग 9:00 बजे उसने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसकी जानकारी होने पर परिवारी जन उसे लेकर सीएचसी जसवंतनगर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल इटावा भेज दिया वहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैंफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फोटो:-रोते बिलखते परिजन व मृतक का फाइल फोटो।

इटावा 60 दिन की अंतरिम जमानत पर 08 बंदियों को रिहा किए जाने के आदेश

 

सुबोध पाठक

इटावा। जिला जेल से 60 दिन की अंतरिम जमानत पर 8 बंदियों को कौविड गाइडलाइन का पालन करने आदि की शर्तों पर रिहा किए जाने हेतु आदेश किए गए हाईकोर्ट की हाई पावर कमेटी के निर्देश के अनुपालन में जिला जज श्री उमेश चंद्र शर्मा के आदेश पर न्यायिक अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बंदियों की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रिहाई के आदेश दिए इसमें 7 साल तक की सजा के विचाराधीन बंदियों को राहत मिली है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव श्री जसवीर सिंह यादव के मुताबिक जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर 8 बंदियों को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 01, श्री नावेद मुजफ़्फ़र ने 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए

इटावा एसएमजीआई के छात्रों का बी टी ई परीक्षा परिणाम रहा शानदार प्रदर्शन

एस0 एम0 जी0 आई0 के छात्रों का बी0 टी0 ई0 परीक्षा परिणाम रहा शानदार प्रदर्शन
सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में अध्ययनरत डी0 फार्मा प्रथम वर्ष, के छात्रों ने विगत वर्षों की भांति इस बार भी अपने शानदार परिणाम से श्रेष्ठता साबित की। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने बताया कि बी0 टी0 ई 0 लखनऊ द्वारा घोषित डी0 फार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
डी फार्मा प्रथम वर्ष में रोहित राजपूत ने 87.36 % अंकों के साथ प्रथम, रईस खान ने 87.09 % अंकों के साथ द्वितीय अनूप प्रजापति 87% अंकों के साथ तृतीय अमन कुमार ने 86.90% अंकों के साथ चतुर्थ अनमोल गुप्ता ने 86.90% अंकों के साथ पंचम, सुमित कुमार ने 86.09% अंकों के साथ षस्टम, हर्षित वर्मा ने 86% अंकों के साथ सप्तम, वैष्णवी ने 85.7% अंकों के साथ अष्टम, आंचल 85.6% अंकों के साथ नवम एवं अभिषेक कुमार ने 85.5% अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन श्री विवेक यादव ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इटावा ज्ञान स्थली में देवी मां की स्थापना हुई

इटावा वकेबर रोड स्थित ज्ञान स्थली आवासीय विद्यालय में नवरात्रि के प्रारंभ में देवी मां की प्रतिमा स्थापना की गई इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने मां शैलपुत्री की मनोरम झांकी बनाकर विद्यालय में रंगारंग की शुरुआत की इक उत्सव की इतिश्री माता के नौ रूपों की आराधना के बाद डशहरा को होगी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुकुल कुमार सिन्हा ने देवी का पूजन एवं माल्यार्पण किया विद्यालय के आवासीय निरीक्षक मंगल सिंह यादव अलका अवस्थी आराधना त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे