Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर दशरथ वियोग देखकर दर्शको के निकले आँसू

 

जसवंतनगर।नगर का रामलीला महोत्सव आज राजा दशरथ के परिवार को शोक और दर्शकों को आसुओं में डुबो गया।              अपने पुत्र भरत को राजा की गद्दी पर बैठाने की लालसा पालने वाली कैकेयी ने अपने दो वरदान मन्थरा के कहने पर उस समय मांग लिये, जब राम के राज्यभिषेक की तैयारियां सूर्यवंशी राजप्रासाद में जोरों से थीं।

मुनि वशिष्ठ , विश्वामित्र व मंत्री सुमंत आदि इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे थे।

इस बीच राजा दशरथ की पत्नी कैकेयी को उसकी दासी मन्थरा भृमित कर सीख देती है कि  राम की जगह भरत राजा बने, इसके लिए वह कोपभवन में जाये और राजा दशरथ से दो वरदान मांगे। पहला भरत का राज्याभिषेक, दूसरा  राम को 14 वर्ष का वनवास ।

कैकेयी ऐसा ही करती है और कोपभवन में चली जाती है।राजा दशरथ के पहुंचने पर वह दो वरदान मांगती, जिन्हें सुन  दशरथ मूर्छित हो गिर पड़ते हैं। राम पिता के पास पहुंचते हैं और सहर्ष मां कैकेयी के वरदानों और पित्र वचन पूरा करने के लिए सीता, लक्ष्मण सहित वन को निकल पड़ते।

यहां का तालाब मंदिर ,जो राजप्रासाद के रूप में कालांतर से रामलीला में उपयोग होता है। वहां राम वनवास की यह लीला देर शाम आयोजित हुई। लीला का निर्देशन राजीव गुप्ता बबलू, अजेंद्र सिंह गौर, रतन शर्मा, व्यास राम कृष्ण दुबे, उमेश नारायण आदि ने किया।

राम की भूमिका में कन्हैया मिश्रा, लक्ष्मण की में शिवा मिश्रा थे, जबकि दशरथ पंडित बालकिशन दुबे बने। सीता ,राम  मिश्रा बने। कैकेयी, मन्थरा की  भूमिका के पात्रों  की एक्टिंग भी काफी सराहनीय थी।

फोटो–राज्याभिषेक के लिए तैयार राम लक्ष्मण , सीता

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र के गाँव बलरई में24वर्षीय युवती की और डूडहा गाँव में 18वर्षीय युवक की हुई मौत

 

मौतों का सिलसिला थमने नाम नहीं ले रहा है,क्षेत्र में होचुकीं है लगभग दो दर्जन मौतें।

 

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने फिर से अलग अलग गांव में दो लोगों की जान ले ली। परिजन इन मौतों का कारण डेंगू बुखार बता रहे हैं।
पहली मौत डुढ़हा गांव के अखिलेश मिश्रा के 15 वर्षीय बेटे शौर्य की हुई है जिसे दो दिन से बुखार आया था। उसका इलाज इटावा के निजी चिकित्सकों से कराया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन उसे कानपुर के किसी निजी हॉस्पिटल में ले जा रहे थे पहुंचने से पहले ही शौर्य ने दम तोड़ दिया। उसकी मां अपने लाल का चेहरा भी नहीं देख सकी क्योंकि वह भी पिछले तीन दिन से आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है। परिजन उसे भी डेंगू बुखार से पीड़ित बता रहे हैं।


दूसरी मौत बलरई गांव के राजेश बाल्मीकि की 24 वर्षीया बेटी अंजली की हुई है। उसके परिजनों के अनुसार वह डेंगू से पीड़ित थी। इटावा और शिकोहाबाद में प्राइवेट इलाज कराने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे आगरा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

आगरा पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाला गया श्री रामचंद्र जी का डोला,संपन्न हुआ विवाह कार्यक्रम

 

बालकिशन पिनाहट

पिनाहट ।पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला में प्रभु श्री राम ने धनुष तोड़ने की लीला का सुंदर मंचन किया ।गुरुवार को कस्बा पिनाहट में श्री रामचंद्र जी के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवाह पूर्व कस्बे में श्री राम बरात का डोला निकाला गया ।श्री रामचंद्र जी के स्वरूप को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आए। और श्री राम चंद्र जी के स्वरूप को देख प्रसन्न चित्त हो गए।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला के मंचन के बाद गुरुवार को पिनाहट कस्बा रामलीला मैदान में श्री राम विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्री राम चंद्र जी के विवाह से पूर्व रामलीला मैदान से भगवान श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का डोला पिनाहट कस्बे के नंदगवां से बैंड बाजों के साथ धूमधाम से नंदगवां तिराहा,अंबेडकर चौराहा, सब्जी मंडी, सदर बाजार, पुरानी तहसील ,चांदनी चौक होते हुए माताश्री चामण देवी मंदिर तक पहुंचा ।भगवान श्री रामचंद्र ,लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन के स्वरूप को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवान श्री रामचंद्र जी , लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के स्वरूपों की मुन्नालाल बाबा पोखरा वालों ने आरती उतारी।कस्बे के व्यापारियों ने श्री रामचंद्र जी के डोले पर पुष्प वर्षा की । उसके बाद रामलीला मैदान में बनी जनकपुरी पर विवाह कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा,रमेश चंद्र पुजारी ,श्याम सुंदर शर्मा डीलर ,व्यास ब्रह्मानंद पाठक, मनोज तिवारी, रामनिवास शर्मा, विनोद अरेले आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट में यूटा संगठन हुआ गठन, रामहरी ब्लॉक को  ब्लॉक अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट।शुक्रवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय राटौटी में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें यूटा संगठन की ब्लॉक  कार्यकारिणी गठित की गई ।

शुक्रवार को  पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय राटौटी में यूनाइटेड टीचर्स एशोसिएशन की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे सर्व सहमति से पिनाहट ब्लॉक की यूटा संगठन की कार्यकारिणी गठित की गयी।जिसमे शिक्षक रामहरि गुर्जर को निर्विरोध अध्यक्ष , विकास चौधरी को मंत्री और रमेश भदौरिया को कोषाध्यक्ष चुना गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदौरिया ने शिक्षकों से उत्तम शिक्षा व बच्चों में नैतिक संस्कार डालने की अपील की ।विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष यूटा केशव दीक्षित ने चुनाव अधिकारी की हैसियत से पदाधिकारियों की घोषणा की। तथा शिक्षकों की समस्याओं को प्रदेश स्तर तक उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री यूटा यादवेंद्र शर्मा,जिलामंत्री राजीव वर्मा,अशोक जादौन, के के शर्मा ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अपरबल सिंह भदौरिया एवम संचालन नारायन हरी यादव ने किया।

इस अवसर पर डॉ अनुपम यादव, सुनील मिश्रा,महेंद्र परिहार, शिवकुमार तोमर, कीर्ति कुलश्रेष्ठ,सपना, निशा,ललिता,कल्पना, पूनम, यशपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, लवकुश यादव, राहुल कौशिक, मनोज,रिंकू,पंकज शर्मा,राजकुमार, मुकेश समाधिया, राम कुमार शर्मा,
महेश शर्मा अरविंद,रजत गुप्ता,राजीव पाराशर समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

आगरा पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे की मौत पर सांसद व पूर्व मंत्री के जताया शोक

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।गुरुवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे  व पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के पुत्र की मौत पर सांसद व पूर्व मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट पहुंचे ।और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनो को ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे  सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान क़ी थाना डौकी क्षेत्र के रिंग रोड लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।वही पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान पूर्व प्रधान मनोना पिनाहट के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी ।गुरुवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राज कुमार चाहर व पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट पहुंचे।और सड़क दुर्घटना में भतीजे की मौत पर सांसद राजकुमार चाहर व पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान व उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।इसके बाद सांसद राजकुमार चाहर वपूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावाली के पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के घर पहुंचे ।एक सप्ताह पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के पुत्र मनीष का आकस्मिक निधन हो गया था।सांसद राजकुमार चाहर व पूर्व मंत्री छोटेलाल वर्मा ने पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत पर शोक किया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भगवती प्रसाद प्रधान,राजू ठेकेदार, सुभाष वर्मा ,संतोष कटारा,निखिल गुप्ता, सतीश परिहार आदि मौजूद रहे।

आगरा 72 घंटे बाद भी दम्पति लूट की घटना में पिनाहट पुलिस खाली हाथ, परिजनो में आक्रोश

 

-एसएसपी आगरा,डीजीपी उत्तर प्रदेश व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत

पिनाहट। तीन दिन पूर्व थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में अज्ञात कार सवारों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार दम्पति से जेवरात लूटे थे। तहरीर पर प्लाट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस केवल अंधेरे में तीर चला रही है। लूट की घटना का खुलासा न होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित परिजनो ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी आगरा ,डीजीपी लखनऊ व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की थी। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल निवासी अखिलेश जाटव अपनी पत्नी विनीता देवी व पत्नी की बड़ी बहिन श्याम वती निवासी गांव अतईया पुरा थाना पिनाहट के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव किंदर पुरा थाना बाह से अपने घर वापस लौट रहा था ।तभी सोमवार शाम करीब 6 बजे थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट- भदरौली मार्ग पर नहर की पुलिया से पहले रेलवे पुल के अंडर पाथ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात कार सवारों ने बाइक सवार दम्पति से तमंचे की नोक पर विनीता की सोने दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र व उसके पति अखिलेश की एक सोने की अंगूठी व मोबाइल लूट ले गऐ।पीड़ित की तहरीर पर थाना पिनाहट पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल निवासी पीड़ित अखिलेश का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस केवल अंधेरे में तीर मारने में जुटी हुई है ।वही पीड़ित अखिलेश यादव का आरोप है कि पीड़ित को एक संदिग्ध व्यक्ति पर भी शक था।वह बाइक सवार लूट की घटना के समय वही मौजूद था। उसकी भूमिका संदिग्ध है। जिसकी तरफ पीड़ित ने पुलिस से इशारा भी किया था ।लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई है ।वहीं पीड़ित पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं ।पीड़ित परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी आगरा ,डीजीपी लखनऊ व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है। परिजनों ने मांग की है कि पुलिस सात दिन के अंदर लूट की घटना का खुलासा करे। खुलासा न होने पर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय आगरा पर आत्मदाह की चेतावनी दी है ।वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।और उनका स्केच भी तैयार कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।

आगरा पिनाहट में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन करते हुए काटा हंगामा

 

*बालकिशन वर्मा*

-ग्रामीणो ने विधुत सब स्टेशन घेराव की दी चेतावनी

पिनाहट। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लगातार की जा रही अघोषित कटौती को देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।आक्रोशित  ग्रामीणों ने अघोषित कटौती के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा रात्रि में 10 से 12 घंटे की अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे ग्रामीण रात्रि में परेशान हैं ।भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण सो नहीं पा रहे हैं। और मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ गया है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक के पिनाहट कस्बा,अरनोटा,कुकथरी,भदरौली,पापरी नागर ,बासौनी सहित कई विद्युत सब स्टेशन के दर्जनों गांव में विद्युत कटौती के चलते 24 घंटे विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में 10 से 12 घंटे अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है ।अघोषित विद्युत कटौती के चलते ग्रामीणों को सारी रात बिजली न आने के चलते रात भर जाकर काटनी पड़ रही है। बिजली न आने के चलते ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। बिजली न आने के चलते ग्रामीण अपने खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं ।वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हो रही लगातार अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त ।पिनाहट के गांव गंगाराम पुरा के ग्रामीण भीकाराम, सेवाराम ,मटरेलाल ,शैलेश कुमार, टिंकू, भीमसेन ,पिंटू, रूपदमन ,अंशुल राजपूत ,प्रेमचंद, सुशील, कुमार का आरोप है कि दो दिन में अघोषित विधुत कटौती से निजात नहीं मिली तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर विद्युत उप खंड कार्यालय पिनाहट का घेराव करेंगे।
वहीं इस मामले में एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार का कहना है कि ऊपर से इमरजेंसी कटौती की जा रही है। उत्पादन में आ रही कमी को चलते ग्रिड को बचाने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते इमरजेंसी कटौती की जा रही है  ।निचले स्तर पर कोई कटौती नहीं की जा रही है।

आगरा अब अभिभावकों के खाते में डीबीटी द्वारा सीधे जाएगी धनराशि : ब्लॉक खंड शिक्षाधिकारी

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। पिनाहट में यूनाइटेड टीचर्स एशोसिएशन द्वारा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी पिनाहट का नागरिक अभिनन्दन किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं से मुझे बेझिझक अवगत कराएं। मेरे स्तर की सभी समस्याओं को त्वरित हल करने का प्रयास होगा।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि अब बच्चों की यूनिफॉर्म,जूते, मौजे, बैग आदि का पैसा डी बी टी द्वारा सीधे आपके खाते में जायेगा।ब्लॉक प्रमुख ने सभी से शासन की प्रमुख योजनों की जानकारी दी।
इस अवसर पर नारायण हरी यादव, सुनील मिश्रा,रामहरि गुर्जर, विकास चौधरी,दलवीर सिंह यादव ग्राम प्रधान, राजकुमार, शिवकुमार तोमर,यशपाल सिंह, अनिल राठौर, डॉ अनुपम यादव, कीर्ति, पूनम, ललिता, गरिमा,सोनिया,श्रीभान गुर्जर योगेंद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

आगरा अरनोटा प्रधान ने किसानों को घर-घर जाकर वितरित किया सरसों का बीज,ग्रामीणो के खिले चेहरे

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।एक तरफ किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिनभर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काट रहा है। फिर भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के नवनिर्वाचित प्रधान गांव के गरीबों के लिए मसीहा बनते जा रहे हैं। और गांव के ग्रामीणों को गांव में ही सरकारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं शुक्रवार को अरनोटा प्रधान ने गांव के गरीब किसानों को उनके घर जाकर सरसों का बीज उपलब्ध कराया। वहीं घर पर ही सरसों का बीज देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।सरसो का बीज देख किसानो के चेहरे खिल गए।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के प्रधान रूमा देवी व प्रधान पति रामनिवास वर्मा शुक्रवार को  गांव के ग्रामीणों को सरसों का बीज वितरित करने के लिए घर घर पहुंचे ।गांव के गरीब किसानों को घर-घर जाकर दो – दो किलो सरसों का बीज उपलब्ध कराया। और गांव के करीब 50 किसानों को दो -दो किलो  सरसों के बीज के पैकेट निशुल्क वितरित किए है। अरनोटा ग्राम प्रधान पति रामनिवास वर्मा ने बताया कि वह गांव की समस्त जनता को घर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते है। और अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाना चाहते हैं। और इसके लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

इटावा बसरेहर देरी से खाना पहुंचने पर पुलिस ने होटल कर्मचारियों के साथ की मारपीट व तोड़फोड़

 

बसरेहर । थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर कस्बा बरालोकपुर में स्थित सैनिक ढाबा पर बीती रात्रि 9 बजे के करीब थाना चौबिया की पुलिस के द्वारा होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की गई करीब आधा घंटा तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस की होटल वाले के साथ भिड़ंत होने के कारण डरे सहमे ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचे। अभी कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में पुलिस वालों के द्वारा हुई हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति तरह-तरह की चर्चाएं उत्पन्न हो गई।
होटल मालिक संजीव यादव उर्फ संजू निवासी बरालोकपुर ने बताया थाना चौबिया के दरोगा धर्मेंद्र शर्मा अपने साथ दो सिपाहियों के साथ होटल पर खाना खाने के लिए आये उन्होंने कढ़ाई पनीर का आर्डर दिया। जिनका कढ़ाई पनीर बनाना चालू कर दिया थोड़ी देर हो जाने पर नाराज दरोगा धर्मेंद्र शर्मा बा दो सिपाहियों ने देख लेने की बात कहकर चले गए। करीब आधा घंटे बाद वह होटल पर आधा दर्जन पुलिस वालों के साथ पहुंचे और गाली गलौज की। कारीगर सुधीर कुमार ,रवि कुमार के साथ मारपीट करते हुए होटल का सामान फेंक दिया वही कुर्सियां भी तोड़ दी। संजीव यादव ने बताया पुलिसकर्मियों ने अपनी नेम प्लेट उतार कर जेब में रखने के बाद मारपीट शुरू की होटल पर खाना खा रहे ट्रक ड्राइवरों को गाली गलौज करते हुए भगा दिया। और फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर चले गये। जब घटना की वीडियो बनानी चाहिए तो मोबाइल हाथ से छीन कर मारपीट की।
संजू यादव ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह को दी साथ में 112 नंबर पुलिस को दी 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंची । वही करी चौकी इंचार्ज रावेनद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।