Friday , October 25 2024

Editor

इटावा बसरेहर बच्चे सड़क पर खेलते समय बाइक की टक्कर से तीन घायल

 

बसरेहर । चौबिया थाना क्षेत्र के अगुपुर गोपालपुर के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे सड़क पर बच्चे खेल रहे थे उसी समय बाइक से टक्कर लगने से बाइक चालक सहित तीन घायल हुए ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस द्वारा बसरेहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया घायल प्रतिमा देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामदास ग्राम उनवा संतोषपुर अपने गांव से इटावा की तरफ जाते समय सड़क पर खेल रहे बच्चे जिसमें से एक बच्चा विष्णु पुत्र बृजेश कुमार ग्राम अगुपुर गोपालपुर सहित तीनों लोग घायल हो गए घायलों की हालत नाजुक होने के कारण बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया

इटावा 10 अक्टूबर को युवा किसानों ने की इटावा मंडी पहुंचने की अपील

 

इटावा । फार्मर यूथ फ्रंट कमेटी ने इटावा जनपद के सभी युवा किसानों को 10 अक्टूबर को इटावा मंडी पहुंचने की अपील की है अध्यक्ष ने कहा है कि धान का भाव 4000 प्रति कुंटल मिलना चाहिए ।

इटावा के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष के० एस० धूमरे उपाध्यक्ष नितिन यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हर साल डीजल, पेट्रोल, कपड़ा, सोना-चांदी और गैस सब के रेट बढ़ रहे हैं लेकिन किसानों की फसल का दाम बढ़ने के बजाय कम होता जा रहा है उन्होंने कहा कि बहुत चिंतनीय विषय है कि हमारा धान वर्ष 2013-14 में 3800 से लेकर 4000 प्रति कुंतल बिक चुका है अब इस भयंकर महंगाई में भी धान का रेट 1300 से 1500 रुपए प्रति कुंटल है इसी बात पर मंथन चिंतन करने के बाद आने वाली फसल का दाम बढ़ाने के लिए हमने फार्मर यूथ फ्रंट कमेटी उत्तर प्रदेश का गठन किया है और रेट बढ़ाओ आंदोलन चलाकर गांव-गांव किसानों को तैयार कर लिया है हमारा प्रयास है आने वाली धान फसल का मूल्य 4000 प्रति कुंतल सरकार से प्राप्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी किसान एकजुटता का परिचय दें और इस आंदोलन में एक मंच पर आएं और 10 अक्टूबर को मंडी पहुंचे उन्होंने जिले के सभी युवा किसानों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसानों का है तथा किसान संगठनों का इस कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने किसानों से अपील की कि कार्यक्रम में कोई किसान किसी भी संगठन की टोपी लगाकर या गमछा डाल कर के नहीं आएगा। क्यों कि यह जमीनी किसानों का कार्यक्रम है कोई संगठन व राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।

प्रेस वार्ता में अजीत सविता, पुष्पेंद्र किल्ली, राहुल मनि, पंकज प्रजापति, सनी विवेक, गोविंद सिंह, अंकित यदुवंशी, शिवम चौधरी, विनय कुमार, मौजूद रहे

इटावा ऊसराहार  ओवरलोड मोरंग लेकर दौड रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड कर सीज किया 

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ओवरलोड मोरंग लेकर दौड रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड कर सीज किया

ऊसराहार क्षेत्र में पिछले कई दिनो से रात के अंधेरे में ओवरलोड मौरंग से भरे ट्रक दौडते है ट्रक के चालक ट्रक मे मौरंग भरने के बाद ऊपर से तिरपाल डाल कर चलते हैं जिससे पता न चले कि ट्रक मे ओवरलोड मौरंग भरी हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बीती रात मौरंग से ओवरलोड भरे हुए दो ट्रक पकडकर सीज कर दिए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया बीती रात मे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है इससे पहले भी दो ट्रकों को सीज किया जा चुका है

इटावा ऊसराहर  डेंगू से मरीजो की मौत के बाद ऊसराहार पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर की जांच 

अनिल गुप्ता ऊसराहर

डेंगू से मरीजो की मौत के बाद ऊसराहार पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर की जांच

ऊसराहार मे भरथना मार्ग पर नालियों मे भरे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप चरम पर है कई घरो मे एक दर्जन से अधिक लोग बीमार है दो लोगो की पांच दिन पहले मौत हो चुकी है जबकि अभी भी मरीजो का इलाज आगरा व इटावा के प्रायवेट अस्पतालों में चल रहा है शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने ऊसराहर मे एक टीम को डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए भेजा लैब टैक्नीसियन विकास यादव एंव धर्मवीर ने 38 लोगो के खून का सैपिंल लेकर जांच की जिसमे किसी को डेंगू नही मिला लेकिन अभी भी लोगो को बीमारी से निजात नही मिली है इसी रोड पर रहने बाले नंदू बर्मा को डेंगू होने पर परिजनो ने आगरा भर्ती कराया था हालत ठीक न होने पर स्वजनों ने अब दिल्ली अस्पताल मे भर्ती कराया है वही नालियों मे पानी भरा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा है पानी का निकास न होने के कारण सभी मकानों के दरबाजो पर पानी भरा हुआ है वही अब रात मे बिजली की कटौती से लोगो का रात मे सोना मुश्किल हो गया बिजली शाम को चली जाती है और रात दो बजे आती है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नालियों मे जलभराव की शिकायत की है ब्लाक प्रमुख ताखा प्रीति यादव ने बताया ऊसराहार भरथना मार्ग पर नाली के निर्माण के लिए स्टीमेट बना गया है बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा

औरैया सूदखोरो ने ब्यापारी से बल पूर्वक जबरदस्ती 5लाख रूपये की चेक लेने के बाद अब जेल में भेजनें व जान से मारने की धमकी दी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया नगर के आवास बिकास कालोनी थाना सदर औरैया निवासी जितेंद्र कुमार पोरवाल पुत्र श्री बुद्धसेन ने बताया कि मै एक दुकानदार व्यक्ति हूँ मेरी दुकान ठाकुर ट्रेडर्स गौशाला रोड औरैया थाना एवं जिला औरैया में रजिस्टर्ड है, मैं दुकान से ही अपने परिवार का भरण पोषण कर अपने एक बच्चे को शिक्षित कराया जोकि भारतीय वायु सेना में कार्यरत है तथा दो पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री का विवाह कर दिया है तथा एक बच्ची पढ़ाई कर रही है, मेरी दुकान से सुरेश चंद्र शुक्ला पुत्र श्री नौरंगलाल शुक्ला निवासी म. नं.-10 मोहल्ला हलवाई खाना थाना व जिला औरैया जोकि दुकान के सामान खरीद फरोख्त के लिये आते जाते थे जिसके चलते अच्छी तरह से एक दूसरे से जान पहिचान हो गई थी, एक दिन सुरेश चंद शुक्ला ने मुझे से कहा कि यदि आपको व्यापार के लिये रूपये की आवश्यकता हो तो मुझसे ले लेना मैं रुपए पैसे मामूली ब्याज पर देता हूं मैंने कहा मुझे अभी रूपये की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस किसी व्यक्ति को रुपयों की आवश्यकता होगी मैं आपकी बात-चीत करवा दूंगा, इसी बीच सुरेश चंद्र शुक्ला ने दिनांक 10/06/2016 को राकेश कुमार गुप्ता पुत्र श्री मथुरा प्रसाद गुप्ता निवासी खिड़की सहाबराय औरैया को 7,40,000/-रु. ब्याज पर दिया था तथा दिनांक 17/04/2017 को सुधीर गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता किराना वाले निवासी विधिचंद्र औरैया को 1,50,000/-रु. तथा दिनांक 30/03/2017 को छोटे मिस्त्री छोटे मिस्त्री निवासी हलवाई खाना औरैया 3,80,000/-रु. तथा दिनांक 15/02/2017 को 3,80,000/- रु. राज कुमार गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता निवासी विधिचंद किराना वाले को उधारी रूप में लेन-देन किया गया था, उपरोक्त सुरेश चंद्र शुक्ला ने उपरोक्त लोगों को रुपए पैसे का लेनदेन सीधा सीधा किया है, जिसमें मेरी कोई किसी प्रकार की भूमिका नहीं रही है, सुरेश चंद्र शुक्ला के द्वारा उपरोक्त लोगों को दिए गए रुपए का ब्याज वसूला जाता रहा, जिसके बाद सुना गया हैकि राकेश कुमार गुप्ता ने 7,40,000/ -रु. लेने के बाद 9,50,000/ -रु. मैं ब्याज के अदा कर दिया गया है, एवं छोटे मिस्त्री के द्वारा ली गई संपूर्ण धन राशि मैं भी आज के अदा कर दी गई है, जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को व्यापार में घाटा होने तथा लॉकडाउन लगने पर व्यापार ठप हो जाने के कारण लिए गए कर्ज का ब्याज भुगतान में बिलम्ब हुआ जिससे सुरेश चंद्र शुक्ला एवं कर्ज के बकायेदारों से आपसी कहासुनी हो गई जिससे आपसी मनमुटाव भी हो गया, जिसके चलते सुरेश चंद्र शुक्ला ने मुझसे उपरोक्त लोगों को दी गई धनराशि की वसूली करने को कहा जिस पर जितेंद्र कुमार ने सुरेशचंद शुक्ला से कहा कि मैंने तो आप लोगों की आपस में सिर्फ जान पहचान करा दी थी जबकि रुपए पैसे के लेनदेन में कोई जवाबदेही या गारंटी नहीं ली थी, परंतु इसके बाद भी उपरोक्त सुरेशचंद्र शुक्ला, तथा उनके बहनोई रमेश चंद्र उर्फ़ पप्पू एडवोकेट पुत्र अज्ञात निवासी बनारसीदास मुहल्ला थाना व जिला औरैया व भतीजे मयंक शुक्ला व मालिक शुक्ला पुत्रगण राकेश कुमार शुक्ला के द्वारा अश्लील भाषा में गाली गलौज करते हुए जान से मारने आदि की धमकी देते हुये जबरन कर्ज के बकायेदारों पर मय ब्याज के 5,00,000/-रु. बाकी बताते एक तरह की गुंडागर्दी करके रंगदारी वसूलने की धमकी दी गई, जिस पर मैंने सुरेशचंद्र शुक्ला से निवेदन पूर्वक कहा कि आपने जिनको पैसे दिए हैं आप उनसे पैसे वसूलने का प्रयास करो तथा जिन लोगों आपसे कर्ज लिया है वही लोग आपका रुपया वापस देंगे, इसके बाद भी एक दिन आकस्मिक सुरेशचंद्र शुक्ला सहित उनके बहनोई रमेश चंद्र उर्फ़ पप्पू एडवोकेट पुत्र अज्ञात निवासी बनारसीदास मुहल्ला थाना व जिला औरैया व भतीजे मयंक शुक्ला व मालिक शुक्ला पुत्रगण राकेश कुमार शुक्ला सहित दो अज्ञात ब्यक्ति पुनः दिनांक 03/01/2020 को मेरे घर आकर मुझे एवं मेरी पत्नी आदि के सामने उपरोक्त सभी लोगों ने अश्लीलता पुरवा गाली गलौज करते हुये अपमानित करते मुझे व मेरे परिजनों को जान से मारने आदि की धमकी दी, उसी समय प्रार्थी के पुत्र का विवाह भी होना था, इस कारण प्रार्थी ने दबाव एवं भयवश दिनांक 03/01/2020 रुपया 3,00/000 एवं रुपया 2,00,000/- की चेक अमानत के रूप में दे दी थी, उक्त सुरेश चंद ने बगैर मेरी जानकारी के दिनांक 24/12/2019 को मेरे नाम का एक स्टाम्प खरीद कर अपने पास रख लिया था, तथा उक्त स्टाम्प पर दिनांक 03/01/2020 जबरन मनमानी साजिश पूर्ण नोटरी करा ली जिसमें लिखा गया कि मेरे द्वारा लिया गया रुपया मय ब्याज के अदा करने के बाद उक्त चेक वापस कर दी जायेगी, जबकि मैंने किसी भी प्रकार का रुपए लेन देन में कोई दूर दूर तक तालुकात नहीं था, सिर्फ बाजार में दुकान पर बैठने के कारण एक दूसरे से जान पहचान कराई गई थी, सुरेशचंद्र शुक्ला द्वारा प्राप्त की गई चेक एक अमानत के तौर पर दी गई थी, परंतु सुरेश शुक्ला ने उसे बैंक में लगा दी तथा बैंक में पैसा ना होने के कारण मेरे द्वारा दी गई, जब चेक अनाधिकृत हो गई तो सुरेश चंद्र शुक्ला ने अधिवक्ता सतेन्द्र स्वरूप दीक्षित द्वारा नोटिस भिजवाते हुये रुपए की जबरन वसूली करने हेतु झूठा मुकदमा लिखाने के साथ साथ सुरेशचंद्र शुक्ला ने अपने अराजक तत्व के लोगों के साथ मिलकर आये दिन अश्लील गाली गलौज करते हुए गुंडागर्दी कर रूपये बसूलने के लिये दबाव बनाकर मुझे व घर में रह रहे परिजनों को जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं, जबकि उपरोक्त सुरेश चंद्र शुक्ला पुत्र श्री नौरंगलाल शुक्ला म. न.-10 मुहल्ला हलवाई खाना थाना एवं जिला औरैया के पास रूपये देन देन एवं अधिक ब्याज दर लेनें का कोई अधिकृत पत्र/लाइसेंस नहीं है, और ना ही किसी प्रकार से आयकर विभाग में कोई लेखा-जोखा जमा करता है, उपरोक्त व्यक्ति बहुत ही दबंग एवं माफिया प्रकृति का व्यक्ति है जोकि कई अपराधिक प्रकृति के लोगों को संरक्षण देता हैं, मै अकेला हूँ जोकि प्रतिदिन अपनी दुकान पर बैठता हूँ घर में परिजन अकेले रहते हैं, इस कारण मुझे बेहद भय एवं चिंता हैकि उपरोक्त सातिर एवं अपराधिक किस्म के लोग हैं जितेंद्र कुमार ने बताया हैकि उपरोक्त लोगों की दबँगई के कारण लोग शिकायत तक करने में कतराते हैं, मैंने भी बहुत हताश एवं मजबूर होकर कई उच्चाधिकारियों शिकायत दर्ज कराई हैं जिससे बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर मेरी एवं मेरे परिजनों की जान माल की रक्षा की जा सके इसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़ित जितेंद्र कुमार व उसके परिजनों की जान माल का खतरा बना हुआ है

हरदोई फर्जी तरीके से वाहनों का फाइनेंस कराने वाले शातिर सरगना सहित 4 अरेस्ट

.
हरदोई: फर्जी कागजात से वाहन फाइनेंस कराकर बेचने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों कों जमीन पर लोन व सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर करते थे गुमराह, भोले-भाले ग्रामीण इन आरोपियों के चंगुल में फंसकर हो जाते थे शिकार, शहर कोतवाली पुलिस ने 12 बाइक व 3 स्कूटी सहित 15 वाहन किए बरामद, पिहानी व टड़ियावां थाना क्षेत्र के दो -दो शातिर आरोपी घटनाओं कों देते थे अंजाम, शातिर बदमाश दूसरे के नाम पर फाइनेंस के वाहन ग्रामीण इलाकों में बेंचकर कमाते थे लाखों रुपये, एक माह बीतने के बाद फाइनेंस कंपनी से किश्त वसूली के लिए जाते थे ग्रामीण के घर, ग्रामीणों कों फर्जीवाड़े के बारे में तब होती थी जानकारी, अंतर्जनपदीय लोगों कों भी ये शातिर चारों बदमाश बनाते थे शिकार, शहर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में सरगना संतोष सहित तीन अन्य आरोपी विजयपाल, रामनिवास, हरिनाम प्रजापति कों किया गिरफ्तार, एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने शातिर आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी श्री कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली टीम कों 20 हजार का नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया।

मौलिक अधिकार पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने फ़िरोज़ाबाद के गांधी पार्क परिसर में धरना प्रदर्शन किया

मौलिक अधिकार पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने फ़िरोज़ाबाद के गांधी पार्क परिसर में धरना प्रदर्शन किय,इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने आरोप लगाया है कि देश मे बढ़ती महंगाई की जिम्मेदार bjp सरकार है

वीओ -धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते लोग मौलिक अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता है ,बढ़ती महंगाई के विरोध में शुक्रबार को फ़िरोज़ाबाद के गांधी पार्क परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया ,इस दौरान पार्टी नेता कुलदीप सिंह ने बताया है देश मे महंगाई चरम सीमा पर पहुच गयी है ,इसका जिम्मेदार bjp सरकार है ,कोरोना की बजह से शिक्षा का स्तर गिरा है और सरकार खामोश है

फिरोजाबाद जैनाचार्य श्री विवेक सागर महाराज का 10 अक्टूबर को मनाया जायगा अवतरण दिवस

 

फ़िरोज़ाबाद! श्री रत्नत्रय मंदिर नसिया जी पर शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे आचार्य विवेक सागर महाराज ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की श्री रत्नत्रय मंदिर नसिया जी पर 9, 10 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम मनाये जायगे, जिसमे तरह तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायगा तथा मुख्य कार्यक्रमों में जिसमे जैनाचार्य श्री विवेक सागर एवं उनके गुरु आचार्य श्री सुमत सागर महाराज का गुरु शिष्य अवतरण दिवस मनाया जायगा! इसके उपरांत ऐलक महाराज की जैनेश्वरी दीक्षा की जायगी ! साथ में घटयात्रा, कवी सम्मलेन, आचार्य विवेक सागर महाराज की जीवनी नाटिका के माध्यम से दिखाई जायगी!! कार्यक्रम में फ़िरोज़ाबाद के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु भाग लेने आएगे और धर्मलाभ लेंगे!

फिरोजावाद एक ही परिवार की तीन बच्चियां गायब होने से परिवार में मचा हड़कम

एक ही परिवार की तीन बच्चियां गायब होने से परिवार में मचा हड़कमकई दिन बीत जाने के बाद कोई सुराग नहीं काफी संख्या में एकत्र ग्रामीण पहुंचे थाने

शिकोहाबाद। शहजलपुर में एक ही परिवार की तीन बच्चियां गायब हो गई है। जिससे परिवार में हड़कम मचा हुआ है। पीड़ित परिवार बच्चियों की खोजबीन में जुटा है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लगा है। पीड़ित परिवार ने बच्चियों को बरामद करने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का लिया है जांच की बात कर रही है

प्रदेश के टॉप टेन कोतवाली में रहा शिकोहाबाद कोतवाली में कोतवाल की तैनाती नही की गई एक माह से इस पद का चार्ज सत्ता पक्ष के नेताओं ने एसएस आई क्षेत्रपाल के दिला दिया लेकिन बो ड़ेंगू के शिकार हो गए और चार्ज की जगह हॉस्पिटल में इलाज करा रहे है

रविवार को विनोद कुमार निवासी शहजलपुर अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए गया था। घर मे मोहिनी 12 साल, शालनी 8, गंगोत्री 5 घर पर थी। जब दम्पति देर शाम घर लौटे तो तीनों बेटियां घर पर न पाकर परेशान हो गए। उन्होंने मोहल्ला पड़ोस में भी उन्हें तलाश किया लेकिन कोई सुराग न लगा। पूरा परिवार बच्चियों को खोजने में जुटे हुए हैं। बच्चियों के पिता ने अपने गांव के ही लोगो पर बेटियों के गायब करने का संदेह जताया है। पीड़ित का कहना था कि परिजन बच्चियों से मारपीट करते हैं। पीड़ित परिवार ने बच्चियों को खोजने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगा काफी संख्या में थाने पहुंचे

बाइट ग्रामीण

हरदोई अध्यापिका कर रही छात्रों के साथ तानाशाही व्यवहार

माधोगंज – मधोगंज विकासखंड राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियामऊ अध्यापिका रुची गुप्ता कर रही हैं बच्चों के साथ तानाशाही का व्यवहार। जिसकी इच्छा होती है उसका करती हैं एडमिशन जिसकी इच्छा नहीं होती है उसका नहीं करती हैं एडिशन। नही कर रही एडमिशन एक विद्यार्थी 26सितंबर से लगा रहा है चक्कर आज भी विद्यालय गया। 7अक्टूबर तक एडमिशन की थी लास्ट तारीख।अब 25अक्टूबर हो गई है। विद्यालय मे नही है विद्यार्थियों को बैठाने के लिए बेंच की नहीं है व्यवस्था

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव