Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई पिहानी कोतवाली की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही महिला हेल्प डेस्क

 

कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी महिला कांस्टेबल दीपा को शिकायतों को तुरंत निपटाने के दिए निर्देश

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला संवाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई

कोतवाली में स्थापित महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां मामलों की तत्काल सुनाई की जाती है। अधिकतर मामले सुलह समझौते से निपटाए जाते हैं। अन्यथा की स्थिति में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है। महिला हेल्प डेस्क में सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा व पति-पत्नी के बीच विवाद के आ रहे हैं। जबकि छेड़छाड़, मारपीट व गुमशुदगी के मामले भी पहुंच रहे हैं।

कोतवाल दिलेश सिंह ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में शिकायतें सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मी ही नियुक्त की गई हैं। ताकि महिलाएं उन्हें अपनी समस्या निडर होकर बता सकें। उन्होने शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क शुरू हुआ है।

महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर

कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह महिलाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर है। महिला डेस्क पर महिला अधिकारियों के द्वारा ही पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी जाती हैं। साथ ही तत्काल उनका निस्तारण कराया जाता है। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं से अपील की है कि किसी के साथ रास्ते में छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, दहेज उत्पीड़न या अन्य कोई घटना हो वह तुरंत 181 पर कॉल कर करें। तत्काल मौके पर पुलिस सहायता मुहैया कराई जाएगी। बताया कि 100 नंबर की तर्ज पर 112 नंबर पर भी तत्काल सूचना दी जा सकती है

इटावा जसवंत नगर प्रादेशिक विकास दल की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम सिरहॉल में स्थित ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित की गई

जसवंतनगर ।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम सिरहॉल में स्थित ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित की गई।जिसमें 100 मीटर की फर्राटा दौड़ प्रिंस यादव ने जीत कर क्षेत्र के सबसे तेज धावक बनने का गौरव हासिल किया।

एथलेटिक्स की अन्य स्पर्धाओं में पुरुष वर्ग में 400 मीटर दौड़ में रिंकू ग्राम मानिकपुर वीबामऊ, 800 मीटर दौड़ में मनजीत ग्राम बीरमपुर तथा डेढ़ हजार एवं 3000 मीटर की लंबी दौड़ ग्राम सिरसा के शिवम यादव ने जीती। इसी प्रकार महिला वर्ग में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ ग्राम सिरहोल की पूजा पाल 400 मीटर दौड़ ग्राम नया नगला की प्रीति तथा डेढ़ हजार मीटर की लंबी दौड़ ग्राम बीरमपुर की गौतमी ने जीती।

इसी प्रकार पुरुषों के गोला फेंक में ग्राम सिसहाट के सचिन, लंबी कूद में ग्राम जगसौरा के ओम बघेल ने जीत हासिल की। इसी प्रकार महिला वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में ग्राम सिरहौल की अनामिका तथा लंबी कूद प्रतियोगिता में ग्राम बीरमपुर की पूनम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। क्षेत्र में पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई।

इसी दौरान आयोजित की गई टीम स्पर्धाओं में कबड्डी में सिसहाट की टीम को हराकर बलरई की टीम विजेता बनी जबकि वॉलीबॉल में सिसहाट का दबदबा कायम रहा और सिसहाट क्लब, सिसहाट की टीम ने सरस्वती इंटर कॉलेज, सिसहाट की टीम को पराजित कर विजयश्री हासिल की। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ग्राम सरहौल के अनुज कुमार तथा 400 मीटर दौड़ में जिला के अखिल कुमार ने जीत हासिल की। बाद में सभी विजेता प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सिरहॉल श्रीमती ममता बघेल ने फीता काटकर किया इस दौरान उन्होंने कहा खेल जीवन में अत्यंत आवश्यक है खेलों से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार, ब्लॉक कमांडर दाताराम, युवक मंगल दल से जुड़े सुनील राठौर ,अवधेश राजपूत, सत्यप्रकाश, बॉर्बी राजपूत तथा पीटीआई राजेश जादौन, बलवीर सिंह यादव ,हरिओम, शाक्य देवेंद्र सिंह शिक्षक आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

फोटो- ग्राम सिरहौल की ग्रामीण स्टेडियम में एक महिला प्रतिभागी को विजेता बनने पर पुरस्कार प्रदान करते क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार।

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा और अंकित दास की तलाश में जुटी है पुलिस

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा और अंकित दास की तलाश में जुटी है पुलिस। पहली लोकेशन नेपाल थी,आज सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की है । लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है.

लखनऊ शाईन सिटी कंपनी पर मुकदमा दर्ज,

लखनऊ

शाईन सिटी कंपनी पर मुकदमा दर्ज,65.39 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज, कंपनी के खिलाफ 15 लोगों ने लगाया आरोप, कंपनी के सीएमडी, 18 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज, गोमती नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

लखनऊ राधाकृष्णम सरकार अस्पताल के चेयरमैन व बेटों पर केस

लखनऊ

राधाकृष्णम सरकार अस्पताल के चेयरमैन व बेटों पर केस

डॉक्टर ने वेतन का छह लाख हड़पने का लगाया आरोप

डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल के चेयरमैन लाल बहादुर सिंह व उनके दो बेटों ने जॉइनिंग के दौरान दो लाख रुपए की कही थी बात

डॉ. शिवनाथ ने 15 दिसंबर 2020 को राधाकृष्णम सरकार अस्पताल में सुपरिटेंडेंट फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर शुरू किया था काम

वेतन मांगने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए डॉक्टर को धमकाया

पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर हो रही जांच।

इटावा भाजपा महिला मोर्चा ने पक्का तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान

17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चले भाजपा संगठन “सेवा ही समर्पण”* कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यकाल के पूर्ण होने पर चला।इसी के अंतर्गत महिला मोर्चा ने अनेकों कार्य किए और लाभार्थियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके अन्तर्गत ही महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम ने इस अभियान के अन्तिम दिन शहर के पक्का तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस अभियान में जिला मीडिया प्रभारी ज्योति जौहरी महामंत्री प्रमिला पालीवाल एवं अनीता सिंह क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला जिला मंत्री सोनिया ,नीतू ,रिचा एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारी वहनो ने पिछले दिनों अनेकों कार्य करते हुए आज पक्का तालाब की सफाई की साथ ही महिला मोर्चा टीम ने स्वच्छता की शपथ ली।

लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में अपना प्लाट बता कर बिल्डर से एग्रीमेंट कराने के नाम पर ठगी

लखनऊ

ट्रांसपोर्ट नगर में अपना प्लाट बता कर बिल्डर से एग्रीमेंट कराने के नाम पर ठगी

दो बहनों पर 9 लाख ठगी का मुकदमा दर्ज

दूसरे के प्लाट को अपना बता कर 20 लाख रुपए ठगने का आरोप

5 साल में 11 लाख रुपए ही किए वापस

पीड़ित बिल्डर की तहरीर पर चौक पुलिस ने दर्ज किया केस

मौलवीगंज के चिकमंडी का निवासी है बिल्डर मोहम्मद आसिफ अलीम।

लखनऊ चादर में लिपटी महिला का मिला शव

लखनऊ

चादर में लिपटी महिला का मिला शव

हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया

चिनहट थाना क्षेत्र का मामला।

लखनऊ वाणिज्य कर विभाग में रखे जाएंगे 315 अमीन

लखनऊ

वाणिज्य कर विभाग में रखे जाएंगे 315 अमी

अमीनो की भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा प्रस्ताव

राजस्व वसूली बढ़ाने की तैयारी कर रहा विभाग

वाणिज्य कर विभाग का पुराना टैक्स भी अरबों में बकाया

20 बड़े जिलों में नियमित 150 और 55 जिलों में 165 सीजनल अमीनो की की जाएगी भर्ती

विभाग में नियमित अमीन के 475 पद हैं।

लखनऊ CP DK ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ

CP DK ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली सफलता

गोसाईगंज में ठेकेदार की हत्या का मामला–

पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल,पुलिस ने कब्जे से आलाकत्ल किया बरामद,महावीर ट्रस्ट की जमीन पर निर्माण का था मामला,पुलिस,सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी।