Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा

 

जसवंतनगर: ग्राम सिरहौल में स्थित मिनी स्टेडियम में की बाउंड्री के पास से गुजर रही हाइटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से 22 वर्षीय यवक झुलस गया। झुलसी अवस्था में युवक को सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ग्राम सिरहौल मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन के तहत वालीबॉल प्रतियोगिता चल रही थी। उसी दौरान गेंद स्टेडियम की बाउंड्री पार चली गई तो ग्राम झीला निवासी भगत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ जो प्रतिभाग कर रहा था वह बाउंड्री फांदकर गेंद लेकर बाउंड्री पर चढ़ा ही था उसी दौरान ऊपर लटक रही हाईटेंशन के तारो की चपेट में आकर झुलस गया। घटना से लोगो मे हड़कंप मच गया। पहले से ही कार्यक्रम में मौजूद पुलिस द्वारा झुलसकर घायल हुए युवक को सैफई इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई गई हैं।

धरती पर पानी को प्रदूषित कर इंसान ने मंगल ग्रह पर पानी खोजना शुरू किया…ज्योति बाबा

कानपुर l विडंबना ही है कि इंसान मंगल ग्रह पर तो पानी को तलाश रहा है पर धरती पर बढ़ते संकट को इग्नोर कर रहा है आज पूरी दुनिया के साथ हर देशवासी को इस मुद्दे पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जागरूक होना होगा वरना वह दिन दूर नहीं जब गहराते वॉटर क्राइसिस में पूरी दुनिया डूबने की कगार पर होगी,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से माननीय मोदी जी की जल क्रांति योजना के तहत नशा हटाओ पेड़ लगाओ जल बचाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत संस्था कार्यालय में आयोजित ई संगोष्ठी शीर्षक बढ़ता जल प्रदूषण कारण हम और आप पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि भयावह रूप धारण करते जल संकट के बीच भारत सरकार के प्रयासों मे हम सबको सकारात्मक भागीदारी निभाना है हम जल संरक्षण व वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा कैसे बेहतर प्रबंधन करें वो 25 सेंटीमीटर औसत वर्षा वाले इजराइल से सीखने की जरूरत है प्रथम दार्शनिक कहे जाने वाले थैल्स ने सैकड़ों ईशा वर्ष पूर्व कहा था कि जल ही समस्त भौतिक वस्तुओं का कारण और समस्त प्राणी जीवन का आधार है परंतु अफसोस के साथ कहना होगा कि भारत समेत पूरी दुनिया तब से अब तक इस अमूल्य धरोहर को सहेजने में विफल रही है राष्ट्रीय संरक्षक डा आर पी भसीन ने कहा कि भीषण जलसंकट के वर्तमान वैश्विक परिदृश्य पर नजर डालें तो आर्थिक विकास और विश्व की स्थिरता के लिए यह एक बड़ा खतरा है जहां दुनिया भर में इसके कारण आपसी तनाव व संघर्ष बढ़ सकते हैं,प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा व मानवाधिकार वादी गीता पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि गौरतलब है कि जल क्रांति योजना और रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे अनेकों अभियान जल संकट के विरुद्ध भारत सरकार की इच्छा शक्ति को स्पष्ट करते हैं इसीलिए मोदी जी,योगी जी सरकार के यह प्रयास प्रशंसनीय हैं,अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई,ई संगोष्ठी का संचालन अनिल सिंह चंदेल व धन्यवाद पीयूष सिंह एडवोकेट ने दिया,अन्य प्रमुख स्नेहा पांडे,विमल माधव,रोहित कुमार,दीपक सोनकर इत्यादि थे l

 

हरदोई आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब की बरामद

 

आबकारी दुकानों के निरीक्षण में की गई टेस्ट परचेसिंग

*कछौना, हरदोई* जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा संडीला क्षेत्र में आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं टेस्ट परचेसिंग करायी गयी। टेस्ट परचेसिंग के दौरान मदिरा की बिक्री प्रिंट रेट पर ही होती हुई पायी गयी। विक्रेता एवं अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि दुकान का संचालन नियमानुसार करें। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह एवम थाना कछौना पुलिस टीम द्वारा ग्राम दीननगर, ग्राम महिपाल खेड़ा, ग्राम प्रतापपुर, ग्राम दिबियापुर, ग्राम कोथवा में दबिश की कार्रवाई की गई । दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 120 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में 3 अभियोग पंजीकृत किये गए। वहीं ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वह कच्ची शराब का सेवन न करें एवं अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की सूचना तत्काल आबकारी/पुलिस को दें।

औरया से इटावा आ रहे देवर भाभी को ट्रक ने कुचला भाभी की हुई मौत

 

इटावा:-औरैया से दवा लेकर जसवंतनगर जा रहे देवर भाभी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, भाभी की मौके पर दर्दनाक मौत, ट्रक चालक और कन्डेक्टर ट्रक छोड़कर मौके से फरार, घटना से गुस्साए परिजनों ने ट्रक में ईंटो से की तोड़फोड़, पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रण में करने में जुटी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे के सर्विस रोड की घटना।

इटावा प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिये प्रत्येक वन्यजीव को सम्मान देना ही होगा

 

कम्पोजिट विद्यालय, विचारपुर के 125 व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, कांधनी के 400 बच्चों ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व को जाना और समझा

इटावा पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज वन्यप्राणि सप्ताह के अंतिम दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय, विचारपुरा के बच्चों ने आसपास पाये जाने वाले वन्यजीवों के महत्व को समझा और उनके संरक्षण की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में संस्था ओशन के महासचिव, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने बच्चों को यमुना चंबल नदियों में उपस्थित घड़ियाल,मगर,कछुओं,
पक्षियों सहित इटावा लॉयन सफारी पार्क में मौजूद बब्बर शेरों, तेंदुए, भालू, हिरन, आदि के बारे में व उनके विशेष महत्व की जानकारी प्रदान की । साथ ही उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अन्तर्गत पॉलीथिन प्रदूषण से बचने के लिये पॉलीथिन व खाली प्लास्टिक बोतलों से इको ब्रिक्स बनाने की भी सम्पूर्ण जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका शकीला बानो ने कहा कि, आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न विषयों की बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जिसके लिये हम संस्था ओशन के महासचिव डॉ आशीष के आभारी है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शकीला बानो, सहा0 अध्यापक सीमा शुक्ला,प्रीति दीक्षित,मीना कुमारी,सत्यवीर यादव,ब्लॉक स्काउट मास्टर डॉ पीयूष दीक्षित उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी आयोजित वन्यजीव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो ने वन्यजीवों के विषय मे डॉ आशीष से कई सवाल किये और जानकारी ली।
बच्चों ने अपने आसपास पाये जाने वाले सर्पों व अन्य जैवविविधता को समझा। डॉ आशीष ने बताया कि, भारत मे पाये जाने वाले विभिन्न सर्पो में हमारे आस पास केवल बिग फोर ही जहरीले है बाकी सभी विषहीन ही है व किसान मित्र ही है । हमे अपनी प्रकृति की खाद्य श्रृंखला को यथावत बनाये रखने के लिये सभी वन्यजीवों को पूरा सम्मान देना ही होगा व उन्हें लगातार संरक्षित भी करना होगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला शिक्षा प्रमुख एवं रा0 आ0 प0 वि0 के प्रधानाचार्य डॉ निर्मल चन्द्र बाजपेई ने कहा कि,
आज वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिवस मे वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ अशीष त्रिपाठी ने चम्बल सेंचुरी के वन्यजीवों घड़ियाल कछुओं के बारे में जानकारी दी जो भविष्य में इन बच्चों के लिये एक मील का पथ्थर साबित होगी। आज बच्चों ने इकोसिस्टम को समझा और संस्था ओशन के माध्यम से वन्यजीवों को बचाने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि,इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण एवं हमारे समाज के लिये बेहद ही आवश्यक है

तो अब हत्या के बाद मुआवज़े के धन्यवाद के पोस्टर लगेंगे ?

 

इस पोस्टर से शर्मनाक क्या हो सकता है? मनीष गुप्ता की हत्या के बाद मुआवज़े का आभार जताने के लिए जिन लोगों ने यह पोस्टर लगाए हैं उन्हें सोचना चाहिए कि वे समाज और इंसानियत का क्या हाल कर रहे हैं?

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के सिलसिले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई। क्या बीजेपी को यह पोस्टर उतरवा नहीं देना चाहिए? क्या लोग इतने नासमझ है? वे नहीं समझेंगे

इटावा पर्यावरण संसद ने चलाया जागरूकता अभियान

इटावा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये पर्यावरण संसद द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में आज संस्था द्वारा आज बिना वाहन के पैदल चलने का आयोजन किया गया । इसमे एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी दरवेश कुमार, यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा और पुलिस के कई अधिकारियों समेत संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन से एसएसपी आवास तक पैदल चल कर लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का अच्छा प्रयास है इससे लोगो मे जागरूकता आएगी और लोग यदि एक दिन के लिये भी वाहन का प्रयोग न करके पैदल चलेंगे तो इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और लोगो की सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस पैदल यात्रा में पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना, शिक्षाविद डॉ कैलाश यादव, डॉ मुकेश यादव, हरिशंकर पटेल, डॉ आशीष दीक्षित, माधवेन्द्र शर्मा, उमेश यादव, निर्मल कुमार समेत संस्था के सदस्यों ने भाग लिया।

हरदोई राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसएचओ को सौंपा

 

हाथों में काली पट्टी बांध दर्ज़ कराया विरोध_

बेनीगंज हरदोई”_लखीमपुर मे किसानों पर हुऐ अत्याचार को लेकर आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन ज़िला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने सैकड़ों किसानों के साथ बेनीगंज के बस स्टाप पर उपस्थित होकर राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन एसएचओ विद्यासागर पाल को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट राज्य मंत्री लो निस्काषित करते हुए उसके बेटे सहित जेल भेजा जाय। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान गौरव गुप्ता मानवेंद सिंह, अर्पित गुप्ता सैलेंडर सिंह, पंकज सिंह, शमसेर अली, मिंटू सिंह रूपेश कश्यप, सोनेलाल वर्मा, राजेंद्र पाल, कमलेश सक्सेना, सुलेमान अली, संतोष कुमार, केसनू वर्मा, भैया लाल, संतोष कुमार सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, लकी सिंह, अमरनाथ मौर्य, राजू वर्मा आसाराम वर्मा प्रिंस वर्मा सहित सैकड़ों किसान मजदूर पदाधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ रिपोर्ट दैनिक माधव संदेश न्यूज़
जिला मीडिया ब्यूरो प्रेम शंकर श्रीवास्तव फोटोग्राफर रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना जनपद हरदोई

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका-वरुण बाहर, सिंधिया और मिथुन को मिली जगह

 

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें 80 सदस्यों को जगह मिली है। हालांकि, मेनका गांधी और वरुण गांधी को नई कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद वरुण गांधी लगातार योगी और मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसे देखते हुए मां मेनका गांधी और बेटा वरुण गांधी को कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं।

इटावा ऊसराहार के युवक की हरियाणा के रोहतक में गोली मारकर हत्या

ऊसराहा

ऊसराहार के युवक की हरियाणा के रोहतक में गोली मारकर हत्या कर दी गई यवुक गुणगांव की एक  कंपनी से  सैंपिल लेकर रोहतक जा रहा था हत्यारे युवक की हत्या कर शव कार की पिछली सीट पर डालकर कार को झाड़ियों के किनारे खडा कर फरार हो गए

ऊसराहार थाना क्षेत्र के उदयपुर कला निवासी  सुनील सविता पुत्र शिवरतन सविता पिछले कई सालों से गुणगांव मे एक प्रिटिंग कंपनी के मैनेजर ठाकुर प्रसाद शुक्ला सेक्टर 10/A गुणगांव की कार चलाता था कई सालो से ईमानदारी से काम करने के कारण वह अपने मैनेजर का काफी विश्वसनीय हो गया था बुधवार की दोपहर तीन बजे वह कंपनी की कार HR 26 EN 6964 टोयोटा ग्लांजा पर कंपनी के सैपिंल लेकर रोहतक के लिए निकला था मैनेजर का विश्वसनीय होने के कारण  उसे अकेले ही भेज दिया और रोहतक मे जिस जगह जाना था उसका मोवायल नंवर भी दे दिया दोनो लोगो मे यात्रा के दौरान फोन पर बात भी हुई लेकिन जब तय समय पर वह रोहतक नही पहुचा तो उसने कंपनी के मैनेजर ठाकुर शुक्ला को फोन किया मालिक ने खोजबीन की तो सुनील का मोवायल बंद मिला तो सुनील के गांव उदयपुर मे संपर्क किया पता चला रोहतक जाने के समय एक बार फोन तो आया था उस समय सब ठीक था पूरी रात खोजबीन के दौरान गुरुवार की सुबह चार बजे कार रोहतक के रूपईया चौक

शिवाजी कालौनी थाना क्षेत्र में एक मार्ग पर झाड़ियों के किनारे खडी मिली सुनील का शव पीछे वाली सीट पर पडा था शव मिट्टी से सना हुआ भी था इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील की पहले जमीन पर डालकर हत्या की गई और शव को बाद मे गाडी मे डाल दिया गया गोली सीने के पास सटाकर मारी गई है हत्यारों ने किस मकसद से हत्या की है पुलिस इसकी जांच मे जुटी हुई है क्योंकि सुनील के जेब मे रखे 23 हजार रूपए व पर्स को हत्यारों ने छुआ तक नही  मोवायल को तोड़कर वही डाल दिया गया है घटना की सूचना पर सुनील के पिता शिवरतन सविता उर्फ बब्बा स्वजनों के साथ रोहतक पहुच गए शिवाजी कालौनी पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है शिवरतन सविता ऊसराहार मे एक भट्टे पर मुनीम है उन्होंने बताया उनके दो पुत्रो मे सुनील छोटा था दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी सुनील की एक छह माह की पुत्री है सुनील की मौत की खबर से गांव मे मातम छा गया है