Friday , October 25 2024

Editor

औरैया दिबियापुर में जगह-जगह मां भगवती की हुई स्थापना

 

ए, के, सिंह,संवाददाता जनपद औरैया

क्रासर-फफूंद रोड स्थित जीआईसी कॉलेज के बाहर भक्तों ने मां भगवती को किया विराजमान

दिबियापुर /औरैया गुरुवार को सर्दी नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की स्थापना के साथ मां भगवती का आवाहन किया गया और नवरात्रि व्रत घट स्थापना और जवाहरो को रखकर पूजा अर्चना शुरू की गई।
ज्ञातव्य हो कि गुरुवार से नवरात्रि का प्रारंभ हो गया जिसके चलते औद्योगिक नगरी दिबियापुर मैं करीब दो दर्जन मां भगवती की स्थापना की गई और उनका आवाहन कर विराजमान किया गया जिसके लिए भक्तों ने पांडाल एवं पूजन हवन लगाकर मां भगवती को स्थापित किया गुरुवार को मां शैलपुत्री के आवाहन के साथ नौ देवियों को स्थापित किया गया जिसमें दूसरी चक्की का नाम ब्रह्मचारिणी तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा चौथी और पांचवी शक्ति का नाम कूष्मांडा और स्कंदमाता छठी शक्ति का नाम कात्यायनी सातवीं और आठवीं शक्ति का नाम कालरात्रि महागौरी एवं नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है पूर्वजों एवं पुराणों में मां भगवती की व्याख्या करते हुए मारकंडे जी बोले थे कि जो व्यक्ति माता का कवच धारण कर लेता है वह कभी भी अकाल मौत नहीं मरता एवं किसी भी प्रकार का कोई संकट कुछ भक्तों को नहीं ढेर सकता जिससे वह परेशान हो नगर में करीब दो दर्जन माता भगवती की मूर्ति की स्थापना की गई जिसमें नगर के प्रमुख फफूंद रोड पर जीजीआईसी स्कूल के बाहर समाजसेवी मनोज दुबे धर्मेंद्र गुप्ता बबुआ यादव अंकित गुप्ता मनु पांडे भानु दुबे एवं मोहल्ले के करीब दो दर्जन भक्तों के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना कर स्थापना की गई वही संजय नगर राणा नगर नेहरू नगर इंदिरा नगर बाबा परमहंस नगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित अन्य भागों में भी मां भगवती की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है।

ओरैया बिजली की अघोषित कटौती से कंचौसी व आसपास के लोग हलकान

 

ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

सड़क पर उतरे कटौती से परेशान उपभोक्ता।

कंचौसी/ औरैया कंचौसी रेल बाजार क्रासिंग रोड नहर बाजार आदि आसपास ग्रामीण बस्ती मे पिछले दो सप्ताह से दिन रात बिजली कटौती से आम जनजीवन उमश भरे इस मौसम मे प्रभावित है तो वही दूसरी ओर छोटे मोटे कारखाना बंद होने से लोगो के काम धन्धा चौपट है जिससे अधिकतर परिवार मायूस व निराश है वहीं नवरात्र के इस पावन अवसर पर कस्बे में की कई जगह माता रानी के झांकी दर्शन व जागरण पंडाल सजे हैं जिन पर भी बिजली कटौती का सीधा असर दिखाई पड़ रहा है।
कंचौसी नगर के इन मोहल्लो की बिजली आपूर्ति असेनी पावर हाउस व देहात के कटका सब स्टेशन से की जाती हैं जिसकी 18 घंटे की जगह मुश्किल से दिन रात में 7 घंटे आपूर्ति की जा रही है वह भी नियमित नही जिसकी शिकायत के बाद सुधार न होने से आज स्टेशन रोड पुरवा महिपाल मोहल्ले मे परेशान नसीम खा, सिबी पोरवाल, सतीष शर्मा, मनीष, लाला, राम शंकर गुप्ता आदि ने एक जुट होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते शीघ्र बिजली मे सुधार की मांग की है। वही असेनी बिजली घर के एस डी ओ अनुराग पांडेय पनकी पावर हाउस से आपूर्ति कम होने का कारण बता रहे है

फोटो – कंचौसी स्टेशन रोड पर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता प्रदर्शन करते हुए।

ओरैया देवी जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया
मा आदिशक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो गया।नहरपुल स्थित दुर्गा मंदिर पर भव्य दरबार सजाया गया और जनजागरण सीमित द्वारा कस्बे में माँ दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया है।कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए नहर से कलश भरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची।यात्रा दौरान मां के जयकारे लगे। इसके बाद आचार्य पंडित निर्मल दुबे ने मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराया। वैदिक मंतरोच्चार से पूरा पंडाल भक्तिमय रहा। श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ बालिकाओं, महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा किया। कलश स्थापना के लिए सभी कलशों के पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने जल लेकर कलश स्थापित और मूर्ति स्थापित कराया। पूजन अर्चन किया गया। कलश यात्रा में झूमते गाते लोग नहर से कलश में जल भरकर पंडाल तक पहुंचे। महिलायें कलश लेकर देवीगीत गाते हुए पंडाल तक पहुंची।कलश यात्रा में जिला पंचायत कानपुर देहात प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राजू, पूर्व प्रधान रानेपुर प्रबल प्रताप सिंह ,बबलू पंडित, पारुल दुबे, ताराचंद पोरवाल, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष पोरवाल, गिरजा शंकर त्रिवेदी, सतेन्द्र पोरवाल, गुंजन तिवारी, दीपेश शुक्ला, दिनेश राठौर,डॉ प्रेमचंद गुप्ता, रिशु चौहान, रामशंकर गुप्ता,राजू परिहार आदि भक्त मौजूद रहे।

ओरैया रामलीला में हुआ नारद मोह व रावण दिग्विजय का कार्यक्रम

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद (औरैया)कस्बा के महावीर नगर रोड पर स्थित रामलीला मैदान पर गुरुवार की रात्रि में रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित 151 वी रामलीला का आयोजन प्रथम दिन नारद मोह व रावण दिग्विजय का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ भाजपा नेत्री जीत कुमारी दुबे ने भगवान गणेशजी की आरती करके किया।

गुरुवार की रात्रि में श्री राम लीला का शुभारंभ भाजपा नेत्री जीत कुमारी दुबे ने भगवान गणेशजी की आरती करके किया। पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया, जिसमें नारद जी भ्रमण करते हुए एक स्थान पर पहुंचते हैं और ध्यान लाकर तपस्या में लीन हो जाते हैं। उनकी तपस्या से इंद्र का सिंहासन हिल उठता है, जिससे वह भयभीत होकर कामदेव तथा अप्सराओं को नारद मुनि की तपस्या भंग करने भेजते हैं। लेकिन कामदेव तथा अन्य अप्सराएं उनकी तपस्या को भंग नहीं कर पाते और काम देव त्राहिमाम कहते हुए नारद मुनि के चरणों में गिर पड़ते हैं। नारद मुनि को लगता है कि उन्होंने बड़ा काम किया है। इससे उन्हें अभिमान आ जाता है। सभी लोग भगवान विष्णु से सहायता मांगते हैं तथा विष्णु, नारद मुनि के अभिमान को तोड़ने के लिए लीला रचते हैं। नारद मुनि को विवाह करने की इच्छा होती है और वे विष्णु से हरि रूप मांगते हैं। वे कहते हैं कि मैं वही काम करूंगा जो तुम्हारे हित में होगा और वे उन्हें वानर का रूप प्रदान करते हैं, जिससे वे स्वयंवर में हंसी का पात्र बन जाते हैं और भगवान विष्णु राजकुमारी से विवाह कर लेते हैं। इससे नारद जी क्रोधित होते हैं और वे विष्णु को श्राप देते हैं कि एक दिन तुम भी नारी के लिए तड़पोगे और तब ये वानर रूप जो आपने मुझे दिया है वे तुम्हारे काम आएंगे। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला,अनुराग तिवारी,प्रमोद नारायण तिवारी,ओम बाबू तिवारी,अन्नू शर्मा,दीपक तिवारी सहित रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे।

उन्नाव ज़मानत पर छूट कर आए युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद

 

हसनगंज उन्नाव : कोतवाली हसनगंज के गांव लालपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
सुबह शौच के लिए गए गांव के लोगों को आ रही बदबू के बाद खोजबीन में एक शव मिला जिसकी सूचना कोतवाली हसनगंज में दी गई। लालपुर गांव के ही युवक बबलू (25) जो कि हत्या के मामले में 15 दिन पहले ही जमानत पर छूट गांव आया था और उसके बाद से लापता हो गया।
गांव के लोगो ने बबलू नाम के युवक को पिछले एक सप्ताह से गायब होने की बात कही जब बबलू के घर के लोगो ने चप्पल लोअर से पहचान की । शव काफी दिन का होने से कंकाल का रुप ले चुका है । मृतक के चचेरे भाई ने कोतवाली हसनगंज में गांव के ही युवक पर हत्या की नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या होने की आशंका जताई जा रही है । बीते दिनों 6 जनवरी 2021 को बबलू ने पड़ोस की दुलारी (40) पत्नी बाबूलाल की सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी जिसके चलते वह जेल में बंद था 15 पहले ही गांव आया और उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव ज़मानत पर छूट कर आए युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद

 

हसनगंज उन्नाव : कोतवाली हसनगंज के गांव लालपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
सुबह शौच के लिए गए गांव के लोगों को आ रही बदबू के बाद खोजबीन में एक शव मिला जिसकी सूचना कोतवाली हसनगंज में दी गई। लालपुर गांव के ही युवक बबलू (25) जो कि हत्या के मामले में 15 दिन पहले ही जमानत पर छूट गांव आया था और उसके बाद से लापता हो गया।
गांव के लोगो ने बबलू नाम के युवक को पिछले एक सप्ताह से गायब होने की बात कही जब बबलू के घर के लोगो ने चप्पल लोअर से पहचान की । शव काफी दिन का होने से कंकाल का रुप ले चुका है । मृतक के चचेरे भाई ने कोतवाली हसनगंज में गांव के ही युवक पर हत्या की नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या होने की आशंका जताई जा रही है । बीते दिनों 6 जनवरी 2021 को बबलू ने पड़ोस की दुलारी (40) पत्नी बाबूलाल की सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी जिसके चलते वह जेल में बंद था 15 पहले ही गांव आया और उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

ओरैया क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण, भूमाफिया हो रहे है सक्रिय

 

ए, के, सिंह,संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरिया में एक आर्मी के जवान सहित एक बुजुर्ग की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा दबँगई पूर्वक कब्जा कर लिया गया है
पीड़ित बुजुर्ग शिवदत्त पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम दुवरिया थाना अछल्दा तहसील बिधूना जिला औरैया निवासी है, ने बताया है कि मेरा एवं राम गोबिंद जोकि आर्मी में कार्यरत है जिनका गांव में एक किता प्लाट/भूमि सं. 26 है पीड़ित काफ़ी अर्से से दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है जोकि अब अति निर्बल एवं करीब 65 वर्ष की उम्र हो चुकी है,

पीड़ित शिवदत्त एवं राम गोबिंद दोनों लोग के गांव में न रहने का फायदा उठाते हुए गांव के ही बिपक्षीगण गया प्रसाद, जगदीश, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार पुत्रगण मुन्नी लाल, किशन लाल, संदीप कुमार पुत्रगण गया प्रसाद रंजीत कुमार व राजीव कुमार पुत्रगण जगदीश नारायण सर्व निवासीगण दिवरिया थाना अछल्दा जिला औरैया ने उपरोक्त प्लाट/भूमि पर जबरन दबँगई पूर्वक कब्जा कर लिया है,
उक्त भूमि पर अबैध कब्जा रुकवाने हेतु श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय बिधूना को लिखत शिकायत की गई जिसपर उप जिलाधिकारी महोदय ने थाना प्रभारी अछल्दा को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया,
इसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तथा बिपक्षीगणों ने उक्त भूमि पर जबरन दबँगई पूर्वक रास्ता बना लिया है,
पीड़ित बुजुर्ग का कहना हैकि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण, भूमाफिया ने भूमि पर जबरन गुंडई पूर्वक कब्जा कर लिया है,
पीड़ित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए भूमाफियाओ के बिरुद्ध कार्यवाही कर भूमि से कब्जा हटाने व जनमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है,

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नितिन गडकरी से मिलकर चंबल पुल को चार लेन बनाने की मांग रखी

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उदी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर बने क्षतिग्रस्त चंबल पुल को सही करबाकर एक और नए पुल के निर्माण के साथ साथ चम्बल पल से इस मार्ग को 4 लेन में बनाबाले के लिये मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सदर विधायक की मांग को स्वीकृत करते हुए जल्द निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

हरदोई थाना कोतवाली पिहानी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली पिहानी पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. महेश पुत्र जुग्गी उर्फ जुग्गा निवासी ग्राम अखरीपुरवा थाना पिहानी जनपद हरदोई
2. रामू पुत्र बृजराज निवासी ग्राम वाजिदनगर थाना पिहानी जनपद हरदोई.
3. गुड्डू उर्फ श्यामसुन्दर पुत्र जिब्बा निवासी ग्राम कनपुरवा थाना पिहानी जनपद हरदोई.
4. झुन्नी उर्फ वेदप्रकाश पुत्र जिब्बा निवासी ग्राम कनपुरवा थाना पिहानी जनपद हरदोई.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सैनी
2. उ0नि0 हरिन्द्र प्रसाद
3. हे.का. जगदीश प्रसाद
4. हे.का. रामकुमार
5. का. अतुल राणा
6. का. प्रेमनरायन
7. का.विवेक कुमार

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
हरदोई

भरथना राजनीतिक द्वेष के कारण है जान का खतरा प्रशासन मुहैया नहीं करा रहा हाकिम सिंह चेयरमैन भरथना

अरुण दुबे भरथना
चैयरमैन हाकिम सिंह ने कहा कि राजनैतिक द्वेषभावना के चलते कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक-दो बार सोशल मीडिया व आमने-सामने अभद्र भाषा व धमकी देने के कारण आत्म सुरक्षा हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किये गये शस्त्र लाइसंेस के आवेदन व सुरक्षा की दृष्टि से गनर उपलब्ध कराने पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। भविष्य में यदि कोई घटना घटित होती है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। चैयरमैन ने बीती 27 सितम्बर, 2021 को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस बनवाने तथा गनर की व्यवस्था करने की पुरजोर माँग की है।

उक्त बात मंगलवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान चैयरमैन हाकिम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को करीब 45 माह हो चुके हैं। उनके द्वारा आत्म सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के दो आवेदन किये गये थे तथा प्रशासनिक अधिकारियों से गनर की माँग की गई थी, किन्तु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दोनों अतिआवश्यक मांँगों पर आज तक कोई विचार विमर्श नहीं किया। चैयरमैन श्री सिंह ने बताया कि नगर का प्रथम व्यक्ति व जनप्रतिनिधि होने के कारण कई बार सामाजिक व राजनैतिक आयोजनों से अधिकांश देर रात्रि तक आना-जाना रहता है। राजनैतिक द्वेषभावनावश कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक-दो बार सोशल मीडिया के माध्यम से व आमने-सामने अभद्रता व धमकी भी दी गई हैं। यदि इन घटनाओं को नजरअन्दाज करके प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंस व गनर उपलब्ध नहीं कराया जाता है और भविष्य में कोई भी घटना मेरे साथ घटित होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।