Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने लखीमपुर खीरी कांड में किसानों को कार से कुचल कर निर्मम हत्या करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र को तत्काल गिरफ्तार करने व ग्रह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई।
फॉरवर्ड ब्लॉक ने आज प्रशासनिक अधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है कि एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों, मजदूरों, किसानों की बातों को न सुनकर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। वहीं अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वालों की कुचल कुचल कर हत्या की जा रही है।
सरकार तानाशाही पूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है। उन्होंने तत्काल केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने व पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग की है। फॉरवर्ड ब्लॉक के सुभाष चंद्र दोहरे ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगार नवयुवक भटक रहा है। आम आदमी भुखमरी की कगार पर है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है और उनके हाथ का खिलौना बनी हुई है। सरकारी कंपनियां पूंजीपतियों को बेंची जा रही है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के वक़्त देश नही बिकने दूंगा की बात कहने वाले लोग देश को बेचने पर तुले हुये हैं। इस मौके पर महेंद्र सिंह, करन सिंह, रावेंद्र सिंह, प्रेम चंद, राम सिंह भारती प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सफारी पार्क में वन्य जीव सप्ताह का हुआ समापन

 

इटावा, 07 अक्टूबर। वन्यप्राणीयों के संरक्षण एवं सवर्धन तथा विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए सम्पूर्ण भारत में जन जागरूकता अभियान के रूप में प्रतिवर्श 01 से 07 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाता है। इटावा सफारी पार्क द्वारा वन्यप्राणी सप्ताह के षुभअवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं को वन्यप्राणि के प्रति जागरूक किया गया।
श्री कृश्ण कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक/निदेषक, इटावा सफारी पार्क द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं, षिक्षक/षिक्षिकाओं एवं अन्य पधारे गणमान्यों का आभार व्यक्त किया तथा वन्यजीवों के प्रति जागरूक किया गया।
इस वन्यप्राणी सप्ताह में जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें आयोजित प्रतियोगिता में ओवर आल विजेता सेंट मैरी इण्टर कालेज रहा।

कन्नौज: पोषण आहार उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिलाओ को दिया पौष्टिक आहार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। प्राथमिक विद्यालय नगला लक्षीराम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित पोषण आहार उत्सव में जिला पंचायत सदस्य प्रिया शाक्य ने कहा पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है जो स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी है। संतुलित आहार बच्चों व उनकी मां के ग्रोथ, विकास एवं सक्रिय जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओं का उन्नयन किया है। केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के जरिए माताओं व अभिभावकों को ऊपरी आहार के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया जाता है। उन्होंने कहा जन्म से छह माह तक बच्चे के लिए मां का दूध ही संपूर्ण आहार माना जाता है लेकिन छह माह के बाद बच्चे को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की भी जरूरत होती है क्योंकि बच्चे की लंबाई, वजन व मांस के साथ उसके अंगों में भी वृद्धि होती है। साथ ही उसका मानसिक विकास भी होता है। बच्चे के बड़े होने के साथ उसकी गतिविधियां जैसे पलटना, रेंगना खड़ा होना व चलना आदि बढ़ने लगती हैं। इन सभी गतिविधियों के लिए बहुत सारी कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन व खनिज की जरूरत होती है जो पूरक आहार से ही पूरी हो सकती है। इस अवसर पर उन्होंने 7 माह से 3 वर्ष तक के 62 बच्चों के लिए 1-1 किलो दाल, 3 से 6 वर्ष तक के 60 बच्चों के लिए आधा किलो दाल और 10 गर्भवती व 10 धात्री महिलाओं के लिए 1 किलो दाल व आधा किलो रिफाइंड आयल का वितरण किया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री गीता गुप्ता, सहायिका मीरा देवी, मंजू, रजनी, राजकुमारी, सोमप्रभा, संगीता, सुधा, लक्ष्मी, शिवा, प्रियंका, रश्मि, रेखा, देवकी व मीना आदि लाभार्थी मौजूद रहीं।

कन्नौज: कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर सीएम के खिलाफ की नारेबाजी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की सीतापुर में गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया अहंकार भरा है। इसीलिए हत्यारों को बचाया जा रहा है और निर्दोष किसानों को फंसाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है की प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मजबूती देगा। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा निंदनीय है। सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन जिस तरह सोमवार को तड़के लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया वह तानाशाही है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि पुलिस कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी को तुरंत रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। आंदोलन को दमनकारी नीति के तहत कुचलना चाहती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशासन अविनाश दुबे ने कहा कि हत्या के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाये।
इस मौके पर मृतक किसानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी जिसमे ऊषा दुबे, प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, अरविंद दुबे, एहसानुल हक, श्याम सुंदर दोहरे, महिला जिलाध्यक्ष रीना सिंह, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

कन्नौज: सह प्रभारी ने दिये विकास कार्यों को जनता तक पहुचाने के निर्देश

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुधीर गुप्ता ने बुधवार को जिला कार्यालय पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बनी कोर कमेटी के साथ बैठक की। इसमेें उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में कराए गए कार्यों की बुकलेट जनता तक पहुंचने के निर्देश दिए।
सुधीर ने बुधवार को जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्याक्ष मुखलाल पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, पूर्व विधायक वनवारी लाल दोहरे, हरिवक्ष सिंह, सौरभ कटियार, रामवीर कठेरिया, उमाकांत मिश्रा, पीयूष मिश्रा, अमित राजपूत, नेहा त्रिपाठी, सुशील पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया, जीतू तिवारी, संजय मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, राजेश दिवाकर, अशोक सिंह आदि के साथ बैठक की। इसके बाद संचालन समिति के साथ भी बैठक की। बैठक में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीतापुर अस्पताल की टीम के द्वारा आंखों के ऑपरेशन का कैंप गोपामऊ में लगवाया गया

 

हरदोई157 विधानसभा गोपामऊ में आज 7 अक्टूबर को सीतापुर अस्पताल की टीम के द्वारा आंख ऑपरेशन का कैंप गोपामऊ में लगवाया जिसमें लगभग 150 मरीजों की जांच हुई जिसमें से 75 ऑपरेशन योग्य निकले जिन्हें सीतापुर ले जाकर के ऑपरेशन कराया जाएगा पुनः घर पर वापस सुना जाएगा इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा सारी जिम्मेदारी आपके भाई सर्वेश जनसेवा की होगी मुख्य अतिथि के रुप में गोपामऊ मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरताज भाई गुड्डू नफीस नेताजी नरेंद्र शर्मा जी अमित कुमार गौतम नगर मंत्री विनय सिंह विश्व हिंदू परिषद राज कपूर सक्सेना सह मंत्री कंचन देवी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा उपस्थित रहे।

कन्नौज: नाले में गिरी गाय को युवकों ने निकाला

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सरायमीरा स्थित तिर्वा क्रासिंग के समीप हनुमान मंदिर के पीछे नाले में अचानक से एक गाय गिर पड़ी और वह छटपटाने लगी। आसपास के लोगो की नजर जब गाय पर पड़ी तो तमाम युवक तुरंत वहां पर पहुच गये और उन्होंने रस्सी बांध कर किसी तरह गाय को बाहर निकाला। गाय के बाहर निकलने पर उसने राहत की सांस ली। युवकों द्वारा किये गए प्रयास की लोगो ने काफी प्रशंसा की।

इटावा खुले आसमान के नीचे आज भी आशियाना गरीबे जय नारायण का

(डॉ0एस0बी0एस0 चौहान)

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के लिए उपहारों की पोटली खोलने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितने भरोसे के साथ योगी सरकार की पीठ थपथपा रहे थे, उसी के समानांतर बिना किसी का नाम लिए विपक्षियों को आईना भी दिखाते रहे। उन्होंने यहां आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रस्तरीय न्यू अरबन इंडिया कान्फ्रेंस का शुभारंभ किया। देश-प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास का जिक्र करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 हजार लाभार्थियों को आवासों की चाबी वर्चुअल हस्तांतरित की। इतना सब के बावजूद भी कुछ ऐसे पात्र व्यक्ति कि जो आवास के लिए बाट जोहते जोहते बूढ़े हो चले हैं लेकिन उन्हें आवास की सुविधा स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की चलते लापरवाही नहीं प्राप्त हो सकी। इसी कड़ी में जय नारायण बढ़ाई व मुन्नी देवी निवासी गौहानी जिसके पास छोटे-छोटे बच्चे और परिवार भी है जो तेज चलती लपटों और शीत लहरों के चलने पर भी खुले आसमान के तले ही अपने परिवार का आशियाना खुले आसमान के नीचे ही तले बरकरार है। मुन्नी देवी ने बताया एक हमारे प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस हमारे मकान पर आए और उन्होंने देखा तो काफी उन्हें पछतावा हुआ और उन्होंने स्थानीय खंड विकास अधिकारी और संबंधित लोगों को काफी लताड़ जमाते हुए स्पष्ट आदेश दिए कि आवास प्रार्थी को तत्काल उपलब्ध कराया जाए लेकिन उनके जाने के बाद सारी कार्यवाही ठंडे बस्ते में दब गई और 75000 लाभार्थियों को आवास मिले लेकिन जय नारायण और मुन्नी देवी का नाम इसमें से भी छूटा रहा। कुछ लोगों ने तो यहां तक बताया कि थैली पाने के लिए थैले का मुंह खोलना पड़ता है जय नारायण के पास जब पैसा लगाने को और रिश्वत देने को नहीं है तो इन्हें न तो आवास आज मिला और ना ही जीवन में कभी मिलेगा यूं ही खुले आसमान के तले अपना जीवन यापन करते हुए वंश अनुयायियों को भी करना पड़ेगा?

श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला, ईदगाह इलाके में प्रिंसिपल-टीचर की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार सुबह आतंकियों ने ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में हमला कर दिया। इस हमले में स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की मौत हो गई है। दोनों ही गैर मुस्लिम थे। दीपक हिंदू और सुखविंदर कौर सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में इस बात को लेकर भी चिंता जताई जा रही है कि आखिर घाटी में गैर-मुस्लिम कितने सुरक्षित हैं। इससे पहले बुधवार की शाम को आतंकियों ने एक बाद एक तीन हमले किए थे, जिसमें केमिस्ट की दुकान चलाने वाले माखनलाल बिंद्रू समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर से हमला होना बताता है कि आतंकी कितने बेखौफ हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी सरकारी स्कूल में हुए हमले में दो अध्यापकों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि ये आतंकी अचानक ही स्कूल में घुस आए और अध्यापकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

 

इस हमले के बाद श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। मंगलवार को कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंद्रू के कत्ल के बाद अब इस वारदात ने पूरी घाटी में सनसनी फैला दी है। 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही आतंकी हमलों में कमी देखी गई थी, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ी घटनाएं चिंताजनक हैं। आतंकियों के हमले में घायल दोनों अध्यापकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों टीचर श्रीनगर के संगम सफाकदल इलाके में स्थित बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाते थे।

मुस्लिम अध्यापकों को किया अलग, फिर मार दी दोनों को गोली

आतंकी हमले का शिकार हुए अध्यापकों की पहचान सिखविंदर कौर और दीपक के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर्स की मीटिंग चल रही थी और उसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और दो हिंदू टीचर्स को गोली मार दी। इनमें से एक प्रिंसिपल थे। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस हमले ने घाटी में गैर-मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे हमले सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। यही नहीं कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए की जा रही कोशिशों में को भी ऐसी घटनाओं से झटका लगता है।

इटावा कालिका देवी मंदिर पर प्रथम नवरात्र पर देवी भक्तों ने मां शैली पुत्री की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी

कस्बा लखना में स्थित एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर प्रथम नवरात्र पर देवी भक्तों ने मां शैली पुत्री की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी ,,, वहीं बकेवर थाना प्रभारी विद्या सागर सिंह ने शांति व्यवस्था व मंदिर पर आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिऐ जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया। लखना तिराहे व राम लीला मैदान पर चौकी प्रभारी लखना दिनेश कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ तैनात रहे वहीं मंदिर परिषर के आसपास भी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि प्रथम दिन मंदिर पर भक्तों की भीड़ कम रही,