Friday , October 25 2024

Editor

इटावा रोडवेज बस तथा पीएससी के ट्रक में टक्कर चार सिपाही सहित दर्जन घायल

जसवंतनगर/इटावा। हाईवे पर एक पीएसी के ट्रक में रोडवेज बस की टक्कर लगने से दोनों में सवार करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए जिनमें चार पीएसी जवान घायल हुए हैं।
दुर्घटना सुबह 9.30 बजे करीब हाईवे स्थित कुरसेना गांव से पहले नगला नवल मोड़ के पास हुई जहां इटावा की ओर से बलरई स्थित ब्रह्माणी मंदिर पर ड्यूटी के लिए जा रहे पीएसी जवानों के एक ट्रक में औरैया डिपो की बस टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ऑटो को बचाने के चक्कर में पीएसी ट्रक संख्या यूपी 79 टी 4290 के चालक ने ट्रक डिवाइडर की ओर दबा दिया तभी औरैया डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 बीजी 0961 जो करीब 45 सवारियां लेकर आगरा की ओर तेजी से जा रही थी उसके चालक ने ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की किंतु बस पीएसी ट्रक में जा टकराई। टक्कर के दौरान दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए। पीएसी ट्रक चालक साइड क्षतिग्रस्त हुआ जबकि बस का अगला बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस दौरान पीएसी ट्रक में सवार सात में से चार जवान ड्राइवर सुरजीत कुमार, चंदन जायसवाल, चंद्रकांत धरवाल व नवाब सिंह घायल हुए। सूचना मिलने पर शीघ्र पहुंचे इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने एंबुलेंस के जरिए घायल पीएसी जवानों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया। बस में सवार छ: यात्रियों को भी चोटें आईं हैं जो अपने निजी स्तर पर इलाज हेतु चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर घायल पीएसी जवानों का हाल जाना है। सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह, एसआई नगेन्द्र वशिष्ठ सहित पुलिस बल ने यातायात सुचारू कराया।

इटावा यूपीयूएमएस में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया

 

जसवन्तनगर।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित प्रेशर स्विंग एडजार्प्शन (पीएसए) आक्सीजन संयत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक अन्य आक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमााकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, उपजिलाधिकारी सैफई ज्योत्स्ना बन्धु, संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।
पीएम केयर्स फंड से स्थापित आक्सीजन संयत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक अन्य आक्सीजन संयंत्र के लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने बताया कि दोनों आक्सीजन संयंत्र क्रमशः 1000 लीटर क्षमता के हैं। इन आक्सीजन संयंत्रों के द्वारा किसी प्रकार की आकस्मिक डिमान्ड बढ़ने पर बिना रूकावट के आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि नये आक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविंग वार्डों जिसमें आईसीयू, एनआईसीयू, सर्जिकल आईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू तथा आप्रेशन थियेटर में लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति सम्भव है।

*फोटो परिचय-  यूपीयूएमएस में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करती जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह साथ में कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एवं अन्य।*

इटावा यूपीयूएमएस के डेंगू वार्ड का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

 

जसवन्तनगर।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के डेंगू वार्ड का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमााकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रभारी डेंगू वार्ड डा0 रमाकान्त रावत, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालनय सैफई में डेंगू तथा वायरल बुखार से पीडित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड तथा जरूरी दवायें उपलब्ध हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में नियमित रूप से डेंगू की जॉच भी हो रही है।

*फोटो परिचय- यूपीयूएमएस के डेंगू वार्ड का निरीक्षण करती जिलाधिकारी श्रुति सिंह साथ में कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एवं अन्य।*

इटावा खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : सर्वेश कुमार – खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई

खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : सर्वेश कुमार – खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफ

जसवन्तनगर। सैफई विकाशखंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए और जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है।

बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सैफई विकास खण्ड के संकुल कुइया पर आयोजित हुई। खेल कूद प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुँचे खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार ने दौड़ के प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवांवित करता है। खिलाड़ी अपने खेल के प्रति दिलचस्पी, उत्सुकता और सीखने की चाह रखता है।

उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल और व्यक्तित्व द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहता है कि अगर आपके पास प्रतिभा और कुछ करने की लालसा, हौसला और अनुशासन है तो एक न एक दिन आप सफलता जरूर प्राप्त करते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत कम्पोजिट विद्यालय बौराइन के बच्चों ने बैड बजाकर किया व कम्पोजिट कुइया की छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई जिसकी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत कमलेश कांत, मंजू भदौरिया, निधि गुप्ता, शालिनी, राजेश यादव, यतेंद्र कुमार ,राजपाल, दुर्वेश कुमार, विकास कुमार, शिप्रा यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया

हरदोई एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जिला ब्यूरो चीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
दैनिक माधव सन्देश न्यूज चैनल रिपोर्ट

*#हरदोई-*
.
– एक दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर,1 दरोगा 2 मुख्य आरक्षी व 2 आरक्षी लाइन हाजिर, प्रशासनिक आधार पर एसपी ने किया लाइन हाजिर, आम जनता में छवि खराब व दुर्व्यवहार करने पर कार्यवाई की चर्चा, अतरौली थाने में तैनात कर्मियों पर एसपी अजय कुमार ने की कार्यवाई, मचा हड़कम्प।

हरदोई किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद धमकाया

जिला ब्यूरो चीफ
प्रेम शंकर श्रीवास्तव
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
न्यूज रिपोर्ट दैनिक माधव सन्देश न्यूज चैनल रिपोर्ट

 

 

*हरदोई नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया*

*गांव के ही युवक पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप*

*रात के दौरान घर में घुसकर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म*

*मुंह में कपड़ा लगाकर युवती से किया घर में ही दुष्कर्म*

*दुष्कर्म करने के बाद युवक ने तमंचा दिखाकर नाबालिक को धमकायाधमकाया*

*हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र का मामला*

हरदोई अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया

 

हरदोई  अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में शहर के सिनेमा चौराहे पर एकत्रित होकर

अखिलेश कुमार अवस्थी अधिवक्ता लखनऊ,
सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल
उत्तर प्रदेश,
स्पेशल कौंसिल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उच्च न्यायालय लखनऊ,
अपर शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ,
प्रदेश संयोजक, चुनाव आयोग संपर्क विभाग भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, का अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरदोई बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य ओम कुमार एवं अधिवक्ता ऋषि नाथ तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य अधिवक्ता श्रवण अवस्थी ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्त ने बताया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेश संरक्षक हरदोई बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जेपी त्रिवेदी एवं हरदोई बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद के जिला संरक्षक अधिवक्ता संजीव अवस्थी एवं अंचित श्रीवास्तव, अजीत अवस्थी ,विवेक कुमार पांडे ,देवेंद्र पांडे , हरदोई जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, पुष्कर गुप्ता ,आशीष मिश्रा एवं फैजी खान अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक जय शिव ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक संपर्क चुनाव आयोग विभाग भाजपा अखिलेश अवस्थी जी से मांग की है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता हितों के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करें जिससे यथाशीघ्र उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू हो सके

श्री अवस्थी जी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने के लिए कटिबद्ध है और अधिवक्ता हितों की अनदेखी किसी भी दृष्टि में नहीं की जा सकती।
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
हरदोई

हरदोई बैंकों की सुरक्षा में और मुस्तैद हुई पिहानी पुलिस

 

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
हरदोई

कस्बे के बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया टडौर शाखा, भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, भूमि विकास बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल दिलेश सिंह ने हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी को पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। खासकर दिन मे लेन- देन के समय बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कोतवाल दिलेश सिंह के अनुसार सभी बैंक सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। दिन के समय होने वाले कैश ट्रांजेक्शन के समय वहां सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं, जबकि बैंक के बाहर सुरक्षा के लिए हर रोज पुलिस ड्यूटी लगाई जाती है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की बैंक के बाहर मौजूद संदिग्ध पर पैनी नजर रखते हैं। लेकिन रात के समय बैंक की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती है। दावा है कि खासकर रात के समय बैंक की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों के अनुसार बैंक के प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ समय-समय पर बैठक कर सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। बैंक में लगे सुरक्षा उपकरण की जांच भी समय-समय पर होती है।

बैंक की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। खासकर रात के समय सभी बैंक के आस-पास पुलिस की मौजूदगी सुनिश्रि्वत कराई जाती है। पूरी रात गश्त होती है। बैंक की बंदी के दिन को ध्यान में रखते हुए भी अलग से दिशा निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव

इटावा उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ का हुआ तबादला

इटावा नगर के जनप्रिय उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ का हुआ तबादलाइटावा से लखनऊ हुआ तबादला

एसडीएम सिद्धार्थ ने उपजिलाधिकारी सदर के पद पर रहते हुये कई उल्लेखनीय और जनहित के कार्य किये
इटावा महोत्सव को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाया और नुमाइश परिसर का चहुओर विकास कराया
कोरोना काल मे आम जन मानस की हर परेशानी में दृढ़ता से लगे रहे और पीड़ितों को राहत दी
एसडीएम सिद्धार्थ के कार्यकाल में लंबे समय बाद इटावा महोत्सव के कार्यक्रमो में भारी भीड़ पहुंची

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे लखीमपुर खीरी कांड की जांच 2 महीने में आएगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुए बवाल की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को पूरे कांड की जांच का जिम्मा सौंपा है। श्रीवास्तव को दो महीने के भीतर इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जांच आयोग के गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग को जांच के लिए दो महीने का वक्त दिया गया है।

गवर्नर आनंदीबेन पटेल की ओर से 6 अक्टूबर जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘कमिशन ऑफ इन्क्वायरी ऐक्ट, 1952 के सेक्शन 3 के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अंतर्गत एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया जाता है। इसका मुख्यालाय लखीमपुर खीरी में होगा।’ आयोग को जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से दो महीने तक का वक्त रिपोर्ट सौंपने के लिए दिया जा रहा है। आयोग के कार्यकाल में किसी भी तरह का बदलाव को लेकर सरकार फैसला लेगी।

 

रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 4 किसान थे, इसके अलावा दो भाजपा कार्यकर्ताओं, एक पत्रकार और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर की भी मृत्यु हो गई थी। दरअसल भाजपा नेताओं के काफिले की एक कार की चपेट में आने से 4 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी और भीड़ के हमले में एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। यह बवाल तब हुआ था, जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के स्वागत के लिए जा रहे थे। मौर्या जिले में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।