Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवन्तनगर मे चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के डी0फार्मा0 प्रथम वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत होने के साथ सर्वोत्कृष्ट रहा

जसवन्तनगर।चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के डी0फार्मा0 प्रथम वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत होने के साथ सर्वोत्कृष्ट रह। इसकी जानकारी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 राकेश सैनी ने देते हुए बताया कि कॉलेज के बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम देते हुए कॉलेज और अपने माता-पिता को गर्व की अनुभूति वाले क्षण दिए।प्रथम वर्ष की छात्रा मोनिका दत्त और छात्र शिवम शर्मा ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा कॉलेज से शालू सिंह 86 प्रतिशत, मो जानिब 85.74 प्रतिशत, प्रशांत कुमार 85.48 प्रतिशत, अभिषेक कुमार 84 प्रतिशत तथा ज़के अलावा अमन शाक्य, वर्षा यादव, प्रियंका यादव, महेंद्र सिंह , प्रवीण कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार , शालिनी यादव आदि ने 83 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज के टॉप टेन बच्चों में अपनी जगह बनाई।इस मौके पर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और ब्लॉक प्रमुख जसवन्तनगर अनुज यादव ने कहा कि ग्रुप की प्रत्येक शाखा के बच्चे हमेशा से बेहतरीन परीक्षाफल देते आये है और जिले में ग्रुप के बच्चों ने अपना अहम स्थान बनाया है। प्रबंध निदेशक होने के चलते मुझे गर्व है कि हमें ऐसे बच्चों को तालीम देने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिनमें अपने , अपने परिवार और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा है और जो दूसरे लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरते है। फार्मेसी के इन बच्चों को उनके इस तरह के परीक्षा परिणाम के लिए बहुत बहुत बधाई। ग्रुप ने हमेशा से प्रयास किया है कि सभी बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सके जिससे वे अपने छोटे से शहर में रहकर भी हर उस ज्ञान को प्राप्त कर सकें जिसके वो हकदार है। जिले में हमेशा कॉलेज को हमेशा अव्वल स्थान पर रखने के लिए इन बच्चों का मैं शुक्रगुज़ार हूँ और इनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।इस मौके पर अनुज यादव ने बच्चों से कहा कि उनका डिप्लोमा पूरा होने के बाद उनके प्लेसमेंट की जिम्मेदारी को भी कॉलेज पूर्ण रूप से निभाएगा। ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 ब्रजेश चंद्र यादव ने इस मौके पर कहा कि कॉलेज के इस तरह के परीक्षा परिणाम के लिए डायरेक्टर डॉ0 राकेश सैनी और प्राचार्य प्रदीप कुमार को उनकी मेहनत और बेहतर प्रबंधन के लिए बहुत बहुत बधाई। बेहतर प्रबंधन के द्वारा ही बच्चे आगे बढ़कर अच्छे मौकों को भुना पाते है।
इस मौके पर इन बच्चों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर बधाई दी। इसके साथ ही इस मौके पर सागर सिंह, अनुराग सिंह, विशाल सिंह, राजेश कुमार, रचना ,दीक्षा गुप्ता, शिप्रा वर्माआदि ने उपस्तिथ होकर बच्चों को बधाई दी।

इटावा विद्युत वितरण निगम को नुक़सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

जसवंतनगर/इटावा। विद्युत वितरण निगम को नुक़सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएग। ऐसी गतिविधियों में लिप्त विभागीय कर्मचारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
यह बात उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने क्षेत्र के तमाम ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटनाओं को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि फिलहाल उनकी जानकारी में जिन ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी हुआ है उनकी एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यदि इसमें कोई विभागीय कर्मचारी भी संलिप्त होगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भर में क्षतिग्रस्त पड़ी लाइनें व पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे इसके लिए एस्टीमेट बनवाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे जाने हेतु सहायक अभियंता को पत्र लिखा है जिसमें 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कैस्त को 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सांय 5 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत कटौती मुक्त रखे जाने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लाइनमेनों की शिकायतें मिलने पर तीन लाइनमेन को हटा दिया गया है जबकि दर्जनभर लाइनमेन स्थानांतरित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि बहुत जरूरी होने पर ही अघोषित विद्युत कटौती की जाए और उससे पहले उपभोक्ताओं को सूचना दी जाएगी।

अलीगढ़ से ग्वालियर दबिश देने जा रही पुलिस टीम को ट्रक ने मारी टक्कर चार की मौत

अलीगढ़ से ग्वालियर में आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बुधवार तड़के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर दे मारी। हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गाजियाबाद, आगरा व एटा के मूल निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक थाना इगलास में दर्ज एक मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बेसवां चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। टीम में सिपाही पवन कुमार, रामकुमार व सुनील कुमार शामिल थे। यह टीम बेसवां किला निवासी कार चालक नेमा की गाड़ी से निकले थे। बुधवार तड़के आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक व पुलिस टीम की कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अलीगढ़ से पुलिसटीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में अलीगढ़ मृतकों के परिवार के प्रति सात्वना व्यक्त करती है।

इटावा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगरपालिका अति शीघ्र करवाएं छिड़काव- अनंत अग्रवाल

व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अनन्त अग्रवाल ने जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद इटावा का ध्यान आकर्षित कराते हुऐ कहा कि नगर पालिका पूर्णरुप से लापरवाह है इस समय प्रदेश के अधिकांश जनपदों मे डेंगू जैसी बीमारी फैली है । नगर पालिका व्दारा समय रहते अभी तक गलियों मे बिधिवत दबाई का छिडकाव नही कराया जा रहा है ।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि लगभग दो बर्ष से नगर पालिका क्षेत्र की अधिकांश गलियों की स्ट्रीट लाइटे खराब है क ई बार अधिषाशी अधिकारी को अवगत कराया गया और केवल झूठे आस्वाशन दिये जा रहे है । शहर के प्रमुख चौराहो पर लगी हाईमास्ट लाइटे या खराब है या मरम्मत से ठीक काराई जा सकती है लेकिन ऐसा भी नही किया जा रहा है ।
अनन्त अग्रवाल ने ई ओ से मांग की कि नवरात्रि मे कालीवाहन मन्दिर के रास्ते मे सभी बिध्दुत पोलो पर लाइट लगवाकर रोशनी कराने का कार्य करे। शीघ शहर की गलियो की खराब स्ट्रीट लाइटे भी ठीक या मरम्मत कराई जाये । विधिवत डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु दवाई का छिडकाव कराया जाये ।

इटावा सैकड़ो कांग्रेसियों को शास्त्री चौराहे से किया गया गिरफ्तार

 

इटावा आज कांग्रेस पार्टी इटावा में लखीमपुर में हुए नरसंहार में शहीद हुए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जा रही थी तो उन्हें सीतापुर में दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को सुबह 4:00 बजे हिरासत में ले लिया और उनके ऊपर विभिन्न मुकदमे लगा दिए बहन प्रियंका गांधी जी को रिहा कराने की मांग को लेकर सभी कांग्रेसजन जिला एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन नगरपालिका इटावा के गेट पर दिनांक 4 अक्टूबर 2021 से लगातार 3 दिन से अनवरत जारी था आज कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचकर धरना स्थल से चलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम शास्त्री चौराहा की ओर चल पड़ा तभी वहां उपस्थित कोतवाल अपने फोर्स के साथ कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ते गए और शास्त्री चौराहे पर पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 मिनट तक चक्का जाम रखा तभी वहां उपस्थित एसडीएम सदर तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर हम लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी पर सरकार द्वारा लगाए गए मुकदमे वापस नहीं लिए जाते और उनको बइज्जत रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक कांग्रेस के सिपाही यहीं पुलिस लाइन में अपने आप को बंदी बनाए रखेंगे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहरअध्यक्ष पल्लव दुबे समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

कानपुर: DM आंख दिखाने पहुंचे उर्सला अस्पताल, लाइन में लगकर पर्चा बनवाया, 45 मिनट के इंतजार के बाद भी नहीं मिले डॉक्टर

 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला अस्पताल उर्सला का हाल जानने के लिए जिलधिकारी औचक निरीक्षण को पहुंच गए. बिना किसी को बताए अकेले जिलाधिकारी उर्सला अस्पताल पहुंच गए. जहां उन्होंने लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के लिए 45 मिनट तक इंतजार करते रहे. 8:45 तक उर्सला अस्पताल में डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने अकेले ही पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया.

*डायरेक्टर डॉ किरण सचान को किया फोन

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की भारी कमी मिली. अस्पताल में सुबह से ही मरीज और तीमारदार आने लगते हैं. लेकिन, 8:45 बजे तक अस्पताल में डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ किरण सचान को फोन किया और अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया.विशाख जी अय्यर ने साफ-सफाई और डॉक्टर के समय से ओपीडी में मौजूद ना होने के लिए जवाब मांगा है.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक पूर्व एमएलसी श्रद्धय लालन शर्मा को हरदोई नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासद गणों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा

 

हरदोई  हरदोई जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक पूर्व एमएलसी श्रद्धय लालन शर्मा जी का 2 अक्टूबर 2021 को निधन हो जाने के उपरांत आज हरदोई नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासद गणों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समस्त सम्मानित सभासद गणों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत पुण्यात्मा लालन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा बताया गया रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

पुण्यात्मा लालन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के उपरांत सभासद अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, सभासद मनोज त्रिवेदी, सभासद मुनि मिश्रा ने कहा वास्तव में बाबूजी मानव सेवा के अग्रदूत थे जिन्होंने विधायक एवं एमएलसी के पदों को सुशोभित कर राष्ट्र को परम वैभव उन्नति के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया था आज भी उनके विचार प्रासंगिक है हम सभी के दिलों में आज भी जिंदा है और उनके परिजनों पर चलकर राष्ट्र की सेवा के लिए संकल्पित है
इस अवसर पर सभासद राजू गुप्ता, बादशाह सिंह, आदेश प्रताप सिंह, महेश नाहर, रानू त्रिवेदी, बबलू राठौर, रामकिशोर वर्मा ,अजय शर्मा दीपू दिलशाद एवं अहमद तथा,नगर पालिका परिषद के लेखाकार बालेश्वर मिश्रा ,संतोष बाबू ,कमल मिश्रा ,आदित्य श्रीवास्तव, विमल विद्या जी समस्त सभासद गण एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर बाबूजी को याद कर के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया

इटावा जसवंत नगर घरेलू गैस सिलेंडर अब 15 रुपये और मंहगा

 

जसवंतनगर। सरकार ने आज से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ा दिए । 920 रुपये 50 पैसे में होने वाली रिफिल अब 935 रुपये 50 पैसे में होगी।

सब्सिडी में केवल 24 या 25 रुपये ही आपको वापस होंगे।  आज बदला ये रेट  सैफई का है , जबकि इटावा में 4-5 रुपये भाड़ा खर्च की वजह से कम होगा । जसवंतनगर में लगभग 938 रुपए में रिफिल होगी।

पिछले वर्ष यानि अक्टूबर, 2020 में गैस सिलिंडर मात्र 630 रुपये में रिफिल होता था। इससे साफ है कि गैस ने आपकी जेब पर एक साल में ही 300 रुपये का बोझ बढ़ाया है। सरकारी सब्सिडी  सवा सौ से घटकर मात्र 24 -25 पर आ गयी है।

“उज्ज्वला योजना” के अंतर्गत लुदपुरा ,जसवंतनगर में गैस कनेक्सन पाने वाली एक महिला ने बताया कि उसे जब  कनेक्सन मिला था,तब रिफिल पौने पांच सौ रुपये में हुई थी । जब से दाम बढ़ रहे है , सिलेंडर भरवाने की उसकी हिम्मत जबाब दे गई है।  अब गैस कनेक्सन शो पीस है, चूल्हा फूंकना हमारी मजबूरी बन गयी है।

 

ओरैया 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण आदि बरामद कर लहन नष्ट किया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिधूना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बिधूना श्री शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर थाना बिधूना के अन्तर्गत मोहल्ला आदर्श नगर मे छापेमारी करते हुए एक आहते से अवैध कच्ची शराब निर्माण करते हुये 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में शराब बनाने की भठ्ठी, शराब बनाने के उपकरण बरामद करने व 6500/- लीटर लहन नष्ट करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिधूना पर मु0अ0सं0- 498/2021 धारा 60/60(2) आवकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*1-* श्रीमती कमलेश पत्नी भगवानदास निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
*2-* श्रीमती शारदा पत्नी राकेश निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
*3-* श्रीमती राजवती पत्नी चन्दा निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
*4-* श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी सरनाम निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
5- श्रीमती पाचुड़ी पत्नी रामस्वरुप निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
*6-* श्रीमती रजनी उर्फ पूनम पत्नी राकेश उर्फ विजय निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना औरैया
*7-* अरविन्द पुत्र रामनारायण निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया
*8-* नेता पुत्र जयराम निवासी आदर्श नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया

*बरामदगी –*
*1-*100/- लीटर अवैध कच्ची शराब
*2-* 6500/- लीटर लहन
*3-* 8 अदद शराब बनाने की भट्टी (शराब बनाने के उपकरण) 08 अदद लोहे के पीपा, 08 अदद एल्यूमीनियम पतीली , 08 अदद प्लास्टिक के पाइप ,08 अदद एल्यूमीनियम के चोंगा, ) व 50 किलो गुड़

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-थाना बिधूना*
*1-* प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा
*2-* उ0नि0 अमर सिंह
*3-* उ0नि0 लोकेश कुमार
*4-* का0 170 मनोज कुमार
*5-* का0 143 मनीष कुमार
*6-* का0 1070 अजय कुमार
*7-* का0 269 कैलाश राजपूत
*8-*का0 549 अभिनव कुमार
*9-* म0का0 1188 आरती
*10-* म0का0 1197 पूजा
*11-* म0का01199 अंजना
*12-* म0का0160 प्रभा शाक्य

ओरैया यातायात पुलिस कर्मियों के साथ बैठक-

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज जनपद औरैया में पुलिस कार्यालय ककोर में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद के यातायात अधिकारी/कर्मचारी गणों की मीटिंग ली गई जिसमें जनपद के व्यस्त यातायात से सम्बन्धित कस्बों के बारे में जानकारी ली गई व यातायात संसाधनों व उपकरणों की उपलब्धता के बारे में पूछते हुए निर्देश दिये गये कि सभी कर्मचारी यातायात जैकेट डियूटी के दौरान जरुर पहनेगें। साथ ही चैकिंग के दौरान कैमरा चालू हालात में कंधे पर लगाएंगे । गाड़ियों की काली फिल्में व गाड़ियों पर कोई भी पुलिस नहीं लिखायेगा ना कोई पुलिस साइन लगाएगा । अगर कोई लगाए मिलता है तो गाड़ी सीज करने की कार्यवाही की जायेगी व अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।