Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई नाला निर्माण ना होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी” मच्छर जनित बीमारियों से खतरे का प्रकोप

हरदोई”_योगी सरकार के दावों की पोल खोलता बेनीगंज का बेलहैया सड़क मार्ग वार्ड नंबर 9 सिकलिन टोला जहां पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाला निर्माण ना होने के चलते सड़कों पर ठहरने को मजबूर है जिसके बाबत वार्ड के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जनपद के अधिकारियों को एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेनीगंज महेश प्रताप श्रीवास्तव को लिखित भी दिया गया पर अब तक नाला निर्माण ना होने के चलते यहां के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ निवासियों का कहना है कि इस सड़क पर जलभराव जैसी समस्या को लेकर मच्छर जनित बीमारियों को पनपने का खतरा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस बेलहैया सड़क मार्ग पर नाला निर्माण कराए जाने की मुहिम छेड़ने वाले भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता द्वारा कोथावां ब्लॉक परिसर में की गई किसान महापंचायत में अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाकर मामले से अवगत कराया गया था। तो वही उनके द्वारा बताया गया था कि जल्द ही बजट की व्यवस्थाओं को करते ही नाला निर्माण की समस्या से सभी सिकलिन टोला वासियों को निजात दिलाई जाएगी पर मामला जस का तस। क्या आने वाले समय में अगर किसी प्रकार की कोई मच्छर जनित बीमारी से अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी या नगर अध्यक्ष होंगे। नाला निर्माण की समस्या को दूर कराए जाने पर पूछे जाने पर हर कोई जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
मीडिया ब्यूरोचीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव

इटावा ऊसराहार मे कोरोना के कहर के बाद ढेड दर्जन से भी अधिक लोग डेंगू की चपेट मे

अनिल गुप्ता ऊसराहर

ऊसराहार मे कोरोना के कहर के बाद अब डेंगू अपना कहर ढा रहा है ढेड दर्जन से भी अधिक लोग डेंगू की चपे मे है इलाज के नाम पर ऊसराहर के सरकारी अस्पताल मे मे डाक्टर नही है महीनो से सप्ताह में तीन दिन की तैनाती केवल कागजो पर चल रही है इसलिये मजबूरन मरीजो को प्रायवेट अस्पतालों मे पानी की तरह पैसा बहाना पड रहा है

लाकडाउन के दौरान ऊसराहार मे एक दर्जन लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई थी अभी परिवार वाले इससे उभर भी नही पाए थे कि अब डेंगू ने बुरी तरह अपने पैर पसार लिए है हर परिवार मे कोई ना कोई बीमार पढा है अचानक प्लेट्स कम होने पर सरकारी अस्पताल मे इलाज न मिलने पर प्रायवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड रहा है जंहा उन्हे अपने मरीज की जान बचाने के लिए पैसा पानी की तरह ही बहाना पड रहा है ऊसराहार निवासी लाखन सिंह यादव की अचानक प्लेटलेट्स कम हुई तो परिजनो ने जांच कराई तो डेंगू निकला परिजनो ने उन्हे आगरा मे भर्ती कराया है इसी तरह नंदू वर्मा पुत्र महेश वर्मा को भी डेंगू होने पर आगरा भर्ती कराया गया है ऊसराहार भरथना मार्ग पर सुरेश चंद्र शाक्य सर्वेश कुमारी पत्नी तेजसिंह शाक्य बिजय बैटरी वाले और उनकी पत्नी ब पुत्र तीनो ही बुखार  से पीड़ित हैं इसी रोड पर सुरेश गुप्ता व बम्हनीपुर के मनीष तिवारी एंव चंदन तिवारी का इलाज भी प्रायवेट अस्पताल में चल रहा है विधूना मार्ग पर रहने वाले आबिद एंव उनके भाई आमिर को डेंगू होने पर आगरा से इलाज हो रहा है जबकि उनके चाचा टिंकू को भी डेंगू बताया  गया है बीते दो दिन मे दो लोगो की  मौत भी हो गई है इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मे किस तरह फुटबाल बनाकर घुमाया जाता है इसकी बानगी भी उस समय देखने को मिली जब दो दिन पहले ही घनश्याम शर्मा के भाई देवेंद्र को बुखार आने पर सरसईनावर सीएचसी मे दिखाया तो वहा से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जब जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो उन्होंने सैफई रिम्स के लिए रेफर कर दिया इस रेफर के चक्कर मे मरीज की हालत और बिगड गई और आखिर मे सैफई मे मौत हो गई धर्मवीर शाक्य की पत्नी नीरज ने भी बीमारी से लडते लडते दम तोड दिया है

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया ऊसराहार मे मरीजो की जांच के लिए टीमे भेजी जा रही है ऊसराहार मे डाक्टर रश्मि यादव की सप्ताह मे तीन दिन तैनाती है वह अस्पताल नही पहुंच रही है इसकी जांच की जाएगी

मैनपुरी ग्राम प्रधान ने गांव में कराया दवा का छिड़काव

 

माधव संदेश/विवेक कुमार

बिछवा/मैनपुरी- जनपद में चारों तरफ संक्रामक रोगों ने अपने पैर पसार लिए हैं। गांव देवगंज में संक्रामक रोग न फैले इसके लिए ग्राम प्रधान ने स्वयं कमान संभाल कर गांव में चारों तरफ छिड़काव का कार्य संपन्न करा दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने घर घर जाकर छतों पर व कूलर में पानी भरा था सभी को निकलवा दिया। साथ ही गांव में जहां जहां जलभराव था। वहां भी जलभराव समाप्त करा दिया। नालियों में छिड़काव करा दिया। साथ ही गांव में जहां जानवर बांधे जाते हैं। वहां काफी गंदगी हो जाती है। वहां भी दवा का छिड़काव करा दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोतवाल शाक्य ने कहा कि गांव संक्रामक रोगों से बचा रहे। इसके लिए हम सब लोगों को प्रयास करना चाहिए। शाम को मच्छरदानी में ही जिससे डेंगू का मच्छर हम लोगों को ना काटे। प्रशासन की तरफ से जो व्यवस्थाएं हैं। उसका हम उसे पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी जो लोग खेतों की तरफ जाते हैं। वह पूरे कपड़े पहन कर जाएं साथ ही शाम को जानवरों के आसपास नीम की पत्ती का धुआ के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इंडिया मारका नल का पानी का ही अधिकांश इस्तेमाल करें।

इटावा ईदगाह अवध गार्डन और शांता आश्रम सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के सामने पड़े भीषण गन्दगी युक्त कूड़े का ढेर भरथना के लिए बना मुसीवत

अरुण दुबे

भरथना की सुप्रशिद्ध शिक्षण संस्थान और मुस्लिम धर्म की आस्था से जुड़ी ईदगाह व सौंदर्य का प्रतीक अवध गार्डन और शांता आश्रम सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के सामने पड़े भीषण गन्दगी युक्त कूड़े का ढेर भरथना के लिए मुसीवत बना हुआ है

बुधवार को नगर की कई समाज सेवी संस्थाओं के नेता और कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इस स्थान पर पहुँच कर यहाँ बर्षो से लगे कूड़े को हटवाने का पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसपर स्वम भरथना के उपजिलाधिकारी नहने राम ने मौके पर पहुँच स्थलीय निरीक्षण करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन प्राप्त कर समस्या से जल्द निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ज्ञापन देने के दौरान पूर्व मंत्री अशोक यादव,प्रकाश इंटर कालेज की प्राधानाचार्य उषा देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

इटावा के फैजल को राजस्थान के हनुमानगढ़ मैं नेशनल अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

 

(H.S.F. J.C.S) इटावा उ प्र को ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन संस्था की तरफ से नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । अवार्ड राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिया गया ।
(H.S.F. J.C.S) की तरफ से कॉन्फ्रेंस में उपस्थित संस्था के प्रतिनिधि फैसल अंसारी एवं समीर रंगरेज़ को अवार्ड से सम्मानित किया गया । अवार्ड ह्यूमन शोशल फाउंडेशन के संस्थापक सचिन सिंगला गगन अरोड़ा , Adv गोपाल सिंह राजीव गोयल एवं कौशल ने दिया ।
(H.S.F. J.C.S) के प्रतिनिधि फैसल अंसारी ने बताया कि यह सम्मान हमारी पूरी टीम का सम्मान है जो समय समय पे मरीज के लिए दिन रात एक कर के ब्लड मुहिया करवाते हैं । जब भी जरूरतमंद लाचार को खून की जरूरत पड़ती है हमारी टीम सबसे आगे रहती है । करोना काल के भयानक माहौल में ब्लड बैंक में खून की बहुत कमी थी तब (H.S.F. J.C.S) टीम ने हर दिन अपनी जान जोखिम मैं डाल मरीजों की मदद की । टीम के सदस्यों की मेहनत और लोगों के मदद के लिए उत्साह ने कोरोना के डर को मार कर लोगों को ब्लड बैंक तक ले कर आए और किसी भी जरूरतमंद को निराश नहीं होने दिया । उन्होंने कहा कि उनकी टीम के बिना यह संभव नही था।

 

HSF टीम हनुमानगढ़ का इस मान – सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। और सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई।

टीम के सदस्यों ने Sachin Singla bhai ji, Gagan Arora bhai Kotkapura, Subodh Kumar O Positive, का धन्यवाद दिया

नरम पड़ी योगी सरकार प्रियंका गांधी रिहा राहुल के साथ लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई है। यही नहीं प्रियंका गांधी को सीतापुर पीएसी गेस्‍ट हाउस में बनी अस्‍थाई जेल से रिहा भी कर दिया गया है। वह थोड़ी देर में राहुल गांधी के साथ लखीमपुर जाएंगी। राहुल-प्रियंका को लखीमपुर जाने देने का निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया। राहुल को पहले दिल्‍ली एयरपोर्ट पर रोके जाने की तैयारी थी लेकिन एयरपोर्ट अर्थारिटी से कांग्रेस के आपत्ति जताने के बाद राहुल और अन्‍य नेताओं को लखनऊ की फ्लाइट लेने दिया गया।

लाइव अपडेट्स-

-प्रियंका गांधी को सीतापुर गेस्‍ट हाउस में बनी अस्‍थाई जेल से रिहा कर दिया गया है। वह राहुल गांधी के साथ लखीमपुर जाएंगी।

 

राहुल गांधी पांच लोगों के साथ लखीमपुर में दो पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। वह थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाले हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई है

-प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जा रहे सचिन पायलट यूपी गेट पहुंचे हैं। यूपी पुलिस के अधिकारी उन्‍हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं

लखीमपुर जाने का ऐलान कर निकले कांग्रेस नेता राहुल की फ्लाइट ने लखनऊ के लिए उड़ान भर ली है। राहुल के साथ छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश सिंह बघेल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी भी है

-इसके बाद राहुल अन्‍य नेताओं के साथ एयरपोर्ट की बस में सवार होकर फ्लाइट तक गए और लखनऊ की फ्लाइट ली। उधर लखनऊ में एयरपोर्ट जाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर रोक दिया गया है

-राहुल को पहले दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ही रोकने की तैयारी थी। उन्‍हें वहां पहुंचने पर सीआईएसएफ ने रोका भी लेकिन बाद में एयरपोर्ट अर्थारिटी के अधिकारियों को बोर्डिंग पास दिखाने और विरोध जताने के बाद राहुल को फ्लाइट लेने के लिए जाने दिया गया

-उत्‍तर प्रदेश शासन ने दिल्‍ली हवाई अड्डा अधिकारियों से राहुल को वहीं रोकने का अनुरोध किया था। लखनऊ में पुलिस कमिश्‍नर डी.के. ठाकुर ने यह जानकारी दी

-प्रेस कांफ्रेंस के बाद लखीमपुर जाने के लिए निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्‍ली हवाई अड्डे पहुंचे

-राहुल गांधी के आरोपों का सिद्धार्थनाथ सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब दिया

-सिद्धार्थनाथ सिंह ने 1984 के दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि जब सिख समुदाय का नरसंहार हो रहा था तो भाजपा ही उनके साथ खड़ी थी

-सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वे जमीनी हकीकत जानने के लिए लखीमपुर जाना चाहते हैं। जब ग्राउंड रिएलिटी पता हीं नहीं तो फिर भाई-बहन रोज जजमेंट क्‍यों पास कर रहे हैं

-सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि राजस्‍थान और पंजाब में किसानों के साथ क्‍या हो रहा है

-उन्‍होंने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ समझौता होने के बाद शांति स्‍थापित हो रही है। वहां किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी
-राहुल ने कहा कि कुछ समय से देश के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है। किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनकी हत्या की जा रही है। भाजपा के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है

-राहुल बोले-प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की हुई इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता…हमारी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। यह किसानों का मुद्दा है।

-राहुल ने कहा प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है

-राहुल ने कहा किलखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं। हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है। विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो

-राहुल ने कहा कि वह दो सीएम के साथ लखनऊ जायेंगे। वहां से लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे

-नई दिल्‍ली में प्रेेस कांफेंस में राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसानों को कुचला जा रहा है

-लखीमपुर में भी दोबारा बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं

-प्रि‍यंका गांधी से मिलने जा सकते हैं सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्‍णन

-सीतापुर में भी इंटरनेट सेवा बंद की गई, जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद की

-प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में रखा गया है, पीएसी की द्वितीय वाहिनी के बाहर कांग्रेसियों का जमावड़ा

-लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चौथे किसान गुरविंदर सिंह का घटना के तीन दिन बाद बुधवार की सुबह-सुबह अंतिम संस्‍कार हो गया

-गुरविंदर के शव का मंगलवार की देर रात दोबारा पोस्‍टमार्टम कराया गया

-परिवारवालों ने दोबारा पोस्‍टमार्टम की मांग करते हुए अंतिम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया था

नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ऐलान किया है कि अगर आज किसानों की नृशंस हत्या के पीछे केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेगी

राहुल गांधी आज यूपी के लिए रवाना होने से पहले राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

-पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उप्र में कानून का राज नहीं है

-राउत ने पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है

-शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की

कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है

राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल, सचिन पायलट और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी होंगे

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति मांगी थी

-राहुल के लखीमपुर जाने के ऐलान को देखते हुुए लखनऊ से लखीमपुर तक प्रशासन अलर्ट पर है

-राजधानी लखनऊ में भी आठ नवम्‍बर तक धारा 144 लागू कर दी गई है

 हिंसा के बाद से ही लखीमपुरी खीरी में धारा 144 लागू है

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है

 पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी अनुमति देने का आग्रह किया गया है

-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएगा

– इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

-रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी

 

 

 

इटावा जसवंतनगर पत्रकार की मौत पर पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपाया ज्ञापन

जसवंतनगर(इटावा)।लखीमपुर खीरी में कार से किसानों के संग कुचले गए एक न्यूज चैनल के पत्रकार  रमन कश्यप की मौत को लेकर आक्रोशित प्रेस क्लब जसवंतनगर के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नन्द लाल मौर्य को सौंपाया है।

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते  ज्ञापन में कहा गया कि कवरेज करने के लिए वहां हुए हादसे वाली जगह पर रमन मौजूद था तथा गाड़ी की चपेट में आ गया। किसने गाड़ी चढ़ाई और किसकी गाड़ी थी?.. यह जांच  करना प्रशासन का काम है।

हम प्रेस क्लब जसवंतनगर के सभी पत्रकार रमन कश्यप  की मृत्यु से व्यथित हैं। आपसे  उसकी मृत्यु की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग करते हैं। साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाए ।उसके पीड़ित परिवार को करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा सरकार प्रदान करे।

मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।उसके किसी परिजन को सरकारी नौकरी भी यथाशीघ्र दी जाए।ज्ञापन दिए जाने का नेतृत्व अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता ने किया। साथ मे अनुराग गुप्ता, यशवंत चतुर्वेदी, आसिफ खान, ,सुबोध पाठक, प्रेम कुमार शाक्य, ब्रजेश यादव, शैलेन्द्र प्रजापति, रजत गुप्ता,मोहन राजपूत,मनोज आदि मौजूद रहे

 

 

हरदोई आइए दिखाते है जादू, 30 किग्रा राशन हो जाता 26 किलो जी हाँ आपको दिखाते है गरीब के राशन पर कोटेदार लगा रहा सेंध

 

आपको बताते चले बात कर रहे हैं जेल रोड स्थित निकट कोटेदार सत्यनारायण गुप्ता जो कि नाम का ही सत्यनारायण है सत्य आसपास भी होकर नही गुजरा है।

प्रति कार्ड धारक को 30 किग्रा में 26 किग्रा ही राशन देता है।
इस घटतौली को बखूबी अंजाम देने के लिए कांटे वाले तराजू से आज भी राशन तौला जा रहा है। जबकि अब इलेक्ट्रॉनिक तराजू का प्रयोग करना चाहिए। सबसे बड़ी बात की घटतौली के लिए उस तराजू में 400 ग्राम का पत्थर एक कपड़े में बांधकर टांग रखा है।

प्रति यूनिट 400 ग्राम कम राशन खुलेआम दे रहा हैं कार्डधारक की खुलेआम आंखों से धूल झौंकी जा रही है। सरकार के द्वारा गरीबों के लिए दिया जाने वाला राशन खुद ही ऐसे कोटेदार पत्थर टांग कर चोरी कर रहे हैं।

जब कोटेदार से पूछा गया कि राशन कम क्यों देते हो तो कहता कि जब हमें ही पूरा नही मिलता तो हम क्या घर से देंगे। जब शिकायत करने की बात कही गई तो कोटेदार ने कहा तुम्हें करना हो कर लो जिस से शिकायत करनी हो करो हमारा कुछ नहीं कर पाओगे।

हम ऐसे ही कम बाटेंगे और ऐसे ही बांटते आए है।इसका वीडियो आप सब देख सकते हैं कोटेदार की दबंगई किस कदर कार्ड धारकों पर हावी है

जब हमारी हमारे संवाददाता ने उस कोटे पर पहुंच कर कोटेदार से कम राशन दिए जाने के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया परन्तु कोटेदार ने कोई भी सही से जवाब नहीं दिया,जब हमारे संवाददाता के द्वारा दुकान की वीडियो और तराजू की फोटो ली गई तो उस तराजू पर बंधा हुआ कपड़ा जिसमे पत्थर था उसे हटा दिया गया जिसकी फ़ोटो भी सभी देख सकते है।सवाल का जबाब न देकर शटर गिरा दिया।

वीडियो में आप सुन सकते है कि एक महिला कह भी कह रही है कि राशन कम क्यों देते है तो कोटेदार दबंगई से कहता है कि जहाँ पूरा मिले वहां से ले लो।यहाँ तो ऐसे ही मिलेगा

जब कोटेदार से पूछा गया कि कांटा इलेक्ट्रॉनिक क्यों नही है तो वह इधर उधर झांकने लगा।

सरकार गरीबों के लिए राशन देती है कि कोई भी गरीब भूखा न रह सके ,साथ ही कोशिश रहती है कि हर घर मे राशन पहुंच सके।परन्तु उस तरह के कोटेदार गरीबों का हक मारकर गरीबों के साथ नाइंसाफी करते है। गरीबों के राशन में भी चोरी करना कितने ही शर्म की बात है।सरकार का दिया हुआ राशन गरीब के बच्चों तक पूरा नहीं पहुंच रहा है।

■अधिकारी से की गई बात के अंश…

जब इस बारे मे ◆जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडे से बात की गई और पूछा गया कि क्या कोई ऐसा नियम है कि कार्ड धारकों को ककम राशन देना चाहिए तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई नियम नही है अगर इन तरह की घटतौली की गई है तो इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

देखते है कि इन जैसे कोटेदारों पर क्या कार्यवाही होती है क्या गरीबों के राशन में डांका जो डाला जा रहा है वह बच सकेगा कि नही l

ओरैया कोविड-19 के तहत उत्सव मना कर रोके तीसरी लहर..ज्योति बाबा

कानपुर l नवरात्र से लेकर दशहरा दीपावली होते हुए छठ तक चलने वाले पर्व को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया कोरोना पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं क्योंकि हमने पहली लहर के बाद उत्सवधर्मी त्योहार होली व अन्य पर्व पर कोविड-19 का पालन ना करने के परिणाम दूसरी लहर में देख चुके हैं इसीलिए दूरी,दवा,मास्क और स्वच्छता सफाई का सामूहिक मंत्र हमें तीसरी लहर से बचा सकता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व अंतरराष्ट्रीय हिंदुत्व एकता परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ बेटी बचाओ नशा हटाओ अभियान के तहत संस्था यशोदा नगर कार्यालय में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन शिविर एवं जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम पर अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया कि हमारी सतर्कता के कारण ही हम धीरे धीरे तथाकथित तीसरी लहर की धार को कुंद कर रहे हैं और हर दिन कोरोना के कम होते मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं ज्योति बाबा ने कहा कि स्वास्थ्य आपातकाल तरीके इस हालात में लोगों द्वारा संयम और सतर्कता रखने का इस्तकबाल करने के साथ हमारी सरकारें भी अभिनंदन की पात्र है यह देख भला कौन आह्लादित व गर्वित ना होगा जब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के तहत अपने देश में ही वैक्सीन कम समय में विकसित कर गरीब और अमीर सभी देश उसके टीके का लाभ प्राप्त करते हुए करोड़ों दुआएं दे रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी आज मोदी व योगी जी के कोरोना से निपटने के उपायों से संतुष्ट है बल्कि उन्हें दोबारा प्रदेश का नेतृत्व देने के लिए संकल्पित मन से बीड़ा उठा चुकी है राष्ट्रीय समन्वयक हरदीप सिंह सहगल ने कहा की महामारी ने निसंदेह अप्रत्याशित चुनौतियां हमारे सामने रखी हैं लेकिन यह ध्यान रखें कि हमें महामारी को हराना है हमारी उत्सव धर्मिता को नहीं,अंत में सभी को 100% शहर में वैक्सीनेशन कराने का प्रयास करने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,कार्यक्रम के समापन में सीएमओ कानपुर के दिशा निर्देशन में वैक्सीनेशन हेतु आई टीम का स्वागत माल्यार्पण कर विदा किया गया, शिविर का संचालन अनिल सिंह चंदेल व धन्यवाद पीयूष सिंह एडवोकेट ने किया l अन्य प्रमुख स्नेहा पांडे,जस्सी शुक्ला

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

मैनपुरी अनाधिकृत रूप से चल रही अबैध पैथालॉजी सील

पंकज शाक्य

मैनपुरी अनाधिकृत पैथोलॉजी के खिलाफ डीएम की कार्यवाही लूट मचा रखी थी पैथोलॉजी संचालकों ने शिकायतों के चलते दो पैथोलॉजी
साइंटिफिक जोकि आगरा रोड पर स्थित व मुस्कान पैथोलॉजी देवपुरा नहीं दिखा सके लैब से संबंधित दस्तावेज
डीएम ने इंडियन मेडिकल काउंसिल अधिनियम के अंतर्गत दोनों पैथोलॉजी को किया सीज