Thursday , October 24 2024

Editor

जयपुर रेपिस्ट की 18 घंटे में गिरफ्तारी 5 दिन में कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा

 

जयपुर की एक पोक्सो अदालत ने मंगलवार को 9 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने पूरी सुनवाई पांच दिन के भीतर की। जबकि पुलिस ने मामले में 18 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की थी।

दक्षिण जयपुर के डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 सितंबर की देर शाम नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में पुलिस ने बालमुकुंदपुरा निवासी कमलेश मीणा के खिलाफ मुकदमा किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घंटे के भीतर कमलेश को गिरफ्तार किया।

मामले में कोटखवाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी और पॉक्सो की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए 150 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों को गठित किया गया था।

इसके बाद जयपुर की एक पोक्सो अदालत में कमलेश को पेश किया गया। कोर्ट ने महज पांच दिन में आरोपी को दोषी करार दिया और 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। राजस्थान न्यायिक इतिहास में यह शायद पहला मामला है, जहां सजा सिर्फ पांच दिनों में सुनाई गई ।

जबलपुर पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप परिजनों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग रेप पीड़िता को उसके ही घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 17 साल की एक लड़की का उसके ही घर पर उसके पड़ोसी ने रेप किया और जैसे ही घरवालों के सामने यह बात आई उन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। हालांकि घरवालों ने कहा है कि लड़की ने रेप के बाद आत्महत्या कर दी। लेकिन पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दिखाई पड़ता है ।पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

लड़की के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह आत्महत्या से मर गई, पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की कि उसकी मौत से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया था, जो कि हत्या की ओर इशारा करता है।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, “लड़की के पिता सोमवार रात को थाने आए और दावा किया कि उनके 21 वर्षीय पड़ोसी ने इलाके में उनकी बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर उनके घर में बलात्कार किया। उसने आगे दावा किया कि लड़की की मां ने घटना को देखा और मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन आरोपी ने उसे मारा और भाग गया।”

एसपी ने कहा, ‘पिता घटना के दो घंटे बाद थाने आए। पुलिस जब पीड़िता के घर बयान दर्ज कराने पहुंची तो वह मृत मिली। घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने कहा कि लड़की ने खुद का गला घोंटकर आत्महत्या कर ली।’

एसपी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि लड़की को मौत से पहले पीटा गया था, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है।

पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि वे लड़की के पिता से पूछताछ कर रहे हैं, आगे की जांच जारी है।

इटावा पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर कर्मचारियों ने निकाली ऐतिहासिक बाइक रैली

 

इटावा*। आज कर्मचारी शिक्षक ( वे0) एसो. उ0 प्र0 के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव एंव प्रांतीय महामंत्री अरविंद धनगर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद इटावा के लगभग 500 कर्मचारियों नें पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा आयोजित मोटर साइकिल रैली को नुमाइश पंडाल इटावा में समर्थन दिया । कर्मचारी शिक्षक वेल0 एसो0 के प्रान्तीय अध्यक्ष व कर्मठ कर्मचारी नेता राजीव यादव ने कहा कि,आज हम अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। जिसमे हमारी पुरानी पेंशन बहाली की माँग व समान कार्य समान वेतन की माँग प्रमुख है। हम इस आंदोलन से केंद्र व राज्य सरकार को जगाने का कार्य कर रहे है क्यों कि,इस देश मे जब एमएलए,एमपी को दो से तीन पेंशन तक मिल रही है तो हमारे कर्मचारियों को एक पेंशन क्यों नही मिल सकती है। वहीं विनोद कुमार यादव जिलाध्यक्ष कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच ने कहा कि, हम आज पुरानी पेंशन की माँग को लेकर विशाल रैली निकाल रहे है जिसमे 3000 मोटरसाइकिल व 5000 लोग शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि,हम संविदाकर्मी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को समान कार्य समान वेतन की माँग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे है।
अरविंद प्रताप सिंह धनगर प्रान्तीय महामंत्री क0शि0वे0एसो0 ने कहा कि, आज के बाद प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर हमारा अगला कार्यक्रम 28 अक्टूबर को होगा जिसमें एक दिवसीय विशाल धरना प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर आयोजित होगा। फिर भी यदि हमारी माँग न मानी गई तो हम क्रमिक आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। आज के इस प्रदर्शन में शहर में कई जगह जाम की स्थिति बन गई व कई सैकड़ा शिक्षक व सरकारी कर्मचारी चिलचिलाती गर्मी व धूप में बाइक स्कूटर लेकर विशाल रैली में शामिल हुये।
इस अवसर पर एसो0 के कर्मचारी नेता उमाशंकर गुप्ता, रामविलास यादव, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,आनंद शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, पवन त्रिपाठी, मुनेश यादव, रजनीश राठौर, मंजीत कठेरिया,प्रशांत अर्जुन ,राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे बाइक रैली नुमाइश पंडाल से प्रारम्भ होकर इंजीनियरिंग कालेज डीएम चौराहा होते हुए शास्त्री चौराहा से होते हुए बीएसए कार्यालय से होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।

शिवपाल सिंह का बड़ा ब्यान मैने तो पांडवो की तरह पांच गांव मांगे थे वो भी नही दिए अब युद्ध ही होगा

 

इटावा- शिवपाल सिंह का यू पी विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सपा का नाम लिए बगैर विधान सभा चुनाव को लेकर युद्ध की बात कह डाली

में तो इन्तिज़ार करते करते थक गया अब तो युद्ध ही होना है इसलिए अब हम निकल पड़े है 12 अक्टूबर को मथुरा श्रीकृष्ण की कर्मभूमि से रथ यात्रा लेकर, जिस तरह पांडवो ने महाभारत के युद्ध मे केवल 5 गाँव मांगे थे पूरा राज्य उनपर छोड़ दिया था उसी तरह हमने भी केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था मुझे सम्मान दो न दो हमने तो बहुत कुछ पा लिया है, मंत्री भी रहा अध्यक्ष भी रहा और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गया हूँ, मेने तो 22 नवम्बर 2020 में कहां था कि अगर कहोगे तो हम नही लड़ेंगे लेकिन अभी तक जवाब नही आया, आज भी मेने फोन और msg किया था कि बात कर लो भाजपा को हराने के लिए बात करना ज़रूरी है

भाजपा को हटाने के लिए सब एक हो जाओ, मुझे सम्मान मिले न मिले लेकिन मेरे साथियों को सम्मान मिले

मुझे अलग कर दिया नेता जी नही चाहते थे उसके बावजूद भी मुझे अलग कर दिया

मैंने कहाँ था सब एक हो जाओ अगर एक हो जाओगे तो अखिलेश तुम मुख्यमंत्री बन जाओगे

वही लखीमपुर कांड को लेकर मंत्री अजय मिश्रा को हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताते हुए कहाँ जिस राज्य में ऐसे मंत्री होंगे जिनपर हत्या के मुकदमे दर्ज हो तो बताओ वहां क्या हाल होगा

शिवपाल सिंह एक मॉल का शुभारंभ करने पहुँचे थे लोगो को मंच से संबोधित करते हुए दिया बयान

औरैया लखीमपुर खीरी हिंसा में शिकार हुए पत्रकार के परिजनों को दिया जाये मुवाबजा और सहायता

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया*- लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गवाने वाले दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय रमन कश्यप के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग और उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की अनुरोध रजिस्टर्ड ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट औरैया ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से किया है, ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम की ओर से भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री से लखीमपुर खीरी की घटना में पत्रकार रमन कश्यप की निधन घोर निंदा करते हुए कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की राज्य सरकार से मांग की गई है, 45 लाख रुपए और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का किया जाए ताकि उनके परिवार को भी सहारा बन सके, ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के पदाधिकारी कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम प्रदेश महासचिव रोशन लाल राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ध्रुव पोरवाल राजकिशोर पोरवाल दीपक अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

ओरैया दिवियापुर सिपाही में नगर के कॉस्मेटिक व्यवसाई को रात में जमकर मारा पीटा और लूटपाट

गोरखपुर की घटना को फिर दिया जा रहा जाम दिवियापुर में थाना पुलिस के एक सिपाही में नगर के कॉस्मेटिक व्यवसाई को रात में जमकर मारा पीटा और लूटपाट की वहीं कुछ सिपाहियों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई

 

पीड़ित व्यापारी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई स्वयं पत्रकारों के सामने पीड़ित को धमका रहा था पुलिस का जवान और पुलिस वाले समझौता के लिए उस पर दबाव बना रहे जबकि उसके साथ सोने की चैन सहित उसके धन को लूटा गया और उस पर दारू के नशे में मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की अगर वह व्यापारी मर जाता तो पुनः एक और घटना गोरखपुर की दौराई जाती

इटावा भरथना धमकियों से परेशान पालिकाध्यक्ष व सपा नेता हाकिम सिंह ने शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा की मांग की।

अरुण दुबे भरथना

धमकियों से परेशान पालिकाध्यक्ष व सपा नेता हाकिम सिंह ने शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा की मांग की

सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में बुलाई गई प्रेस वार्ता में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने कहा कि बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था,जोकि अब तक विचाराधीन है,इसी क्रम में उन्होंने बीती 27 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री,डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सुरक्षा गार्ड प्रदान किए जाने की मांग की इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाई नही होने से वह अपनी व परिजनों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

उन्होंने आगे कहा कि अब तक मेरे व परिवार के किसी भी व्यक्ति के नाम शस्त्र लाइसेंस नही है।जनप्रतिनिधि व राजनीति से जुड़े होने कारण उन्हें कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमो में घर से बाहर रहना पड़ता है।जिससे आने-जाने में कभी शाम तो कभी देर रात हो जाती है।इधर बीते कुछ दिनों से कुछ लोगो द्वारा सोशल एप्प/पोर्टल पर अभद्र भाषा व धमकियां दी जा रही है।जिससे जान-माल सुरक्षा की आवश्यकता है।

प्रेस वार्ता के आखिर में उन्होंने अपने साथ किसी भी घटना व दुर्घटना होने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होने की बात कहते हुए  उच्चाधिकारियों से शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा गार्ड प्रदान करने की मांग की है।

 

दशमोत्तर छात्रवृत्ति 30 नवंबर तक छात्रों के खाते में जानी है इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएः-जिलाधिकारी

 

हरदोई विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व जिला प्रोबेशन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति 30 नवंबर तक छात्रों के खाते में जानी है इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह के आगामी कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक विधानसभा का एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल स्वास्थ्य योजना में अन्य पात्र बच्चों को आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला अर्थ एवं संख्या अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी राजमती व जिलासूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

हरदोई पोस्टमार्टम हाउस: यहां लाशों से की जाती है सौदेबाजी!

पोस्टमार्टम हाउस: यहां लाशों से की जाती है सौदेबाजी
.
#हरदोई। सीएमओ दफ्तर के परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की सौदेबाजी हो रही है। पोस्टमार्टम कराने के लिए यहां कीमत चुकाई जाती है, रिश्वत न देने वालों का देर रात तक रोंके रखा जाता है। इसकी पुष्टि तब हुई जब आज सुरसा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा निवासी सूरज (32) का पोस्टमार्टम होने गया। यहां एक दलाल द्वारा पोस्टमार्टम करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की गई। पैसे न होने की बात उसके पिता ने ग्राम प्रधान को बताई जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना पत्रकारों को दी। जिसके बाद बखेड़ा खड़ा होते देख लिए गए पैसे दलाल द्वारा वापस कर दिए गए।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह लाशों के पोस्टमार्टम के लिए भी यह लोग रुपये लेने से बाज नही आते क्या इन लोगों के अंदर किसी प्रकार की इंसानियत बची है या वह भी कि मर चुकी है। सवाल ये उठता है कि आखिर दलाली का अड्डा बने पोस्टमार्टम हाउस को लाशों की सौदेबाजी से कब मुक्त कराया जाएगा। सीएमओ ने जांच की बात कही है।
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

कन्नौज। जमीन के विवाद में दबंग युवकों ने महिलाओं को पीटा

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र की नादेमऊ कस्बे में अंजलि गुप्ता की ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से 20 वर्ष से दुकान है। यहाँ पर दबंग अहमद अली पुत्र बाबू खां, अफसर अली, आविद अली पुत्रगण अहमद अली, समीर अली पुत्र आविद अली ने महिला की दुकान पर तखत चारपाई कुर्सी डालकर अवरुद्ध कर दिया था।तभी अंजली गुप्ता ने इसकी सूचना सौरिख थाने में दी सूचना पर पहुंची सौरिख पुलिस व कानूनगो ने अवरुद्ध मार्ग से तखत चारपाई कुर्सी आदि को हटवाया और सख्त हिदायत दी कि अबकी बार मार्ग अवरुद्ध किया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
अंजली गुप्ता ने बताया कि उक्त युवकों द्वारा लगातार मुझे धमकियां मिल रही है की तुम्हारे पति, देवर और जेठ को हम छेड़छाड़ लगवाकर जेल भेज देंगे और जान से मार देंगे।