Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: मोटरसाइकिल रैली निकाल कर्मचारियों ने दिया अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच के तत्वावधान में मोटर साईकिल रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट पहुँच कर उदय नरायन यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 1/05/2005 से लागू नही अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों को व अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये।
कर्मचारियों ने यह भी कहा है कि 30 नवम्बर तक राज्य स्तरीय विशाल रैली लखनऊ में किये जाने का प्रस्ताव है जिसमे लाखों कर्मचारी शिक्षक शामिल होंगे। इसके बाद कड़े निर्णय लिये जायेंगे। प्रदेश भर के शिक्षक अधिकारियों द्वारा जिलों में वृहत रूप से धरना प्रदर्शन आयोजित किये जायँगे।
आज के प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष उदय नरायन सिंह यादव, जिला संयोजक डॉ अशोक सविता, जिला प्रधान महासचिव बदन सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अजय दुबे, डॉ दिवाकर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सविता, मृदुल दुबे, अनूप मिश्रा, अजय यादव, मनोज यादव, आशीष मिश्रा, राव अभिषेक सिंह, जनार्दन मिश्रा, अंजुम बाबू, उदयभान यादव, विजय सिंह कटियार, मोहित दुबे, डी एस चौहान, अंकित कटियार, ओमकार यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शिक्षक मौजूद रहे।

कन्नौज: विधिक साक्षरता व सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रभारी सचिव सिविल जज सुश्री शाम्भवी यादव द्वारा विधिक साक्षरता एवं अन्य शासन की जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एन0सी0सी0 कैडेट्स की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आहूत की गई।
उन्होंने कहा कि एन0सी0सी0 के अंतर्गत आपका महत्व समाज को सही मार्ग प्रदर्शित करने हेतु और अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि विधिक की जानकारी देने के साथ ही जनता के मध्य शासन द्वारा उनके उत्थान हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की भी संकलित जानकारी उनके मध्य पहुंचाना ही अमृत महोत्सव की सार्थकता को सिद्ध करेगा।
इसी क्रम में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तिर्वा ऋषभ चतुर्वेदी द्वारा भी जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित कैदियों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी। उन्होंने जिला कारागार में कैदियों को पम्पलेट का वितरण किया एवं जिला जेल अनौगी के समीपवर्ती ग्रामों में भी पम्पलेट वितरित करते हुए सभी को विधिक साक्षरता हेतु मौखिक जानकारी भी दी गयी एवं उसमें गरीब असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता दिए जाने हेतु उनकी प्रविष्टियां भी अंकित की गई जिससे उनको विधिक सहायता दी जा सके।

कन्नौज लाभार्थियों को सांसद ने सौपी आवास की चाभी

 

कन्नौज। प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन हाउस के अंतर्गत आज करीब 2500 लोगों को प्रतीकात्मक आवास की चाबी सौंपी गई । आवास की चाबी पाने वाले परिवारों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कच्चे मकानों में रहने की अपनी आपबीती भी सुनाई। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 11,202 लोगों को इस आवास योजना से लाभ मिला है।
नगर पालिका कन्नौज के सभागार में भी प्रधानमंत्री का संवाद सुना गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुब्रत पाठक द्वारा की गई। जिसमें लाभार्थी प्रेमलता पत्नी जगदीश, पुष्पा देवी पत्नी प्रदीप सिंह, विकास पुत्र राम बाबू, राधा पत्नी हरीश चंद्र एवं राधा पत्नी ओम प्रकाश को सांसद श्री पाठक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवास की चाभी वितरित की गई।
आवास की चाबी पाने वाले लाभार्थियों में एक अलग ही खुशी नजर आई । वहां मौजूद राधा ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते हैं । पहले उनकी झोपड़ी पड़ी हुई थी । जिसमें बहुत परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में झोपड़ी के आसपास पानी भर जाता था। जिसको पूरा परिवार मिलकर पानी को बाहर निकालता था। जिसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब वह पक्का मकान पाकर बहुत खुश है और प्रधानमंत्री मोदी को आभार प्रकट कर रही हैं । तो वही पप्पी ने बताया कि उनके पति शादी व बरातों में मिठाई बनाने का काम करते हैं और वह पहले किराए के मकान में रहती थी । अब मकान पाकर बहुत खुश हैं और मोदी को धन्यवाद अदा कर रही हैं । वही लाभार्थी दुर्गा देवी बताती हैं कि पहले झोपड़ी और कच्चा मकान था जो बरसात के समय परेशानी पैदा करता था । छतों से टपकते पानी की वजह से खाना बनाने और लेट ने बैठने में परेशानी होती थी । लेकिन आज सब ठीक है और वह अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दे रही है। लाभार्थी शिवरानी बताती है कि कच्चे मकान के रहते उन्होंने बहुत दुख उठाए अब पक्का मकान हो गया है तो काफी अच्छा लग रहा है ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम, परियोजना अधिकारी(डूडा), अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी, तरुण चंद्रा, पवन पांडेय सहित अन्य संबंधित कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

कन्नौज मोमबत्ती जलाकर शहीद अन्नदाता किसानों को श्रद्धांजलि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत लखीमपुर खीरी के शहीद हुये किसानो को उप्र कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज शहीद स्थल नानराओ पार्क में कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जला कर शहीद हुये किसानो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एडवोकेट ने कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है
और साजिश के तहत उनपर किये गये हमले से शहीद हुये किसान सरकार कि ताबूत में आखिरी कील साबित होगा
प्रदेश कांग्रेस महासचिव शरद मिश्र ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अंग्रेजो कि तर्ज पर नादिरशाही के सहारे देश व प्रदेश में किसानो के आंदोलन को लाठी के दम पर कुचला चाहती है लखीमपुर खीरी कि घटना एक बार फिर अंग्रेजो कि याद ताज़ा हो गईं
पूर्व प्रदेश महासचिव निजामुद्दीन खान ने कहा कि प्रदेश हत्यारी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को लाठी एवं गोली के बल पर दबाना चाहती है किसानो कि हत्या 2022विधानसभा चुनाव में आखिरी कील साबित होंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इक़बाल अहमद, फहद अब्बाशी, इखलाक अहमद, डेविड, गुलाब सिंह कोरी, महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, कमल शुक्ल, बेबी, राज कुमार यादव, विनय राज चंदेल, राजेश द्विवेदी,के के तिवारी,संतोष पाठक, जीतेन्द्र सिंह गुड्डू, मुन्ना सतीश दीक्षित शुक्ल नदीम बेग ज़फर शाकिर, काशिफ बंटू मो रफ़ीक़, नदीम बेग, सैफ खान, अतुल बाजपेई,सुरेश गुप्ता, मुन्ना खा, राजेंद्र सप्पू, रानू त्रिवेदी, मो गुलाम,अमित मिश्र अफरोज आलम, सुनील ओमर, एजाज रशीद,हाजी शरीफ काशिफ फरान, इज़हारु अंसारी नीलम चौरसिया, अब्दुल खालिद, स्नेहलता लाल, अरमान तिवारी हाजी शाकिर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कन्नौज: योगी सेना ने शहर के ड़ेंगू ग्रसित मोहल्लों में कराया दवा का छिड़काव

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। शहर में सफाई व्यवस्था एवं डेंगू के लिए उचित कदम न उठाये जाने के बाद शहर के उन मोहल्लों में जहां बड़ी संख्या में ड़ेंगू और बुखार के मरीज है वहां पर योगी सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा मच्छरों को मारने की दवा का छिड़काव गली गली व घरों के बाहर किया गया।
ड़ेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए योगी सेना के कार्यकर्ता स्वयं ही मच्छर मारने की दवा के कैन लेकर मोहल्लों में घरों के बाहर दवा का छिड़काव करने में जुट गए हैं।
योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नम्बर 22 मोहल्ला हरीनगर, सफ़दरगंज, पठकाना में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। इस दौरान योगी सेना जिला अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता, प्रभारी अमित वाल्मीक, सचिव अमित सैनी, निखिल शर्मा, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी कुसमरा लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

 

कुसमरा। किशनी तहसील में तैनात लेखपाल पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर भ्रष्टाचार अधिनयम में अभियोग दर्ज किया गया था। अभियोग दर्ज के बाद आरोपी लेखपाल फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लिया है।
कस्बा निवासी लेखपाल साबिर हुसैन किशनी तहसील में कार्यरत है। लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर एक पक्ष से रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच कराकर एसडीएम ने लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनयम में अभियोग दर्ज कराकर निलंबित किया था। आरोपी लेखपाल फरार चल रहा था। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी लेखपाल को यादव नगर चौराहे से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी लेखपाल को भ्रष्टाचार अधिनयम न्यायालय मेरठ में पेश किया गया है।

 

मैनपुरी कुसमरा नगर में संचालित बैंक ऑफ इंडिया में तीन से नही कैस

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में तीन दिन से कैश ना होने के कारण ग्राहक परेशान होकर बापस लौट रहे हैं। गुस्साए ग्राहकों ने जब शाखा प्रबंधक से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि आज दो बजे के बाद कैश शाखा में उपलब्ध होगा।
मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर भारी भीड़ देख चौकी इंचार्ज ने शाखा परिसर में जाकर जानकारी जुटाई तो ग्राहकों ने बताया कि वह दो दिन से कैश ना होने के कारण बापस लौट रहे हैं। बैंक कर्मियों ने नो कैश का कोई बोर्ड भी बाहर नहीं लगाया है। ग्राहक भीड़ में लाईन लगाकर जब कैश काउंटर पर पहुंचता है तो उसे कैश ना होने की बात कहकर बापस लौटाया जा रहा है। शाखा प्रबंधक राजाबाबू ने बताया कि जनपद से कैश ना मिल पाने के कारण यह समस्या आयी है। आज दो बजे के बाद कैश शाखा में उपलब्ध होगा। पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर बाहर बैठाया।

 

हरदोई हत्यारोपी गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

सदर कोतवाली क्षेत्र हत्याकांड से जुड़ी खबर हत्या का मुख्य अभियुक्त राशिद गिरफ्तार। आला कत्ल तमंचा 315 बोर बरामद।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार अभियुक्तों को शाम 07 बजे रामनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर रामनगर तालाब के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

सदर कोतवाली क्षेत्र हत्याकांड से जुड़ी खबर हत्या का मुख्य अभियुक्त राशिद गिरफ्तार। आला कत्ल तमंचा 315 बोर बरामद।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार अभियुक्तों को शाम 07 बजे रामनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर रामनगर तालाब के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया

शिवम अस्थाना

इटावा जसवंत नगर 48 घंटे में युवती बरामद

जसवंतनगर: कस्बा क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही नाबालिग पुत्री को जिला कौशांबी से शकुशल बरामद कर लिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश सिंह के निर्देश पर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच तथा सर्व लाइंस की टीम में उसकी खोज कर रही थी

विवरण के अनुसार 2 अक्टूबर को सेंट पीटर्स से घर वापस आते समय उक्त नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया गया था वादी द्वारा इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था पुलिस लगातार उसकी खोज कर रही थी तभी सर्व लाइंस के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि अपह्रत नाबालिग पुत्री वन स्टॉप सेंटर सीडब्लूसी कौशांबी में मौजूद है इस पर कस्वा प्रभारी नागेंद्र सिंह मय फोर्स के वहां पहुंचे तो अपहरत की हुई बालिका वहां पर सकुशल मिली पुलिस उसे थाने ले आई और उसके164बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं।