Friday , October 25 2024

Editor

इटावा रामलीला महोत्सव की तैयारियों में नगर पालिका युद्धस्तर पर जुटी

 

जसवंतनगर की 161 वर्ष पुरानी रामलीला के आरम्भ होने में अब दो दिन शेष रह जाने पर नगर पालिका ने नगर को साफ स्वच्छ बंनाने और भगवान राम के विमान(डोले)के निकलने वाले रास्तों की मरम्मत,  पेड़ों की  छटाई आदि का काम तेज कर दिया है।

यहां की रामलीला में सारी लीलाएं दिन में होती हैं । राम-लक्ष्मण, सीता रोजाना नरसिंह मंदिर से सजकर कहारों के कंधे पर सजे विमान के जरिये रामलीला मैदान पहुंचते हैं। इसलिए रामलीला रोड पर खड़े वृक्षों में राम का ये डोला न टकराये , इसलिए पालिका कर्मियों ने इनकी छटाई एक जेसीबी मशीन से शुरू की गयी। कई घण्टे छटाई से रास्ता साफ हो गया।

पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली ने बताया कि सफाई प्रभारी रामसिया के नेतृत्व में आज पालिका का पूरा अमला राम लीला रोड की साफ सफाई, छंटाई में जुटा रहा। नाली-नालों को खुलवाया और मरम्मत कराया गया ,ताकि कहीं मेले में जलभराव न हो।

इधर दूसरी ओर करीब 150  मीटर लंबे रामलीला मैदान में मिट्टी डालकर उसे लेबल करने का काम भी रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव  गुप्ता बबलू सम्पन्न करा दिया गया, ताकि लीलाओं के दौरान किसी भी पात्र को चोटें न आएं।

मेला बाजार प्रभारी हीरालाल गुप्ता ने बताया है कि मेला  आयोजित करने के बारे में देर से निर्णय होने के बावजूद खेल तमाशे और झूला वाले आ गये हैं और दुकानो का आवंटन भी पूर्व की भांति तेजी से चल रहा है और पूरी रामलीला रोड  दुकानदारों की दुकानों से भर जाएगी। मेला  मैदान और नगर में ध्वनि विस्तारक गूंजने लगे हैं।  इटावा की नुमाइश में  सजावट करने वाली अलीगढ़ की बिजली कम्पनी ने रामलीला मैदान में सजावट लगभग पूरी कर ली है।

तीर तलवार, मुखौटे, ड्रेसों आदि को दुरुस्त करने में कारीगर लगे है। रावण का विशालकाय मूड़ भी बनने लगा है। लंका दहन और भरत मिलाप के लिए आतिश बाजी के रिहर्सल के लिए आज आतिशबाज आये। बताया गया है 10 हजार तीर बनाने का काम भी तेजी से चल रहा।

———–

फोटो–रामलीला रोड पर पेड़ों की छटाई कर राम के डोले का रास्ता जेसीबी से क्लियर करते पालिका के कर्मी

इटावा जसवंतनगर: पालिका सभागार में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी

जसवंतनगर: पालिका सभागार में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाब, पालिका में लाभार्थियों ने देखा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर `न्यू अर्बन इंडिया` थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे। जसवंतनगर पालिका में जिला समन्वयक विपिन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली, अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह सहित अन्य आवास लाभार्थियों व कर्मचारियों ने पालिका सभागार में प्रोग्राम का लाइव प्रसारण को बड़े गौर से देखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित हजारों लाभार्थियों को चाबी वितरण कर उनसे संवाद भी किया था।

 

इटावा जसवंतनगर कई वर्षों से विजली फीडरों पर जमे लाइन मेनो के क्षेत्र

 

जसवंतनगर क्षेत्र के कई विद्युत लाइनमेनों को स्थानांतरित किया गया है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ए के माथुर द्वारा जारी एक पत्र में दी गई।
बलरई विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अनुबंधित लाइनमैन प्रेमचंद को रायनगर, प्रावेन्द्र पाल को शाहजहांपुर भेजा गया है। शाहजहांपुर में तैनात असीत कुमार को बलरई, फतेहपुरा में तैनात प्रेमपाल को बलरई, फतेहपुरा के ही लाइनमेन गंभीर सिंह को सराय भूपत और सराय भूपत में तैनात हरेंद्र कुमार को फतेहपुरा भेजा गया है। इसी विद्युत उप केंद्र पर तैनात संजीव कुमार को जुगौरा जबकि रायनगर में तैनात लाइनमैन अमन कुमार को बलरई, विशाल कुमार को बलरई और राहुल कुमार को फतेहपुरा भेजा गया है।

इटावा जसवंतनगर अज्ञात वाहन की टक्कर से श्राद्ध कार्यक्रम में जा रही महिला की मौत

 

विवरण के अनुसार विजय कुमार अपनी पत्नी राजकुमारी को लेकर जसवंत नगर थाना क्षेत्र के पुल की नगरिया गांव में अपने मामा होरी लाल शाक्य के यहां काशीपुर अछल्दा जिला औरैया से मोटरसाइकिल से चलकर श्राद्ध का निमंत्रण खाने आ रही थी जैसे ही नेशनल हाईवे के सराय भूपत रेलवे फाटक के समीप पहुंचे वैसे ही किसी अज्ञात कारण से अज्ञात वाहन की कट लग जाने से 60 वर्षीय राजकुमारी मोटरसाइकिल से छिटक कर दूर गिर गई और घायल हो गई घायल अवस्था में उनके पति द्वारा 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। जिला औरैया से  आ रहे थे। नेशनल हाईवे के सराय भूपत रेलवे फाटक के समीप पहुंचे  ही थे ,वैसे ही  अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में  कट मारे   जाने से  60 वर्षीय राजकुमारी मोटरसाइकिल से छिटक कर दूर गिरी और घायल हो गयीं।

घायल अवस्था में उनके पति द्वारा 108 एंबुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया।

—–

किसानों की सभी मांगें कुछ घंटे में गयी मानी,विपक्ष का दबाव या कुछ और, जाने किस तरह पल-पल सीन बदलता रहा

किसानों की सभी मांगें कुछ घंटे में गयी मानी,विपक्ष का दबाव या कुछ और, जाने किस तरह पल-पल सीन बदलता रहा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुए हिंसात्मक बवाल में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी के साथ ही सभी मांगें कुछ घंटे के अंदर ही मान ली गई।किसानों की ओर से राकेश टिकैत और सरकार की ओर से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के बीच हुई बातचीत और समझौते के बाद अब सभी कुछ शांत होने की संभावना है।इतनी बड़ी हिंसात्मक घटना और आठ लोगों की मौत के बाद सिर्फ कुछ ही घंटे के अंदर हुए समझौते को सभी अपनी-अपनी नजर से देख रहे है।कोई कह रहा है विपक्ष का दबाव,तो कोई कह रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति।विपक्ष के नेताओं का कहना है कि उनके दबाव के कारण सरकार ने किसानों की सभी मांगें फौरन मान ली। भाजपा नेताओं का कहना है कि सीएम योगी की रणनीति के आगे प्रियंका और अखिलेश की योजना फुस्स हो गयी।

*जाने क्या हुआ है समझौता*

सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के मुताबिक हिंसात्मक घटना में मारे गये चार किसानों के परिवार को सरकार 45-45 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए राजी हो गई और गंभीर रूप से घायल आठ किसानों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक मदद करेगी। हिंसात्मक घटना के कारणों की न्यायिक जांच होगी जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त अथवा मौजूदा न्यायाधीश करेंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आठ दिन के अंदर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

किसानों के प्रदर्शन के दौरान जिस तरह हिंसा भड़की उसका व्‍यापक रूप लेने की संभावना थी।विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया उससे यूपी सरकार एलर्ट हो गई।किसान नेता भी लखीमपुर खीरी के लिए कूच किए।सीएम योगी ने खुद अपने गृह जनपद का गोरखपुर दौरा बीच में रद कर दिया।राजधानी लखनऊ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को सीधे लखीमपुर खीरी भेजा।

लखीमपुर खीरी जाने का ऐलाना करने वाले भाकियू नेता राकेश टिकैत के अलावा किसी भी विपक्ष के नेता को वहां पर नही जाने दिया गया।किसी को लखनऊ में तो किसी को बीच रास्‍ते में रोक दिया गया।योगी सरकार को संभावना थी कि विपक्ष वहां पर पहुंचकर तनाव को और बढ़ा सकता है।टिकैत के लखीमपुर खीरी पहुंचते ही बातचीत शुरू कर दी गई और आखिरकार हिंसात्मक घटना के 20 घंटों के अंदर समझौता हो गया।

*आइए जाने कैसे सीन पल-पल बदलता रहा*

3 अक्‍टूबर।सुबह करीब 11 बजे किसानों ने तिकोनिया में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीपैड पर कब्जा कर लिया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के विरोध के लिए काले झंडे लेकर डट गए।

शाम 3.45 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की कार से दो किसानों की मौत के बाद बवाल की खबर आई। किसानों ने दो गाड़ियां फूंक दी।भारी पुलिस तिकोनिया के लिए रवाना की गई।

शाम 4.10 बजे जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के मौके पर मौजूद होने की सूचना आती है।

शाम 4.26 बजे सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार ने किसानों को कुचल दिया हैं।सपा अध्यक्ष ने कुछ देर बाद फिर ट्वीट किया। भाजपा पर हमला बोला।

शाम 4.30 बजे भारतीय किसान यूनियन ने आशीष पर कार से रौंद कर तीन किसानों को मारने का आरोप लगाया। राकेश टिकैत के गाजीपुर से लखीमपुर खीरी जाने की जानकारी दी गई।

शाम 6 बजे संयुक्त किसान मोर्चा एक प्रेस रिलीज जारी कर गृह राज्य मंत्री और समर्थकों पर तुरंत हत्या के मामले दर्ज करने और मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

शाम 6.08 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्वीट करती हैं कि भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे?’

रात 7.17 बजे बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट से घटना का स्‍वत: संज्ञान लेने की अपील करती हैं।

रात 7.25 बजे पंजाब से गुरनाम सिंह चढूनी, लक्खा सिधाना के चार दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर खीरी आने की खबर आई।

रात 7.30 बजे किसान नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक एक भी शहीद किसान की अंत्येष्टि नहीं होगी।

रात 8 बजे यूपी-उत्तराखंड के साथ ही पंजाब में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन शुरू होने लगे।

रात 8.30 बजे अजय मिश्र का बयान आता है। अजय मिश्र कहते हैं कि हिंसा में हमारे चार लोगों को पीट-पीट कर मार दिया गया, मारे जाने वालों में तीन भाजपा कार्यकर्ता, एक कार चालक है।

रात 8.40 बजे किसानों ने गदरपुर में नैनीताल-देहरादून हाइवे को ब्‍लॉक किया।

रात 8.50 बजे लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं।

रात 9.30 पंजाब और छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्रियों ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया।

रात 10 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर बयान जारी किया।

रात 10.05 बजे प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंची।प्रियंका को जगह-जगह रोकने की कोशिश हुई।प्रियंका आधी रात के बाद सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया।

रात 10.10 बजे किसान संगठनों ने पूरे भारत में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन का ऐलान किया।

रात 10.15 बजे किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला को रोकने का प्रयास हुआ।टिकैत का काफिला बरेली से पीलीभीत होते हुए लखीमपुर खीरी के लिए निकला।

4 अक्‍टूबर रात 12 बजे राकेश टिकैत पीलीभीत पहुंचे।सतीश मिश्रा नजरबंद किए गये।

रात 12.37 बजे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद खैराबाद टोल प्लाजा पर रोके गए।

सुबह 5 बजे सीतापुर में ही चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को रोका गया।

सुबह 5.45 बजे लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत से बात करने डीएम अरविंद चौरसिया और एसपी विजय ढुल पहुंचे।

सुबह 6.20 बजे राकेश टिकैत ने किसानों के साथ चर्चा की और अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंपा। अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी मुख्य मांग थी।

सुबह 6.30 बजे लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात।

सुबह 7 बजे लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरबंद किया गया। मकान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

सुबह 7.15 बजे किसानों की मौत मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

सुबह 7.18 बजे किसान और प्रशासन के बीच एक बार फिर बैठक शुरू, बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत समेत 12 लोग मौजूद, बैठक में लखीमपुर के डीएम और एसपी मौजूद रहे।

सुबह 7.57 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रशासन ने ट्रक खड़ा करवाया। बैरिकेडिंग की जगह 16 पहिये का ट्रक मुख्य मार्ग पर तैनात किया गया।

सुबह 8.45 बजे रैपिड ऐक्‍शन फोर्स को घटनास्‍थल की ओर रवाना किया गया।

सुबह 8.49 बजे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया।

सुबह 9.06 बजे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के समर्थन में ट्वीट किया।

सुबह 9.45 बजे दिल्‍ली-एनसीआर के कई बॉर्डर्स बंद किए गए।

सुबह 9.50 बजे लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस जीप में आग लगायी, सपा नेताओं पर लगा आरोप।

सुबह 9.55 बजे शिवपाल यादव के दीवार फांदकर भागने की खबर आई। हालांकि बाद में उन्‍हें पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया।

सुबह 10 बजे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के समर्थकों ने गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)के टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ा। चौधरी लखीमपुर खीरी के रास्‍ते पर थे।

सुबह 10.10 बजे पुलिस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिया। रामगोपाल यादव और अन्‍य कार्यकर्ता भी हिरासत में।

सुबह 10.30 बजे लखीमपुर खीरी हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत की खबर आई।

सुबह 11 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक बुलाई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

दोपहर 12.40 बजे किसानों और प्रशासन में सहमति बनी।

दोपहर 12.50 बजे उत्‍तर प्रदेश सरकार और किसान नेताओं की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में समझौते का ऐलान।

दोपहर 1.30 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती 6 अक्टूबर तक रहेगी।
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
माधव सन्देश न्यूज चैनल रिपोर्ट

बुलंदशहर फेक एनकाउन्टर मामले में यूपी पुलिस के रिटायर DSP रणधीर सिंह पर 25 हज़ार का इनाम घोषित

बुलंदशहर

फेक एनकाउन्टर मामले में यूपी पुलिस के रिटायर DSP रणधीर सिंह पर 25 हज़ार का इनाम घोषित

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने लंबे समय से फरार DSP पर घोषित किया 25 हज़ार का इनाम

इनामी रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह ने 2002 में बतौर इंस्पेक्टर की थी एनकाउन्टर की अगवाई

सिकन्द्राबाद में फ़र्ज़ी एनकाउंटर मामले में इनामी हुए मुल्ज़िम रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर लगाया है 07 लाख रुपये का जुर्मानाप

मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की थी सख्त टिप्प्णी, DSP पर बीटेक के छात्र को गुंडा बताकर फेक एनकाउंटर में मारने का है आरोप

एनकाउंटर मामले में अभी भी फरार चल रहे हैं रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

फिरोजाबाद के सिरसागंज मे सर्विस रोड के डिवाइडर पर लिटा कर किया जा रहा था मरीजों का इलाज हॉस्पिटल हुआ सील

फिरोजाबाद ,सिरसागंज

जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम कठफोरी में स्थित एक हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा हाईवे की सर्विस रोड के किनारे बने डिवाइडर पर मरीजों को लिटा कर इलाज किया जा रहा था , तो किसी व्यक्ति द्वारा उसका वीडियो वायरल कर दिया गया जिसको जिलाधिकारी फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह ने संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कठफोरी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा तथा मय पुलिस बल के उक्त हॉस्पिटल पर पहुंची । तो हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया ,टीम में मौजूद डॉ अशोक कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में 44 मरीज इलाज करा रहे थे। जिनमें कुछ को डिवाइडर पर लिटा कर ग्लूकोज की बोतलें चढ़ाई जा रही थी और कुछ मरीजो का इलाज क्लीनिक के अन्दर किया जा रहा था। अनियमितता पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई। हॉस्पिटल सील करने के बाद अपने साथ दो एंबुलेंस लेकर आए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल चलने को कहा तो ज्यादातर मरीजों तथा उनके तीमारदारों का कहना था कि हम सरकारी हॉस्पिटल नहीं जाएंगे वहां इलाज के नाम पर सिर्फ दो गोलियां देकर घर भेज दिया जाता है। जांच टीम में पहुंचे डॉ अशोक कुमार को जनता का काफी विरोध भी झेलना पड़ा, एक महिला का कहना था। यहां अच्छी दवाई मिलती है इस पर डॉ अशोक कुमार ने कहा सरकारी हॉस्पिटल में भी अच्छी तरह से इलाज किया जा रहा है ।एडिशनल सीएमओ ने बताया कि किसी ने वीडियो वायरल किया है जो जिला अधिकारी फिरोजाबाद के संज्ञान में आया जब यहां आकर हमने निरीक्षण किया तो पाया कि जो वीडियो में दिखाया गया था वही हालात मिले और इसी के चलते हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

फोटो-2

हरदोई गोली लगने से घायल पीड़ित व्यक्ति का नही दर्ज हुआ मुकदमा

 

हरदोई कोतवाली पिहानी पीड़ित धमेंद्र दीक्षित उर्फ लालू पुत्र शिव शंकर लाल निवासी ग्राम खिजीनगर थाना पिहानी जनपद हरदोई का कहना है कि दिनांक 28 ,9 ,2021 की रात वह गांव में स्थित शिव मंदिर अपने आश्रम पर बैठे थे रात 10:00 बजे के लगभग गांव के ही विनीत पुत्र मथुरा विनोद पुत्र गुरुप्रसाद आश्रम के पास आए और उन्हें बुलाकर अपनी चौपाल के पास ले गए जहां कुसुम में बैठने के बाद विनोद ने उस पर आवाज तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया और अपने आश्रम की ओर भाग खड़ा हुआ जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी व पिहानी अस्पताल को ले आए जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परिजनों के द्वारा कई बार कोतवाली पिहानी जाकर उक्त मामले की कार्यवाही के विषय में जानकारी लेनी चाही तो वहां के कोतवाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया पीड़ित का कहना है कि आज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है तो पता चला है कि उक्त मामले में अभी तक पिहानी पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है जिसकी जानकरी पीड़ित ने भाकियू अवध संग़ठन को दी है किसान नेता श्यामू शुक्ला का कहना है कि समय रहते यदि पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही किया गया तो कोतवाली पिहानी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा*
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
माधव सन्देश न्यूज

हरदोई में दो युवकों की फोटो तमंचे सहित हुई वायरल

हरदोई।- अवैध तमंचों के साथ युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का क्रेज कम नही हो रहा है।ताजा मामला सहुआपुर थाना पचदेवरा में सामने आया है।यहां के निवासी गोरे सिंह व कारे की एक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है।इसमे दोनों एक एक अवैध तमंचा पकड़े है।

माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना जनपद हरदोई

मथुरा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अखाड़े में बदला चिकित्सा अधीक्षकों में हुई मारपीट

मथुरा- उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सोमवार देर शाम अखाड़े में बदलगया. दो चिकित्सा अधीक्षकों ने मिलकर व्हाट्सएप चैट पर कमेंट को लेकर एक अन्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान बाहरी लोगों को भी बुलवाया गया था. उधर मामले में सीएमओ ने जांच टीम गठित कर दी है. सीएमओ रचना गुप्ता का कहना है कि विभाग का आंतरिक मामला है, सुलझा लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि एसोसिएशन के चुनाव होने वाला है, जिसकी बैठक के लिए डॉक्टर्स आये थे और कमेंट से शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद वर्चस्व की जंग में तब्दील हो गया. वर्चस्व के पीछे की वजह विभाग में मलाईदार पदों पर काबिज होने के लिए बताई जा रही है.सड़क पर हुई इस मारपीट की वजह से सीएमओ को भी सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा और इस झगड़े को आंतरिक मामला बताते हुए जल्द ही सिलता लेने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गयी है, जो जल्द ही इस मसले पर रिपोर्ट देगी. उसी आधार पर कार्यवाही होगी.दरअसल गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विजेंद्र सिंह सिसौदिया, बरसाना प्रभारी मनोज वशिष्ठ और फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर गोपाल बाबू गर्ग के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर चैट को लेकर पहले विवाद हुआ और बाद में मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर रविवार की रात को चल रही चैटिंग के दौरान किसी बात पर दोनों डॉक्टरों में विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. सोमवार की शाम को सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में सरकारी चिकित्सक बैठक कर रहे थे. बैठक खत्म कर जैसे ही डॉक्टर बाहर निकले तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने फरह स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. गोपाल बाबू को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. लेनदेन का मामला भी बताया जा रहा है. इस मारपीट में कुछ बाहरी लोगों को भी बुलवाया गया था जिन्होंने मारपीट की. विभाग के आंतरिक मामले में बाहरी लोगों को बुलाकर पिटाई कराये जाने से विभाग के लोगों मे रोष है.