Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई सलेमपुर की ड्रेन पर पुल निर्माण को लेकर मजदूर दशहरी ने फिर फूका बिगुल

 

हरदोई
जनपद के ब्लाक अहिरोरी के ग्राम सलेमपुर के बाहर से निकली बारहमासी भड़ायल ड्रेन नहर पर 3 वर्ष के अथक प्रयासों के बावजूद पुल का निर्माण ना होने से नाराज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने दर्जनों किसानो के साथ उप जिलाधिकारी सदर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि दौड़ते दौड़ते थक चुका हूं।लिखित सूचनाएं भी सैकड़ों की तादाद में दे चुका हूं। अभी तक नहर सिंचाई विभाग द्वारा किसी प्रकार की पुल निर्माण को लेकर प्रगति देखने को नहीं मिली है। जिससे हम किसानों का मनोबल टूट रहा है। अगर इस तरह से जिम्मेदारों की कार्यशैली रही तो पुल निर्माण की बात दूर हमारे किसानों की समस्याएं और बढ़ती चली जायेंगी। वहीं ज्ञापन में लिखे अनुसार पुनीत मिश्रा द्वारा द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि आने वाले 18 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रताप नगर हरदोई सड़क मार्ग के बीच नयागांव बाजार स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उप जिलाअधिकारी सदर, प्रमुख अभियंता नहर सिंचाई विभाग मौके पर आकर किसानों को अवगत कराएं कि अब तक पुल निर्माण को लेकर विभागीय प्रगति कहां तक हुईं और आगे पुल निर्माण को लेकर किस तरह के कदम उठाए जाएंगे। तो वही उपजिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष को आस्वस्थ करते हुए कहा कि हम मौके पर आएंगे और पुल निर्माण की जगह को भी देखेंगे। इस मौके पर संगठन के गौरव गुप्ता,मिंटू सिंह, अर्पित गुप्ता, मानवेंद्र प्रताप सिंह, जावेद अहमद, नीरज तिवारी, पंकज दिक्षित, राजू वर्मा, आसाराम वर्मा, सहित तमाम किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।

इटावा बकेवर क्षेत्र में पति को खाना देने गई महिला गायब

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के कस्बा लखना में नया नहर पुल पार चकरनगर रोड पर स्थित दुबे ईट भट्टा से अपने पति को दुकान पर बीते दिबस खाना देने आई महिला अचानक लापता हुई। पति के द्वारा खोजबीन करने पर न मिलने पर गुमसुदगी की तहरीर थाना पुलिस को दी।
इस सम्बंध में लखना नया नहर पुल पर दुबे भट्टा के समीप निवासी रामबीर सिंह पुत्र रामचन्द्र ने बताया कि उसकी पत्नी पारुल देबी 26 वर्ष बीते दिबस घर से दुकान पर खाना देने आई थी खाना देने के बाद वह घर पर बापस नहीं पहुंची जब शाम को घर पर दुकान बन्द करके गया तो उसकी काफी खोजबीन की रिश्तेदारों के फोन करके पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। तो इस मामले की लिखित तहरीर थाना बकेवर पुलिस को दी। जिस पर थाना पुलिस के द्वारा गुमसुदगी दर्ज कराई गयी है।

हरदोई पतसेनी गौ आश्रय स्थान में 8 गायों की मौत लापरवाही का लगाया आरोप

हरदोई भाजपा नेता,गौरक्षक सुनील शुक्ला को सूचना मिली कि पतसेनी के गो आश्रय स्थल में दर्जनों गोवंश के भूख प्यास से मौते हो गयी हैं उसी सूचना के आधार पर सुनील शुक्ला ने जिला प्रशासन को सूचित किया तथा जानकारी अधिकारियों को घटना क्रम की फोटो सहित व्यक्तिगत व्हाट्सएप एवं फोन करके भी सूचित किया ,दर्ज़नो गायो की मृत्यु को मात्र 8 गायों की मौत को ही जिम्मेदारों ने स्वीकारा जबकि video में स्थिति स्पष्ट है। मुख्यमंत्री के निर्दोषों की खुली अवहेलना पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना तथा पतसेनी के ग्राम प्रधान एवं सचिव कर रहे हैं ।पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना ,हरदोई ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए भाजपा नेता व गौरक्षक सुनील शुक्ला के विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि हमारे देश के गौ,गीता, गायत्री,गंगा मुख्य आधर है।इन चारों को बचाना अति आवश्यक है इन्हें बचाने का आपका प्रयास हैं।आपने लाखों गायो का वध होने से बचाया है वधशालाओं को बंद कराया है।गांव – गांव पशु आश्रय स्थल खुलवाए हैं और उन्हें चारा, दाना ,भूसा ,पानी व चिकित्सा सुलभ कराने को धन आवंटित किया हैं ।इतना होने के उपरान्त भी गौवंश चारा आदि का कोई प्रबन्ध न होने के कारण गो आश्रय स्थलों पर आए दिन जुम्मेदारो की अव्यवस्था के कारण मरते रहते हैं।दोषी ग्राम प्रधान व सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी की घोर लापरवाही को मानने के पश्चात भी दोषी जनो के खिलाफ मुकदमा न लिखवाकर ,सूचना देने वाले गौरक्षक पर ही कछौना कोतवाली में मुकदमा लिखवा दिया जिससे दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को बचाया जा सके।जोकि विचारणीय व निन्दनीय हैं।
श्री सुनील शुक्ला ने सूचना इस आशय से दी कि भविष्य में गोवंशों की देखरेख ठीक ढंग से हो और आगे उन्हें मरने से बचाया जा सकें।श्री शुक्ला गौरक्षा के लिये 20 वर्षो से कार्य कर रहे ,गौतस्करी में लिप्त पशु बाजारों को बंद कराया ,हरदोई जनपद के ही सण्डीला कस्बे में दो स्लाटर हाउसों को धरना व प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करके लगने नही दिया था हजारों गौवंशों को कटने से भी बचाया था,ऐसे समाजसेवी व गौरक्षक भाजपा नेता पर मुकदमा लिखवाया जाना अतिनिन्दनीय हैं।हम सब गायत्री परिवार के लोग विनम्र आपसे आग्रह करते हैं कि सुनील शुक्ला पर फर्जी मुकदमा लिखा गया हैं तत्काल स्पंज करवाने का कष्ट करें।श्री शुक्ला सदैव समाजहित के कार्य ईमानदारी से करते है एवं सज्जन व्यक्ति हैं
अतः विनम्र अनुरोध है कि फर्जी मुकदमा को समाप्त कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगति धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेश निर्गत करें जिससे गौ संवर्धन एव सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री जी के आदेशों का उलंघन करने का कोई साहस न कर सके।
जनपद की सभी सरकारी गौशालाओं में स्थानीय अधिकारियों के द्धारा जमकर बेजुबान गौवंशो का दाना, हरा चारा नही दिया जा रहा हैं,खाने के नाम पर केवल सूखा भूसा मुश्किल से मिलता है अवगत कराना है कि दाना, हरा चारा व भूसा का बहुत बड़ा घोटाला ठेकेदारों ,ग्राम सचिव ,पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारियों के द्धारा किया गया , जिसकी उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर सभी गो आश्रय स्थल की जावें।
गायत्री परिवार के आर 0बी शर्मा मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी ,डॉ0 नरेश चंद्र त्रिपाठी, पी0सी0शुक्ल ,राधेश्याम त्रिपाठी , भगवत शरण अवस्थी, हरिहर बक्श सिंह,विपिन मोदी,प्रदीप कुमार द्विवेदी , रामपाल,राजू ,रमेश चन्द्र शुक्ला, मनिक कश्यप, विश्वराज सिंह ,अजय कुमार सिंह, शुभम गाँधी, आयुष सिंह, आदि दर्जनों गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे

हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़ 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

 

हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़ ,एसपी अजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत स्वाट टीम व सुरसा थाना पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरों के पास से 5 मोटरसाइकिलें हुईं बरामद,पहले भी हरदोई व आस पास के जनपदों में चोरी की वारदातों को दे चुके अंजाम,गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए शातिर बदमाशों पर हरदोई कन्नौज में विभिन्न स्थानों पर मुकदमे दर्ज हैं पकड़े गए सलमान पुत्र आजमगाजी निवासी उजागर पुरवा थाना पिहानी भूरा उर्फ प्रदीप पुत्र मिटी लाल निवासी अजमत नगर थाना बिलग्राम संजय पुत्र जगन्नाथ निवासी अतरछा बुजर्ग थाना बिलग्राम सुनील कुमार पुत्र माधव राम निवासी जगतपुरवा थाना सुरसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इनके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दी

इटावा रांची से आनंद विहार जा रही ट्रेन से टकराई स्कूटी युवक बाल-बाल बचा

इटावा रांची से आनंद बिहार जा रही सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन से टकराई स्कूटी ,इटावा स्टेशन के आउटर मैनपुरी क्रासिंग पर हुआ हादसा,ट्रेन के इंजन में फंसी स्कूटी रेलवे कर्मी और रेलवे पुलिस जुटी स्कूटी को निकालने में,स्कूटी सवार मौके से हुआ फरार

 

स्कूटी के नम्बर से पुलिस करेगी मालिक की पड़ताल,पिछले आधा घण्टे से खड़ी है ट्रेन

केंद्रीय पत्रकार हेल्थ एसोसिएशन ने लखीमपुर खीरी कांड की निंदा करते हुए मृतक पत्रकार के लिए शोक संवेदना जताई

उत्तर प्रदेश में कल की लखीमपुर की घटना को लेकर केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इमरान आजमी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी के दिशा निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता राहत अली जी ने केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से कहां है कि लखीमपुर खीरी की घटना बहुत ही निंदनीय है इसमें अभी तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें किसान और मीडिया कर्मी शामिल है राष्ट्रीय प्रवक्ता राहत अली जी ने बताया कि इस घटना में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कही जाने वाली मीडिया और पत्रकारों के साथ बहुत ही अभद्र व्यवहार हुआ है इस घटना में एक पत्रकार की मृत्यु हुई है जो की बहुत ही दुखद है पत्रकार आए दिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी कवरेज करता है लेकिन इस घटना में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के कैमरे तोड़े गए हैं उनके कैमरे छीन लिए गए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इतना सौतेला व्यवहार करना बहुत ही गलत सिद्ध होता है राष्ट्रीय प्रवक्ता राहत अली जी ने इसकी कठोर निंदा की है पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए कई बार केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से पुलिस प्रशासन माननीय राष्ट्रपति जी माननीय प्रधानमंत्री जी और उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी को भी कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक पत्रकारों को कोई मदद नहीं मिल रही है राष्ट्रीय प्रवक्ता राहत अली जी ने सरकार से पुने अपील की है कि पत्रकारों कि तुरंत मदद की जाए और इस घटना में जितने लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को एक उचित राशि दी जाए ताकि उनके बच्चों का भविष्य संवर सके इसके अलावा पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाए इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता राहत अली जी ने केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से बताया है कि केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के साथ हैं और वह इस घटना की कठोर निंदा करता है

पुलिस को चकमा देकर हरदोई से सैकड़ों कांग्रेसी सीतापुर पहुंचे!

हरदोई: पुलिस की पहरेदारी को भेदकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सीतापुर पहुंच गए। प्रियंका गांधी की रिहाई व किसानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर द्वितीय वाहिनी पीएसी ग्राउंड के बाहर धरने पर बैठे हैं कांग्रेसी। रात में 02 बजे से हरदोई कांग्रेस के नेताओं को पुलिस द्वारा नजरबन्द कर दिया गया था,फिर भी पुलिस के मंसूबो पर पानी फेर सैकड़ों कार्यकर्ता सीतापुर पहुंचने में कामयाब हो गए।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के साथ, प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज,  शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, जिला महासचिव शिवपाल वर्मा, जिला सचिव शिवपाल वर्मा, कोथावां ब्लॉक अध्यक्ष राम औतार वर्मा, पिहानी ब्लॉक अध्यक्ष अकील खान, अहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जिला महासचिव ज्ञानेंद्र यादव, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, दीपक राजवंशी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सीतापुर पहुंच गए।

जबकि जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला सचिव मंजू मित्रा, सण्डीला ब्लॉक अध्यक्ष नसीम वारसी, जिला सचिव ओमप्रकाश अर्कवंशी, सहित एक दर्जन कांग्रेस पदाधिकारियों को रात दो बजे से पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा है।

औरैया, नवागत पुलिस अधीक्षक ने ककोर पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज जनपद औरैया में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में विभिन्न शाखाओं-प्रधान लिपिक कार्यालय, रिटसेल, शिकायत प्रकोष्ठ, एल आई यूं ,क्राइम ब्रांच, डी0सी0आर0बी,गुमशुदा सेल, जनसूचना सेल,आई0जी0 आर0एस0, सी0सी0टी0एन0एस0, महिला प्रकोष्ठ,सूचना कार्यालय आकिंक शाखा, वाचक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी कर साफ-सफाई,दस्तावेजों के रखरखाव व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इटावा बकेवर शहीद सैनिक के घर पहुँचे सांसद

शहीद सैनिक के घर पहुँचे सांस

इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया आज अहेरीपुर के जांबाज वायु सैनिक श्री योगेन्द्रसिंह राठौर जी के घर पहुँचे वायु सैनिक लद्दाख में ड्यूटी के दौरान ह्रदयघात के चलते शहीद हो गए थे देश की रक्षा में उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, सांसद ने परिवार के बीच पहुँचकर उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि अर्पित की।

इटावा जसवंत नगर गणपति भगवान की शोभायात्रा के साथ रामलीला महोत्सव आरम्भ

 

जसवंतनगर(इटावा)।प्रथमपूज्य गणपति महाराज की शोभा यात्रा सोमवार शाम नगर में धूमधाम से निकाली गई । इसी के साथ नगर के 161 वर्ष पुरानी रामलीला महोत्सव की शुरूआत हो गई।

शोभायात्रा का शुभारंभ पीसीएफ के चेयरमेन और प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अंकुर ने प्रथम उतारकर की।इस अवसर पर उन्होंने गणेश भगवान का तिलक कर सभी प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की। पंडित बालकृष्ण दुबे ने उन्हें और उनके पिता शिवपाल सिंह को विजय भव का आशीर्वाद दिया। शोभायात्रा में भव्य रथ पर विराजित गणेश भगवान की लकदक मूर्ति के दर्शन कर हर कोई हतप्रभ था।

रेलमण्डी से आरंभ होकर गणेश शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण को निकली। द्वार द्वार गणेश भगवान पर  लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती की। गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, मंत्री जितेंद्र वर्मा, अभिषेक पोरवाल, गुड्डन चौरसिया, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, कमल गुप्ता, अंकुर गुप्ता, आशु आदि व्यवस्था संभाले थे। पूरे नगर भृमण के बाद शोभायात्रा केला गमा देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई।

फोटो–भगवान गणेश की प्रथम आरती करते पीसीएफ चेयरमेन आदित्य यादव अंकुर।