Friday , October 25 2024

Editor

फर्रुखाबाद मैं रोडवेज बस स्टॉप के पास बने मंदिर के पास गंदगी का माहौल

फर्रुखाबाद मैं रोडवेज बस स्टॉप के पास बने मंदिर के पास गंदगी का माहौलजहां पर लोगों ने मंदिर को बाथरूम का अड्डा बना लिया जहां देखो वहीं पे बाथरूम करने लगते हैं मंदिर के सामने वह मंदिर के समीप यह खबर मीडिया प्रेमशंकर प्रभारी द्वारा प्राप्त हुई न्यूज़ रिपोर्ट माधव संदेश द्वारा आखिर रोडवेज प्रशासन अधिकारी क्यों नहीं दे रहे ध्यान रोडवेज प्रांगण में बने मंदिर पे क्यों नहीं दे रहे ध्यान जहां पर मंदिर पर लोग बाथरूम करते हुए दिखाई दिए न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ शिवम कुमार अस्थाना माधव संदेश न्यूज़

इटावा राजकीय औधोगिक प्रिशिक्षण संस्थान इटावा मे अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया । जिसके लिए इटावा की 20 कंपनी ने साक्षात्कार किया

इटावा । राजकीय औधोगिक प्रिशिक्षण संस्थान इटावा मे अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया । जिसके लिए इटावा की 20 कंपनी ने साक्षात्कार किय । चयन प्रक्रिया आईटीआई कैंपस मैं साक्षात्कार द्वारा किया गया ।जिसमे सैकडो युवाओ ने प्रतिभाग किया । मेला कॉलेज की प्रधानाचार्या हेमलता यादव और प्लेसमेंट प्रभारी की देखरेख मे हुआ । इस दौरान संस्थान के शिक्षक तबस्सुम तौकीर , अरुन , विवेक राजपूत , आर बी कमल , सी पी सिंह , ब्रम्ह शंकर , धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे

औरैया,कोतवाली औरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया

 

ए, के, सिंह संवाददाता

दिनांक 04.10.2021 की शाम पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना कोतवाली औरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, हवालात व शस्त्रागार की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों व C.C.T.N.S के कार्यो के बारे मे जानकारी कर जो भी कमिया पायी गई उन्हे शीघ्र दूर करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया को निर्देशित किया गया।

हरदोई नगर पंचायत कछौना का अतिक्रमण पर चला चाबुक

 

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी

*कछौना (हरदोई)-* नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अतिक्रमण पर चला चाबुक नगर के वार्ड नं 11 में लोगो द्वारा रोड पर किए गए अतिक्रमण को अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव की उपस्थिति में हटवाया गया। और अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने यह भी कहा कि रोड पर निकलने में आप सब और आम जनमानस को कष्ट होगा। इसलिए आप लोग रोडो पर कब्जा एवं अतिक्रमण ना करें। तथा लोगो को निर्देशित किया गया कि आप लोगो द्वारा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति दोबारा न की जाए। इस दौरान लिपिक जे बी सिंह, रामजी, संतोष, लल्लन, विवेक मिश्रा, शिवरतन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी दंगे में पत्रकार की मौत पर दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

छौना हरदोई* : – हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई कछौना के अंतर्गत शहीद पत्रकार रमन कश्यप को दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। और सरकार से उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए पचास लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई।

बताते चले की रविवार को लखीमपुर में खबर कवरेज के रमन कश्यप की हुई दर्दनाक मौत से परिवार सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके चलते हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई कछौना के पत्रकारों ने सहीद पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से मांग की है कि जो मृत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कहा जा रहा है हम सभी पत्रकार साथी शासन प्रशसन से मांग कर रहे हैं वही धनराशि का मुआवजा सहीद पत्रकार के परिजनों को दी जाएऔर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।

इस दौरान अध्यक्ष रामशंकर आजाद, अजय सिंह, मनोज तिवारी, आशू सिंह, पी.डी. गुप्ता, मोहित द्विवेदी, दीपक श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

इटावा भरथना जबरन शादी करने से इंकार करने पर युवती पर तमंचे से फायर किया

अरुण दुबे  भरथना

जबरन शादी करने से इंकार करने पर युवती पर तमंचे से फायर किय।घटना में युवती बाल बाल बच गई, पिता ने नामजद युवक के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार के वीरेंद्र शर्मा ने पुलिस की प्रार्थना पत्र दिया  है कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपनी दुकान पर था और उसकी पुत्री घर मे अकेली थी,तभी जनपद औरैया के थाना मुरादगंज के करमपुर निवासी नामजद घर पर आया और पुत्री से जबरन शादी करने का दबाव बनाया, पुत्री के इंकार करने पर आरोपी नामजद ने तमंचे से फायर कर दिया,जिससे पुत्री बाल बाल बच गई।फायर की आवाज़ सुनकर आसपास के गांव वासी में आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

उक्त संबंध में नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

इटावा भरथना नगर पालिका परिषद में मृतक आश्रित की पत्नी को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

अरूण दुबे भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय में सफाई कर्मी स्व0 राजेश कुमार की पत्नी सीता देवी को सफाई कर्मचारी के पद पर मृतक आश्रित के रूप में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह व अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल द्वारा संयुक्त रुप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया l

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने यह बताया कि सीता देवी के पति स्वर्गीय राजेश कुमार नगर पालिका परिषद भरथना में नियमित सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे उनकी आकस्मिक मृत्यु सेवाकाल के दौरान 29 जुलाई 2021 को हो गई थी l पालिका द्वारा सीता देवी को पूर्ण सहयोग किया गया और उनके आवश्यक अभिलेखों को तत्परता से तैयार कराया गया और मात्र 2 महीने बाद उन्हें सफाई कर्मचारी के पद का नियुक्ति पत्र दिया गया है।

इस दौरान प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव सभासद निहालउद्दीन, अली मुरसान, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया उपस्थित रहे l सीता देवी  द्वारा नियुक्ति पत्र पाने पर अपने उच्च अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया और यह बताया कि उनके दो पुत्रियां व दो पुत्र है, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी उनकी है नौकरी मिलने से उन्हें बहुत खुशी है वह अपना कार्य जिम्मेदारी से करेंगी l

फ़ोटो

इटावा भरथना मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने लखीमपुर घटना पर कार्रवाई की मांग की

अरूण दुबे भरथना

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव मण्डल के सदस्य का अनिल दीक्षित ने लखीमपुर खीरी की घटना को क्रूरता और बर्बरता पूर्ण कार्यवाही बताते हुए केन्द्रीय मंत्री के स्तीफे तथा उनके पुत्र सहित उनके साथियों पर 302 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

कामरेड अनिल दीक्षित ने कहा कि आजादी के बाद पहला मौका है जब केन्द्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर किसानों पर संगठित हमले कर उनकी हत्या की जा रही है उन्होंने पूरे मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज द्वारा कराने की भी मांग की।

फ़ोटो

प्रतिक्रिया देते माकपा नेता का0 अनिल दीक्षित भरथना

 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव मण्डल के सदस्य का अनिल दीक्षित ने लखीमपुर खीरी की घटना को क्रूरता और बर्बरता पूर्ण कार्यवाही बताते हुए केन्द्रीय मंत्री के स्तीफे तथा उनके पुत्र सहित उनके साथियों पर 302 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

 

कामरेड अनिल दीक्षित ने कहा कि आजादी के बाद पहला मौका है जब केन्द्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर किसानों पर संगठित हमले कर उनकी हत्या की जा रही है उन्होंने पूरे मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज द्वारा कराने की भी मांग  की

 

इटावा भरथना लखीमपुर मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाइयों ने सड़क पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया

अरूण दुबे भरथना

लखीमपुर मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाइयों ने सड़क पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया

सोमवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की सूचना पर स्थानीय पार्टी आक्रोशित होकर सड़क पर निकल आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य चौराहा बजाजा लाइन पर धरना प्रदर्शन को बैठ गए,जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,अजय यादव गुल्लू,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे,जिला सचिव दलवीर सिंह फौजी,नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा,अंशुल यादव,संजय यादवअमन सप्रा,मुकेश यादव,रवि यादव,रानू यादव,राजू शुक्ला,निहालुद्दीन,रोहित,अजीम शानू व पूर्व प्रधान चमन यादव आदि मौजूद रहे ।बाद में एसडीएम नहनेराम को सपा नेताओं ने ज्ञापन पत्र भी दिया।संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।

धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम,नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक कृष्णलाल पटेल मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

 

फ़ोटो

इटावा भरथना मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के भरथना निवासी सभासद अज़ीम शानू को जिला सचिव मनोनीत किया गया

अरूण दुबे भरथना

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, इटावा के जिलाध्यक्ष एस एम मुस्तक़ीम के अनुसार  संगठन का विस्तार किया गया है,कई युवाओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में भरथना नगर पालिका परिषद के सभासद अज़ीम शानू को संगठन का जिला सचिव बनाया गया है। ये जिम्मेदारी मिलने पर अज़ीम शानू ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी से निभाएंगे और पार्टी व संगठन को मजबूत करेंगे।

जिलाध्यक्ष एम मुस्तकीम ने नगर पालिका परिसर में चैयरमेन हाकिम सिंह आदि की उपस्थितिनवमनोनीत जिला सचिव अजीम शानू को मनोनयन पत्र दिया गया।

इस दौरान सपा नेता के0 के0 यादव,सभासद रोहित यादव,रवि यादव,शिवराम यादव,भरथना विधानसभा अध्यक्ष अंकित यादव, जिला कार्यकर्णी सदस्य रहीस सिद्दीकी, महेबा ब्लॉक सचिव इशू खान ने बधाई दी।