Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: भू माफियाओ द्वारा कब्जाये जा रहे प्राचीन शिव मंदिर को मुक्त कराने पहुँची योगी सेना

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। योगी सेना के जिला अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को सम्बोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा गया। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में योगी सेना द्वारा मांग की गई है कि शहर के मुख्य मार्ग राज घाट मार्ग पुलिस लाइन रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर है जो सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन मंदिर के आस पास भू माफियाओ द्वारा कब्जा करके मंदिर के मुख्य द्वार के सामने दीवार का निर्माण करा दिया गया है। जिसकी वजह से अब मंदिर तक जाने का मार्ग बंद हो गया है।
दीवार के आसपास भी कटीले झाड़ियों से रास्ता बन्द कर दिया गया है। झाड़ियां अब इतनी बड़ी हो गयी है कि मंदिर तक पहुँचना तो दूर बल्कि देख पाना मुश्किल हो गया है। प्राचीन मंदिर में कोई मार्ग न होने से श्रद्धालुओं मंदिर में आना जाना बन्द हो चुका है। वही कुछ अवैध कब्जा करने वाले लोग मंदिर को नुकसान पहुचाने में लगे हैं।
योगी सेना जिला अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ने मांग की है मंदिर का रास्ता साफ कराया जाए जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से मंदिर में दर्शन और पूजा में कोई असुविधा न होने पाये। योगी सेना ने मांग की है कि शीघ्र मंदिर के मार्ग को खोला जाये और साथ ही मंदिर की सुरक्षा के प्रबंध किये जाएं जिससे यह मंदिर विलुप्त न होने पाए और भू माफियाओ से भी मंदिर मुक्त हो सके।
ज्ञापन देते समय योगी सेना नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता, नगर प्रभारी अमित वाल्मीकि, महिला मोर्चा शिखा पाल, नगर उपाध्यक्ष बिंदु कुशवाहा, सचिव अमित सैनी, अर्पण पाठक, महामंत्री महेंद्र गिहार, ध्रुव पाण्डे, मंत्री आकाश गुप्ता, आयुष सक्सेना, अभिषेक बाथम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कन्नौज: समाधान दिवस पर नौ शिकायतों का हुआ निस्तारण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज प्रभारी जिलाधिकारी/ अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, चकबंदी, पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतें सुनी|
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त अधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन स्वयं अधिकारियों का उअपस्थित न होना उनकी कार्यनिष्ठा में शिथिलता का प्रतीक है, जिसमें शीघ्र सुधार आवश्यक हैं। उन्होंने आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक सुनिश्चित किया जाये| उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार उस दिन निस्तारित हो सकने वाली शिकायतों हेतु टीम बनाकर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे समाधान दिवस की सार्थकता पूर्ण हो।
प्रभारी जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता ग्राम कटरी अमीनाबाद के हरिओम, गयाप्रसाद, मेवाराम, उमाशंकर, प्रमोद कुमार व अन्य 21 ग्रामीणों की संयुक्त रूप से उनकी भूमि पर कब्जा कर खेतों को जोते जाने की शिकायत पर उन्होंने ना0 तहसीलदार सर्वे को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र पुत्तू निवासी ताखेपूर्वा मौजा वैसावारी, गुरसहायगंज द्वारा चकरोड का निर्माण किये जाने की प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने आवास, चकबंदी, अवैध कब्जे हटाये जाने से संबंधित प्रकरणों, निर्माण कार्य में कमी, आदि संबंधित प्रकरणों के सम्बंध में शिकायतें सुनी व नियमानुसार संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 45, पुलिस 10, विकास 11, विद्युत 01, कृषि 04, पूर्ति 01, खनन 02 , चकबंदी 08, डूडा 04, नगर पालिका 01 एवं बैंक की 01 कुल 88 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया |
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, तहसीलदार सदर, ना0 तहसीलदार सदर सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कन्नौज: मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव एवं मंत्री ब्रजपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद शिक्षक नेताओ ने अपना मांग पत्र कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को सौपा। प्राथमिक शिक्षकों ने दिये गए मांग पत्र में पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग के साथ प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया है कि एक दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 17140 न्यूनतम वेतन मान व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 18150 न्यूनतम वेतनमान का शासनादेश जारी किया जाये।
मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाये व मृतक आश्रित नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योग्यता अनुसार उच्चीकृत पद पर समायोजित किया जाये। प्रदेश के शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाये। प्रदेश के शिक्षकों का आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण जनपद के अंदर एवं शिक्षक की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाये।
धरने में डॉ आशीष राजपूत, रामेंद्र पाल, सतेंद्र यादव, सुदेश कुमार, सत्यपाल राजपूत, अवध नरायन, प्रदीप कटियार, शेर सिंह, आलोक यादव, सुनील वर्मा, सौरभ सिंह, रमाकांत पाल, रामऔतार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कन्नौज: सपा, आप व कांग्रेस ने लखीमपुर कांड के विरोध में दिया ज्ञापन

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। लखीमपुर खीरी में आठ किसानों की हत्या के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। लखीमपुर कांड के विरोध में
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व आप पार्टी के सांसद संजय सिंह को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने व गिरफ्तारी करने के विरोध में तीनों पार्टियों ने कलेक्ट्रेट में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की खबर होते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष कलीम खा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचे और वहा धरना दिया।
जिलाध्यक्ष कलीम खा ने कहा कि देसग व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है। जिस तरह केंद्र के मंत्री के पुत्र ने किसानों को रौंदते हुए किसानों की हत्या की है वह उनकी बर्बरता को दिखाता है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि तीन काले कानून लाकर सरकार ने अन्नदाता पर जुल्म शुरू किया और अब इस निर्दयी सरकार के मंत्री के पुत्र ने किसानों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे तानाशाह जान लें कि अन्न पैदा करने वालों पर कोई आंच आयेगी तो समाजवादी ईंट से ईंट बजा देंगे। कुर्सी के दम पर किसानों पर जुल्म किया जा रहा है उसी कुर्सी को उखाड़ फेंकेगे। सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा गया जिसमें प्रदेश सरकार को तुरन्त बर्खास्त करने तथा शहीद किसानों को दो करोड़ का मुआबजा देने व किसानों की हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की गई।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, संजय दुबे, रामसेवक बाथम, अमित मिश्रा, वीरपाल, अनंत यादव, अनुराग मिश्रा, धर्मेंद्र कुशवाहा, वंश यादव, आकाश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव नाजिम खान के नेतृत्व में भी ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की निंदा की गई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों की हत्या करने की कड़ी निंदा की गई तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर सख्त सजा देने की मांग की गई है। ज्ञापन में लखीमपुर कांड की सीबीआई जांच की मांग की गई। कांग्रेस के नेताओ ने सोमवार को लखीमपुर में किसानों की हुई निर्मम हत्या एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महसचिव प्रियंका गांधी जी गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमे मृत किसान परिवारों को एक एक करोड़ मुआबजा व केंद्रीय राज्य मंत्री को बर्खास्त करने तथा बेटे को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, महिला जिलाध्यक्ष रीना वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, विजेंदर सिंह फौजी, आशुतोष त्रिपाठी, सुखनन्दन लाल, सत्यराम यादव, सलमा बेगम, बबली गौतम, पूजा गौतम, संगीता बाथम, निर्मला बाथम, लियाकत अली, तारिक वसीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तिर्वा संवाददाता के अनुसार लखीमपुर में हुए बवाल व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज सपा नेताओं ने तहसील पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन देकर दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर दीपू चौहान, छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष सुखेन्द्र यादव, धर्मपाल राजपूत, प्रमोद यादव, विनय यादव, आशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कन्नौज: कैंडल जलाकर मृतक किसानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। लखीमपुर कांड के विरोध में द्वितीय पीएसी वाहनी के गेस्ट हाउस के बाहर जहां राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार करके नजरबंद किया गया है वहीं सैकड़ों कांग्रेसियो ने कैंडल जलाकर मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी जिसमे कन्नौज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशासन अविनाश दुबे व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

महान भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मारी Koo (कू) ऐप पर एंट्री

 

नेशनल, 4 अक्टूबर, 2021: क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारत का बहु भाषीय माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Koo (कू) ज्वाइन किया। वे @VirenderSehwag हैंडल के नाम से ऐप पर मौजूद है।
सहवाग ने ऐप से जुड़ते ही कू किया “चेन्नई और दिल्ली ने प्लेऑफ में मारी एंट्री, और हमने भी कू के स्टेडियम में मार ली है एंट्री ।” सहवाग के जुड़ने से फैंस में भरी उत्साह देखा गया। अपने कू में उन्होंने #DejuViru का नाम लिया और बताया की आने वाले आईपीएल मैचेस का मज़ेदार रिव्यु वो खुद एक ऑनलाइन सीरीज के माध्यम से देंगे।
सहवाग के Koo (कू) पर आने से यूज़र्स को लाइव क्रिकेट एक्शन और मैच कमेंटरी का मज़ा भारतीय भाषाओं में मिलने लगेगा। यह टी 20 विश्व कप 2021 के साथ विशेष रूप से प्रासंगिक है, जो 17 अक्टूबर, 2021 से यूएई और ओमान में शुरू होने वाला है। क्रिकेट और ट्रेंडिंग मुद्दों पर अपनी हाज़िर जवाबी और मज़ाकिया टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने Koo (कू) से जुड़ने के कुछ घंटो के भीतर ही यूज़र्स से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की।
सहवाग का मंच पर स्वागत करते हुए, Koo (कू) के प्रवक्ता ने कहा, “क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है – यह एक भावना है जिसमें भारतीय जीते और सांस लेते हैं। यह एक ऐसी अभिव्यक्ति है जो हम सभी को एक साथ बांधती है, भले ही हमारी संस्कृति या भाषायें कितनी ही अलग हों। इसी तरह, Koo (कू) एक बहुभाषी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो भारतीयों को अपनी मूल भाषाओं में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए सशक्त बनाने के मिशन पर है। टी20 विश्व कप से पहले Koo (कू) ऐप पर वीरेंद्र सहवाग की एंट्री Koo (कू) पर यूज़र्स और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए जबरदस्त उत्साह पैदा करेगी, जो अब अपनी मूल भाषाओं में उनके विचारों को फॉलो करने और उनकी शानदार हाज़िर जवाबी और मज़ेदार कमेंटरी के माध्यम से टूर्नामेंट का आनंद लेने में सक्षम होंगे।

 

Koo (कू) के बारे में:
Koo (कू) की स्थापना मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं में एक बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी। कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध, भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में खुद को व्यक्त कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जहां भारत का सिर्फ 10% हिस्सा अंग्रेजी बोलता है, वहां एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अत्यधिक आवश्यकता है जो भारतीय यूज़र्स को व्यापक भाषा अनुभव प्रदान कर सके और उन्हें कनेक्ट करने में मदद कर सके। कू उन भारतीयों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है जो भारतीय भाषाओं को पसंद करते हैं।

राष्ट्रीय जय माँ काली सेना की परिक्रमा यात्रा भंडारे के साथ समापन

 

(सुघर सिंह )

इटावा। राष्ट्रीय जय मां काली सेना की 101 किलोमीटर परिक्रमा यात्रा भंडारे के साथ जरियानीम खेड़ा आश्रम पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अनिल गुरु जी द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

सैफई के पास से शुरू हुई 101 किलोमीटर की यह यात्रा माँ काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा से शुरू होकर कटरा समान, नगर किशनी, कुसमरा, एलाऊ, जागीर, भांवत पुल, पतारा, होकर मां काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा पर भंडारे के साथ समाप्त हुई । जगह जगह अनिल गुरु का भक्तों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कोरोना कॉल को देखते हुए जिला प्रशासन ने 50 गाड़ियों की अनुमति नही दी तो अनिल गुरु जी चार गाड़ियों के साथ ही निकल पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी के लिये आवश्यक है और शासन प्रशासन का सभी को सहयोग करना चहिये। यात्रा की शुरुआत से पहले हवन पूजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने हवन में आहुति दी। उसके बाद यात्रा की शुरुआत हुई। अनिल गुरु जी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।

कार्यक्रम में मधु यादव, डॉ अनिल शर्मा, के०वी० अग्रवाल, अनिल दोहरे, कमलेश, टी०पी० मामा, जया शर्मा, उमाकांत यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, ध्रुव प्रताप सिंह, रामजीलाल, पंकज यादव, ओमेंद्र सिंह, सुनील एडवोकेट, दिनेश यादव, गगन चौहान, धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, नीतेश पाल, राहुल अग्निहोत्री, मेजर सुखबीर सिंह, राजवीर सिंह, गौरव, शशि यादव, रामकिशोर, कौशलेंद्र दुबे, अंकित यादव, राहुल यादव, प्रांशु यादव, नीतू यादव, सोनी यादव, भुवनेश यादव, रोहित कुमार, अवधेश कुमार, अखिलेश लोहिया, राधेश्याम शास्त्री, रिंकू यादव, अवनीश यादव, विकास यादव, विजय कुमार, देवेंद्र सिंह चौहान, यति यादव, सनी यादव, सीपी यादव, अनिल यादव, गुड्डू कठेरिया, विजेंद्र यादव, राजेश यादव, पंकज सिंह चौहान, कमलेश यादव, रविंद्र यादव इंडेन गैस सैफई,आदि भक्त मौजूद रहे

आगरा पिनाहट में पूर्व मंत्री ने पूर्व ब्लाक प्रमुख  के भतीजे की मौत पर जताया शोक

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।सोमवार को पूर्व मंत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे  व पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के पुत्र की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट पहुंचे ।और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनो को ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे  सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान क़ी थाना डौकी क्षेत्र के रिंग रोड लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।वही पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान पूर्व प्रधान मनोना पिनाहट के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी ।सोमवार को पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट पहुंचे।और सड़क दुर्घटना में भतीजे की मौत पर पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान व उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।इसके बाद पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावाली के पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के घर पहुंचे ।एक सप्ताह पूर्व प्रधान रघुनाथ वर्मा के पुत्र मनीष का आकस्मिक निधन हो गया था।पूर्व मंत्री छोटेलाल वर्मा ने पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत पर शोक किया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भगवती प्रसाद प्रधान,राजू ठेकेदार, सुभाष वर्मा आदि मौजूद रहे।

उन्नाव अध्यापक की पिटाई से छात्रा की मौत परिजनों ने कटा हंगामा

 

माखी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत परेंदा गांव में स्थित राजा विश्वनाथ बक्स सिंह उच्चतर मध्यमिक विद्यालय में चक परेन्दा गांव की एक छात्रा शिवानी यादव पुत्री रमेश यादव (14) आठ की छात्रा थी परिजनो का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल में अध्यापक द्वारा सवालों के जवाब न दे पाने पर उसी राजा विश्वनाथ बक्स सिंह उच्च तर मध्यमिक विद्यालय स्कूल के मास्टर ने उसे डंडे से पीटा । स्कूल में पिटाई के बाद शिवानी यादव की ज्यादा हलात ख़राब हो जाने से उसके परिवार के सदस्य उसको जिला अस्पताल लेकर गए वहा भी देर रात्रि में ज्यादा हालत खराब होने के कारण कानपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया जहा भी जवाब हो गया था इसको चलते रविवार रात 2:00 बजे शिवानी यादव का देहांत हो गया ।
छात्रा के भाई सुनील के अनुसार शुक्रवार को वह स्कूल गई थी जहा कुछ सवालों के जवाब न दे पाने के कारण शिक्षक समीर सिंह ने उसे बुरी तरह से पीटा ,घर पहुंचकर उसने अपनी आपबीती को सुनाई शनिवार सुबह उसकी ज्यादा तबियत बिगड़ी तो एक निजी अस्पताल में इलाज कराया तो फायदा न होता देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां भी जवाब हो गया ।इलाज के दौरान रविवार रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल में परिजनो ने इमरजेंसी वार्ड के पास हंगामा कटा। जिसपर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेदां गांव में एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्रा को बुरी तरह से पिटाई के बाद देर रात उसकी उपचार दौरान मौत हो गई परिजनों का आरोप स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

*अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता*

उन्नाव सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 84 शिकायतों में 5 का हुआ निस्तारण

 

हसनगंज तहसील में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम हसनगंज दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे जनता की समस्याएं सुनी और शिकायत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिसमे एक मामला ग्राम खैराबाद का आया जिसमे तालाब के आवंटन रद्द होने के बावजूद तालाब में अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया, आवंटन रद्द होने के बावजूद दबंग द्वारा मछली शिकार करवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की ।

आप को बताते चलें कि बीते 17 सितंबर को हसनगंज तहसील के आवंटन योग्य तालाबों, पोखरों का 10 वर्षो के लिए मत्स्य पालन हेतु आवेदन किए जाने हेतु विज्ञप्ति को एसडीएम हसनगंज द्वारा बिना पूर्व सूचना के 30 सितंबर को रद्द कर दिया गया था जिसपर जल्द ही नई विज्ञप्ति जारी कर आवंटन की बात कही गई थी ।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 84 शिकायती प्रार्थनापत्र आए जिसमे राजस्व विभाग 33 पुलिस विभाग 17 विकास विभाग 19 अन्य विभाग 15 पत्र आए जिसमे सिर्फ 5 शिकायतों का निस्तारण हो सका ।
*नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक शिविर का हुआ आयोजन*

ब्लॉक हसनगंज में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक शिविर का आयोजन हुआ ।जिसमे आए हुए ग्राम प्रधानों को आगामी विधानसभा चुनावों में सभी बालिग लोगो को मतदाता सूची में शामिल करने की बात कही गई, मतदान सभी लोगो का अधिकार है और ग्राम प्रधान उनके अधिकारों को सुरक्षित करने का काम करें।

*अर्जून तिवारी हसनगंज उन्नाव संवाददाता*