Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियो को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर एक की मौत दूसरा घायल

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी हरदोई
बिलग्राम/हरदोई -: आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद हरदोई के कोतवाली बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जरसेनामऊ में सड़क के किनारे खड़े आपस में परवेज पुत्र जमालुद्दीन वह जान मोहम्मद पुत्र इशाक बातें कर रहे थे। दोनो लोगों को बिलग्राम की ओर से आ रही पिकअप UP 30 AT 5210 ने मारी जोरदार टक्कर।टक्कर लगने से मौके पर परवेज पुत्र जमालुद्दीन की मौत हो गई।और दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम मे भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान परवेज को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे जान मोहम्मद की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने पंचायत नामा भर कर अग्रिम कार्यवाही की।

हरदोई विकास खंड कछौना के ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप के कमरे में घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल

हरदोई कछौना योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी भ्रष्टाचार और घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो जनपद हरदोई विकास खण्ड कछौना के ग्राम पंचायत अधिकारी ( सिक्रेटरी ) कुलदीप की शह पर प्राइवेट युवक को बैठाया जाता है जिसके द्वारा ही पूरी डीलिंग व घूस लेने का सिलसिला चलाया जा रहा है जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आपको बताते चलें कि यहां पर परिवार रजिस्टर नकल से लेकर अन्य बहुत से काम ग्राम पंचायत अधिकारी ( सिक्रेट्री ) कुलदीप द्वारा किए जाते हैं जिनके शह पर इस युवक द्वारा हर व्यक्ति से धन उगाही की जा रही है जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा इतने कठोर कदम उठाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं लेकिन योगी सरकार मे भी कोई कठोर कार्रवाई न करने के चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद आखिर जिम्मेदार कौन है।

हरदोई आकाशीय बिजली से किशोर की मृत्यु, दूसरे की हालत गंभीर

.
कछौना (हरदोई) रविवार को तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने गए दो किशोर चपेट में आने से एक की मृत्यु व दूसरे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। इस दैवीय आपदा से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा रैंसो में दो किशोर मोहम्मद आसिफ पुत्र मैमुद्दीन उम्र 12 वर्ष व अजय उर्फ बउआ उम्र 10 वर्ष रविवार की दोपहर गांव के बाहर खेतों में बकरी चराने गए थे। इसी दौरान सायं को तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से दोनों किशोर चपेट में आ गए। जिसमें अजय उर्फ बउआ की मौके पर मृत्यु हो गई। दूसरे साथी मोहम्मद आसिफ की हालत काफी गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। इस दैवीय आपदा से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम जीकेएवाई) के तहत इस महीने कार्डधारकों को केवल गेहूं का फ्री वितरण किया जाएगा चावल नहीं मिलेगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम जीकेएवाई) के तहत इस महीने कार्डधारकों को केवल गेहूं का फ्री वितरण किया जाएगा। चावल नहीं मिलेगा।हालांकि कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन ही मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल के स्थान पर पूरा पांच किलो गेहूं ही वितरित किया जाएगा। योजना के तहत पहले चक्र में पांच से 15 अक्तूबर तक राशन का नि:शुल्क वितरण होगा। पीएमजीकेएवाई  के तहत अत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक हर माह प्रति यूनिट पांच किलो फ्री राशन दिया जा रहा है। अभी तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा था। लखनऊ के डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि पीएमजीकेएवाई के तहत इस माह प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं वितरित किया जाएगा। नवम्बर माह में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। वितरण पांच तारीख से शुरू होगा।

औरैया,दहेज के लिए एक और बेटी की निर्मम हत्या

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दहेज के लिए एक और बेटी की निर्मम हत्या करके बेटी के शव को बिना उसके माता-पिता को सूचना दिए ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सब को जला दिया गया और सबूत मिटाने की कोशिश की गई*
बेटी के पिता रामरिख पुत्र श्री स्वर्गीय गोकुल जाति ब्राह्मण जनपद हरदोई के थाना बेनीगंज ग्राम नवादा लोचन का निवासी है प्रार्थी अपनी पुत्री सोमवती उम्र 20 वर्ष की शादी प्रार्थी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर करीब ₹200000 की शादी 1 साल 10 माह पूर्व सन् 2019 में दिव्या को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवादा पोस्ट देहगांव थाना दिबियापुर निवासी श्री राम आसरे शर्मा के पुत्र गंगाराम उर्फ दिनेश के साथ की थी दहेज के भूखे भेड़िए बेटी सोमवती को यह कहकर ताने मारने लगे कि सालों ने कुछ नहीं दिया और मांग करने लगे ₹100000 और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर की मांग करने लगे तथा कहने लगे कि यदि तुम्हारे माता-पिता ने हमारी बात की पूर्ति ना कि तो हम तुम्हें किसी दिन जान से मार देंगे यह बात बेटी से ताजी दिनांक 30 -11 -2021 को फोन पर हुई पिता ने बेटी को समझाया कि हम अपने साथ कुछ लोग लेकर दमाद व घरवालों को समझाएंगे लेकिन हमारे आने से नवादा के पूर्व सास आशा देवी ननद आरती देवी पति गंगाराम और दिनेश तथा देवर सनी ससुर रामाश्रय ने एक साथ होकर पुत्री को बुरी तरह मारपीट कर प्रसारित किया और हम सभी ससुराली जनों को गाली गलौज कर पुत्री की हत्या कर दी तथा ग्राम निवासी इंद्रपाल प्रधान पुत्र छेदा लाल व मुकेश पुत्र श्याम सुंदर सिंह पुत्र कल्लू प्रसाद तथा छोटे पुत्र राम सिंह आदि ने ससुराली जनों का सहयोग कर प्रार्थी को बिना सूचना दिए पुलिस थाने में अवगत कराया और लाश को जला कर सबूत नष्ट करने के इरादे से उसे जलाकर राख कर दिया प्रार्थी जब ग्राम निवाद आ गया तो सारी जानकारी कर रिपोर्ट करने आया रिपोर्ट लिख कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें प्रार्थी रामनरेश पुत्र स्वर्गीय गोकुल निवासी नेवादा लोचन थाना बेनीगंज जनपद हरदोई।

औरैया,कंचौसी दिबियापुर ब्रह्देव मंदिर जमौली मार्ग के बीचों-बीच गढ्ढे आवागमन में बाधक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कभी भी हो सकता बड़ा हादसा।

औरैया,कंचौसी दिबियापुर ब्रह्देव मंदिर जमौली मार्ग रोड के बीच ब्रम्ह देव मार्ग पर महीनो से छोटे-बडे़ वाहन निकलने से जान लेवा बने गढ्ढे वाहन व पैदल यात्रीयों के लिए मुसीबत बने हुए हैं| जो बरसात के मौसम में और दुखदायी हो जाते हैं, जब सकरे पुराने रोड के किनारे से निकल रहे पैदल लोगों को कीचड़ युक्त पानी से छिटकाते हुये वाहन निकल जाते है। सभी तरह के वाहनों का आना-जाना हर समय बना रहता है। मंदिर पर दर्शन के लिए आने-जाने वाले लोगों को परेशानी और मंदिर पर साल में दो बार मेला भी लगता है| लेकिन नहर विभाग व पी. डब्ल्यू. डी. विभाग ने सड़क को ठीक करने की जरूरत नहीं समझी। लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की है

औरैया,रजवाह पर खड़ा बबूल का पेड़ काटा रजवाह अध्यक्ष ने की शिकायत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद(औरैयाक्षेत्र में सरकारी जमीनों पर लगे पेड़ों को काटने वाले लकड़ी ठेकेदार सक्रीय हो उठे हैं ठेकेदार ने शनिवार को रजवाह के टेल क्षेत्र पर लगे एक बबूल के पेड़ को काट दिया जानकारी पर रजवाह अध्यक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
फफूंद थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए रजवाह फफूंद के अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने बताया कि रजवाह फफूंद के टेल क्षेत्र में तुर्किपुर स्कूल के पास लगा सरकारी बबूल का पेड़ गांव बरौआ निवासी एक युवक ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर काट दिया है जिससे सरकारी संपत्ति की चोरी की गई है उन्होंने तहरीर में नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

औरैया,बुखार आने से युवक की मौत

 

ए, के, सिंह संवाददात जनपद औरैया

फफूंद (औरैया)थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को दो दिनों से बुखार आ रहा था। बीती रात्रि बुखार तेज आने पर परिजन प्राइवेट अस्पताल में लेकर गये जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुरवा निवासी मुनेश यादव का 24 वर्षीय पुत्र सोनू यादव अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। 2015 में बीटीसी की थी। घर मे रहकर अपने पिता के साथ मे खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को सोनू को बुखार आगया सोनू ने कही से प्राइवेट अस्पताल से दवा लेली जिससे बुखार उतर गया। शनिवार को सोनू को तेज बुखार आया सोनू घर मे ही लेटा रहा परिजन को जब जानकारी हुई तो सोनू के परिजन अस्पताल में लेकर गये जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। तथा गांव में जानकारी होते ही शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोगो ने बताया कि सोनू बहुत ही मिलन सार युवक था। हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ रहता था। सोनू की शादी नही हुई थी।

औरैया,भारतीय जनता पार्टी की मीडिया कार्यशाला जिला कार्यालय पर संपन्न

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद औरैया
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तुर्कीपुर पर भाजपा मीडिया विभाग की जिला कार्यशाला का आयोजन जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्र के संयोजन में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता मा०संजय चौधरी जी व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मा०श्री श्रीराम मिश्रा जी रहे। कार्यशाला में श्री चौधरी ने बताया कि भाजपा एक ऐसी पहली पार्टी है जो बिन भेदभाव हर वर्ग के लिए कर रही है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा मोदीजी एवं योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को मीडिया के माध्यम से जनजन तक पहुंचाए जिससे पार्टी की नीतियों को लोगों तक सरलता से पहुंचाया जा सके । इस मौके पर जिला आईटी सह संयोजक रजत दीक्षित, औरैया विधानसभा आईटी संयोजक विमल पाण्डेय , भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी, मंडल फफूंद मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा,दिव्यापुर मंडल प्रभारी अजय बाथम,औरैया नगर मीडिया प्रभारी राहुल सेंगर ,अजीतमल मंडल मीडिया प्रभारी सत्यम दुबे,औरैया देहात मण्डल मीडिया प्रभारी जयबीर निषाद सहित सभी मंडलों एवं मोर्चों के मीडिया प्रभारी मौजूद रहे ।

मथुरा मन्दिर मुकुटमुखारबिंद मानसी गंगा के तत्वावधान में अक्षयपात्र वृंदावन के सौजन्य से चलाया सूखा राशन वितरण कार्यक्रम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – मंदिर श्री मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा गोवर्धन के तत्वाधान में अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से श्री गिरिराज बाग राधाकुण्ड मार्ग पर 100 असहाय गरीब, जरूरतमंदों को चिन्हित कर सूखा खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित अजीत तेहरिया वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढाई। वरिष्ठ अधिवक्ता के सी गौर के कुशल मंच संचालन ने सबको ऊर्जावान रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंदिर मुकुटमुखारबिंद रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन बच्चों के साथ-साथ लॉकडाउन से लेकर अब तक बेसहारों का सहारा बनकर मानव सेवा की है और प्रोत्साहित करती है। उन्होंने मीडिया की भूरी भूरी प्रशंशा की। अक्षयपात्र से जितेन्द्र प्रभु ने बताया कि कोरोनाकाल में इस संस्था द्वारा लाखों जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया और आगे भी सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जितेन्द्र प्रभु, मुकेश शर्मा, गोकुलेश शर्मा, के सी गौड,
निमेश गर्ग, चन्द्र विनोद कौशिक,
बंसी शर्मा, गौतम खंडेलवाल, श्रीधर पाठक, सुनील पाठक, अशोक पाठक, सौरभ शर्मा, मनोज, विष्णु, ज्ञानबिहारी सहित सामग्री पाने वाले सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अक्षय पात्र फाउंडेशन सदैव मानव कल्याण प्रयत्नशील है।