Thursday , October 24 2024

Editor

गोवर्धन तहसील की नई इमारत का निर्माण जल्द – कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

गोवर्धन – विगत काफी दिनों से विचाराधीन गोवर्धन तहसील निर्माण में गतिविधियां दिखाई देने लगी है। गोवर्धन तहसील को जल्द नया भवन मिल जाएगा। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी आगरा के अधिकारियों ने चिंहित स्थल का निरीक्षण कर जल्द निर्माण के संकेत दे दिए हैं। छह करोड़ की लागत से छह बीघा जमीन में बनने वाली इमारत की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी आगरा के एक्सईएन आनंद कुमार, जेई ललित अग्रवाल, तहसीलदार गोवर्धन नीरज शर्मा ने तहसील की इमारत के लिए चिंहित जगह का निरीक्षण किया।
जूनियर इंजीनियर ललित कुमार ने बताया कि तहसील परिसर दो भागों में विभाजित होगा। एक भाग में न्यायालय, कार्यालय आदि का निर्माण किया जाएगा तो दूसरे भाग में आवास बनाए जाएंगे। तहसील इमारत का निर्माण करीब छह करोड़ की लागत से किया जाएगा। तहसील परिसर में पार्क का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। लेखपाल ब्रजभूषण अवस्थी ने बताया कि तहसील का निर्माण छह बीघा जमीन में किया जाएगा। जिसमें चार बीघा में तहसील भवन तो दो बीघा में आवास बनना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नीरज शर्मा, लेखपाल राजवीर सिंह आदि मौजूद थे।

फिरोजाबाद पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

*एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस, थाना नारखी पुलिस टीम की सफलता*

*अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुये दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*एसपी सिटी कार्यालय पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने वार्ता कर दी मीडिया को जानकारी*

*भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित असलाहों व असलहा बनाने के उपकरण भी हुये बरामद*

फिरोजाबाद पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल विक्रेता पर मूल्य से अधिक रुपए लेने का लगाया आरोप

शिकोहाबाद – नगर के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति को मेडिकल विक्रेता द्वारा मूल्य से अधिक रुपए लेने का आरोप प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि नगर के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल पर प्रवीन कुमार नाम का व्यक्ति पहुंचा जहां उसने मेडिकल से अपनी दवा लेने गया। एक मेडिकल पर जब वह नहीं मिली तो उसने दुकानदार से दवा का मूल्य पूछा तो दुकानदार ने उसको दवा की कीमत 55 रुपए बताई। जिस पर वह दूसरे मेडिकल विक्रेता पर पहुंच गया और दवा मांगने लगा। जिस पर दुकानदार ने वह दवा 150 रुपए की बताई। जिससे ग्राहक और दुकानदार से नोंकझोंक हो गई। जिससे वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने मीडियाकर्मियों को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। जब दवा लेने आए व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि यह हमसे ₹55 की जगह 150 रुपए दवाई के ले रहे हैं जबकि वही दवाई दूसरे मेडिकल पर ₹55 की मिल रही है

 

ओरैया नवांगुत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया बन्धुओं के साथ की बैठक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, नवांगुत पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार ककोर औरैया में मीडिया कर्मियो से प्रेस वार्ता की गयी।जिसमें उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनमानस को त्वरित न्याय देने का भरोसा दिया गया साथ ही मीडिया बन्धुओं व जनपदवासियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई

औरैया डॉ ओमवीर की क्लिनिक पर हुआ पौधारोपण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन द्वारा पौधारोपण लक्ष्य-5100 पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज, पार्क, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, शहर के मुख्य मार्गों आदि पर लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों का पौधारोपण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे डॉ ओमवीर की क्लिनिक पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आम, चांदनी, बोतलपाम, हरसिंगार, गुलमोहर, आंवला, गुड़हल आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का संयोजक डॉ. ओमवीर सिंह को बनाया गया था, पौधारोपण अभियान में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण असंतुलन के चलते लोग तमाम प्राकृतिक समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर हैं,जल व वायु प्रदूषण की रफ्तार बढ़ने से लोग लगातार तमाम असाध्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, फसलों के अनुकूल वर्षा कम होने से किसान चिंतित है, बनावटी चकाचौंध व व्यापारिक दृष्टिकोण के चलते प्राकृतिक सौंदर्य का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है, पेड़ों की कटान अनवरत जारी है, उन्होंने बताया कि सरकार को पर्यावरण संतुलन में अवरोध उत्पन्न करने वाली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि स्वच्छ पर्यावरण, शुद्ध जल-वायु होने पर ही सभी प्राणियों को निरोग व प्रसन्नाचित्त जीवन की कल्पना का सपना साकार हो सकेगा, इसमें सभी की बराबर से भागीदारी होनी चाहिए, पेड़ पौधों से हमें फल, फूल, मावा, लकड़ी, छाया तथा विभिन्न प्रकार की दुर्लभ औषधियां प्राप्त होती हैं, पेड़ पौधों से हम सभी जीवों को प्राणवायु मिलती है, हम सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के चलते प्रकृति का श्रंगार करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण अभियान के समापन पर औरैया नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई मनीष अग्रवाल ने संगठन की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने उनका उत्तरी उढ़ाकर हृदय से स्वागत किया। पौधारोपण में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस परिहार, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, भीमसेन सक्सेना, शिक्षक नवीन पोरवाल, एलआईसी अधिकारी देवमुनि पोरवाल, डॉ. अभय कांत अग्रवाल, आदित्य पोरवाल, ज्ञान सक्सेना, आनन्द गुप्ता डाबर, रानू पोरवाल, शिक्षक शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, दीपक सोनी, विनोद भल्ले, हरिओम वर्मा, राम आसरे गुप्ता, ज्ञान चंद्र शर्मा, सतीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

ओरैया प्रभात फेरी निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ

 

ए, के, सिंह,संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 2 अक्टूबर 2021* – _जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके साथ ही जनपद न्यायालय औरैया से भी प्रभात फेरी एवं साइकिल व बाइक रैली का शुभारंभ किया गया। 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक दिन प्रतिदिन विधिक साक्षरता शिविर डोर टू डोर कैंपेन आदि व्यापक स्तर पर संपूर्ण औरैया शहर एवं प्रत्येक गांव में विधिक सहायता प्रदान करने हेतु पराविधिक, स्वयंसेवकों, ला विद्यार्थी, आशा बहुओं,सामाजिक संस्थाओं की सहायता से अभियान चलाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम पश्चात जनपद के तिलक महाविद्यालय के बच्चों एनसीसी क्रेडिट, लॉ कॉलेज विद्यार्थियों पराविधिक, स्वयं सेवकों, मानवाधिकार समाजसेवी संस्था की उपस्थिति में प्रभात फेरी जनपद न्यायालय औरैया से शुरू होकर नगर भ्रमण में गई।_ _जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवाओं एवं आम जनमानस के अधिकारों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली में मुख्य रूप से सचिव दिवाकर कुमार, शिवम विश्नोई अध्यक्ष मानवाधिकार, लॉ कॉलेज प्रधानाचार्य सक्षम सेंगर, संवेदनशील ग्रुप ऋषभ पोरवाल, दिलीप कुमार कार्यालय प्रभारी आदि मौजूद रहे।

ओरैया दिबियापुर नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को मिली ड्रेस

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

नगर पंचायत के कर्मचारियों को सुरक्षा किट हुई प्रदान अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने दी बधाई

दिबियापुर औरैया शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव के समक्ष नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को सभासदों के समक्ष सफाई किट एवं ड्रेस वितरण की गई वही अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने कहा कि साफ सफाई करने वाले समस्त कर्मचारियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब तक वह स्वयं सुरक्षित नहीं रहेंगे तो सफाई कौन करेगा उन्होंने समस्त कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सबसे पहली व रीता अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और नगर की सुंदरता एवं साफ-सफाई है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी अपनी अपनी ड्रेस ओं एवं मास्क के साथ सुरक्षा उपकरणों को पहनकर ही साफ सफाई करें जिससे संक्रमण ना हो सके और नगर की साफ-सफाई विद्वत होती रहे इस मौके पर दुर्गा नगर वार्ड के सभासद रजत यादव ने कहा कि चेयरमैन अरविंद पोरवाल के प्रयासों से नगर का विकास हो रहा है और शीघ्र ही नगर में स्वच्छता एवं निर्मल जल संसाधनों के साथ ही अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे

सीतापुर के जिला मुख्यालय पर भारतीय युवा शक्ति संगठन की बैठक हुई संपन्न संगठन के प्रति ले गए अहम फैसले

 

संगठन में जो कार्यकर्ता बेरोजगार हैं उन्हें संगठन की तरफ से रोजगार उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय यही नहीं संगठन की तरफ से या भी निर्णय लिया गया क्षेत्र में गरीब कन्याओं की शादी में किया जाएगा योगदान इस कार्य के लिए संगठन संस्थापक राजा करन सिंह ने सीतापुर जिला अध्यक्ष अनुज त्रिवेदी को दी जिम्मेदारी, क्षेत्र के गरीब कन्याओं एवं उनके मां-बाप ओं से संपर्क करें और उनके शादी समारोह में आ रही दिक्कतों के विषय में जानकारी जुटाकर उन को विशेष रूप से आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराएगा संगठन । 14 नवंबर को मनाया जाएगा धूमधाम से बाल दिवस इसी कार्यक्रम में होगा नारी सेवा सम्मान का आयोजन महिलाओं को निशुल्क वितरित की जाएंगी साड़ियां

हरदोई बालामऊ में लगेगा कोविड 19 का टीका । कोविशील्ड व कोवैक्सीन के दोनो डोज रहेंगे मौजूद

सामु. स्वास्थ्य केंद्र कछौना में तैनात एल .टी .मनोज कुमार सिंह का रहेगा कैंप में विषेश सहयोग।मनोज जी के अथक प्रयासों से बालामऊ गांव में लग चुका है कई बार कोविड 19 टीकाकरण कैम्प।
……………………….

कछौना(बालामऊ) : सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कछौना में तैनात एल टी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कल दिनांक 04.10.2021 सोमवार को ग्राम सभा बालामऊ पूर्व ( प्राथमिक विद्यालय ) में 11 बजे सुबह कोविड 19 का टीका कारण का कैंप लगाया जाएगा । कोविड 19 का यह टीका लगभग 300 लोगो को लगाने का लक्ष्य रखा गया है । ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी पहुंच कर टीके का लाभ उठाएं। यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के एल टी मनोज कुमार सिंह ने दी है। और यह भी बताया की लगभग 300 लोगो को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यहा पर कोविशील्ड व कोवैक्सिन दोनो टीके रहेगें उपलब्ध । ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर टीके का लाभ उठाएं।

हरदोई: न्यू माँ हॉस्पिटल की करतूत कैमरे में हुई कैद, गर्भवती महिला से 17 हजार के बजाय वसूले 70 हजार

हरदोई: न्यू माँ हॉस्पिटल की करतूत कैमरे में हुई कैद, गर्भवती महिला से 17 हजार के बजाय वसूले 70 हजार, 2 यूनिट ब्लड के नाम पर लिए 18 हजार, पीड़िता का पति व सहयोगी बात करने आये तो डॉक्टर के हॉस्पिटल के घर की महिलाओं ने की अभद्रता, एक्सपायरी डेट की दवा देने व इलाज में लापरवाही बरतने की सूचना पर पहुंचे पत्रकार पर हमला, महिलाओं व डॉ0 के गुंडो ने पत्रकारों कों भी नहीं बख्शा कैमरे छीनने का किया प्रयास, महिला व गुंडो ने पत्रकार कों पकड़कर खींचा दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजनें की दी धमकी, महिलाओं व गुंडो की पत्रकार से अभद्रता कैमरे में हुई कैद, सूचना पर 112 व माधौगंज पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित के पक्ष में ब्लॉक प्रमुख व ग्रामीण हुए मुखर, हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज नहीं होता है आर्थिक,मानसिक शोषण, स्थानीय ग्रामीणों व पीड़ितों की सक्रियता से बाल -बाल बचें पत्रकार, स्थानीय पुलिस के समझाने व कार्यवाही के आश्वासन पर हटे पीड़ित के परिजन, माधौगंज थाना क्षेत्र के न्यू माँ हॉस्पिटल एफसीआई गोदाम का मामला.