Thursday , October 24 2024

Editor

बीएसएफ की साइकिल रैली पहुंची राजघाट, किया बापू को याद

 

मथुरा। भारत सरकार द्वारा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के रूप में विभिन्न विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में गृह मंत्रालय द्वारा अलग-अलग बलों की माध्यम से साइकिल रैलियां आयोजित की गई थीं। जिसमें सभी बलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुई साइकिल रैलियों देश की विभिन्न भागों से होते हुए 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के दिन उनकी समाधि स्थल पर पहुंची जहां देश के गृहमंत्री ने सभी बलों की साइकिल रैलियों का भव्य स्वागत कर हौसला अफजाई किया। बाद गांव स्थित 178वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प से साइकिल रैली में जवानों द्वारा भाग लिया गया। बीएसएफ जवानों द्वारा विभिन्न रास्तों एवं पड़ावों से गुजरते हुए नोएडा होकर साइकिल रैली दिल्ली पहुंची। वहां से साइकिल रैली 2 अक्टूबर की सुबह गांधी जयंती के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट दिल्ली पहुंची।

देश के विभिन्न हिस्सों से होकर विभिन्न सुरक्षा बलों की साइकिल रैलियां जब राजघाट दिल्ली में एकत्रित हुई, तब ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आजादी के अमृत महोत्सव रूपी वर्षा हो रही हो। सभी सुरक्षा बलों की साइकिल रैलियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचकर उनको याद किया गया। राजघाट दिल्ली पहुंचने वाली साइकिल रैलियां जिन रास्तों से होकर गुजर रही थी उन रास्तों से राष्ट्र प्रेम की भावना का संदेश देश के युवाओं को सीधा-सीधा जा रहा था। युवाओं के लिए जवानों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली राष्ट्रप्रेम की सद्भावना को उनके दिलों में जागृत कर रही थी। आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली में मुख्य रूप से 178वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट मनोज कुमार, सुहैल लखानी असिस्टेंट कमाण्डेंट, अनिल कुमार सूबेदार मेजर, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मथुरा दशरथ घर जन्मे चारों भैया अवध में बज रही बधैया: गोवर्धन रामलीला

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

इस समय पूरे देश भर में रामलीला महोत्सव और दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है फिलहाल देश और प्रदेश भर में जगह-जगह रामलीला का मंचन चल रहा है हिंदू धर्म के इस महा महोत्सव को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में देश भर में मनाया जाता है इसी क्रम में कस्बा गोवर्धन में चल रही रामलीला में शनिवार को श्री राम जन्म उत्सव की लीला का मंचन किया गया जिसमें राजा दशरथ के घर भगवान राम सहित चारों भाइयों का अवतरण हुआ और अवध के नगर निवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर नाच गाकर राजा दशरथ और मां कौशल्या को बधाइयां दी । रामलीला का मंचन व्यास स्वामी महेश चंद शर्मा और स्वामी सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया रंगा का पात्र नरेंद्र शर्मा और राजू मास्टर द्वारा निभाया गया वही राम जन्म की खुशी में नरेश स्वामी द्वारा आज अवधपुर रघुवर जाए कौशलपुर में बजत बधाये दुल्हन सजी है नगरिया चम चम चमके बिजुरिया गाकर नगर निवासियों और दशरथ महाराज को बधाइयां दी गई अंत में राम लीला के सभी कलाकारों और चारों भाइयों राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सहित राम दरबार की आरती के साथ लीला का समापन किया गया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल उपाध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया विष्णु अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष निरतो गुरू डॉ विनोद दीक्षित जमुना स्वामी मुकुट स्वामी मंच व्यवस्थापक पुरुषोत्तम उर्फ दद्दा शर्मा शेखर मुखिया चेतन शर्मा सोनू शर्मा मुन्ना काका सुरेश बाबा हीरा वल्लभ शास्त्री व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

फर्रुखाबाद में हुआ कायस्थ समाज का कार्यक्रम

राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनसभा राष्ट्रीय कायस्थ एकता की फर्रुखाबाद में एक बड़ा विशाल मीटिंग किया गया जिसमें कायस्थ समाज को लेकर उनके उज्जवल भविष्य के बारे में और उनके एकता को समझाने और अपने कायस्थ समाज को आगे बढ़ाने का उपदेश दिया और कहां की अपने अपने जिला एवं राज्यों में सभी कायस्थ को अब एकजुट होकर समाज के सामने आना होगा और अपनी एक अलग पहचान बनानी होगी जो कि पुराने समय में थी जैसे कि स्वामी विवेकानंद डॉ राजेंद्र प्रसाद मुंशी प्रेमचंद हनी सिंह हरिवंश राय बच्चन नेता सुभाष चंद्र बोस आदि ऐसे दिग्गज बड़े कायस्थ समाज के नेता एवं कवियों द्वारा समाज को एक आगे बढ़ाने की सीख दी गई थी जोकि आज समाज बहुत ही पीछे हो गया है

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले गाड़ियों ने किसानों को कुचला दो की मोत कई घायल गुस्साए किसानों ने मचाया बवाल भाजपाइयों को पीटने के बाद दो गाड़ियों में लगाई आग

 

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले बड़ा बवाल हो गया है। उपमुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जमा हुए किसानों से पहले पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। इसी दौरान भाजपा नेताओं की गाड़ियों से कुछ किसान कुचले गए। जिसमें दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इससे आक्रोशित किसानों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा भी। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर कहा कि गाड़ी से रौंदने के कारण तीन किसानों की मौत हुई है।

केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर में बड़ा बवाल हो गया। सड़क पर बैठे किसानों को दो गाड़ियों ने कुचल दिया। आक्रोशित किसानों ने दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा है। बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया।

रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी को 117 करोड़ की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने 165 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। बताते हैं कि इस बीच भाजपा नेताओं की गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दिया, जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए।

 

हादसा होते देख अन्य किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद किसानों ने बवाल काट दिया। नाराज किसान ने भाजपा नेताओं को गाड़ियों से निकालकर जमकर पीटा और उनकी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। किसानों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ तो उन्होंने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इधर बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालांकि हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है।

सुबह से हेलीपैड पर काला झंडा लेकर पहुंच गए थे किसान
हेलीकॉप्टर से लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिलते ही आंदोलन कर रहे किसान तिकुनिया में जमा हो गए थे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचे थे। हालांकि उनको पहले हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचना था, लेकिन उनके आने से पहले ही भारी मात्रा में किसानों ने हेलीपैड को घेर लिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे थे। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने यहां डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को भी फाड़ दिया था और जमकर हंगामा किया। किसानों की संख्या बढ़ते देख भाजपा के नेता भी वहां से खिसक लिए थे।

इटावा बकेवर वायुसेना में तैनात युवक का ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से हुआ निधन

तरुण तिवारी

कस्वा अहेरीपुर निवासी वायुसेना में तैनात युवक की गत दिवस हुआ ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से हुआ निध । क्षेत्र में शोक की लहर ।योगेंद्र प्रताप सिंह राठौर पुत्र रमेश सिंह राठौर 13 वर्ष पूर्व हुआ था भर्ती

लद्दाख में शहीद हुए कस्वा अहेरीपुर के वायु सैनिक का काफिला जैसे ही हाइवे से उतरकर कस्वा बकेवर महेवा में प्रवेश हुआ तो उसके पैतृक गाँव के साथ साथ आसपास के सैकड़ों गाँवों के युवा अपने अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आनेपुर की पुलिया से शामिल हो गए विदित हो कि शहीद योगेंद्र की ससुराल कस्वा महेवा में ही है तो वहाँ सुबह से काफी सँख्या में लोग एकत्रित थे जैसे ही वायुसेना का ट्रक महेवा योगेंद्र के ससुर अरविंद चौहान के घर के पास आकर रुका तो करुनक्रन्दन होने लग गया लोगों ने शहीद को पुष्प अर्पित भी किये ।

 


वहीँ काफिले के आगे एस ओ बकेवर विद्यासागर सिंह ,सी ओ भरथना साधुराम सिंह व उपजिलाधिकारी भर्थना एन राम स्कोर्ट में थे उसके बाद वायुसेना के वाहन तथा पीछे हजारों की सँख्या में युवा तिरंगा झंडा लहराते हुये बंदे मातरम ,योगेंद्र तुम अमर रहो ,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जा रहे थे वहीँ चौकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,आहेरीपुर संजय सिंह सुरक्षा व्यवस्था में हमराही फोर्स के साथ चल रहे थे ।
कस्वा महेवा में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर ,प्रधान महेवा कुमुद सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल भदौरिया ,राजीव कुमार शुक्ला , अशोक शास्त्री ,राजीव चौधरी ,भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान ,जीतू ठाकुर आदि ने श्रंद्धाजलि दी ।

अखिलेश ने दिया मायावती को एक और झटका सपा में शामिल हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद

 

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी है। रविवार को समाजवादी पार्टी ने बसपा को बड़ा झटका दिया। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक श्री अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल।

सपा का बढ़ता कारवां!

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद श्री वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक श्री अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल।

भाजपा राज में जय जवान-जय किसान दोनों संकट में: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. क्यू आर इलियास ने अपने संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच सन् 2022 के चुनावों की रणनीति पर परस्पर चर्चा हुई। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया चुनावों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेगी और बहुमत में जीत के साथ अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने में जुटेगी। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ए सुब्रमनी, सीमा मोहसिन राष्ट्रीय महासचिव, रविशंकर त्रिपाठी उपाध्यक्ष और सिराज तालिब राष्ट्रीय सचिव भी थे।

अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र पर संकट है। भाजपा ने विकास के मामले पर नकारात्मक एजेंडा अपना रखा है। किसानों और नौजवानों के मुद्दों को समाजवादी सरकार बनने पर समय सीमा में हल किया जाएगा। आदिवासियों को वन का अधिकार मिलेगा। महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा। डा. क्यू आर इलियास ने कहा कि विकास के काम करने का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है। लोग भाजपा की कुनीतियों से तंग है। समाजवादी सरकार कानून का राज बहाल करेगी। इससे पहले कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि महात्मा गांधी ने मानवता को सत्य अहिंसा का संदेश दिया था जिसे पूरी दुनिया के लोग मानते है। लाल बहादुर शास्त्री के विचार जय जवान-जय किसान की आज देश को बड़ी जरूरत। गांधी जी और शास्त्री जी के दर्शन से ही समाज और देश में बदलाव होगा। भाजपा राज में जय जवान-जय किसान दोनों संकट में हैं।

कानपुर पूर्व विधायक  राकेश सोनकर  ने घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सीसामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक  राकेश सोनकर  ने घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किय गया साथ ही उनका हालचाल जाना

2 अक्टूबर के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकालकर अपने नाम के जयकारे लगवाए गए वही जमीनी कार्यकर्ता के रूप में सीसामऊ विधानसभा के जनप्रिय लोकप्रिय पूर्व विधायक रहे माननीय राकेश सोनकर जी द्वारा घर-घर जाकर वरिष्ठ जन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पदाधिकारी गण एवं आम जनमानस के पास जाकर हालचाल जाना साथी उन सभी को माल्यार्पण कर उनका स्वागत कर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ विधानसभा में पुनः कमल खिलाने का आह्वान भी किया जिसमें राकेश सोनकर जी द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ जनों एवं युवा साथियों का जोरदार स्वागत किया गया साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि 2022 में प्रत्याशी कोई भी हो पर कमल का फूल खिलाना हैहै

साथ ही मीडिया बंधुओं द्वारा आम जनमानस से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि सन् 1991 से लेकर 2001 तक 3 बार विधायक रह चुके हैं जिनके बाद से इस विधानसभा में कोई विधायक नहीं बना है आम जनमानस का कहना है कि अगर सीसामऊ विधानसभा में कमल खिलाना है तो राकेश सोनकर ही एक ऐसा विकल्प है जो सीसामऊ विधानसभा को जीतकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देंगे साथ ही उनकी जीत से इस क्षेत्र को जो विधायक नहीं मिला है वह हम सभी के बीच में आ जाएगा जिससे इस विधानसभा का विकास हो सकेगा जिसमें मुख्य रुप से गणेश प्रसाद साहू रविंद्र सोनकर स्वदेश श्रीवास्तव पन्नू अवस्थी निखिलेश निगम आदि उपस्थित रहे*

हरदोई मार्ग किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव,मिले चोट के निशान, पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

 

हरदोई-

सांडी थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर हाइवे पर नया गाव के पास शनिवार सुवह एक युवक का शव पडा देखा गया। पुलिस को युवक के गुप्तांगो और शरीर पर चोटो क निशान होने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है। फोरेन्सिक टीम ने घटना स्थल पर जाकर नमूने लिए है एसपी ने सीघ्र मामले के खुलासे के निर्देश दिए थाना क्षेत्र के नया गाव के पास हाइवे के किनारे सनिवार की सुवह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने वहा पर मौजूद लोगो से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन देर तक सिनाख्त नही हो सकी युवक के गुप्तांगो और शरीर पर चोट के निशान होने से हत्या की अशंका जतायी जा रही है सूचना पर आई तीन सदस्यी फारेन्सिक टीम ने मौके के नमूने लिए है वहीअपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लेकर सीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है।

इटावा टीकाकरण बूथों पर दूसरी डोज लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

 

(डॉ0एस0बी0एस0 चौहान)
-टीकाकरण बूथों पर दूसरी डोज लगवाने के लिए उमड़ी भीड़
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के तहत कोबिड टीकाकरण 35000 के पार
– दौरानी टीकाकरण हमारे कर्मचारी ड्यूटी पर ड्यूटी के दौरान मुस्तकिल टीकाकरण का कार्य जनहित में डोर-टू-डोर
-डाँ0अवधेश यादव पूर्व सीएचसी अधीक्षक

चकरनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई टीकाकरण बूथों पर शनिवार को दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान कतारों में लगकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण में लोगों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।इस संबाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े बूथों की पड़ताल की तो हकीकत सामने आई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत ग्रामीणांचलों म़े सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण कराने के लिए बने बूथों पर भीड़ रही। तमामी बने बूथों पर लोगों को प्रथम/दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। ग्राम पंचायत बंसरी में पूर्व सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने स्वतः गांव पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी और टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ अपने हमराही स्टाफ के साथ चलाया। उसके बाद अगले दिन कोला मिटहटी में पहुंचकर प्रथम चक्र में 44 लोगों को टीकाकरण कराते हुए कार्य में दक्षता का अनुभव प्रदर्शित किया।

*-सीएचसी राजपुर*-सुबह 10.25 बजे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में टीकाकरण की रफ्तार सही नहीं रही। जब अस्पताल पर जाकर पड़ताल की गई तो वहां पर टीकाकरण के लिए कोई भी कर्मचारी और वैक्शीनेटर मुस्तकिल नहीं था सभी स्टाफ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण हेतु ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक स्टाफ का रहना आवश्यक था, लेकिन यहां पर कोई नहीं था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अभी तक लगभग 35000 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया जा चुका है। जो अपने में एक बड़ा कार्य है।

सफारी पार्क, इटावा में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन नेचर वाक के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रकृति दर्शन कराया गया

इटावा, 03 अक्टूबर। इटावा सफारी पार्क, इटावा में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन नेचर वाक के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रकृति दर्शन कराया गय। जिसमें छात्र-छात्राओं को नेचर वाक के माध्यम से स्थानीय वन्य प्राणियों एवं वनस्पतियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रकृति में उनकी महत्ता का भान कराया गया। तदोपरान्त स्कूली छात्र/छात्राओं की स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री बी0एन0 सिंह, बायोलॉजिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा किया गया। वन्यप्राणि सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर श्री कार्तिक द्विवेदी, एजूकेशन आफीसर, श्रीप्रकाश शुक्ला, फील्डसुपरवाइजर, श्री शशांक पटेल, श्री अश्वनी यादव, श्री अशोक शाक्य आदि का योगदान रहा।