Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में आज आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में आज आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सदस्यों को सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश ने स्वच्छता की शपथ दिलाई ।उसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा हुई तथा उनके महापुरुष बनने के सफर तक विशेष चर्चा करते हुए उनका पालन करने की भी प्रतिज्ञा कराई गई ।उसके उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। प्रबंधक कैलाश चंद्र ने अतिथि का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त करते हुए कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में उनके विचारों को उतारकर समाज में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। तभी राष्ट्र की उन्नति है ।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति श्री सुरेश चंद यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट की रही । कार्यक्रम का सफल आयोजन समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।

इटावा भरथना गांधी जयंती पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान् में स्वच्छता गोष्ठी व रैली का भी आयोजन किया

अरूण दुबे भरथना

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। नगर पालिका परिषद के तत्वाधान् में स्वच्छता गोष्ठी व रैली का भी आयोजन किय गया।

शनिवार को मनाए गए जयंती समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद परिसर में बतौर मुख्य अतिथि सावित्री कठेरिया ने पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह के साथ महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्यों का स्मरण किया। वहीं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र, प्रतीक चिन्ह्र व स्वच्छता जैकेट भेंटकर सम्मानित किया।

इससे पहले पालिका परिसर में विद्यायक सावित्री कठेरिया व पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह द्वार संयुक्त रूप ध्वजारोहण किया गया,इसके बाद पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बालूगंज स्थित शहीद पार्क व पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तम्भ परिसर में ध्वाजारोहण कर महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुसरण करने का संदेश दिया।

इस मौके पर सभासद हरिओम दुबे, ओमलता यादव, हरिओम दुबे, गुरुनारायण कठेरिया,, मुनुआ यादव, निहालुद्दीन, राजू शुक्ला, विपिन पोरवाल के अलावा लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, राजेंद्र कुमार, साहेब खान मोहित यादव, पूरन सिंह चौहान, चंचल श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, पवन पोरवाल, अमित पोरवाल सहित डा0 रामस्वरूप यादव, पंकज दुबे, डा0 धर्मेन्द्र कुशवाह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।

फोटो

इटावा भरथना पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने शहीद सैनिकों की पत्नियों का स्वागत सम्मान किया

अरूण दुबे भरथना

पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने शहीद सैनिकों की पत्नियों का स्वागत सम्मान किया

नगर पालिका परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने शहीद सैनिकों की पत्नियों रामबेटी,उर्मिला देवी,मालती देवी,मिथलेश कुमारी,जावित्री देवी,शीला देवी,सरोज देवी,आदेश कुमारी व शीला देवी का माल्यार्पण व शाल प्रदान कर स्वागत सत्कार किया गया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा में जान देने वाले सैनिकों के निधन के बाद उनकी पत्नियों ने परिवार की  जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया,ऐसे में दिवंगत सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धा सहित उनकी पत्नियां भी सम्मान के लायक है।

इस मौके पर सभासद/प्रतिनिधि रवि यादव,राजू शुक्ला,रोहित यादव,शिवराम यादव,मनोज गुप्ता के अलावा विश्राम सिंह यादव, के0 के0 यादव आदि की मौजूदगी रही।

 

समुद्र के बीचो-बीच चल रही थी ड्रग्स पार्टी सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन सहित 10 गिरफ्तार

 

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में ले लिया है। शनिवार रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की। आर्यन खान सहित 10 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके ब्लड सैंपल भी लिए जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान सहित 10 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इसमें अभिनेता अरबाज सेठ मर्चेंट का नाम भी सामने आया है।

प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, छात्र जीवन की कठिन साधना बनाती है एक राष्ट्रवादी व्यक्तित्व – जय प्रकाश ,अपर जिलाधिकारी इटावा |

सांस्कृतिक सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी इटावा श्री जय प्रकाश ने किया कुल 58 छात्र -छात्राओं को सम्मानित।

– सांस्कृतिक सप्ताह की चल वैजयंती अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज इटावा को लगातार तीसरे वर्ष भी विजेता के रूप में मिली ,इस कारण अब चल वैजयंती पर अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज का हुआ स्थाई कब्जा

– प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, छात्र जीवन की कठिन साधना बनाती है एक राष्ट्रवादी व्यक्तित्व – श्री जय प्रकाश ,अपर जिलाधिकारी इटावा

इटावा  नि:स्वार्थ रूप से सामाजिक उत्थान में सहयोगरत संस्थाएं और उनका समर्पित कर्तव्य निर्वाहन समाज में कभी छिपता नहीं है और एक ना एक दिन उनके अच्छे कार्यों को लोकमान्यता और सामाजिक स्वीकार्यता निश्चित रूप से मिलती है, उक्त उद्गार मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश ने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा विगत एक सप्ताह से आयोजित हो रहे सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम के समापन और पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में कहते हुए भारत विकास परिषद के इटावा रेलवे स्टेशन की उत्कृष्ट नि:शुल्क जल सेवा,वृहद बृक्षारोपण, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम एवं परिषद के सांस्कृतिक सप्ताह सहित समस्त सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को भारत विकास परिषद से प्रेरणा लेनी चाहिए| अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, छात्र जीवन की कठिन साधना ही उसे एक सर्वस्वीकार्य राष्ट्रवादी व्यक्तित्व बनाती है | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व वंदे मातरम के सस्वर गायन के साथ किया गया।
अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश ने परिषद के प्रांतीय संरक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित, सचिव के. के.त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र सप्ताह संयोजक इंद्र नारायण पांडेय, बी. के.सिंह, पूनम तिवारी एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सुरेश यादव एवं श्री मिथिलेश यादव गिर्राज ट्रैक्टर्स अशोक नगर इटावा ,संयोजक राजीव लोचन दीक्षित एवम पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शिव किशोर दुबे आदि के साथ परिषद् के सांस्कृतिक सप्ताह के कार्यक्रम समापन पर कुल 58 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सांस्कृतिक सप्ताह की चल वैजयंती अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज इटावा को लगातार तीसरे वर्ष विजेता होने के कारण स्थाई रूप से प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव किशोर दुबे एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण किया, साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक मंडल के श्री बी. के. सिंह, श्री इंद्र नारायण पांडेय, पूनम तिवारी एवम श्री हरि शंकर त्रिपाठी ने उपस्थित आगंतुकों एवं परिषद परिवार सहित सभी सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विवेक कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मावर्त प्रांत, ने किया तथा सर्व श्री महेश तिवारी पूर्व प्राचार्य ,एस.एन. चौधरी , रीना राठौर , आशाराम मिश्रा ,घनश्याम तिवारी, सुधीर कुमार मिश्र,विनोद त्रिपाठी ,ओम नारायण शुक्ल, श्रीमती शुभदा शुक्ला, ,नरेंद्र बहादुर सिंह , श्री कुलदीप अवस्थी, श्री अत्रि दीक्षित ,राजीव लोचन दीक्षित, श्री विकास नारायण सक्सेना, राज शेखर तिवारी आदि का पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय संरक्षक श्री विवेक कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।

संलग्न- कार्यक्रम के छायाचित्र|

— अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह को चल वैजयंती सौंपते हुए मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश जी |

— संस्कृत सप्ताह के विजेता छात्र छात्राएं पुनः अपनी प्रस्तुति मुख्य अतिथि के समक्ष लेते हुए|

हरदोई आरटीपीसीआर जांच के नाम पर वसूली टडियावा सीएचसी का वीडियो वायरल

प्रेम शंकर श्रीवास्तव /शिवम अस्थाना

हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टडियावा में कोविंड-19 की आरटीपीसीआर जांच के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन शनिवार सुबह से वायरल हो रहे इस वीडियो पर एसीएमओ ने कहा, अभी वीडियो के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। आती है तो कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।
वायलर वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टडियावा में कोविड-19 जांच के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से एक स्वास्थ्यकर्मी रुपये मांग रहा है। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायलर में स्वास्थ्यकर्मी पर प्रति व्यक्ति 50 रुपये लेकर आरटीपीसीआर देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में एसीएमओ डॉ स्वामी दयाल ने बताया कि टडियावा सीएचसी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल होने के मामले में जानकारी नहीं मिली है। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत भी नहीं की है। यदि मामला प्रकाश में आता है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्नाव में युवक को घायल कर काटा प्राइवेट पार्ट

 

उन्नाव। मौरावां थाने के गौरी गांव में शनिवार देर रात हमला कर युवक को अचेत करने के बाद हमलावरों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक घर पर सो रहा था। मां ने बेटे को लहूलुहान देखा तो चिल्लाने लगी, शोर सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे और युवक को लेकर इलाज के लिए लखनऊ रवाना हो गए।

गौरी के रहने वाले बाइस वर्षीय सूरजपाल रात खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया। सूरज के पिता कमलेश विदेश में नौकरी करते हैं। देर रात घर के पीछे से छत पर पहुंच लोगों ने चारपाई पर सो रहे सूरज पाल के सिर हमला कर अचेत कर दिया। इससे भी जब जी नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। शोर सुनकर मां छत पर पहुंची तो नजारा देख होश उड़ गए। ‌बेटे को जख्मी हालत में पड़ा देख चिल्लाने लगी। आवाज घर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान हालत में सूरजपाल को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ राम प्रकाश शुक्ल के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लखनऊ यूपी के हर जिले में होंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर

ब्यूरो चीफ शिवम कुुमार अस्थाना की रिपोर्ट

 

प्रतियोगी छात्रों को सरकार की बड़ी सौगात, यूपी के हर जिले में होंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर

CM ने समाज कल्याण विभाग को दिए निर्देश, छोटे ज़िलों के प्रतिभावान छात्रों के लिए सौगात, फिलहाल करीब 15 हज़ार छात्रों को सरकारी कोचिंग…

मैनपुरी धोखाधड़ी कर खाते से उड़ा लिए पैसे, मामले की एसपी से शिकायत

माधव संदेश/पंकज शाक्य

एलाऊ/ मैनपुरी- आपको बताते चलें कि पूरा मामला गांव लुखरिया थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी का है  वहा के  रहने वाले विपिन कुमार पुत्र श्री राज किशोर के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने रिश्तेदार बनकर फोन किया और बोला कि मैं प्रदीप बोल रहा हूं। उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर  970718 2227 फोन किया और कहा कि मैं आपके अकाउंट में 20000 रुपए  भेज रहा हूं। उस व्यक्ति ने मेरे चाचा अनुज से बात की और उनके फोन पर नंबर 9368515302 पर 1रुपया भेजा और तुरंत खाते से ₹15000 काट लिए तथा मेरे चाचा सत्येंद्र के मोबाइल नंबर 63 9777 9862 पर फोन किया। इनको भी झांसा देकर ₹21800 काट लिए जब मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आया तो विपिन के होश उड़ गए। देखा कि दोनों लोगों के खाते से पैसे कट चुके हैं। पूरे मामले की शिकायत एसपी मैनपुरी से की है। अब देखना यह है कि इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को कैसे न्याय मिल पाए। जब आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं। जिस कारण लोग जालसाजी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।

मैनपुरी मजदूरी के रुपए मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

माधव संदेश/पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम बारखेड़ा पोस्ट जगतपुर थाना बिछवा जनपद मैनपुरी का है। जहां दिनांक 10 /7 /2021 को राजू अपने गांव में अपने दोस्त रिंकू के साथ मोबाइल से गाने सुन रहा था। राजू और  रिंकू कश्यप एक साथ ही मकान की  चिनाई का काम करते हैं और गांव में ही अनूप पुत्र दम्मीलाल निवासी बार खेड़ा के घर पर राजू व रिंकू दोनों लोग चिनाई का काम कर रहे थे। लेकिन एक दिन लेबर न मिलने की वजह से मकान का कार्य रोक दिया गया। उसके बाद राजू और रिंकू गांव में ही रूपलाल राजपूत के यहां मकान का जीना बनाने लगे  इसी बात को लेकर अनूप पुत्र दम्मीलाल ब दम्मीलाल पुत्र गिरधारी दोनो लोग आकर गाली-गलौज करने लगे और राजू के हाथ से रिंकू का टच मोबाइल रियलमी छीन लिया और कहा कि यह मोबाइल नहीं दूंगा पहले मेरे घर की चिनाई करो। उसके बाद मोबाइल मिलेगा राजू और रिंकू दोनों गरीब व्यक्ति हैं चिनाई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। राजू व रिंकू कश्यप ने अनूप के घर पर चिनाई  की थी। तो इन दोनों लोगों के मजदूरी के 15-15 सौ रूपये  भी नहीं दिए और मोबाइल भी नहीं दिया और कहा कि तुम तुम दोनों एफ आई आर करने गए। तो तुम लोगों को बहुत बुरी तरह मारुगा मैं तुम्हारे परिजनों को घर में घुस के मारूंगा। गांव निवासी अनूप पुत्र दम्मीलाल ब दम्मीलाल  पुत्र गिरधारी दोनों ही दबंग व्यक्ति हैं और आए दिन गांव में किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। कोई भी इस बात का विरोध करता है तो कहते हैं कि थाने में मेरी अच्छी पहुंच है   तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे। ना ही तुम लोगों के मजदूरी के पैसे मिलेंगे ना मोबाइल वापस मिलेगा जो करना है। वह कर लो पीड़ित राजू ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि मेरे पंद्रह सौ रुपए व मेरा मोबाइल वापस दिलाया जाए। अब देखना यह है कि पीड़ित राजू को कब तक न्याय मिल पाएगा