Thursday , October 24 2024

Editor

खामोशियां बढ़ती गई उम्र के साथ, ज़मीर मरता गया हर जुर्म के साथ

खामोशियां बढ़ती गई उम्र के साथ,
ज़मीर मरता गया हर जुर्म के साथ

हाथ खाली ही रहे दिनरात कमाई के बाद,
वो शख्स बहुत याद आता रहा जुदाई के बाद।

यूं तो उनको कभी भूले नहीं हम आशनाई के बाद,
वो और भी याद आते रहे बेवफाई के बाद।

शोर ने इतना उदास कर दिया आज,
हम जीने लगे अपनी तन्हाई के साथ ।

क्या कहते हम अपनी  बेगुनाही में,
जब सबूत ही मिला रिहाई के बाद।

कल सोच रहे थे हम  जब गहराई साथ,
उसकी सिसकियां सुनाई देने लगी शहनाई  के साथ।

उसको समझ न पाए हम एक मुद्दत के बाद,
जिसको चाहा था हमने बड़ी शिद्दत के साथ।

बहुत ही मासूम लगा जब देखा उसको रुसवाई में,
जानें क्यों उसने कुछ कहा नहीं अपनी सफाई में।

प्रज्ञा पांडेय  (मनु)
वापी गुजरात

हरदोई कछौना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार की लखनऊ के गोसाईगंज में पीटकर हत्या

ब्यूरोचीफ शिवम कुुमार अस्थाना

हरदोई

कछौना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार की लखनऊ के गोसाईगंज में पीटकर हत्य -मंदिर के पुजारी समेत छह लोगों पर एफआईआर हुई दर्ज -बेटे ने लगाया आरोप मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने का विरोध करने पर उनके पिता की हुई हत्या -कछौना थाना क्षेत्र के गैसिंहपुर गांव के निवासी थे निर्मल अग्निहोत्री-धारदार हथियारों व लोहे की रॉड से पीटकर हत्या -आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई

 

हरदोई सुरसा ,कछौना,संडीला थानों में चोरी सहित आधा दर्जन से मुकदमें में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

सुरसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई मामलों में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस को अभियुक्त के पास से नगदी सहित एक अवैध तमंचा ,और एक लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।पकड़े गये अभियुक्त पर कई थानों में संगीन मुकदमें दर्ज है।

थानाध्यक्ष सुरसा अरविंद कुमार यादव ने बताया की देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी अभियुक्त लखन कंजड पुत्र राजेंद्र जो कि मुकदमा संख्या 65,142,155,181,120,156,180आदि आधा दर्जन से अधिक मांमलों में वांछित चल रहा था।जिसको सुरसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दबोच लिया । पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश अभियुक्त लखन के पास से पुलिस को 12500रूपये नगद एक अवैध तंमचा व दो कारतूस एक मानीटर,यूपीएस की बोर्ड व केबिल आदि बरामद किया गया है।पकड़े गए अभियुक्त लखन कंजड़ पर संडीला सुरसा और कछौना में चोरी सहित कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

हरदोई: पूर्व विधायक लालन शर्मा का निधन

हरदोई:
.
पूर्व विधायक लालन शर्मा का निधन,हरदोई नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर के पिता है पूर्व विधायक। लंबी बीमारी के बाद पूर्व विधायक का लालन शर्मा का निधन। जिले में शोक की लहर।

कन्नौज: गांधी जयंती पर बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी जनपद कन्नौज द्वारा संगठन के अंतर्गत आने वाले 16 मंडलों में तिरंगा यात्रा व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी कन्नौज नगर द्वारा नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहेl
तिरंगा यात्रा सुबह 11 बजे भोलानाथ धर्मशाला तलैया चौकी आरंभ होकर पाटा नाला होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी।
यात्रा के दौरान प्रदेश महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक स्वयं उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते रहे यात्रा तलैया चौकी से आगे बढ़ती हुई ग्वाल मैदान रामलीला ग्राउंड पहुंची जहा बापू की प्रतिमा स्थापित है। ऐसा भी कहा जाता है कि बापू स्वयं यहां आए थे और कन्नौज की जनता को संबोधित किया था सांसद सुब्रत पाठक द्वारा बापू की जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उन्हें प्रणाम कर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l वही यात्रा ग्वाल मैदान से होते हुए काजी टोला स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।
इस मौके पर तिरंगा यात्रा में नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय मिश्रा, नगर महामंत्री राजा पाठक,नगर महामंत्री शिवेंद्र जी ,पवन पांडे, भुल्ली शुक्ला, विशाल शुक्ला,श्याम जी मिश्रा,वासु मिश्रा,अंकुर तिवारी, विक्की गुप्ता,रित्विक वर्मा,अचल अवस्थी, शुदांसू मिश्रा, मानू गुप्ता ,आकाश मिश्रा ,आर्यन कटियार ,देव राजपूत ,चंदन बाजपेई , जिमी वाल्मीकि, मिलन शुक्ला, इनामुल, यामीन, कृष्णा कश्यप,समुद्र श्रीवास्तव ,जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरदोई कस्बे में भाकियू अम्बावता कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ शिवम कुमार अस्थाना

प्रेम शंकर श्रीवास्तव

कछौना / हरदोई : स्थानीय कस्बा कछौना में लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर स्थित भाकियू अम्बावता कार्यालय पर 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने संगठन के लखनऊ मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष उमेश शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र के सम्मुख हो पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया।
स्थानीय कस्बा कछौना के अंतगर्त लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर ज्ञानपुर कामीपुर मोड़ पर स्थित भाकियू अम्बावता के लखनऊ मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन के मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का अहम योगदान रहा है। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारत देश आजाद होने के बाद भी भाजपा के शासनकाल में गुलाम हो रहा है जिसे भाकियू कार्यकर्ता आजाद कराएंगे। इसके अलावा कोतवाली कछौना, कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछौना, नगर पंचायत कछौना पतसेनी में आदि कार्यालयों में भी गांधी शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश शुक्ला, मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम, युवा जिला मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार पत्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र अवस्थी, मीडिया प्रभारी महेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास, तहसील अध्यक्ष शिवकान्ति मौर्य, नगर अध्यक्ष ज्योति कश्यप, जिला सचिव आकाश राणा, जिला प्रभारी शेखर गौतम, सदस्य चंदन पांडेय, अजय सिंह, मोमिन गाजी, योगेश सिंह, सुशील कुमार, राजेश कुमार पटेल, शिव कुमार एवं कई अन्य जन उपस्थिति रहे।

कन्नौज: पूर्व मंत्री व छिबरामऊ विधायिका ने किया ककरारी तालाब का लोकार्पण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। छिबरामऊ में सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब का लघु सिंचाई विभाग की ओर से जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का काम कराया गया। जिसका लोकार्पण शनिवार को छिबरामऊ विधायक ने किया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छिबरामऊ में सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब का जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का कार्य लघु सिंचाई विभाग की ओर से कराया। यहां 16 लाख 49 हजार रूपए की लागत से कराए गए सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार कार्य का छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने गांधी जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया। यहां उन्होंने कहा कि यह तालाब जल संचयन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। क्षेत्र की जनता और पशु-पक्षियों को इससे बडी राहत मिलेगी।
इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग के जेई नितिन तिवारी, बोरिंग टेक्निशियन प्रभात, विकास, प्रमोद, सहायक बोरिंग टेक्निशियन प्रीती यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हरदोई नगर पालिका परिषद बिलग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान अमृत दिवस रूप में मनाया गया

हरदोई आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद बिलग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “”सफाई मित्र सम्मान अमृत दिवस”” रूप में मनाया गया कार्यक्रम में हबीब अहमद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम एवं श्रीचंद अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका सभाकक्ष में सफाई मित्रों का सम्मान किया गया एवं साथ ही कचरा अलग करो के सम्बन्ध में नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को निकाला गया। इस अवसर पर नगर के सम्मानित नागरिकगण , सभासदगण, रूपेश खन्ना लिपिक एवं पालिका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हरदोई मां भगवती इंटर कॉलेज पुरेला पिहानी मैं गांधी एवं शास्त्री जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई

मां भगवती इंटर कॉलेज पुरेला पिहानी मैं गांधी एवं शास्त्री जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई ग इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात गांधीजी एवं शास्त्री जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये इस अवसर पर सरोज शुक्ला राजेंद्र श्रीवास्तव रामरूप शुक्ला अखिलेश पाल रत्नेश कुमार सर्वेश कुमार दीपिका वर्मा निशा वर्मा अवधेश मिश्रा संतोष कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

कन्नौज: गंगा ज्ञान केंद्र का अपर जिलाधिकारी ने फ़ीता काटकर किया उदघाटन

 

कन्नौज। आज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन के अवसर पर गंगा चौपाल का आयोजन महादेवी गंगा घाट पर किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सु.श्री विकल्प श्री व प्रभागीय वनाधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ,क्षेत्रीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र,व जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी के द्वारा गंगा घाट के किनारे स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
साथ ही नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बनाए गए गंगा के केंद्र का उद्घाटन भी अपर जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी के द्वारा गंगा ज्ञान केंद्र पर गंगा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को लेकर एक पुस्तकालय बनाने का भी सुझाव दिया। जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि गंगा ज्ञान केंद्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य गंगा ग्राम के लोगो को गंगा की निर्मलता व अविरलता के प्रति जागरूक करना है जिससे गंगा की जैव विविधता को बनाए रखने के लिए गंगा दूत को गंगा सेंटर के माध्यम से जलीय जीव जंतु को संरक्षित करने के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रभागीय वनाधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने गंगा ज्ञान केंद्र को बनाने में अग्रणी भूमिका में रहे, जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी की सराहना करते हुए कहा गंगा केंद्र से गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा में पाए जाने वाले जीव जंतुओं एवं गंगा के महत्व के बारे में विस्तार से पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी ।
कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सैनी के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम अवसर पर गंगा प्रहरी टीम लीडर रमा तिवारी आर्यावर्त समाज सेवा संस्थान के सचिव योगेंद्र कुमार, विनय कुमार ,सवनम,नीलम, व यूनिटी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अजीत कुमार, गंगा प्रहरी/गंगा दूत अर्चना,राजेश,राम रहीश,अनुज,एवं समस्त गंगा प्रहरी /गंगा दूत मौजूद रहे।