Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: गांजा सहित दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। मकरन्द नगर चौकी प्रभारी ने गांजा ले जा रहे दो युवकों की गिरफ्तार किया जिनके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया। दोनो युवक हरदोई जिले के रहने वाले हैं।
मकरन्द नगर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मकरन्द नगर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि कनपटियापुर गाँव के पास जनता भट्टा की ओर से कच्चे रास्ते से दो युवक शहर के ओर आ रहे है जिनके पास गांजा है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों की घेर लिया।
मुरारी देवी मंदिर के पास दोनो को पुलिस ने रुकने के लिए कहा लेकिन दोनों युवक पोलिस को देख कर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर दोनो को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम सत्यम तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 21 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना मल्लावां जीका हरदोई व दूसरे ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र इंद्र पाल 19 वर्ष, कटरी महादेवा को गिरफ्तार किया गया। सत्यम तिवारी के पास ढाई किलो गांजा व अरुण कुमार के कब्जे से दो किलो गांजा बरामद किया गया है। दोनो के खिलाफ एनडी पीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कन्नौज: स्मरजित अग्निहोत्री बने वीमेन एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन के चीफ को-ऑर्डिनेटर

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। वीमेन एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन के फाउंडिंग प्रेसिडेंट रतन कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व प्रधानाचार्य एसबीएस इंटर कॉलेज स्मरजित अग्निहोत्री को कन्नौज इकाई का चीफ को ऑर्डिनेटर नामित किया है।
श्री अग्निहोत्री को भेजे पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि आप महिलाओ के कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
श्री अग्निहोत्री के चीफ को ऑर्डिनेटर बनने पर तमाम सामाजिक संस्थाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

कन्नौज: एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज 2 अक्टूबर को गांधी
जयंती के उपलक्ष्य में गांधी चौक पहुंच कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कन्नौज जिले के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान जिले के सोशल मीडिया प्रमुख आशुतोष यादव, तहसील सयोजक अभिषेक तिवारी, तहसील सह संयोजक शिवा शर्मा, सुमित कुशवाहा कॉलेज इकाई मंत्री एवं एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता कुनाल दिवाकर सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धरती के भगवान (किसान) पर सरकार नही दे रही ध्यान: आदित्य यादव

 

शिवपाल के रथ की नैय्या पार लगाने के लिए पुत्र अदित्य बनें सारथी,

12 अक्टूबर को मथुरा से शिवपाल सिंह यादव के सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के लिए आदित्य यादव ने तैयारी की शुरू,

शहर में गांधी जयंती के अवसर पर पहुँचे जनसभा में आदित्य यादव ने 13 व 14 अक्टूबर को यात्रा में शामिल होने और शिवपाल को मजबूत करने की अपील की,

जनसभा में आदित्य यादव ने कहा विपक्ष मजबूत नही है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों पर नही दे रही ध्यान।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, अब मनमाने तरीके से बंगलों पर कर्मचारी तैनात नहीं कर सकेंगे पुलिस अफसर

 

कई बार देखा जाता है पुलिस अफसर अपने बंगलों पर एक साथ कई कई कर्मचारी तैनात कर लेते हैं, जिसकी वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. दरअसल, रक्षक कल्याण ट्रस्ट ने याचिका दाखिल की थी कि सरकार के आदेश के खिलाफ कैसे पुलिस अफसरों के बंगलों पर नियम से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जा रहे हैं. इस पर हाईकोर्ट ने कहा है कि स्वीकृति पदों के मुकाबले अधिक कर्मचारियों की तैनाती न की जाए और उसका कड़ाई से पालन किया जाए.

याचिका में कहा गया था ये
जानकारी के मुताबिक, रक्षक कल्याण ट्रस्ट की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अधिवक्ता राम अवतार वर्मा का तर्क था कि सरकार के 28 मार्च 2014 के आदेश के विरूद्ध पुलिस अफसरों के बंगलों में स्वीकृति पदों के मुकाबले अधिक संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनात किए हैं. इन कर्मचारियों से तरह-तरह के घरेलू काम कराए जा रहे हैं, जो कि घरेलू हिंसा के नियमों के विरूद्ध हैं. इसके अलावा आरक्षी और मुख्य आरक्षियों से भी घरेलू काम कराए जा रहे हैं. याचिका कर्ता ने अपने पक्ष में प्रदेश सरकार की ओर से 28 मार्च 2014 को जारी किए गए आदेश का हवाला दिया. सरकारी आदेश के तहत सीओ स्तर के अधिकारियों के बंगलों पर एक और उससे ऊपर के अधिकारियों पर दो और डीजीपी रैंक के अफसर के बंगलों पर तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती हो सकती है. इस पर कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए कहा कि नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे आने वाले समय में कार्रवाई भी की जा सकती है. नजर रखने के लिए पुलिस अफसरों के बंगलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो उसकी रिकॉर्डिंग की जाए.

इटावा डिवाइन लाइट में गॉधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती आयोजित हुई

.
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में गॉधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम को बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ्भारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव जी ने दोनों महान हस्तीयों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होनें गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन की बहुत सी धटनाओं का उल्लेख किया। उन्होनंे यह भी कहा की इन दोनों के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इन महान हस्तियों के बलिदान व त्याग के कारण ही आज हमारा देश व हम सब स्वतंत्रता की खुली हवा में सॉस ले पा रहें हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस जी ने भी महात्मा गॉधी जी के सत्य व अंहिसा के सिदांतो का उल्लेख किया व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के मूल सिंदातो के विषय में बहुत ही विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षक/शिक्षकिओं ने भी गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन के बारे में बारी बारी से बताया।

कार्यक्रम में निम्न शिक्षक/शिक्षिकायंे उपस्थित रहे. श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री सचिन, श्री रोबिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री अभिषेक, श्रीमती वैदैही, सोनोली, दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रेखा, श्री अरूण आदि ।

दिनांक: 02/10/2021 मनोज एम एस

हरदोई घरों में भरा हुआ है पानी ग्रामीणों में आक्रोश

 

हरदोई-माधौगंज /राघोपुर जलभराव से नहीं मिल रही निजात ग्रामीण परेशान ग्राम पंचायत राघोपुर के मजरा अंटिया में तालाब को दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर बन्द कर दिया गया है इस गांव में दो तालाब थे जिसको अतिक्रमण कर बन्द कर दिया गया है इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह को दी गई उसके बाद मौके पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की और इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई उसके बाद लेखपाल मौके पर पहुंचे कुछ देर नाप की लेकिन समय कम होने के कारण नाप नहीं हो सकी तभी लेखपाल मकरंद ने कहा कि इसकी नाप दो दिन बाद होगी इतना कह कर चले गए लगभग बीस दिन हो गए आज तक नाप करने लेखपाल नहीं आए फ़ोन भी रिसीव नहीं कर रहे अगर फ़ोन रिसीव भी करते हैं तो ठोस बात नहीं बता रहे। डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां चल रही हैं गन्दगी के कारण गांव में बीमारियां बढ़ रही हैं प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इसकी नाप अगर हो जाए तो तालाब निर्माण कार्य पूरा कर ग्रामीणों को निजात मिले ,रामबली, छोटेलाल, पप्पू पण्डित, रामबीर पाल, रामसनेही, रामबिलाश, सुरेश पण्डित, ग्राम अंटिया का विकाश का इन्तजार कर रहे सभी ग्रामीण।

इटावा जसवंत नगर खरीददारी करने आये शिक्षक की अचानक हुई मौत

*खरीददारी करने आये शिक्षक की अचानक हुई मौत
जसवंतनगर। बाजार करने आए एक शिक्षक की अचानक मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
क्षेत्र के झबरापुरा गांव निवासी 38 वर्षीय दुर्गेश कुमार यादव पुत्र जिलेदार सिंह यादव रुकनपुरा गांव के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। सांय 6 बजे करीब वह बाजार करने आए थे। हाईवे चौराहे के निकट एक दुकान पर कुछ सामान खरीद रहे थे कि इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर बैठ गए। कुछ देर बाद वह अचेतावस्था में चले गए। आसपास के लोगों ने यह देख उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उनके भाई शिक्षामित्र बृजेश सहित अन्य शिक्षक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। जैसे ही परिजनों को दुर्गेश के अचानक मृत होने की सूचना मिली तो उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक शिक्षक अपने पीछे पत्नी प्रियंका व दो बेटियों 8 वर्षीय राधिका एवं 5 वर्षीय वंशिका को रोते बिलखते छोड़ गया है।

इटावा जसवंत नगर रिटायर्ड होमगार्ड का तालाब में मिला शव

वंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के एक रिटायर्ड होमगार्ड का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के बेटे ने किसी अज्ञात पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड रणवीर सिंह जो परिजनों से दूर अपने खेत पर ही रुकते थे। बीते 29 सितंबर बुधवार की शाम वह घर से टिफिन में खाना लेकर गए थे। हमेशा की तरह सुबह कोई परिजन खाली टिफिन वापस लेने पहुंचा तो देखा कि खाना बिखरा हुआ पड़ा था और रणवीर सिंह का कोई अता पता नहीं था। परिजनों ने सोचा कि वे शायद बाजरे की फसल की निराई कर रहे होंगे। एक दिन बाद बीती शाम के समय उनका शव खेतों की ओर एक तालाब में पाया गया।
मृतक के बेटे सुनील कुमार उर्फ सोनू के अनुसार उसके चाचा खेतों की ओर गए तो उसके मृतक पिता का शव खेतों के पास ही तालाब में दिखाई दिया। मृतक के बेटे ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पिता की हत्या कर शव को तालाब में दबा देने का आरोप लगाया है हालांकि उसने समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।
बीती शाम को जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो बलरई थानाध्यक्ष कृष्णा लाल पटेल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच में जुटी है कि हत्या हुई है या निकलने के दौरान पैर फिसल कर तालाब में गिर जाने से मौत हुई है।

*बलरई थाना निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि मृतक होमगार्ड की पानी में डूबने से मौत हुई है उसकी हत्या किसी ने नहीं की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत का कारण बताया गया है शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है।*

इटावा जसवन्तनगर में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज में बी0एस-सी और ए एन एम के बच्चों की लैंप लाइटनिंग और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जसवन्तनगर। कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज में बी0एस-सी और ए एन एम के बच्चों की लैंप लाइटनिंग और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गय। इसकी जानकारी कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले इन बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और समर्पित रखने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाईटएंगल अवार्ड से सम्मानित उर्वशी दीक्षित ने दीप प्रज्वलित और माँ सरस्वती पर माल्यार्पण के साथ किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने क्रम से प्रत्येक बच्चे को लैंप लाइटनिंग का मौका दिया तथा रीमा शर्मा ने बच्चों को उनके भविष्य में कार्य के लिए शपथ दिलवायी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि नर्सिंग के बच्चों को इस तरह की तालीम मिलना यहाँ काबिले तारीफ है और इस कार्यक्रम को देखकर यह महसूस हो रहा है कि इस कॉलेज से बच्चे इतना हुनर और ज्ञान लेकर भविष्य में आगे जाएंगे कि देश को के फ्लोरेंस नाईटएंगल की छवि वाले नर्सेज मिलेंगे। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और नर्सिंग को बहुत गंभीरता से लेने की सीख दी।
चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने इस मौके पर कहा कि उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि जब यह बच्चे इस कॉलेज से अपनी शिक्षा को पूरा करके जाए तो वे नर्सिंग के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नई ऊँचाइयों को छूकर अपना, अपने माता – पिता और कॉलेज का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस क्षेत्र में वो कदम रख रहे हैं उसमें अपने कार्य के प्रति सजगता और समर्पण पूर्ण रूप से आवश्यक है। नर्सिंग में जो फ्लोरेंस नाईटएंगल ने किया था उसी राह पर चलना आपका लक्ष्य होना चाहिए।
इस मौके पर ग्रुप डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय, डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार, फार्मेसी डायरेक्टर डॉ0 राकेश सैनी, फार्मेसी प्राचार्य प्रदीप यादव, इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, अशांक हनी यादव , गौरव यादव आदि उपस्तिथ रहे।