Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में गांधी व शास्त्री जयंती पर झंडारोहण व प्रतियोगितायें सम्पन्न

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज शनिवार को श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मकरंदनगर में दो अक्टूबर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विद्यालय की वयोवृद्ध शिक्षिका एवं प्राइमरी हेड के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ

 

जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक,गीत ,श्लोगन , रंगोली ,भाषण ,निबंध इत्यादि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। विद्यालय की एन सी सी कैडेट्स के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्या दिव्या शर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सत्य अहिंसा के पथ पर अग्रसर होने का प्रण लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका अंकिता पांडेय के द्वारा हुआ एवं समारोह का समापन विद्यालय प्रधानाचार्या जी के उद्बोधन के साथ हुआ।

इटावा भाजपा इकदिल मंडल अध्यक्ष की डेंगू से मौत

इटावा -भारतीय जनता पार्टी इटावा के इकदिल मंडल से बेहद मेहनती जुझारू,लग्नशील एवं कर्मठ मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत जी का असामयिक निधन भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।

पूरा भाजपा परिवार इस आकस्मिक निधन से आहत एवं स्तब्ध है।

इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।
बी जे पी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा पूरे जनपद की बी जे पी शोकाकुल परिवार के साथ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी
म्रतक राजेन्द्र राजपूत के शव को बी जे पी के झंडे में लपेटा गया

औरैया,पुलिस की पिटाई से मनीष गुप्ता गोरखपुर हत्याकांड पर समाजवादी व्यापार सभा ने निकाला कैंडल मार्च

के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

बताते चलें प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता साथियों के साथ गोरखपुर घूमने गए थे जहां होटल की चेकिंग के नाम से पुलिस ने की थी बेरहमी से पिटाई व्यापारी ने तोड़ दिया था दम मामला गरमाया मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित से मुलाकात कर संतुष्ट कर हर संभव मदद का दिया भरोसा
वहीं समाजवादी व्यापार सभा ने आज औरैया सदर सुभाष चौक से समाजवादी युवाओं के साथ प्रमुख महासचिव ओमप्रकाश ओझा समाजवादी पार्टी औरैया / जिला अध्यक्ष व्यापार सभा विपिन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ निकाला कैंडल मार्च मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो कि स्लोगन लिए प्रतियां कैंडल जलाते हुए शहीद पार्क भारत माता के चित्र पर दी श्रद्धांजलि युवा सपा नेताओं ने मनीष गुप्ता कि दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट मौन धारण कर ईश्वर से शांति प्रदान करने की कि प्रार्थना

 

इटावा ग्राम नगला लच्छी बलरई के पास नहर में दिखा मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण सहित राहगीर

 

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला लच्छी में शुक्रवार सुबह नहर से बाहर निकलकर मगरमच्छ नहर की पटरी पर आ गया। ग्रामीणों की नजर जैसे ही पड़ी तो उन्होंने शोर-शराबा किया।शोर सुनकर मगरमच्छ नहर के पानी में चला गया।भोगनीपुर गंग नहर में पानी नरौरा से गंगा नदी में से आता है। बरसात के दौरान का बहाव अधिक होने के चलते नरौरा में मगरमच्छ और घड़ियाल केन्द्र है जहाँ से तेज वहाव के चलते बाहर की ओर निकल आते है। पशुपालकों ने अपने पशुओं को नहर की ओर ले जाना बंद कर दिया हैं। जानकारों ने फिलहाल ग्रामीणों को सचेत रहने की हिदायत भी दी गई है। ग्रामीण बताते हैं कि यह मगरमच्छ कभी नहर के अंदर चला जाता है, कभी नहर किनारे कच्ची पटरी पर दिखाई देने लगता है। कई बार पुलिस डायल 112 पर फोन किया लेकिन संपर्क नही हो सका। नहर में मगरमच्छ आने से गांव व आसपास के क्षेत्र वासियों तथा समीप के खेतों में काम करने वाले मजदूर भयभीत हैं।
फोटो:-बलरई के पास भोगनीपुर गंग नहर में मगरमच्छ

इटावा जाँच किट में निकले 11लोग पॉजिटिव

जाँच किट में निकले 11लोग पॉजिटिव

जसवंतनगर। क्षेत्र में फैले विचित्र बुखार से हो रही मौतों को लेकर प्रकाशित किए गए समाचारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में विशेष रुप से संक्रमित तीन गांवों टीमें पहुंचीं और एंटी लारवा का छिड़काव कराया। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर जांच व दवाइयों का वितरण भी किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक क्षेत्र के नगला अर्जुन, गढ़ी जालिम व खेड़ा बुजुर्ग गांव में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों में करीब तीन सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया गया है जिनमें 11 लोगों की जांच किट पॉजिटिव पाई गई हैं जिन्हें लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है उनकी जांच रिपोर्ट आने पर ही कंफर्म हो सकेगा।

उन्नाव कोटेदार पर घटतौली और कम राशन देने का शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा

 

हसनगंज के मटरिया गांव के लगभग 1 सैकड़ा से अधिक ग्रामीण हसनगंज एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम से कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर करवाई की मांग करने लगे । कोटेदार पर घटता वाली और कम राशन देने का आरोप है ।

ग्राम पंचायत मटरिया के कार्डधारकों ने एसडीएम दिनेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोटेदार कमलेश मौर्य पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को यूनिट के हिसाब से राशन न देकर मनमाने तरीके से राशन वितरण करता है।
छह यूनिट वाले कार्डधारक को 20 किलो ही राशन देता है। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो के बजाय 25 किलो ही राशन देता है। विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने में आमादा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार कोटेदार की शिकायत आपूर्ति निरीक्षक से की गई, लेकिन साठगांठ की वजह से कार्यवाई तो दूर जांच तक कोई करने नही आया। जिससे कोटेदार मनमानी कर राशन वितरित करता है। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया है, तत्काल प्रभाव से जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
एक और जहां मोदी सरकार गरीब राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही वहीं कोटेदारो द्वारा की जा रही मनमानी किसी से छुपी नहीं है। सरकार को राशन वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने की जरूरत है जैसे इस तरीके की होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव स्वास्थ्य परीक्षण में उमड़ी सैकड़ों की भीड़ ने कटा हंगामा

 

उन्नाव: बीटीसी, बीएड, पालीटेक्निक आदि में प्रवेश के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं की संख्या दो सौ से अधिक रही। छात्रों और मरीजों की संयुक्त भीड़ और एक डाक्टर होने से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे छात्रों को परीक्षण के लिए इंतजार करना पड़ा। स्वास्थ्य परीक्षण में देरी से नाराज लाइन में लगे छात्रों ने शोरशराबा कर रोष जताया। उसके बाद विजन और कलर विजन जांच के लिए स्पेशल काउंटर खोल उन्हें शांत कराया गया।

छात्रों को प्रवेश के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे छात्रों को मरीजों के बीच लाइन लगानी पड़ रही है। आज भी नेत्र रोग विभाग में लंबी लाइन लगी रही छात्रों ने परीक्षण में देरी को लेकर शोरशराबा शुरू किया तो सीएमएस डा. पवन कुमार ने छात्रों को लिए समझा बुझा उनके नेत्र परीक्षण के लिए कलर विजन और विजन जांच के लिए काउंटर अल करा दिए। तब जाकर कहीं अफरा-तफरी समाप्त हुई।
अगर स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ऐसे इंतजाम किए होते तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव ओवरलोड ट्रक का एक्सेल टूटने लगा 5 किमी लंबा जाम, 6 घंटे परेशान रहे राहगीर

 

हसनगंज: लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर जाम जाम लगना रोज की बात हो गई। अन्य जिलों से आने वाले ओवरलोड ट्रकों का आवागमन और खराब रोड की हालत की वजह से लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर आए दिन जाम लगता है। पिछले दिनों ही आज लाइन मोहान रोड पर ट्रक का एक्सीडेंट होने से 6 घंटे से अधिक 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा था।
ओवरलोड ट्रक खराब होने से लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर छह घंटे जाम लगा रहा। पांच किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे ओवरलोड मौरंग भरे ट्रक का सई नदी पुल पर अचानक एक्सल टूट जाने से ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकाला।हमीरपुर जिले से ओवरलोड मौरंग लादकर ट्रक सुबह लखनऊ जाने के लिए निकला। मोहान स्थित सई नदी पुल पर सुबह आठ बजे अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। ट्रक खड़ा होने से आवागमन बाधित हो गया। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर पांच किमी लंबा जाम लग गया। पुछरा चौराहे से लखनऊ जिले के कन्नीखेड़ा तक जाम के हालात देख पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पीछे से आ रहे ओवरलोड ट्रक व डंपर के चालकों ने अपना रास्ता बदल दिया और मोहान मलिहाबाद से होते हुए औरास निकले। दोपहर दो बजे ट्रक में नया एक्सल पड़ने पर उसे सड़क से हटाया जा सका। इस दौरान छह घंटे राहगीरों को जाम से जूझना पड़ा। सड़क से ट्रक के हटने के बाद पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव भीम सेना चीफ की अग्रिम जमानत याचिका पर 4 अक्तूबर तक सुनवाई टली

 

उन्नाव। सदर कोतवाली थाने में भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर पर आईपीसी 153 और आईटी एक्ट में दर्ज मामले में उन्नाव जिला सत्र न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 4 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी है।
इससे पहले भी तत्काल सुनवाई की तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है। पिछली सुनवाई में जिला सत्र न्यायाधीश हरवीर सिंह छुट्टी पर भेज दिए गए थे। मंगलवार को मामले में हरवीर सिंह की अदालत में ही सुनवाई हुई।
मामले पर सरकार ने इस बार भी अपना जवाब दाखिल नहीं किया। लिहाजा सरकार को आईटी एक्ट पर 4 अक्टूबर 2021 को जवाब देने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्नाव के पुलिस कप्तान अविनाश पांडेय को जिला अदालत में तलब किया गया है।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

इटावा जसवंत नगर ड़ेंगू से एक और हुई मौत

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर। बलरई क्षेत्र के ग्राम कोकाबली में सूरज भान सिंह 19 वर्षीय पुत्री प्राची जो बीए फाइनल में एक डिग्री कॉलेज की छात्रा थी वह लगभग 1 सप्ताह से बीमार थी जिसका इलाज आगरा में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था बीती रात डेंगू के चलते उसकी मृत्यु हो गई