Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर एआरटीओ ने ओवरलोड पकड़ा ट्रक चालक लेकर भागा मामला दर्ज

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती शाम एआरटीओ द्वारा बालू की ओवरलोडिंग मे पकडा गया एक ट्रक जो सीज किया गया था तथा जौनई चौकी की सुपुर्दगी मे खडा था उसके ट्रक मालिक उसे उसका लॉक तोडकर भगा ले गया इस मामले मे पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया बताते है कि 30 सितम्वर सांय 6 बजे जौनई के समीप चल रही चैकिंग मे एक ट्रक यूपी 83एटी 6690 जो एआरटीओ ब्रजेश सिंह द्वारा बालू की ओवरलोडिंग मे पकडा गया था जिसे जौनई चौकी पर पुलिस की सुपुर्दगी मे खडा कर दिया गया था रात 8 बजे किसी तरह उस ट्रक का मालिक सुमित पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मछरिया थाना फरहा जिला फिरोजाबाद ट्रक का लॉक तोडकर भगा ले गया जैसे ही यह खवर थाना पुलिस को लगी भागा दौडी मच गई पुलिस ने काफी खोजाबीनी की परन्तु पुलिस को सफलता नही मिली बाद मे थाने के हेड मुहार्रर जयचन्द्र द्वारा ट्रक मालिक के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक व ट्रक मालिक को खोजने के लिए दविशे दी जा रही है

आम आदमी की थाली से गायब होने लगी ये सब्जियां, बदलते मौसम के चलते बढ़े दाम

 

बदलते मौसम के साथ ही सब्जियों के दाम में महंगाई का तड़का देखने को मिल रहा है| हरी सब्जियों के भावों में कुछ ही दिन में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिलों में टमाटर की आवक कम होने से दाम बढ़ गए हैं। अब टमाटर मंडी में सेब के भाव बिक रहा है। राजस्थान व शिमला से आने वाले टमाटरों की इस बार आवक कम होने के कारण दाम पिछले कुछ दिनों से दोगुने हो चुके हैं। इसके अलावा टमाटर के साथ धनिया के दाम में भी डबल का उछाल आया है। सब्जी व फलों के दाम बढ़ने के कारण गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।

*धनिया और टमाटर के भाव में देखि गयी है बढ़ोतरी*
सबसे अधिक धनिया और टमाटर के भाव में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 10 दिन पहले धनिया का भाव 100 रुपये प्रति किलो था जो अब 200 पार हो चूका है वहींटमाटर का भाव 10 दिन में 30 रुपये बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो मंडी में बिक रहा है | इसके अलावा मटर, भिंडी, हरी मिर्च, घिया, तोरई के भाव उछाल दर्ज की गयी है|

सब्ज़ी विक्रेताओं का मानना है बिन मौसम बदलाव के कारन फसलें काफ़ी प्रभावित हुई है जिसके चलते सब्ज़ियों के दाम में इतना उछाल देखा जा रहा है | सब्ज़ियों के साथ साथ फलों के दाम भी बढ़े है| दाम बढ़ने के चक्कर में घर का बजट भी बिगड़ा है और ऐसे में घर चलने में लोगों को दिक़्क़त भी आ रही है |

*सबज़ियो-फलों के दाम बढ़ना बन गया है एक और चर्चा का विषय*
हालात ये हैं कि बढ़ते दामों पर हर कोई गहन चर्चा करता नज़र आ रहा है और अब ये मुद्दा सिर्फ आपसी मुद्दा नहीं रहा ये मुद्दे अब लोग सोशल मीडिया पर पर भी चर्चा कर सवाल उठा रहे है |
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI) से प्रत्यक्ष रूप से अपने विचार प्रकट करते हुए आम जनता सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo के माध्यम से बता रही है कि आम जनता के लिए पेट्रोल डीजल से अधिक महत्वपूर्ण सब्जियों और अनाज के भाव हैं। यूजर्स Koo ऐप पर पोस्ट करते हुए कहते हैं:

बता दें कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI) भारत सरकार का एक मंत्रालय है जो भारत में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित नियमों और विनियमों और कानूनों के निर्माण और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। मंत्रालय की स्थापना वर्ष 1988 में एक मजबूत और जीवंत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकसित करने, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने और किसानों को आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने और निर्यात के लिए अधिशेष बनाने और मांग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।
*सब्जी अब और पहले के दाम*
टमाटर 60 30
आलू 16 16
प्याज 25 25
घीया 15 7
तोरई 30 20
मटर 200 180
धनिया 200 100
गोभी 30 40
बैंगन 30 30
भिंडी 20 15
हरी मिर्च 40 30
नोट: सब्जियां के दाम रुपये प्रति किलोग्राम।
फलों के दाम
फल पहले अब
सेब 40-50 60-70
केला 30-40 रुपये दर्जन 40-45 रुपये दर्जन
अनार 70-80 50-60
अमरूद 25-30 30-40
चीकू 45-50 50-60
पपीता 40-45 30-35

*संगठन का कहना है कि*
ऑल इंडिया वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम गाडगिल ने बताया कि इन दिनों सभी सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं क्योंकि बारिश के कारण उत्पादन में कमी आई है. किसान को अच्छा भाव नहीं मिल रहा. बिचौलियों की वजह से जनता को ज्यादा दाम पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नई सब्जियों के आने तक दाम में तेजी बरकरार रह सकती है.

मैनपुरी कुसमरा चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने आज एक मिले महिला पर्स को ढूंढकर महिला के हबाले किया

कुसमरा। चंद पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के झगड़े हो रहे है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके मालिक तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करते है। इन्हीं की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने आज एक मिले महिला पर्स को ढूंढकर महिला के हबाले किया
शुक्रवार को चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल सुशील कुमार व मोहन जादौन अपनी ड्यूटी स्टेट बैंक के पास कर रहे थे। बैंक के पास वक महिला का पर्स उन्हें जमीन पर पड़ा मिला। दोनों सिपाहियों ने पर्स को उठाकर महिला की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद महिला रोती-बिलखती हुई अपनी छोटी सी बच्ची को गोद मे लिए बैंक के पास पर्स ढूढ़ रही थी। दोनों सिपाहियों ने महिला को पास बुलाकर उससे रोने का कारण पूंछा तो महिला ने अपना पर्स खोने की बात बताई। उसने बताया कि वह अपनी वेटी की दवा लेने आयी थी। कहीं उसका पर्स गिर गया। सिपाहियों ने पर्स में रखे सामान के बारे में पूंछा तो उसने दो हजार रूपये, मोबाइल व कागजात बताए। दोनों सिपाहियों ने महिला को पर्स दिखाया तो वह खुशी से फफक फफक कर रोने लगी। महिला ने अपना नाम शालिनी पत्नी वीरसिंह निवासी डेरादूंगर थाना किशनी बताया। दोनों सिपाहियों की चर्चा नगर में दिनभर रही।

मैनपुरी कुसमरा यादव नगर मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद के पौत्र ने गुजरात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर की।

कुसमरा। नगर के यादव नगर मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद के पौत्र ने गुजरात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया और परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गये।
यादव नगर निवासी पूर्व सभासद मुन्ना सिंह शंखवार का 17 वर्षीय पौत्र सुमित गुजरात में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। गुरुवार की रात्रि उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन गुजरात के लिए निकल गये।

आगरा भाजपा ने पिनाहट के हरिदास कठेरिया को बनाया अनुसूचित मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।पिनाहट कस्बे के कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता हरिदास कठेरिया को भाजपा ने अनुसूचित मोर्चे जिला उपाध्यक्ष बनाया है।अनुसूचित मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कस्बा के ग्रामीणो ने हरिदास कठेरिया का साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।भाजपा में अनुसूचित मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा है।
नव नियुक्त अनुसूचित मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष हरिदास कठेरिया ने बताया कि भाजपा दलितो की हितैषी पार्टी है।हरिदास कठेरिया ने बताया कि भाजपा में दलितो क़ो अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का काम करेंगे।
इस दौरान हर्ष ब्यक्त करने वाले नगर मण्डल अध्यक्ष निखिल गुप्ता,सतीश परिहार, सूरज कठेरिया आदि मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट में युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ किया जबरन दुष्कर्म ,मुकदमा दर्ज

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।थाना पिढौरा क्षेत्र के एक गांव में महिला को घर में अकेला देख गांव का युवक घर में कूद गया ।और घर में घुसकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला ।जब महिला ने दुष्कर्म का विरोध किया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली ।जिस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। और परिजन जाग गए। परिजनों को अपनी ओर आता देख युवक दीवार फलांग कर भाग गया ।वही दबंग की धमकी से डरे सहमे  परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।  महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी ।पति आने के बाद महिला थाने पहुची। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के एक गांव का निवासी 22 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी। उसका पति अहमदाबाद में मजदूरी करता है ।घर पर केवल बुजुर्ग सास और ससुर थे ।तब ही 28 सितंबर की रात्रि करीब 11 बजे गांव का ही अजमेर पुत्र मुकुट सिंह उम्र करीब 20 वर्ष घर में कूद गया ।महिला चारपाई पर अकेली सो रही थी। घर में महिला को अकेला पाकर दबंग युवक ने महिला को दुष्कर्म की नीयत से दबोच लिया ।और जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर दिया ।जिसका महिला ने विरोध किया। और महिला रोने लगी। जिस पर युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली ।चीख-पुकार की आवाज सुन सास और ससुर  जाग गए ।परिजनों को अपनी ओर आता देख दबंग युवक दीवार फलांग कर भाग गया ।जब महिला अपने सास-ससुर को लेकर इसकी शिकायत करने थाने पहुंची। तो दबंग ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया ।और थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया ।महिला ने पूरी घटना की जानकारी अहमदाबाद में रह रहे अपने पति को दी ।जिस पर पति गांव आया।और पत्नी को लेकर थाने पहुंचा। और दुष्कर्म की तहरीर दी। वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने गांव कौंध थाना पिढौरा निवासी अजमेर पुत्र मुकुट सिंह उम्र करीब 20 वर्ष के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिढौरा प्रभु दयाल का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ओरैया पुलिस अधीक्षक का भव्य विदाई समारोह हुआ संपन्न

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया जनपद में तैनात रही अर्पणा गौतम का बिदाई समारोह सदर कोतवाली में संपन्न हुआ।
जिले में 9 महीने से पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थी।
जिसमें समस्त अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक गौतम को भावभीनी विदाई दी और फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।
बही कोरोना काल में लगातार पूरे जिले में कठिन परिश्रम करके लाकडाउन का पालन कराया।
बाढ़ पीड़ित के चोखट पर जाकर मरहम लगाया।
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के बिदाई समारोह में बिधूना सीओ मुकेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक बनने पर पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने अपने हाथों से सिम्वल पहनायेऔर समस्त पुलिस अधिकारियों ने अपने मन में चल रहे दुखड़ो को रोया
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, सदर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव अजीतमल सी ओ प्रदीप कुमार, और सी ओ बिधूना मुकेश कुमार, महिला थाना प्रभारी संगम भदोरिया,पूजा सोलंकी और समस्त अधिकारी और पत्रकार बंधु मोजूद रहे हैं।

ओरैया नेत्रहीन भूरे न्याय को भटकता गरीब

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

पीड़ित भूरे

औरैया:अजीतमल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मामला ग्राम कस्बा जाना,मुरादगंज का जहाँ पीड़ित विकलांग भूरे दोहरे पुत्र श्री श्रीकृष्ण गरीबी में अपने भरण पोषण के लिए दूसरों की खेती जुताई पे करता है।
भूरे आज के करीब दो वर्ष से लगातार गांव के ही सर्वेश दुबे नामक व्यक्ति की ज़मीन बटाई मे जोत रहा था, पूरी फसल सर्वेश के यहाँ रखती रही, और ये कहा गया रुपया भूरे तुम्हारा सुरक्षित है जब चाहो ले लेना, जिसका 45 हजार रुपया सर्वेश दुबे पर बकाया है भूरे द्वारा जब जब रूपये मांगे गए तो सर्वेश दुबे रुपए देने कि बात अगले महीने की हर बार कह कर टालता रहा ।
05.08.21 को सुबह 8:00 बजे भूरे को रुपयों की बहुत जरुरत पड़ी तो भूरे सर्वेश दुबे के घर जाकर रुपये मांगे तो उसने पीड़ित भूरे को सर्वेश दुबे ने गन्दी व भद्दी जातिसूचक गालियां दी व अपनी दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली,और अपने दरवाजे से भगा दिया
लाचार युवक भूरे दोहरे निराश होकर अपने घर को आए भूरे ने पुलिस थाना अजीतमल व अधीक्षक औरैया को लिखित व मौखिक शिकायत करके न्याय व अपनी जान-माल की सुरक्षा मांगी लेकिन आज तक पीड़ित भूरे को न्याय नहीं मिल रहा है,और दर- दर को भटकने को मजबूर, पीड़ित युवक ने ये भी बताया की पुलिस भी सही ढंग से बात नहीं करती, विपक्षियों का सहयोग व बचाव में पुलिस लगी है, कई बार चौकी मुरादगंज से पीड़ित व पीड़ित के परिवार को भगाया गया है। वर्तमान शाशन व प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए गरीब आंखों से अंधे भूरे

फिरोजाबाद चार दिन पूर्व LIC अभिकर्ता के साथ हुई लूट की घटना में कोई कार्यवाही नही

चार दिन पूर्व LIC अभिकर्ता के साथ हुई लूट की घटना में कोई कार्यवाही नह लूट की घटना को अंजाम देने बाली महिला चार दिन से पुलिस कस्टडी में थाने में पीड़ित अभिकर्ता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है घटना एक साथी भी पुलिस को पकड़ कर किया था सुपूर्द पुलिस चार दिन से महिला आरोपी को बिठाए है थाने में किस का इंतजार

फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के LIC ऑफिस के पास 27,09,21 को प्रेमशंकर पुत्र बाबूराम निवासी नगला भाट का उनके दामाद से विवाद चल रहा है दामाद ने एक किराए दलित महिला को पैसे देकर छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा लगाने को लाया गया प्रेमशंकर LIC एजेंट है योजना बद्द तरीके से महिला ने प्रेमशंकर को रोक लिया तभी प्रेमशंकर के दामाद पक्ष आ गया और महिला प्रेमशंकर से चिपट गयी और छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे और प्रेमशंकर की मारपीट कर बेग छीन लिया बेग में प्रेमशंकर ने बताया 45 हजार रुपये डायरी कागजात थे जिसे दामाद पक्ष लेकर भाग गए और दोनो पक्ष थाने पहुंचे पुलिस ने जांच की महिला पैसे लेकर फर्जी केस लगाने आयी थी पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बिठा लिया प्रेमशंकर की तहरीर ले ली चार दिन से महिला थाने में बैठी है पुलिस ने अभी तक कार्यवाही के बजाय चार दिन से एक महिला को थाने में बिठा रखा है

बाइट प्रेमशंकर एजेंट LIC

फिरोजाबाद पुलिस ने आधा दर्जन अंतर राज्यीय मादक पदार्थ के तस्कर पकड़े

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर पुलिस एसओजी व सर्विलांस ने उड़ीसा से दिल्ली तस्करी कर ले जाया जा रहा 50 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने अंतर राज्य तस्कर गिरोह के 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गांजा तस्करी के बारे में पता चला था। एसओजी सरोला थाना नसीरपुर पुलिस ने फतेहपुर करखा रोड पर घेराबंदी कर 6 लोगों को पकड़ लिया।
वह चार पहिया वाहन में उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी में 50 किलो गांजा बरामद किया है।
*इनसेट*
*पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया*
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने संजय पुत्र योगेंद्र नगला भज्जा किशनी हाल निवासी महोली रोड मथुरा,अंकित पुत्र प्रेम सिंह जरमई दन्नाहार, सुशील पुत्र करन सिंह अलीगढ़,प्रदीप पुत्र आरएम सिंह साडू पुर निधौली कला एटा,जितेंद्र पुत्र रामप्रकाश व शिवम पुत्र विजय पाल निवासी कैथवा बेला औरैया इटावा बताया है।
*इनसेट*
*इन्होंने पकड़े तस्कर*
फ़िरोज़ाबाद। अंतर राज्यीय तस्करों को पकड़ने में एसओजी प्रभारी केके तिवारी उप निरीक्षक अजय सिंह उप निरीक्षक अरुण त्यागी सर्वलास हेड कांस्टेबल राम अवतार कांस्टेबल विजय कुमार प्रेम कुमार योगेश मानवेंद्र दिलीप रघुराज प्रवीण प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर चंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक हाकिम सिंह हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिपाही सत्यदेव आकाश ने अहम भूमिका निभाई।
*इनसेट*
*उड़ीसा से सस्ते में माल खरीद कर तस्करी करते हैं*
फ़िरोज़ाबाद। एसपी देहात डॉक्टर अखिलेश नारायण ने बताया पकड़े गए उड़ीसा से सस्ते में गांजा खरीद कर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं। इससे पहले यह लोग 6 बार माल सप्लाई कर चुके हैं।