Thursday , October 24 2024

Editor

ओरैया जोरदार धमाके के साथ उड़ा कमरे का लैंटर गृहस्वामी घायल

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/फफूंद धमाके की आवाज गाँव से लगभग दो किलोमीटर तक सुनाई दी जिस घर मे धमाका हुआ वह खण्डर सा पड़ा है गृह स्वामी पँजाब में रहकर करता है काम दो दिन पहले आया था गाँव कमरे की सफाई करते समय हुआ धमाका
धमाके की आवाज से कमरे का आधा लैंटर गिरा,बाहर रखा छप्पर भी गिरा।
गुरुवार की शाम क्षेत्र के गाँव भैंसोल की घटना गुरुवार की शाम क्षेत्र के एक गाँव के घर मे जोरदार धमाका हुआ जिससे कमरे का आधा लैंटर गिर गया और गृह स्वामी घायल हो गया,गृहस्वामी पँजाब में रहकर काम करता है दो दिन पहले ही गाँव आया था वह खण्डहर से पड़े अपने घर के कमरे की सफाई कर रहा था तभी यह घटना हुई।

थाना क्षेत्र के गाँव भैंसोल निवासी अबधेश उर्फ पप्पू दिवाकर गुरुवार की शाम लगभग पाँच बजे अपने खण्डहर से पड़े घर के कमरे से कुछ कबाड़ जैसा सामान निकाल रहा था,ग्रामीणों के अनुसार उस समय वह अकेला था तभी एक जोरदार धमाका हुआ जिससे कमरे का आधा लैंटर गिर गया कमरे के बाहर रखा छप्पर भी गिर गया तथा गृह स्वामी गम्भीर घायल हो गया,घायल को उसके परिवार वाले फफूंद थाने न लाकर सी ओ अजीतमल के ऑफिस ले गए वहाँ से उन्हें फफूंद थाने भेज दिया गया,फफूंद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सी एच सी भिजवाया जहां से उसे जिला असपताल रिफर कर दिया गया वहां से सैफई रिफर कर दिया सैफई अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।भैंसोल गाँव के लोगो ने बताया कि वे गाँव से लगभग दो किलोमीटर दूर खेतो पर थे तेज धमाके की आवाज सुनकर दौड़ते हुए गाँव की ओर भागे जोरदार धमाके की आवाज से गाँव थर्रा गया लेकिन किसी को यह नही पता कि क्या फटा,सबको एहसास है लेकिन कोई ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नही है।
घायल गृह स्वामी पँजाब में सपरिवार रहता है वह दो दिन पहले ही गाँव आया उसका घर खण्डहर सा पड़ा है,घर के कमरे में कुछ सामान जो रात के समय देखने मे कबाड़ जैसा लग रहा था निकाल रहा था उसी समय धमाका हुआ और वह घायल हो गया।अबधेश के दो भाई है जो अलग अलग मकानों में रहते है छोटे भाई सत्यवीर ने बताया कि उसे भी नही पता क्या हुआ वह घर पर नही था आने पर मालूम हुआ कि आसमान में उड़ रहे राकेट की धमाके की आवाज से लैंटर और छपर गिर गया भाई कमरे के अंदर से सामान निकाल रहा था इसलिए घायल हो गया।
एस ओ श्रवन कुमार तिवारी ने बताया कि वह लैंटर तोड़ रहा था लैंटर गिरने से वह घायल हो गया।

इटावा 41 महा दानियों ने किया रक्तदान, रेड क्रॉस व नेहरु युवा केंद्र लगाया शिविर

 

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर मे 41 महा दानियों ने रक्तदान किया।शिविर में जिला युवा अधिकारी शैलेंद्र पाठक दिव्यांग होते हुए उ 35 वीं वार स्वयं रक्तदान किया और लोगों के प्रेरणास्रोत बने।

इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवानदास ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया उन्होंने रक्त दाता का हौसला बढ़ाया और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।रक्तदान करने में मुख्य रूप से ए आरटीओ -बृजेश कुमार, आर आई- विवेक कुमार श्रुति पटेल, इंजीनियर राजेश वर्मा , प्रेरणा जैन, शिक्षक विनय कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों मे आरती,प्रियंका,धारवी , राहुल, विजय, ऋषि, निखिल, अजीत, व मोहिनी आदि ने रक्त दान देकर लोगों की जान बचाने का कार्य किया।

औरैया,जमौली गाँव मे 110 लोगों का वैक्शीनेशन किया गया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम जमौली में कोविड-19 वैक्शीनेशन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जहाँ स्वास्थ विभाग की टीम ने 110 लोगों का वैक्शीनेशन किया। जमौली में आयोजित टीकाकरण शिविर में सबसे ज्यादा 110 लोगों ने वैक्शीनेशन कराया जिसमें सबसे ज्यादा सहभागिता बुजुर्ग और युवाओं की रही। । जमौली गाँव में सी. एच.ओ (लक्ष्य कुमार)(ए.एन.एम) अल्पिका आशा (निर्मला) और राम सखी
ने वैक्शीनेशन कराया।

हरदोई वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा शीशम के हरे पेड़ों का अवैध कटान

 

हरदोई-माधोगंज/कुरसठ बुजुर्ग देहात का नया मामला सामने आया है! हरे पेड़ों पर बेखौफ होकर ठेकेदारों के द्वारा अवैध कटान हो रहा है! सरकार के इतने कठोर नियम बनाने के बावजूद भी ठेकेदार अपना कार्य बेखौफ होकर कर रहे हैं !आपको बताते चलें कि यह कटान कुरसठ बुजुर्ग देहात में कराया जा रहा है जिसमें एक शीशम का पेड़ जो कि पूर्ण तरीके से हरा भरा था और एक पेड़ गूलर का है ! जिस का परमिशन भी ठेकेदार के पास मौजूद है जिसमें परमिशन में वन विभाग के द्वारा पेड़ को रोग ग्रसित दिखाया गया है! जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है शीशम और गुलर दोनों ही पेड़ किसी भी रोग से ग्रसित नहीं है दोनों बिल्कुल हरे भरे हैं इतना ही नहीं शीशम का पेड़ पी डब्ल्यू डी की जमीन में और गूलर का भी पेड़ है! जिससे वन विभाग की मिलीभगत से परमिशन देकर ठेकेदारों के द्वारा कटान कराया जा रहा है जिससे यह साबित होता है कि हरे पेड़ों की जिंदगी राम भरोसे पर ही है! (ठेकेदार ने अपना नाम शशांक देऊवनपुर मल्लावां बताया है) वन विभाग अधिकारी व पेड़ कटवाने वाले ठेकेदारों को सरकार का कोई भी भय नहीं है!

इटावा सफारी पार्क में आज से शुरू हुया वन्यजीव सप्ताह

 

इटावा, 01 अक्टूबर। वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देष्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01.10.2021 से किया गया। राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह 2021 का उद्घाटन आनलाइन के माध्यम से मा0 मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेष षासन द्वारा कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर से किया गया। इस मौके प्रदेष के विभिन्न जनपदों में तैनात वन अधिकारियों एवं वहां उपस्थित विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं से वर्चअल संवाद किया गया।
इटावा सफारी पार्क के निदेषक श्री कृश्ण कुमार सिंह के निर्देषन में वन्य प्राणि सप्ताह के प्रथम दिन दिनांक 01.10.2021 को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में आयोजित की गयी। सीनियर वर्ग में 28 एवं जूनियर वर्ग में 22 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री बी0एन0 सिंह, बायोलॉजिस्ट एवं श्री विनीत कुमार सक्सेना, क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा किया गया। वन्यप्राणि सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर श्री कार्तिक द्विवेदी, एजूकेषन आफीसर, श्रीप्रकाष षुक्ला, फील्डसुपरवाइजर, श्री षषांक पटेल, श्री अष्वनी यादव, श्री अषोक षाक्य आदि का योगदान रहा।

ओरैया मानस इंटर कॉलेज में चले लाठी डंडे छात्र गंभीर रूप से घायल

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया
दिबियापुर थाना के कंचौसी चौकी क्षेत्र के कस्बे में स्थित मानस इन्टर कालेज मे कक्षा 11 के छात्र हिमांशु यादव को लाठी डंडे से विद्यालय परिसर में मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल के सिर मे चोट होने से इलाज के लिए पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर ले जाया गया है।अजबपुरवा निवासी घायल हिमांशु यादव पुत्र जगत नारायण ने थाना पुलिस व चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह दोपहर में विद्यालय परिसर में खड़ी अपनी साइकिल देखने गया था।तभी अचानक विद्यालय में बिनपुरापुर व बिहारीपुर निवासी आधा दर्जन हमलावर घुस आए और उन्होंने बिना कुछ पूछे मेरे ऊपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित के सर और पैर में चोटे आयी है।पीड़ित का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मारपीट होती देख प्रधानाचार्य व शिक्षक बीचबचाव करने आये तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री ने बताया विद्यालय परिसर हुई मारपीट को लेकर पीड़ित द्वारा दिबियापुर थाने में तहरीर दी गई है।

मथुरा अडींग में भाँतू समाज द्वारा मनाई गई रोशल लाल की प्रथम पुण्यतिथि

 

मथुरा से अजय ठाकुर

अड़ींग,,गोवर्धन के गाँव स्थित भाँतू कॉलोनी में शुक्रवार को भाँतू समाज द्वारा अपने पूर्वज और समाजसेवी स्व.रोशन लाल की की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. इस गोष्ठी का शुभारंभ जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र के पिता अशोक सहित समाज के गण्यमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया. जबकि संचालन खुद शैलेन्द्र भाँतू ने किया.इस दौरान शैलेन्द्र भाँतू
ने कहा कि अपने पूर्वजों का सम्मान करने वाले व्यक्ति समाज में सम्मान व संपन्नता प्राप्त करते हैं.जो व्यक्ति अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करते उन्हें अपने जीवन में अनेक प्रकार के कष्ट उठाने पड़ते हैं.अपने माता पिता के प्रति सदैव सम्मान भाव रखने के कारण ही भगवान गणेश देवी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं.माता-पिता हमारे पहले गुरु होते हैं.वही मनोज भाँतु ने कहा कि इस प्रकार आयोजन अलग दिशा देगा.इस मौके पर हंसा पहलवान मनोज भाँतू विरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, अशोक कुमार, मानसिंह, हाकिम सिंह, रमेश, सीता राम, राधेश्याम, नारायण, चुन्ना, पदम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए.

मथुरा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। परिक्रमा में प्रशासन द्वारा गाटर पोल लगाकर अवरोधक के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के ज्ञापन दिया।
व्यापारियों की मांग पर प्रशासन ने अमल नहीं किया तो प्रकरण एनजीटी की ओवर साइड कमेटी में रखा जाएगा।

नेशनल ग्रीन ट्यूबनल हरित अधिकरण ( एनजीटी ) न्यायालय ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर रिंग रोड और सर्विस रोड बनाकर परिक्रमा को नो व्हीकल जॉन घोषित करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे। प्रशासन ने रिंग रोड बनाकर परिक्रमा मार्ग में एनजीटी के नो व्हीकल जॉन आदेश का पालन कराना शुरु करा दिया। गोवर्धन के प्रवेश मार्गों पर अवरोधक लोह के गाटर चेन लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, सरंक्षक ओम प्रकाश शर्मा, संजीव खंडेलवाल ने सर्विस रोड बनाने से पूर्व लगाए जा रहे अवरोधक हटाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मनोज लंबरदार, जिला महामंत्री संजीव खंडेलवाल, महामंत्री सुनील पाठक, जिला मंत्री राजकुमार गोयल, विष्णु भगवान शर्मा, शुभम सिंघल एडवोकेट, अनूप शर्मा, चीकू सविता, दीपक ,परशुराम आदि उपस्थित रहे।

आगरा पिनाहट पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे की मौत पर हजारो की संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोग

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के 28 वर्षीय भतीजे सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान क़ी थाना डौकी क्षेत्र के रिंग रोड लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।वही पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के भतीजे सचिन चौहान पुत्र निहाल सिंह चौहान पूर्व प्रधान मनोना पिनाहट के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी ।शुक्रवार को उनके निवास पर बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बाह फतेहाबाद तहसील सहित जिले भर के नेता व ग्रामीण पहुंचे ।और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय गुप्ता,पूर्व चेयरमैन बाह दिवाकर सिंह गुर्जर ,पिनाहट चेयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता, भाजपा नेता संतोष कटारा ,जितेंद्र चौहान,विजय सिंह वर्मा, सतेन्द्र यादव ,सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता शोक संवेदना व्यक्त करने  पहुंचे । और परिजनों को ढाढस बंधाया।

आगरा पिनाहट शिक्षा और शिक्षक अस्तित्व के लिए शिक्षकों को एकजुट होना होगा : मुकेश डागुर

 

बालकिशन वर्मा

-राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर ने पिनाहट में किया रात्रि प्रवास

पिनाहट। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर शिक्षक जागृति अभियान के तहत शुक्रवार को पिनाहट ब्लॉक पहुंचे ।जहाँ उन्होंने कम्पॉजिट विद्यालय टोड़ा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडुआपुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर सहित दर्जन भर विद्यालयों में जन संपर्क किया। इस अवसर पर मुकेश डागुर ने कहा कि आज शिक्षक डीबीटी, बीएलओ ड्यूटी, पोर्टल, मिड डे मील सहित दो दर्जन से अधिक गैर शैक्षणिक कार्यो के बोझ तले दबा हुआ है। जिसके कारण बेसिक शिक्षा का भारी नुकसान हो रहा है। शिक्षक को तमाम गैर जरुरी कार्यों में झोंक कर विभाग शिक्षक को ही शिक्षा की गिरती हुई गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा अधिकारियो के द्वारा शिक्षको के साथ दुर्व्यवहार एवं हद दर्जे का शोषण भी शिक्षकों का नसीब बन गया है ।इन्ही स्थितियों से शिक्षक को मुक्त कराने एवं शिक्षा के उन्नयन के लिए राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षक जागृति अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद के पंद्रह ब्लॉक में शिक्षकों से संपर्क करके वहां रात्रि प्रवास किया जा रहा है। और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को एकजुट करने की योजना तैयार की जा रही है ।आने वाले समय में जनपद भर के शिक्षकों को एकजुट करके शिक्षा एवं  शिक्षक समस्याओं के लिए बड़े संघर्ष की तैयारी है ।
पिनाहट में जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप योगेश हर्षाना, कीर्तिपाल सिँह, रोहित चाहर, मिट्ठू सिँह, दिग्विजय पचौरी, भूपेंद्र सिँह, संजीव कुमार, तेजप्रताप  सिँह, उपेंद्र शर्मा, जयाराम, पंकज शर्मा, नगीना, विमला, गजेंद्र सिँह, उपेंद्र, अभिषेक आदि मौजूद रहे।