Thursday , October 24 2024

Editor

आगरा पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का मुकुट पूजन व गणेश शोभा यात्रा कल

 

पिनाहट। सरकार द्वारा खुले मैदान में रामलीला कराए जाने की हरी झंडी मिलने के बाद रामलीला संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।रामलीला संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियों जोर-शोर से शुरू कर दी है। और कल पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का मुकुट पूजन किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे की करीब 350 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला पिनाहट कस्बे के पूरनपुरा स्थित राजा के तालाब के पास रामलीला मैदान में होती चली आ रही है। पिछले दो साल से कोविड-19 के चलते रामलीला का आयोजन बंद चल रहा था। सरकार द्वारा खुले मैदान में रामलीला का मंचन कराए जाने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को पिनाहट कस्बा रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए सर्व सहमति से खुले मैदान में रामलीला के मंचन को सहमति दी है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को कस्बे की एतिहासिक रामलीला  में मुकुट पूजन का आयोजन किया जाएगा ।उसके बाद 7 अक्टूबर को कस्बे में धूमधाम से बैंड वालों के साथ राम बारात निकाली जाएगी ।और लोक कलाकारों के द्वारा  रामलीला का अद्भुत मंचन किया जाएगा।

फिरोजाबाद राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर निर्धन छात्रों को स्टेशनरी एवं मिष्ठान वितरित किया।

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति कोरी कुल गौरव आदर्श राजनेता सुचिता और सादगी के प्रतीक रामनाथ कोविंद के जन्म दिवस के अवसर पर सरोजिनी नायडू जूनियर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्षभगवानदास शंखवार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमुख चूड़ी व्यवसायी अमित माहौर जिला अध्यक्ष विद्या राम शंखवार पार्षद वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद हेत सिंह शंखवार,महामंत्री अभय कबीरपंथी,उपाध्यक्ष शिवकुमार शंखवार,रविकांत शंखवार आदि के द्वारा 60 निर्धन छात्र छात्राओं को स्टेशनरी(कॉपी,पेंसिल,रबड़,कटर आदि)एवं लड्डू मिष्ठान का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शंखवार ने कहा कि हमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सादगी पूर्ण एवं उच्च आदर्शों वाले जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज जीवन में आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने किस प्रकार गरीबी में जीवन जीते हुए शिक्षा ग्रहण की तथा शिक्षा और संस्कारों के बल पर आज भारत के सर्वोच्च पद पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के श्री प्रयाग दत्त शर्मा,मनोज कुमार यादव, चौधरी बलबीर सिंह सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मैनपुरी कुसमरा संदिग्ध यूबती से कुसमरा पुलिस ने की पूछताछ

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के यादव नगर चौराहे पर एक युवती को रात्रि में सड़क पर घूमता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूँछतांछ कर उसे महिला सिपाही के साथ थाने पहुंचा दिया।
गुरुवार की देर रात्रि समय लगभग 9:30 बजे एक युवती चौराहे पर संदिग्ध घूमती दिखाई दी। मोहल्ले के लोगों ने पूँछतांछ की तो वह सही जबाब नहीं दे रही थी। लोगों ने युवती की सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर युवती से पूँछतांछ की तो उसने अपना नाम शिवानी पुत्री पूरण वाल्मीक
निवासी फेस- 3 लवकुश स्कूल के पास नोयडा बताया। पुलिस ने यहाँ आने का कारण पूंछा तो उसने बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ कर चली आयी। चौकी पुलिस ने युवती को महिला सिपाही के साथ थाने पहुंचा दिया।

इटावा कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्र

जनपद में ‘कुपोषण छोड़ चले पोषण की ओर,थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर’ की थीम पर पोषण माह मनाया गया । राष्ट्रीय पोषण माह व संभव अभियान के समापन पर प्रेरणा सभागार में अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लाभार्थी गर्भवती व छह माह से अधिक के शिशुओं का अन्नप्राशन कराया । इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा – कुपोषण की जंग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका बड़ी ही सराहनीय है। उन्होंने बताया गर्भावस्था में गर्भस्थ शिशु की देखभाल हो या नौनिहालों के पोषण की जिम्मेदारी सभी स्तरों पर क्षेत्रों में आंगनवाड़ी द्वारा पोषण संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं। अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रमों के द्वारा पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा – जनपद में गांव व शहर में पोषाहार व पौष्टिक आहार के संदर्भ में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय भोजन को रुचिकर बनाने के तरीकों का विभिन्न स्टालों में जो प्रदर्शन किया गया वह बहुत ही रचनात्मक प्रस्तुति है। इस तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पौष्टिक आहार व पोषण के संदर्भ में लोगों को जागरूकता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा – संतुलित भोजन और पौष्टिक भोजन गर्भवती के लिए जानना आवश्यक है जिससे वह स्वयं स्वस्थ रहें और गर्भस्थ शिशु को भी पूरा पोषण मिले।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) प्रशांत कुमार ने बताया – जनपद में 1564 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनके माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं व बच्चों के लिए स्वास्थ्य व पोषण पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। संभव अभियान और पोषण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता अपनी भूमिका निभा रही हैं। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों की वजन और लंबाई/ऊंचाई लेकर उनके स्वास्थ्य की श्रेणी निर्धारित कर गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर आवश्यकता अनुसार उन्हें समय-समय पर सलाह दी जा रही है।
डीपीओ ने बताया – पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा विभिन्न शासकीय भवनों की भूमि को चिन्हित कर 44 पोषण वाटिका लगाने का कार्य विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है। वजन दिवस पर प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में आईसीडीएस विभाग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन सीडीपीओ, तीन मुख्य सेविकाओं सहित 14 विभागीय लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। तीन रेसिपी स्टाल को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह की उपस्थित रहे और मंच संचालन महिला कल्याण विभाग की निहारिका शुक्ला द्वारा किया गया

इटावा वन्यजीवों के संरक्षण व स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित हुई

वन्यजीवों के संरक्षण व स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित हु

इटावा-वन्य जीव सप्ताह व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के तत्वाधान में वन्यजीवों के संरक्षण एवं स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन यमुना नदी के हनुमान घाट पर किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रकृति में पाये जाने वाले जीवो के बीच एक प्राकृतिक संतुलन है।स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने अपने आस पास पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में बताया और भविष्य में इनको सुरक्षित रखने के लिए समाज से आगे आने के लिए पहल करने का संदेश दिया।वन दरोगा ताबिश अहमद ने कहा कि नदियां मुख्य रूप से वर्षा जल से पोषित होती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा डिप्टी सिंह,अनिल चौहान,संतोष सिंह,जयशंकर, ज्योति वर्मा, शिवांगी सिंह व दीपक का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इटावा के बकेवर क्षेत्र में भतीजे ने चाचा की लाठी मारकर की हत्या

तरणब तिवारी वकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सुंदर में चाचा भतीजे में शराब पीकर हुआ झगड़ा जिसमें भतीजे ने चाचा के सिर पर मारा लाठी डंडा और चाचा की हुई मृत्यु । जानकारी के अनुसार ग्राम नगला सुंदर में जवाहर लाल पुत्र स्वर्गीय मंसाराम उम्र लगभग 60 वर्ष और अननवीर पुत्रस्व मोतीलाल उम्र लगभग 40 वर्ष जो कि शराब के नशे में अननवीर का झगड़ा उसके चाचा जवाहरलाल से हो गया था वही भतीजे अननवीर ने लाठीडंडा का परिहार करके चाचा जवाहरलाल के सिर पर मार दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और वही चोट आने पर पुलिस को सूचना देने पर जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई वही थाना निरीक्षक विद्यासागर सिंहने भतीजे अननवीर वीर को गिरफ्त में लिया। वहीं थाना निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि चाचा भतीजे का शराब पीकर ईट फेंकने पर गाली गलौज हुई थी जिस कारण भतीजे अनन वीर ने नशे में हो कर चाचा जवाहरलाल पुत्र स्वर्गीय मंसाराम के सिर पर लाठी डंडा का परिहार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आने पर उसकी मृत्यु हो गई मृतक जवाहरलाल का पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हरदोई संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का लटकता मिला आम के पेड़ पर शव

संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का लटकता मिला आम के पेड़ पर श
मल्लावां – शुक्रवार की दोपहर कस्बे के मोहल्ला भगवंत नगर निवासी भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला का तेजीपुर मोड़ के निकट आम का बाग है जहां पर संदिग्ध हालत में 25 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव को देखकर क्षेत्र मै हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है । अभी तक शव की पहचान नहीं हुई । पुलिस पड़ताल कर रही है।

ज़नवोल्ट ने अपने पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया; पहले दिन 50+ पार्टनर्स हुए शामिल

 

गुरुग्राम स्थित एनर्जी स्टार्टअप ज़नवोल्ट ने अपने नए पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया, जो छोटे बिज़नेस की एक्सटेंसिव मार्केटिंग और बिक्री सहायता प्रदान करता है। मॉडल में दो खंड शामिल हैं- ज़नवोल्ट विराट पार्टनरशिप और ज़नवोल्ट विशाल पार्टनरशिप। इस कदम का उद्देश्य 2 करोड़ भारतीयों को बिजली देना है, जिनके पास निर्बाध बिजली नहीं है।

लॉन्च के पहले दिन ही पूरे भारत में पचास से अधिक पार्टनर्स शामिल हुए। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक इन पार्टनर्स की संख्या में 1000-1200 तक की बढ़ोतरी करने की है। वर्तमान में, ज़नवोल्ट बिज़नेस के लिए अपने पार्टनर्स को सिर्फ बैटरी सीरीज़ की पेशकश कर रहा है। हालाँकि, यह आने वाले समय में अपने होम-इलेक्ट्रिकल डिवाइसेस को पार्टनर्स के लिए भी पेश करने की योजना बना रहा है।

ज़नवोल्ट देशवासियों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दो प्रकार की बैटरी- टॉल ट्यूबलर और शॉर्ट ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी प्रदान करता है। ज़नवोल्ट का चीफ ड्राइवर, लंबे समय तक और बार-बार बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लोगों को सामना करना पड़ता है।

ज़नपल्स के फाउंडर तथा सीईओ, श्री प्राणेश चौधरी कहते हैं, “पहले हम विशेष रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज़नवोल्ट के प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रहे थे, लेकिन अब पूरे भारत में हमारे पार्टनर्स होने के कारण, हम देश में बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचने में सक्षम होंगे। हम अपने पार्टनर्स को हर बिज़नेस से संबंधित सहायता प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”

ज़नवोल्ट बैटरी एक एडवांस्ड ट्यूबलर प्लेट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो लंबी बिजली कटौती के लिए निर्बाध बिजली बैकअप सुनिश्चित करती है। यह डिस्चार्ज की एक डीप साइकल पर काम करता है, जो लंबी अवधि में निरंतर शक्ति प्रदान करता है और बैटरी को मजबूती से चलाता है। इसमें माइक्रोपोरस सेपरेटर और वेंट प्लग भी हैं, जो पानी के उपयोग को न्यूनतम बनाते हैं। लंबे और लगातार बिजली कटौती को संभालने के लिए निर्मित, बैटरी में पीएसओसी (पार्टिकल स्टेट ऑफ चार्ज टेक्नोलॉजी) है, जो इसे तेजी से रिचार्ज भी करता है।

ज़नवोल्ट बैटरीज़ 36 महीने की वॉरंटी के साथ आती हैं और हेवी-ड्यूटी एप्लीकेशंस के लिए आदर्श हैं। उन्हें एक्सीलेंट ओवरचार्ज टॉलरेंस, लंबे समय तक लगातार बिजली कटौती के दौरान बेहतर प्रदर्शन और न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है।

यह प्रोडक्ट अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और www.zunsolar.com पर उपलब्ध है।

यदि आप ज़नवोल्ट के साथ पार्टनरशिप करने में रुचि रखते हैं, तो कृपया हमसे www.zunsolar.com पर संपर्क करें।

इटावा चकरनगर में बने सामुदायिक शौचालय लताओं और लगे तालों के हवाले

 

– सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह मैं कहीं पर लटकती लताएं तो कहीं पर लटकते ताले धरातल पर नहीं हो रहा कोई सदुपयोग ?
– सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह कहीं-कहीं पर तो अधूरे हैं तो कहीं पर पूर्ण करा कर ताले लटका दिए गए हैं उनका सदुपयोग आम जनता के बीच नहीं
– जिम्मेदार अधिकारियों ने शौचालयों पर लिया संज्ञान और समुचित विधिक कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

चकरनगर, इटावा 1 अक्टूबर।शासन ने प्रशासन को निर्देशित किया की स्वच्छ शौचालय योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय एवं स्नानगृह स्थापित कराए जाए इसके लिए शासन ने लाखों रुपए योजना पर खर्च किए कहीं पर सामुदायिक शौचालय बन गए हैं तो उनके ऊपर कहीं तो प्राकृतिक बेल लटकी हुई है।तो कहीं पर ताला लटके हुए हैं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक शौचालय एवं स्नानघर स्थापित कराए गए हैं, जिसमें सरकार ने लाखों रुपए दे कर योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरा प्रयास किया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के चलती लापरवाही यह शौचालय कहीं कहीं तो अधर में लटके हैं और यदि कहीं निर्मित भी हो चुके हैं तो वहां पर लताएं लटकतीं या ताला लटकते दिखाई दे रहे हैं।या यूं कहा जाए कि धरातल पर उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक शौचालय एवं स्नानघर महुआसूंडा जहां पर ताला लटका हुआ है चारो तरफ गंदगी भी बिक्खरी हुई है लेकिन आज तक वहां पर कोई सदुपयोग इस स्नानागार का नहीं हो पा रहा है। गोपालपुरा ग्राम पंचायत छिपरौली यहां पर नवयुवक श्याम सुंदर राठौर बताते हैं कि सामुदायिक शौचालय एवं स्नानगृह अधूरा बना हुआ है लताएं लटक रहीं हैं उसके ऊपर से ताला भी लटक रहा है यहां पर बताया जा रहा है कि सीट भी नहीं लगी है अंदर से प्लास्टर हुआ है या नहीं इसे भी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह सत्य है कि इस भवन का कोई भी सदुपयोग जनहित में नहीं हो रहा है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी चकरनगर से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि “हमारी मंशा है कि यह शौचालय तत्काल समूह की महिलाओं को हस्तांतरित किए जाएं और जनता के हित में इसका सदुपयोग तत्काल किया जाए यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसे मैं तत्काल जांच कर पूरा करवा दूँगा क्योंकि मैंने अभी चार्ज लिया है पूरे क्षेत्र की जानकारी संकलित कर रहा हूँ ।
-खंड विकास अधिकारी चकरनगर
जब इस संवाददाता के द्वारा उप जिलाधिकारी चकरनगर से बात की गई तो उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि
-मैं इन शौचालयों और स्नाना गृहों/इमारतों का शीघ्र ही निरीक्षण करूंगा क्योंकि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है जहां पर कमी होगी उसे पूरा करा कर समूह की महिलाओं के सुपुर्द कर जनता के हित के लिए ताले खुलवाऊंगा और जनहित में इसका सदुपयोग करवाना ही हमारा निहित कर्तव्य है।
उप जिलाधिकारी चकरनगर

इटावा समाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास व प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी/ ब्रांड एम्बेसडर) ने किया रक्तदान

समाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास व प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी/ ब्रांड एम्बेसडर) ने किया रक्तदा

इटावा रेडक्रोस सोसायटी & नेहरू युवा केन्द्र, इटावा द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया।
जिसमें सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास ने 19वीं व प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी/ ब्रांड एम्बेसडर) ने दूसरी बार रक्तदान (महादान) किया।
समाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास ने बताया हर किसी को मानव जीवन के प्रति कर्तव्य का निर्वहन कर एक छोटा सा प्रयास करना चाहिए,
प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन का कहना है जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए और रक्तदान करने के बाद किसी भी प्रकार की कमजोरी या समस्या नही आती है बल्कि रक्तदान कर एक अलग खुशी प्रतीत होती है