Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई टोंडरपुर क्षेत्र के जमुरा गांव दर्जनों की संख्या के चल रहे अवैध क्लीनिक,मौत को दावत दे रहे झोलाछाप डाक्टर

जनपद हरदोई के विकास क्षेत्र टोंडरपुर क्षेत्र के गांव जमुरा मे दर्जनो क्लीनिक चल रहे हैं जिनके पास कोई भी चिकत्सीय डिग्री नही है लेकिन अपने को एम बी बी एस से कम नही समझते है आज हमारे संवाददाता ने इस गांव का भ्रमण किया तो ग्रामीणों ने बताया कि ये तो कई साल से चल रहे हैं और गर्भपात करने का प्रतिबंधित इलाज भी करते हैं कई ऐसे फर्जी डाक्टरों से डिग्री की जानकारी ली तो कोई कुछ कहने को तैयार नही हुआ जिसमे एक डाक्टर मोईन ने कहा की सीएमओ से मेरी अच्छी पकड़ है और हम लगभग 5 साल से चला रहा हैं इससे पता चलता है कि उच्च अधिकारियों से मिलकर ये क्लीनिक चल रहे हैं अगर ऐसा नही है तो इन पर कार्यवाही क्यों नही करते है जबकि लगातार झोलाछाप डाक्टरों के द्वारा मौत होने की खबरे समाचार पत्रों मे प्रकाशित हो रहीं है लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई फर्क नही पड़ता है अब देखना है सीएमओ इसकी जांच कराते हैं या ऐसे ही गरीब मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते रहते हैं

हरदोई संडीला के गोसवा में खुलेआम अवैध असलहों का अराजकतत्व करते दिखे प्रदर्शन वीडियो वायरल

 

हरदोई कोतवाली संडीला के गोसवा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोगों के हाथों में अवैध असलहा दिखाई दिए हैं।लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का दम्भ भरने वाली पुलिस मौन है।बताया गया है कि इस गांव में पंचायत चुनाव के समय चुनावी रंजिश चल रही है।उससे पहले यहां गोलीकांड की घटना को भी अंजाम दिया गया है।लेकिन यह असलहों का प्रदर्शन बगैर सत्ता व प्रशासन संरक्षण के नहीं हो सकता ऐसी लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं।कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह अराजकतत्व असलहा फैक्ट्री भी संचालित करते हैं।अब देखना यह है चेहरे सार्वजनिक होने पर पुलिस प्रशासन इन समाजविरोधी लोगों को इनकी सही जगह कब तक पहुचाने का माद्दा रखती है।

औरैया,भीम आर्मी एकता मिशन संगठन की ब्लाक स्तरीय की समीक्षा बैठक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद औरैया के थाना फफूंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत टीकमपुर के रेखा वर्मा कठेरीया जी के घर मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया भीम आर्मी के मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष मुन्ना खाँ ,मंडल महा सचिव प्रबल प्रताप सिंह ,जिला महिला बिन्दु संजू गौतम,बिधूना विधानसभा अध्यक्ष चंदन बाबू बिधूना विधानसभा प्रभारी सत्यव्रत सिंह बेदी, लालू अंबेडकर विधानसभा औरैया, वीर सिंह गौतम शेखर चौधरी पाता,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि समाज को जब भी कोई समस्या हो एक बार कॉल से अवगत कराने पर आपकी समस्या, का निस्तारण तत्काल होगा, ओर दलों में बैठे लोग आपका वोट लेकर काम नही करते, बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर आपको गुमराह करके काम न करने से दूर रहना होगा, और उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, व भंते जी को नमन करके और तमाम महानायक को और महापुरुषों को नमन और स्वागत के साथ उनको सम्मान किया गया और कहना यह है कि समाज में हो रहे जाति गति और रूढ़िवाद के लिए और बाबा साहब के विचारधारा उत्सव धाम और भारतीय संविधान के अंतर्गत और संविधान के विचारधाराओं पर यह संगठन काम करेगा, और लोगों को हो रही सामाजिक पीड़िता पर यह संगठन उनके लिए 24 घंटे काम करेगा,समाज में किसी भाई को प्रताड़ित किया जाए या किसी के साथ कोई उत्पीड़न हो तो हमारे संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराकर उनकी पीड़िता का निवारण किया जाएगा , और टीकम पुर के सभी माता बहिनो और युवाओं भी समापन क्रार्यक्रम तक मौजूद रहे।

हरदोई थाना मल्लावां क्षेत्र के पुरबावा गाँव मे घरो के बाहर गोबर के ढेर से कभी भी हो सकती है महामारी ग्रामीण भयभीत

 

हरदोई कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नही हो पाई है। लोग वायरल फीवर डेंगू मलेरिया संक्रमण से हर घर मे लोग परेशान है। वहीं थाना मल्लावां क्षेत्र के ग्राम पुरबावा में कई जगहों पर घरो के बाहर लोग गोबर कूड़ा जमा कर रहे है। जिससे किसी भी समय संक्रमण फैल सकता है। लोग भयभीत दिख रहे है । जितेंद्र कुमार पटेल सत्य के घर के सामने मनोरमा पत्नी स्वर्गीय नरेश कुमार ने समाधि में गोबर डाल रही है वहीँ सुनील,संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार अपनी जमीन में किसी दूसरे के घर के सामने गोबर डाल रहे हैं।

जब इसकी शिकायत नजदीकी थाना मल्लावां में की।थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय चौकी पुलिस को कूड़ा हटाने के लिए भेजा।पुलिस को देखते ही कूड़ा डाल रहे कुछ दबंग लोग भाग गए। महिलाओं को पुलिस से बात करने के लिए भेज दिया।

महिलाओं ने पुलिस वालों से कहा जमीन हमारी है हम कुछ भी करे गंद….. करे गोबर डाले जमीन हमारी है। पुलिस भी वापस आ गई।तीसरी लहर आने को है अगर संक्रमण बढ़ता है तो जवाब देही किसकी बनती है।
*गाव के अंदर कानूनन गोबर नहीं डाला जा सकता है*
*गाँव के बाहर गोबर कूड़ा डालने का प्रावधान है*
वही सरकार स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रही है वहीँ लोग दूसरे के घरों के सामने गंदगी फैला रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस कब उचित कार्रवाई करेगी अगर अगर प्रशासन नहीं चेता तो यह गंदगी भयानक महामारी रूप धारण कर लेगी ।

हरदोई महिला उत्पीड़न व दहेज हत्या के मामलों से संबंधित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें:- रंजना शुक्ला

 

हरदोई उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य मा0 रंजना शुक्ला ने आज पीडब्लू गेस्ट हाउस हरदोई में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या आदि मामलों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों को संबंधित थानों के माध्यम से दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर करायें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

आगरा बाह ग्रह कलेश से तंग आकर कुएं में कूदा युवक बचाने उतरे युवक की मौत

 

बाह के गांव सांमरमऊ में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। गृहक्लेश में एक युवक ने घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने को उतर रहा दोस्त भी रस्सी टूटने से कुएं में जा गिरा। पीछे तीसरा युवक उतरने लगा तो जहरीली गैस से बेहोश हो गया, जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में निकाल लिया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने दोनों के शव कुएं से बरामद कर लिए थे।

पुलिस के अनुसार, गांव सांमरमऊ निवासी 24 वर्षीय राजीव शर्मा का घर में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। शाम करीब छह बजे वह गुस्से में निकला और समीप स्थित 50 फीट से ज्यादा गहरे कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने उसे कूदते देख हल्ला मचा दिया। कुएं पर जुटी भीड़ राजीव को आवाज लगाने लगी। कोई जवाब न मिला तो पड़ोसी गांव प्रथमपुरा निवासी राजीव का दोस्त राजेश वर्मा रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया।

इसी दौरान रस्सी टूट गई। वह भी छपाक से कुएं में गिर पड़ा। दो युवकों के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। अपने स्तर से राहत कार्य शुरू कर दिए गए। इसी दौरान गांव का नरेश कुएं में उतरने लगा। चंद फुट उतरने पर ही कुएं से जहरीली गैस का झोंका आया तो वह बेहोश होने लगा। ग्रामीणों ने उसकी हालत खराब होते देख आनन-फानन में बाहर खींच लिया। बाद में उसको इलाज के लिए भेजा गया।

सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। सीओ बाह आरपी सिंह के मुताबिक, कुएं में पानी डाला गया ताकि गैस कम हो जाए। रात करीब दस बजे मौके पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा अनुक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरने का प्रयास किया। कुछ नीचे जाने के बाद टीम कुएं से बाहर आ गई। बताया कि कुएं में भयंकर गैस है। नीचे जाना अभी खतरे से खाली नहीं है। मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से दोनों युवकों को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे थे।

गोरखपुर में एक और हत्या मॉडल शॉप में फ्री दारु ना देने पर गुंडों ने वेटर को पीट पीट कर मार डाला

 

गोरखपुर में मनीष हत्याकांड को लेकर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं है कि यहां एक और हत्या हो गई है। जिले के रामगढ़ताल इलाके में गुरुवार रात को हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके साथियों ने एक कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला। कर्मचारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उन्हें फ्री में शराब देने से मना कर दिया। इस बात से आग बबूला हुए हिस्ट्रीशीटर के भाई और साथियों ने उसकी हॉकी और डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। कर्मचारी को छुड़ाने गए उसके साथी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। मनबढ़ों के हमले से कोई काउंटर तो कोई मेज के नीचे छिप गया।

हमलावरों के फरार होने पर घायल दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही एक कर्मचारी की मौत हो गई। एक कर्मचारी का इलाज चल रहा है। सरेआम हुई गुंडागर्दी के आरोपितों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

पिटाई करने वाले आरोपितों की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। महराजगंज के रहने वाले नागेंद्र प्रताप सिंह का रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में वरदायिनी के पास मॉडल शॉप है। उनके बेटे मनीष सिंह इसका संचालन करते हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पनगढ़ी निवसी श्रवण प्रजापति का 23 साल का बेटा मनीष प्रजापति मॉडल शॉप पर कैंटीन कर्मचारी के रूप में काम करता था।

आरोप है कि कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर का भाई अपने साथियों के साथ पहुंचा। आर्डर लेने आए कर्मचारी से उन्होंने शराब लाने के लिए कहा तो कैंटीन कर्मचारी ने पैसा मांगा। कहा कि बिना पैसे का शराब नहीं मिलेगी। इससे नाराज होकर एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर कहा कि इन्हें जानते नहीं हो।

बात बढ़ने के बाद मनबढ़ बवाल करने लगे। कर्मचारी छिपने के लिए मॉडल के अंदर चले गए तो मनबढ़ों ने मॉडल शॉप में अंदर घुसकर कर्मचारी मनीष प्रजापति को हॉकी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बचाने गए उसके साथी बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र स्थित पातोपुर निवासी रघु की भी मनबढ़ों ने पिटाई कर दी।

वहीं अन्य वेटर व कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। मनबढ़ों के आतंक से मॉडल शॉप में काम करने वाले अन्य वेटर और कर्मचारी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। मनबढ़ पिटाई कर आराम से चले गए। दोनों घायलों को पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कालेज ले जाते समय मनीष प्रजापति की मौत हो गई। जबकि रघु का इलाज चल रहा है। उधर, आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। सूचना के बाद मौके पर एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ तथा कैंट और रामगढ़ताल पुलिस पहुंची गई।

औरैया,आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में हुई मौतों की घटनाओं पर जताया शोक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

पीड़ितों को उनके आवास पर पहुंचकर दी सांत्वना
आम आदमी पार्टी जनपद औरैया के विधानसभा बिधूना अंतर्गत ग्राम दला पुरवा निवासी राम जी जोशी के निधन की सूचना पर आज पार्टी जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी माननीय पवन सिसोदिया बिधूना विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी पिंटू शर्मा जी बिधूना विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सुनीलजाटव वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण शर्मा विधानसभा बिधूना उपाध्यक्ष राजेश कुमार बिधूना विधानसभा उपाध्यक्ष ढिल्लन यादव AYW के प्रदेश सचिव के के राजपूत सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उनके ग्राम स्थित आवास पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा आम आदमी पार्टी आपके दुख में आपके साथ है किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहयोग के लिए पार्टी तन मन धन से सहयोग करेगी। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम चंदर पुर में श्री जवाहर सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर सभी पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

औरैया,घसा पुरवा में सत्तर लोगों का वैक्शीनेशन किया गया

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी औरैया।

सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत नौगवॉ के मजरा घसा पुरवा और सुन्दरपुर में कोविड-19 वैक्शीनेशन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जहाँ स्वास्थ विभाग की टीम ने 80 लोगों का वैक्शीनेशन किया। घसा पुरवा में आयोजित टीकाकरण शिविर में सबसे ज्यादा सत्तर लोगों ने वैक्शीनेशन कराया जिसमें सबसे ज्यादा सहभागिता बुजुर्ग और युवाओं की रही। 45 वर्ष+ लोगों ने दूसरी डोज भी ली। सुन्दरपुर में मात्र दस लोगों ने टीकाकरण कराया। यहाँ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी शिविर लगाया गया। जहाँ लोगों ने काफी कम कार्ड बनवाए। घसा पुरवा में बी. एच. डब्लू. कमला त्रिपाठी, पूनम देवी और आशा नीता यादव ने वैक्शीनेशन कराया।

 

इटावा भरथना  कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत मामले से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम नहनेराम को ज्ञापन दिया

अरूण दुबे भरथना

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत मामले से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम नहनेराम को ज्ञाप देकर पत्नी को सरकारी नॉकरी व आश्रितों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने व दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की मांग की।

एसडीएम नहनेराम को उनके सरकारी आवास में गुरुवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी व उनकी टीम द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में दोषी लोगो के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाई करने की मांग करते हुए मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नॉकरी व आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये देने की मांग की है।

ज्ञापन देने के दौरान उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता,सुमित गुप्ता,महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल,कोषाध्यक्ष इमरान खान,अनुराग गुप्ता,अभिनव दीक्षित,विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।