Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा भरथना घर के पिछवाड़े की दीवार फांदकर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर चम्पत हुए

अरूण दुबे भरथना

घर के पिछवाड़े की दीवार फांदकर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर चम्पत हु।ग्रहस्वामनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगूपुर गांव की बीना देवी के अनुसार उंसके पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नॉकरी करते है,वह बच्चो सहित गांव स्थित मकान में रहती है,मंगलवार की रात को जब वह बच्चो सहित घर में सो रही थी,उसी दौरान अज्ञात बदमाश घर के पिछवाड़े बनी करीब 10 फुट ऊंची दीवार फांदकर घुस आए और संदूक खोलकर उसमें रखे सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी,दो अंगूठी,चांदी की दो जोड़ी पायले,एक करधनी चोरी कर ले गए।पीड़िता के अनुसार घटना की जानकारी नींद से जागने पर कमरे में जाकर हुई जहां रखा संदूक खुला व सामान बिखरा पड़ा दिखा।घटना स्थल का डायल 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया।

वही घटना की जानकारी होने पर घर वापस आए पीडिता के पति नंद किशोर ने बताया कि अज्ञात बदमाश लगभग सवा लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

फ़ोटो

मैनपुरी लूट की सूचना पर दौड़ी कुसमरा पुलिस

नवीन पांडेय
: कुसमरा। थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम परसुरामपुर में लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मामला फर्जी पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूंछतांछ शुरू कर दी है।
बुधवार की देर रात्रि 112 पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों ने चौकी कुसमरा के गांव परसुरामपुर गांव के पास किशनी निवासी अंशू गुप्ता से मारपीट कर रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने वहाँ मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान लूट का मामला फर्जी निकला। पकड़े गए लोगों ने बताया कि सूचना देने बाला युवक चार दिनों से गांव में आ रहा था, हम लोगों के साथ गांजे का नशा कर एक लड़की से मिलने की जिद कर रहा था। लड़की से ना मिल पाने के बाद उसने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने बाला व चार युवक परसुरामपुर से हिरासत में लिए गए हैं। पूंछतांछ चल रही है। सभी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 

ओरैया रोजगार सेवक महिला फांसी पर झूली, मौत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास में गुरुवार की दोपहर एक गांव में रोजगार सेवक के पद पर तैनात महिला फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मोहालवासियों की भीड़ जमा हो गई , वही मौके पर सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
मोहल्ला बनारसीदास में कोतवाली के पीछे रह रही रोजगार सेवक ममता 34 बर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह अपने घर में ऊपर छत पर बने स्टोर रुप में लगे पंखे में स्टॉल बांधकर गले में फंदा लगा कर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय मृतका के वृद्ध चलने-फिरने में लाचार सास-ससुर घर में नीचे थे। पति किसी काम से गया हुआ था। वहीं 11 वर्षीय पुत्र वैभव स्कूल गया हुआ था। जब दोपहर लगभग एक बजे पति घर पहुंचा तो पत्नी को मौजूद न पाकर इधर-उधर तलाश की। तभी उसकी नजर ऊपर छत पर बने स्टोर रुम के पंखे से स्टॉल के सहारे लटक रहे पत्नी के शव पर गई। इस पर पति भागता हुआ ऊपर पहुंचा। जहां उसने अपने परिजनों के साथ ही पुलिस को फोन करके जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर परिजन व मृतका के पुत्र से पूछताछ की। जहां परिजनों ने बताया कि मृतका ममता कई सालों से मानसिक रुप से बीमार रहती थी। उसका आगरा से इलाज चल रहा था। बुधवार को पति के साथ आगरा से दवा लेकर रात में वापस लौटी थी। जहां सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने जरूरी सैंपल जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन मृतका के ससुराली जनों व जनपद इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी भीमनगर निवासी मृतका के पिता अतर सिंह ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। गोहना प्रधान राजकुमार ने बताया कि मृतका उनके गांव में रोजगार सेवक के पद पर तैनात थी। तथा उसकी शादी वर्ष 2008 में हुई थी।

ओरैया असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को जनसेवा केंद्रों से मिलेगी सुविधा-श्रम प्रवर्तन अधिकारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद

औरैया। ई श्रम पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के श्रमिको को जन सेवा केंद्र के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए पंजीयन कराया जा सकता है। संबंधित श्रमिकों को स्वयं अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो तथा जिस श्रेणी के अंतर्गत आयत हो वर्तमान में उसके स्वप्रमाणित देकर अपना पंजीयन करा सकता है। पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं दिया जाना है। यह निःशुल्क किया जाएगा। अधिशाषी अभियंता नगर पालिका व नगर पंचायत एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। जिन श्रमिकों का पंजीयन हो जाएगा , उनको माननीय मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक एवं मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उपरोक्त जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र दीक्षित ने देते हुए श्रमिकों से पंजीयन कराने की अपील की है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 29 अगस्त 2021 ई श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के यथा धोबी , दर्जी , माली , मोची , नाई , बुनकर , कोरी , जुलाहा , रिक्शा चालक , घरेलू कामगार , कूड़ा बीनने वाले कामगार , ठेला चलाने वाले , फुटपाथ सब्जी/ फल विक्रेता , चाय चाट लगाने वाले , फुटपाथ व्यापारी , हमाल कुली , जनरेटर/ लाइट उठाने वाले , गैरेज कर्मकार , परिवहन में लगे कर्मकार , ऑटो चालक , सफाई कामगार , ढोल बाजा बजाने वाले , टेंट हाउस में काम करने वाले , मछुआरा , तांगा बैलगाड़ी चलाने वाले , अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले , पशुपालन , मत्स्य पालन , मुर्गी पालन वतख पालन में लगे कर्मकार , दुकानों पर काम करने वाले ऐसे मजदूर जो (आईपीएफ व ईएसआई आवर्त न हो) , खेतिहर कर्मकार , चरवाहा , दूध दुहने वाले , नाव चलाने वाले (नाविक) , नट- नटनी , रसोईया , हड्डी बनने वाले (हड्ड बिन्ने) , हाकर ठेला मजदूर , खड्डी पर कार्य करने वाले , (सूत रंगाई कताई , धुलाई आदि) , दरी , कंबल , जरी , जरदौजी , चिकन कार्य , मांस मीटशॉप व पौल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले , डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक , कांच की चूड़ी एवं अन्य कांच उत्पादों में स्व – रोजगार कार्य करने वाले कर्मकार श्रमिक शामिल हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया जाना आवश्यक है।

इटावा ऊसराहार *मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

अनिल गुप्ता उसराहार

कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर पुलिस की मारपीट में हुईं हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की मांग और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने कस्बा ऊसराहार में कैंडल मार्च निकाल कर नारेबाजी की।
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस प्रताडना से हुई मौत के मामले में व्यापारियों ने आक्रोशित होकर कस्बा ऊसराहार में कैंडल मार्च निकाल कर नारेबाजी की कस्बा के कालिका माता मंदिर पर सैंकड़ों की संख्या में जुटे व्यापारियों और वैश्य समाज के नेताओं ने मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो की मांग के साथ नारेबाजी करते हुए पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की वैश्य समाज के नेता संजीव गुप्ता टिंकू ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी किसी घटना को वर्दाश्त नहीं किया जा सकता है आरोपी पुलिस कर्मियों को फांसी दी जाए व्यापारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए इस मौके पर नाराजगी जताते हुए व्यापारियों ने कस्बा तिराहे सरसईनावर तिराहे मोहरी सडक मार्ग तक व्यापारियों ने जुलूस के रुप में कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की कैंडल मार्च में लवी गुप्ता राजू यादव सुनील यादव प्रेमचंद शिवाकांत चंदन गुप्ता सतानंद श्रीकांत गुप्ता सुधीर कौशल कुलदीप गुप्ता अरुण गुप्ता शिवा गुप्ता अनिल कौशल प्रदीप गुप्ता संजू कौशल गुड्डू राठौर संजू बाबू प्रदीप गुप्ता पिंकल गुप्ता सहित सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

ओरैया गर्भवती महिलाएं हरी सब्जियों व पौष्टिक आहार का करें सेवन – जिलाधिकारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*_औरैया 30 सितंबर 2021_* – _आज दिनांक 30-09-2021 को बाल विकास परियोजना कार्यालय औरेया द्वारा ग्रामीणों का पोषण माह का कार्यक्रम ईशा वाटिका गेस्ट हाउस औरैया में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित आगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मौखिक वार्ता की गई एवं जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका , शहजन के पेड़ लगाए जाए। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई , 2 बच्चो का अन्नप्राशन किया गया। गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियों, पोषण युक्त आहार करने की सलाह दी गयी, जिससे जनपद में कुपोषण की दर में कमी लायी जा सके। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बचत अधिकारी एवं समस्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे

मैनपुरी ककोर सभागार सेवा सेवानिवृत्त समारोह पुलिस कार्यालय मैं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को अपनी सेवाए देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त उoनिoविनोद कुमार श्रीवास्तव,उo निo कमलेश कुमार पाण्डेय हेड कांस्टेबल राम स्वरूप व् हेo काoआरिफ अली के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अर्पणा गौतम द्वारा फूल माला ट्रॉली बैग प्रशिस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सेवा निर्वत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों सहित पुलिस कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे

मैनपुरी माइनर में खंदी लगने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न

पंकज शाक्य

सुल्तानगंज/मैनपुरी-   विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव वीलों के पास बेवर ब्रांच नहर में मंगलवार की रात खंदी लग गई। खंदी लगने से रात भर में करीब 2000 बीघा  से अधिक खेतों में पानी भर गया है। मलपुर व गिगौरा के ग्रामीणों का कहना है अगर  खंदी बंद नहीं की गई। तो खेतों में खड़ी धान की फसल डूबने से फसल में नुकसान हो जाएगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से  खंदी बंद कराने की मांग की है। विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव वीलों के पास से बेवर ब्रांच से नहर गुजरती है। मंगलवार की रात को वीलों के पास नहर में  खंदी लग गई। रात में नहर में खंदी लगने से नहर का पानी खेतों में भरन लगा। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने नहर में लगी खंदी  को बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण खंदी बंद नहीं कर सके। ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को नहर में खंदी  लगने की सूचना दी। लेकिन मंगलवार की शाम तक नहर विभाग के कर्मचारी नहर में लगी  खंदी को बंद कराने के लिए गांव नहीं पहुंचे। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएम से   खंदी  बंद कराने की मांग की है इन लोगों के खेतों में पानी भरा है। ग्राम मलपुर निवासी गेंदालाल, रामसनेही, मोहनलाल, रेवाड़ी लाल, सर्वेश, राधेश्याम मास्टर, शैतान ,गजराज, मुकेश, रामपाल, वीरेंद्र, लेखपाल वीलो निवासी रामसेवक, बाबूराम, लज्जाराम, लटूरी, रघुवीर सिंह, राम रतन इन सभी किसानों का यह कहना है अगर खंदी बंद नहीं कराई गई। तो धान की फसल पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो जाएगी। जिस साथ ही ग्राम गिगौरा में भी कई किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है

मैनपुरी पैसों के लेनदेन को लेकर  मारपीट  एक पक्ष  से 3 लोग घायल

पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव कुंजलपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।वहीं दूसरे पक्ष ने  अपने बचाव के लिए मारपीट की घटना के साथ ही एक बच्ची को धक्का देकर मारने की खबर पुलिस को दी मामले की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो घटना झूठी निकली मासूम बालिका की की मौत किसी बीमारी के खातिर कारण हुई थी। बच्ची के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने कार्यवाही करने के लिए तहरीर मांगी। तो परिवार के लोगों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिसपर पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
थाना क्षेत्र के गांव  कुंजल पुर निवासी महेश पुत्र सोनपाल तहरीर देते हुए बताया कि उसे व उसकी पत्नी लता व छोटे भाई नरेश को गांव निवासी राजवीर अनार सिंह पुत्र गढ़ सूबेदार ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली। उसके बाद रात्रि में ओमकार पुत्र राम लड़े थे ने थाना पुलिस को फोन से सूचना दी कि उसकी पत्नी गीता व उसकी 10 माह की पुत्री परी को दवा देने के लिए मैं डॉक्टर के पास जा रहा था। रास्ते में मैं नरेश व अन्य परिवार के लोगों ने धक्का दे दिया। जिससे उसकी पुत्री की मौत हो गई मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की हकीकत जानी तो मारपीट या धक्का देने की कोई भी बात सत्य नहीं थी। वहीं बच्ची की मौत किसी बीमारी के खातिर हो गई थी। अपने बचाव के खातिर झूठी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उनसे सघनता से पूछताछ की गई। तो उन्होंने फिर कार्यवाही के से भी मना कर दिया। जिसके बाद तहरीर देने के लिए भी मना कर दिया पुलिस वापस लौट आई।

मैनपुरी भ्रामक अफवाह फैलाई तो होगी एपिडेमिक डिजीज एक्ट की कार्यवाही – एडीएम राम जी मिश्र

पंकज शाक्य
मैनपुरी- अपर जिला मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र ने बताया कि माह अक्टूबर में  महात्मा गांधी, महाराजा अग्रसेन जयन्ती, महानवमी, विजय दशमी (दशहरा), बारावफात, महर्षि बाल्मीकि जयन्ती, सरदार बल्लभाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयन्ती मनाया जाना प्रस्तावित है एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन कराया जायेगा साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी घोषित होना व उक्त पर्व एवं जयन्तियों के आयोजन के दौरान असामाजिक एवं अराजक तत्वों के साथ-साथ कतिपय संगठन अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति करने के लिए विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, वर्गों एवं जन सामान्य के मध्य वैमनस्य, द्वेष व दुभार्वना का वातावरण उत्पन्न करने का प्रयास कर लोक परिशान्ति विक्षुब्ध करने हेतु प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रयास करते हैं। जनशान्ति, जनसुरक्षा को बनाये रखने हेतु निम्न आधारों को दृष्टिगत रखते हुये जनपद की सीमान्तगर्त शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 द.प्र.सं. के अन्तगर्त धारा-144 दि. 31 अक्टूबर की रात्रि तक लागू की जाती है।
         अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप, सुरक्षा कवच डाउनलोड करके रखेगा, जिसके बिना किसी भी प्रकार की संचरण की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी, प्रत्येक दशा में सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से स्वयं किया जाएं एवं अन्य सभी संपर्क में आने वालों को भी सामाजिक दूरी के पालन के लिए प्रेरित किया जाये, इस आदेश अवधि प्रत्येक व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिससे जनता के जीवन के लिए संकटपूर्ण कोरोना जैसे रोग के संक्रमण का फैलना संम्भाव्य हो, बीमारी के सम्बन्ध में जन-समुदाय को आतंकित, भ्रमित करने तथा मिथ्या सूचना देने या मिथ्या सूचना पारेषण के माध्यम से जन-समुदाय में फैलाने में प्रयास नहीं करेगा, यदि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करेगा तो उसके विरू़द्ध एपिडेमिक डिजीज एक्ट, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तगर्त कायर्वाही की जायेगी, जिसमें 02 वर्ष की सजा भी हो सकती है, कोई भी व्यक्ति व्यक्तियों का समूह, प्रत्याशी, राजनैतिक संगठन किसी भी प्रकार का जूलूस अथवा आम सभा, जाम लगाने, पुतला फूंकने आदि किसी भी सावर्जनिक स्थल पर बिना पूर्व अनुमति के आयोजित नहीं करेगा। इस अवधि में कोई व्यक्ति, संगठन जाति वर्ग एवं समुदाय विशेष की भावनायें भड़काने का प्रयास नहीं करेगा और न हीं धामिर्क विद्वेष की भावना को भड़काने वाले मुद्दे को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत करेगा, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ें। ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा जिससे किसी धामिर्क भावनाएं आहत हों।
        आदेश अवधि में कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, आईटी गजेट्स व मोबाइल चिप आदि लेकर प्रवेश नहीं करेगा अथार्त परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन आईटी गजेट्स आदि ले जाना पूणर्ता वजिर्त होगा, संवदेनशील, साम्प्रदायिक एवं कंटेनमेंन्ट जोन में पयार्प्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये, किसी भी धामिर्क स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए, यह सुनिश्चित किया जाये, आकस्मिकता के दृष्टिगत सभी सरकारी अस्पतालों को तैयारी हालत में रखा जाए, एवं डाक्टर तथा  पैरामेडिकल स्टाॅफ की ड्यूटी राउण्ड द क्लाॅक लगायी जाये, असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाये, सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लाॅक माॅनिटरिंग की जाए, एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लाॅक करते हुए प्रभावी कायर्वाही की जाए, नवरात्रि दुर्गा पजा एवं विजयदशमी, दशहरा पर्व, रामलीला के मंचन के अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु दिये गये निदेर्शों का काड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये, दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि सावर्जनिक आवागमन प्रभावित न हो, मूतिर्यों की स्थापना पारम्परिक परन्तु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाये, मैदान की क्षमता से अधिक न हो, संवेदनशील, साम्प्रदायिक एवं कटेंनमेंट जोन में पयार्प्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये।
        आदेश अवधि में कोई भी होटल व धमर्शाला आदि का स्वामी, प्रबन्धक किसी भी व्यक्ति को बिना उसकी वैध पहचान पत्र के कमरा आवंटित नही करेगा, कोई भी व्यक्ति अथवा समूह अपने पालतू पशुओं को धामिर्क स्थलों व अन्य स्थानों पर न तो घूमने देगें एवं नाही ऐसा करने के लिए किसी को अभिप्रेरित करेगा, आदेश अवधि में कोई भी पैट्रोल पम्प आदि का स्वामी, प्रबन्धक किसी भी व्यक्ति को जरीकेन, बोतल में पैट्रोल विक्रय नहीं करेगा और नाही कोई व्यक्ति जरीकेन, बोतल में पेट्रोल लेकर चलेगा। आदेश अवधि में जूलूस, धरना, प्रदशर्न, यातायात अवरूद्ध करने, जाम  लगाने एवं किसी व्यक्ति का पुतला या फोटोग्राफ जलाने एवं सावर्जनिक रूप से नष्ट नहीं करेगा। इस अवधि में कोइ भी व्यक्ति एवं संगठन सावर्जनिक स्थान पर आग्नेयास्त्र, लाइसेन्सी शस्त्र, चाकू, कृपाण, भाला, लाठी, डंडा आदि लेकर न तो विचरण करेगा और ना ही प्रयोग करेगा, किसी भी व्यक्ति को उक्त अस्त्र, शस्त्रों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित नहीं करेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कमर्चारियों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों के सम्यक निवर्हन हेतु विधिवत की जाने वाली कायर्वाहियों पर लागू नहीं होगा साथ ही धामिर्क तथा सांस्कृतिक अनुष्ठानों में पारम्परिक रूप से की जाने वाली परम्पराओं पर भी लागू नहीं होगा।
           अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में कोई भी संस्था,संगठन,व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रो (डी.जे. व लाउडस्पीकर आदि) का प्रयोग नहीं करेगा। उन्होने कहा कि धारा 144 की अवधि में किसी भी सावर्जनिक स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति 01 स्थान पर विधि विरूद्ध प्रयोजन से एकत्रित नहीं होगें जिससे कानून व्यवस्था भंग होने की आंशका हो। यह आदेश दि. 31.10.2021 की रात्रि तक प्रभावी रहेगा, यदि इसे बीच में वापस न ले लिया जाये।