Thursday , October 24 2024

Editor

आगरा पिनाहट सेवानिवृत्त हुए सब इंस्पेक्टर यंगपाल सिंह को  दी भावभीनी विदाई

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। गुरुवार को थाना बासौनी क्षेत्र में तैनात एक सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हो गए। सब इंस्पेक्टर के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ ने उन्हें फूल माला साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वही थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ ने उनके अच्छे कार्यकाल को लेकर उनके विदाई समारोह के दौरान उनकी भूर भूर प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना बासौनी में  तैनात उपनिरीक्षक यंगपाल सिंह सेवानिवृत्त हो गए ।उप निरीक्षक यंगपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर आसपास के ग्रामीणों व स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देने के लिए थाना परिसर पहुंच गए ।साथी पुलिस कर्मियों ने सब स्पेक्टर यंगपाल सिंह को साफा,माला पहनाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। थाना प्रभारी बासौनी दीपकचंद दीक्षित ने सेवानिवृत्त हुए सब इंस्पेक्टर यंगपाल सिंह के सराहनीय कार्य व लोगों में अच्छा भाईचारा होने पर राधा कृष्ण की मूर्ति देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।
वही इस मौके पर सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम ,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार अमित कुमार ,रणवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

फिरोजाबाद डेंगू महामारी एवं वायरल फीवर से पीड़ितों का उपचार सही नहीं होने के विरोध में सामाजिक संगठनों का अनशन शुरू

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद चाणक्य फाऊंडेशन सामाजिक सामाजिक परिवर्तन दल नौजवान समाज सेवा सोसायटी नवयुवक वाल्मीक संघ एवं कांट चूड़ी मजदूर सभा द्वारा डेंगू महामारी एवं वायरल फीवर से ग्रसित रोगियों का उपचार मेडिकल कॉलेज मैं ना होने के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को गांधी पार्क में धरना और अनशन शुरू कर दिया गया है सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट और सपा एमएलसी भी अनशन स्थल पर पहुंच गए जहां दोनों के मध्य किसी बात को लेकर गर्मा गर्मी हो गई जनपद फिरोजाबाद में डेंगू महामारी एवं वायरल फीवर से सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब 2 साल से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं डॉक्टरों की दुकानों पर फिरोजाबाद एवं आगरा के नर्सिंग होम में डेंगू से ग्रसित मरीजों के परिजन उपचार करा रहे हैं जो डेंगू महामारी की भयाभयता प्रदर्शित करता है उन्होंने कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री फिरोजाबाद दौरे के बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उपचार में संवेदनशीलता नहीं दिखाई जिन मरीजों की सिफारिश होती है उन्हें भर्ती कर लिया जाता है जिन मरीजों की पहुंच नहीं होती वह बाहर तड़पते रहते हैं मेडिकल कॉलेज में प्रेस मीडिया सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रवेश वर्जित है मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज गंभीर हालत में होने पर उन्हें आगरा रेफर के नाम पर एंबुलेंस में बैठाया जाता है और मृत होने पर रास्ते में छोड़ दिया जाता है जिनकी मृत्यु का आंकड़ा मेडिकल कॉलेज जारी नहीं करता वास्तविकता यह है सरकार मरीजों को समुचित उपचार देना नहीं चाहती और अपने नागरिकों का जीवन बचाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य राजनैतिक संरक्षण होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती निर्दोष अधिकारियों को बलि का बकरा बना दिया जाता है चाणक्य फाऊंडेशन एवं चूड़ी मजदूर सभा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी फिरोजाबाद के माध्यम से दिया जा चुका है 19 सितंबर को रामलीला मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा चुका है इसके बाद भी जिले में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए उन्होंने मांग की है के अन्य जिलों से डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बुलाकर तैनात करके जनपद के मैरिज होम स्कूल कॉलेजों में अस्थाई ब्रेड एवं ओपीडी चालू शीघ्र कराई जाए डेंगू एवं वायरल फीवर से पीड़ित सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा कर उच्च कोट की आवश्यक दवाओ से उपचार कराया जाए उपचार के अभाव में मेडिकल कॉलेज में किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ब्लड बैंक में प्लाज्मा का शुल्क माफ कर मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए चिकित्सकों की कमी दूर करते हुए प्रदेश के अन्य जिलों एवं दूसरे प्रदेशों से विशेषज्ञ चिकित्सकों को ब्लॉक कर दिया जाए सामाजिक संगठनों द्वारा गांधी पार्क में अनशन शुरू होने की सूचना पर सपा एमएलसी डॉ दिलीप यादव पहुंच गए वही सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट मय पुलिस बल के पहुंच गए नगर मजिस्ट्रेट ने अनशन पर बैठे लोगों में से कांच उद्योग चूड़ मजदूर संघ के मंत्री रामदास मानव से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो सपा एमएलसी को रास नहीं आया सपा एमएलसी और नगर मजिस्ट्रेट के बीच तड़का भड़की शुरू हो गई जिससे माहौल गरमा गया दोनों के मध्य तड़का भड़की काफी देर तक हुई

फिरोजावाद राज्य कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र एमएलसी को दिया

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला शाखा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सपा एमएलसी डॉ दिलीप यादव से मिला और उन्हें प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के नाम संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन देकर उनसे सरकार पर दबाव बनाकर मांग पूरी कराने का अनुरोध किया राज्य कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है पुरानी पेंशन बहाल की जाए सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के उपरांत वेतन विसंगति दूर कर वेतन समिति की रिपोर्ट प्रकाशित कर प्रदेश के राज्य कर्मचारी स्थानीय निकाय सार्वजनिक निगम परिवहन निगम प्राधिकरण शिक्षकों शिक्षणेत्तर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्मचारियों पर सामान्य रूप से लागू किया जाए प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को वेतन भत्ते पेंशन काट दिया जाए प्रदेश सरकार द्वारा 1 जनवरी 2020 से 31 जुलाई 202 1 तक महंगाई भत्ता कैरियर अनुमान किया जाए सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गंभीर बीमारी के इलाज हेतु कैशलेस इलाज की व्यवस्था की जाए ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद यादव जय वीर सिंह यादव यतेंद्र कुमार आनंद मोहन शर्मा सुनील पवार जगदीश राजेश कुमार उपेंद्र बघेल करण सिंह देवेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

इटावा जसवंत नगर के सामुदायिक शौचालय से समर सेविल पम्प हुआ चोरी

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।बलरई थाना क्षेत्र के गाँव बाउथ के सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था के लिए लगाई गई समर सेविल पम्प अज्ञात चोरों की गई चोरी।
विवरण के अनुसार जय भीम स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्री उमा देवी पत्नी सतेन्द्र कुमार को शौचालय की देखरेख करने के लिए तैनात किया गया था जब वह उक्त शौचालय में गई तो देखा समर सेविल गायब हो गई है जिसकी सूचना उमा देवी द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा समर सेविल चोरी चले जाने की तहरीर के माध्यम से बलरई थाना पुलिस को दे दी गई है।

इटावा जसवंत नगर ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपने घर से साइकिल से जा रही एक छात्रा को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसको घायलआवस्था मे सैफई पीजीआई ले जा रहे थे परन्तु बीच मे ही उसकी मृत्यु हो गई।

विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भावलपुर के रहने वाले लक्ष्मीनारायन की 19 वर्षीय पुत्री दुर्गेश जो कस्वे में स्थित ड्रिगी कालेज की बीए फाइनल की छात्रा थी वह साइकिल से कालेज पढ़ने के लिए जा रही थी जैसे ही बह नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पम्प के सामने पहुॅची वैसे हीआगरा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक ने उसके टक्क्र मार दी जिससे बह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन उसे घायल आवस्था मे सैफई पीजीआई ले जा रहे थे परन्तु उसने बीच मे ही दम तोड दिया इस घटना से गांव मे शौक फैल गया बताते है कि मृतका दुर्गेश के दो बडे भाई गुडडू व रामखिलाडी है तथा पिता लक्ष्मीनारायन कुमार है तथा मिटटी का वर्तन बनाकर परिवार का पालन पोषण करते है पीजीआई मे उपनिरीक्षक रामकिसन वर्मा ने पहुॅचकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है

फोटो मे. मृतका दुर्गेश का फाइल फोटो

ओरैया 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश आबकारी देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनो एवं व्यवस्थापन नियमावली 2001 के क्रम में आबकारी अधिनियम खंड प्रथम के नियम 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जनपद औरैया के समस्त देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनो की बिक्री बंद रहेगी। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियो को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

ओरैया विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे कैंप

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

_किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों जिनकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें रुकी हो, जिनका आधार संख्या इनवेलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लेखित नाम के अनुरूप डेटाबेस में नाम फीड नहीं हुआ है, के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण त्रुटि सुधार हेतु कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुरूप नाम सही कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही ना होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से दिनांक 13 अक्टूबर 2021 के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद ली जा सकती है।

फिरोजावाद मेडिकल कॉलेज मैं हुआ हंगामा बना चर्चा का विषय

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना नारखी के क्षेत्र जलेसर रोड स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मैं बुधवार की देर शाम छेड़छाड़ को लेकर हुआ हंगामा गुरुवार को लोगों में चर्चा का विषय बना रहा
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मैं एमबीबीएस करने आई एक छात्रा के साथ बुधवार की देर शाम एक जूनियर डॉक्टर ने छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता कर दी यह मामला पलक झपकते ही गरमा गया विरोध करने पर मारपीट भी की गई जिसको लेकर अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया सूचना मिलते ही थाना नारखी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इधर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा भी पहुंच गई महाविद्यालय का हंगामा कहीं बाहर न जाए इसके मद्देनजर महाविद्यालय का गेट भी बंद करा दिया था तथा मीडिया के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं लोगों का कहना है कि मीडिया पर प्रतिबंध लगाकर प्राचार्य आखिर क्या छुपाना चाहती हैं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें महाविद्यालय में छात्रों के मध्य झगड़ा होने की सूचना मिली थी सूचना पर पुलिस बल भेज दिया गया था उन्होंने बताया छेड़छाड़ की कोई घटना की जानकारी उन्हें नहीं है यदि किसी छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है तहरीर आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ओरैया पंजीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर सुपरस्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम से हो कटाई का कार्य

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया  जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में जनपद में पंजीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों की बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के अंदर किसी अन्य प्रदेश, अन्य जनपद में पंजीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ ही साथ जनपद में पंजीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्टार मैनेजमेंट सिस्टम सहित ही कटाई कार्य कर सकते हैं। यदि उनकी कम्बाइन हार्वेस्टर में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम नहीं लगा है तो वह सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के विकल्प के रूप में अन्य फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र जैसे सुपर सीडर, स्ट्रारीपर, स्ट्रारेक व बेलर, मल्चर, पैड़ी स्ट्रॉचॉपर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिर्वेसेबुल एम0बी0 प्लाऊ इत्यादि की उपलब्धता के बगैर कटाई का कार्य न करें, अर्थात यदि आपकी कंबाइन हार्वेस्टर के द्वारा कटाई का कार्य किया जा रहा है तो प्रणाली के प्रबंधन की जिम्मेदारी आपकी एवं किसान दोनों की है। किसी भी दशा में पराली जलाई नहीं जानी है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्य प्रदेश व अन्य जनपदों में पंजीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर को जनपद में सुपरस्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा इन सीटू यंत्रों की उपलब्धता होने पर ही जनपद में प्रवेश करने दिया जाए‌ यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर बिना सुपर एस. एम. एस. अथवा फसल अवशेष प्रबंधन के अन्य यंत्रों को प्रयोग में लाए बगैर कटाई का कार्य करते हुए पाया जाए तो उक्त कम्बाइन हार्वेस्टर को तत्काल सीज किया जाए तथा कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक के विरुद्ध प्रदूषण फैलाने में सहायक करने के कारण विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि पराली प्रबंधन अति आवश्यक है। पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाएं अधिक घटित होती हैं। पराली जलाए जाने से जो धुआं निकलता है उससे फेफड़े संबंधी कई प्रकार की बीमारियां होने के साथ ही साथ कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का भी खतरा बना रहता है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में पंजीकृत समस्त कम्बाइन हार्वेस्टरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक कटाई करते समय अपनी लोकेशन एवं फोटो भेजेंगे

इटावा भरथना के ज्योति एकेडमी तथा होली प्वाइंट एकैडमी में हुई स्वच्छता गोष्टी

भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना  द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के जयोत्री  एकेडमी एवं होली प्वाइंट एकेडमी  में स्वच्छता गोष्ठी  का आयोजन किया गया व इन विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जयोत्री एकेडमी के 30 छात्राओं व होली प्वाइंट एकेडमी के 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में  जयोत्री एकेडमी की प्रीती झा ने प्रथम द्वितीय स्थान आनंदी, तृतीय जेनिस सोनी व होली पॉइंट की युक्ता यादव ने प्रथम, अंशिका तोमर ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया,विजेता प्रतिभागियों को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,ईओ रामआसरे कमल आदि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

वही स्वच्छता गोष्ठी में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह के द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी और सभी से स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया।अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है कृपया सभी लोग कर्मचारियों का सहयोग करें और इधर-उधर कूड़ा ना फेंकेl

कार्यक्रम के दौरान जयोत्री एकेडमी के प्रबंध निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा, होली पॉइंट के प्रबंधक प्रदीप पांडेय सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे l