Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में बीमारी से 2 बच्चों सहित अधेड़ की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे इस समय डेगू या विचित्र बुखार का कहर वरसा हुआ है आये दिन मौते हो रही है बही स्वास्थय विभाग की तरफ से एक कैम्प लगाकर इतिश्री कर ली जाती है कोई ठोस इंतजाम नही किये जा रहे है गुरूवार को नगला अर्जुन,खेडा बुजुर्ग में एक एक बच्चे की तथा ग्राम गढी जालिम मे एक अधेड की मृत्यु होगई इन घटनाओ से गांव मे शौक का माहौल है तथा ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नगला अर्जुन के राजेंद्र सिंह उर्फ राजू जाटव की 3 वर्षीय गौरी पिछले 2 दिन से बुखार से पीडि़त थी इसका इलाज प्राईवेट नर्सिंग होम में चल रहा था बीती रात 2 बजे करीब उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसी प्रकार ग्राम खेडा बुजुर्ग मे अरविंद तोमर की 5 वर्षीय पुत्री तान्या जो लगभग एक सप्ताह से बीमार थी जिसका इलाज जिला अस्पताल मे हुआ उसके बाद सेफई पीजीआई भर्ती कराया गया था दो दिन से बैन्टीलेटर पर थी मगर गुरूवार की सुबह उसने दम तोड दिया, तीसरी घटना क्षेत्र के ग्राम गढी जालिम की है जहा पर 60 वर्षीय सुरेश पुत्र रामस्नेही जो 8 दिन से बीमार थे जिनका इलाज आगरा में संजय पैलेस स्थिति किसी प्राइवेट डॉक्टर यहाँ पर चल रहा था जहाँ उन्होने सुबह7बजे दम तोड दिया यहां बताते चले कि क्षेत्र के इन तीन गांव मे रोजाना किसी न किसी की मौत हो रही है तथा घर घर मे बीमार है मगर स्वास्थय विभाग कैम्प लगाकर दवाई आदि वितरित कर देता है उसके बाद उनके खून टैस्ट आदि की कोई व्यवस्था नही है ग्रामीणो ने स्वास्थय विभाग से मांग की है कि इन गांव मे इलाज के लिए समूचित व्यवस्था की जाये तथा मृतको के परिजनो को सरकार मुआवजा दें।
समुदायिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी डा0 सुशील यादव ने बताया गांव गांव कैम्प लगवाये जा रहे है ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा मदद की जा रही है और इसके अलावा छिडकाव की व्यवस्था की गई है

कन्नोज शिवपाल और राजा भैया की सड़क पर हुई मुलाकात शिवपाल सिंह के काफिले को देख राजा भैया ने रोका काफिला

शिवपाल और राजा भैया की सड़क पर हुई मुलाकात शिवपाल सिंह के काफिले को देख राजा भैया ने रोका काफिल
आज उन्नाव जनपद में अलग ही नजारा देखने को मिला पूर्वांचल के कद्दावर नेता राजा भैया अपने काफिले के साथ झांसी के लिए निकले हुए थे लेकिन जैसे ही उन्होंने सही पाल सिंह यादव के काफिले को देखा तुरन्त अपने काफिले को रुकने का इशारा किया और गाड़ी से उतरकर सड़क पर शिवपाल सिंह का अभिवादन किया और मुलाकात की हाइवे पर दो दिग्गजो की मुलाकात के सियासी मतलब निकाले जाने लगे है शिवपाल समर्थकों ने राजा भैया जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया दोनो ही नेताओ के पारिवारिक सम्बन्ध है और मुक़ायम सिंह यादव के बाद अगर सबसे ज्यादा राजा भैया की घनिष्ठता सपा परिवार में अगर किसी से गई तो वो शिवपाल सिनवः यादव से हिहो सकता है कि आने वाले बिधान सभा चुनाव में दोनों दिग्गज साथ मिलकर चुनाव लड़ें

इटावा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुकानों के ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुकानों के ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थ इनके पास से चोरी के 40 मोबाइल,5 बैट्री ( मोबाइल ) व 2490 नक़द बरामद हुए रुपये बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में दुकानों में चोरी की बारदातें ज्यादा हो रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए कोतवाली पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछाया जिसमे तीन शातिर चोर फंस गए जिसमे पुलिस ने कुछ दिन पूर्व लोधी मोहल्ले में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का आज खुलासा किया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी दरवेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 24-तारीख को स्टेशन रोड पर मेडिकल की दुकान व 27 तारीख को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोधी मोहल्ले में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर 03 चोरों ने मोबाइल, बैट्री व नगदी चोरी कर ली थी। इसी क्रम में पुलिस पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किये गए मोबाइल और अन्य सामान को बरामद कर लिया है

ओरैया कंचौसी नहर पुल मार्ग के बीचोबीच गढ्ढे आवागमन मे बाधक*

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*कंचौसी।औरैया*
औरेया लहरापुर रोड
के बीच कंचौसी नहर पुल के ऊपर महीनो से बडे बडे वाहन निकलने से जान लेवा बने गढ्ढे वाहन व पैदल यात्रीयो के लिए मुसीबत बने हुए है जो बरसात के मौसम मे और दुखदायी हो जाते है जब सकरे पुराने नहर पुल के किनारे से निकल रहे पैदल लोगो को कीचड युक्त पानी से छिटकाते हुये तेजी से निकल जाते है।यह जगह बडे वाहन आवागमन के लिए नहर बिभाग पहले ही सालो पहले रोक लगा चुकी है लेकिन झीझक दिवियापुर रूरा आदि रेलवे पुल निर्माण व अन्य रोक के कारण यही से सभी तरह के वाहनों का आना जाना हर समय बना रहता है जिन गढढो से निकलते वाहन कभी भी पुल धसकने की चपेट मे आ सकते है लेकिन नहर विभाग व पी डब्ल्यू डी बिभाग ने सड़क को ठीक करने की जरूरत नही समझी।सिचाई विभाग के अवर अभियंता मनीष कुमार के अनुसार पीडब्ल्यू डी को पुल के ऊपर गढढो की मरम्मत के लिए पहले पत्र भेजा गया है वही पी डब्ल्यू डी जे ई अंकित कुरैशी बजट न होने का कारण बता रहे है ।लोगो ने वरिष्ठ अधिकारियो से इस ओर ध्यान देकर निर्माण कराये जाने की मांग की है।

ओरैया अघोषित बिजली कटौती होने से ग्रामीण परेशान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया
कंचौसी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण व किसानों को अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। पूरे दिन बिजली की आंखमिचौली जारी रही। बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।असेनी पावर हाउस से सम्बद्ध नोगवा फीडर से जुड़े ,कंचौसी कस्बा,नोगवा, अमरपुर, विजई का पुरवा, बट्टहा,पुरवामहिपाल, सुंदरपुर,लछियामऊ, हरतोली आदि लगभग सात गांवों के ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। एक सप्ताह से बिजली की रात्रि और दिन में कटौती व आंखमिचौली जारी रही।बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कटौती को ब्रेक डाउन या रोस्टिंग का नाम देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। ग्रामीणों दीपू कुमार , राजू कुमार, रामसिंह ,राजाराम, विशम्भर दयाल, ब्रजेन्द्र शर्मा, गोविंद दुबे ,रजनीश दुबे आदि ने अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है।इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय का कहना है कि पनकी पावर हाउस से सप्लाई कम मिलने से बिजली कटौती की जा रही है।

भरथना विधायक सावित्री कठेरिया इटावा में सेना भर्ती कैंप करवाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ पहुंची

आज जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र से भाजपा विधायक मा. सावित्री कठेरिया जी ने क्षेत्र के हजारों युवाओं के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये रूकी हुई सेना भर्ती रैली को करवाने हेतु *सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ* पहुँचकर *ADG (ZRO) मेजर जनरल श्री नरपत सिंह राजपुरोहित जी* से मुलाकात की और जल्द से जल्द सेना भर्ती रैली करवाने का आग्रह किया जिससे देश सेवा हेतु तैयारी करने वाले हजारों युवाओं का सपना साकार हो सके , जिसके फलस्वरूप मेजर जनरल *राजपु्रोहित जी* ने भी सेना भर्ती जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया

इटावा बकेवर हाईवे पर मेहरा की सोने की जंजीर तोड़ कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

तरुण तिवारी
बकेवर इटावा।
बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर लुटेरे फिर हुए सक्रिय जोकि एक बाइक पर सवार अपनी पत्नी को लेकरअपने पैतृक गांव औरैया जा रहे थे। पीछे से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर आए और महिला की जंजीर तोड़कर भागने लगा तभी बाइक सवार ने पीछा करके लुटेरे को मौके पर पकड़ा और पुलिस के सुपुर्त किया ।
वही जानकारी के अनुसार अश्विनी पुत्र विनोद चंद निवासी रसूलपुर हूला सराय पोस्ट पन्नरऔरैया अपनी पत्नी वंदना को बाइक पर लेकर इटावा से औरैया जा रहा था तभी बिजौली के पास नेशनल हाईवे पर पीछे से एक अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 79 एन 3546 सफेद कलर की आई जिससे पत्नी बंदना की जंजीर झपट कर भागने लगा तभी उसके पति ने पत्नी को नीचे उतारकर उस लुटेरे का पीछा किया ।आगे जाकर पकड़ लिया पकड़ने के पश्चात तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस को मौके पर सुपुर्त किया। वही पकड़ा हुआ व्यक्ति ने अपना नाम किशन वीर सिंह उर्फ बिल्लू बताया जिससे पुलिस ने मैं मोटरसाइकिल सहित बंद किया समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज कर ली गई और पकड़े हुए व्यक्ति को पुलिस बचाने में लगी हुई है अब यह पीड़ित का कहना है कि मैं ने लुटेरे को स्वयं पकड़ा है।और सुपुर्त किया है। उसे पुलिस बचाने में लगी है यह एक जांच का विषय है।फोटो बाइक

इटावा बने मल्टीप्लैक्स शहर : शरद बाजपेयी

 

विद्युत शवदाह गृह शीघ्र बनाने का पुनः प्रस्ताव रखा एवं श्मशान घाट पर टूटे प्लेटफार्मों को फायर ब्रिक्स से बनवाने व टूट फूट तत्काल सही कराने का प्रस्ताव रखा।

इटावा, नगर पालिका परिषद में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने अपने प्रस्ताव रखे, नगर पालिका सीमान्तर्गत प्रत्येक वार्ड में एक लाख तक के मरम्मत कार्य को दो लाख तक कर दिया गया, पुरानी लाइटों के लिए 1500 नग ड्राइवर व 200 बंडल 2.5 एम एम टू कोर एल्मोनियम केबिल खरीद हेतु 34.25 लाख का प्रस्ताव पास किया गया। लोहे की गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया।
भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने जनता के हित में अपने प्रस्ताव रखे उन्होंने कहा कि पूर्व में भी लगातार मेरे द्वारा ठेका प्रथा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव मैंने बार बार रखा, जिसे सभी सभासदों ने पास कराया जिसे शासन ने मंजूर करते हुए वेतन वृद्धि की, मैं शासन का और सभी मित्रों का धन्यवाद देता हूँ और ठेका प्रथा के कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। शरद बाजपेयी ने भर्थना चौराहा पर पूर्व विधायक पूर्व एम.एल.सी. स्व. अशोक दुबे की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा और सभी सभासदों से पास कराया। शरद बाजपेयी ने प्रस्ताव रखा कि जिन दुकानों के मालिक किरायेदारों का निधन हो चुका है उनके वारिसों के नाम दुकानें सुगमता से चढ़ा दी जाएं । शरद बाजपेयी ने कहा कि इटावा मल्टीप्लैक्स शहर बने इसके लिए अच्छे पार्क व नगर पालिका के माँल व मार्केट बनाने का फिर से प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा इससे बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं पिछले आठ वर्षों से यमुनाघाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने का प्रस्ताव रख रहा हूँ इसे अतिशीघ्र बनाया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका की जमीनों पर कब्जे न हों, शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे वैरून पंसारी टोला वाले नाले का निरीक्षण व नापतौल हो गई है इसे अतिशीघ्र बनाया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि सीवर लाइनें पड़ने से सभी सड़कें खराब हुई है जिन्हें ढंग से सही नहीं कराया गया और सीवर लाइन सही ढंग से नहीं डाली गई है इसकी जाँच के लिए ए.डी.एम. साहब को अन्य सभासद मित्रों के साथ प्रार्थना पत्र दिया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने 5 सितम्बर 2019 की बोर्ड बैठक में सभी महापुरुषों की चौराहों पर मूर्तियाँ लगाकर सौन्दर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा था जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, अवंती बाई, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, महावीर स्वामी का अहिंसा चक्र, विवेकानंद जी, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी आदि महापुरुषों की मूर्तियाँ लगनी है जिसे शीघ्र लगाया जाए।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नौशाबा खानम ने की,

कन्नौज: योगी सेना ने मोहल्ले की टूटी सड़क के भरे गढ्ढे

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। नगर के मोहल्ला हरीनगर वार्ड नम्बर 22 में सड़क के काफी समय से टूटी पड़ी रहने से रोज मोहल्ले के बच्चे व बुजुर्गों को आने जाने में तकलीफ हो रही थी। मोहल्ले के निवासियों ने कई बार इस सड़क बनवाने के लिए नगर पालिका व वार्ड के सभासद को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिये है लेकिन किसी ने भी इस टूटी सड़क पर ध्यान नहीं दिया जिससे सड़क जर्जर होती चली गयी और आये दिन हादसे होते रहे व मोहल्ले में सड़क पर खेलते हुए बच्चे व बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं।
सभासद द्वारा मोहल्ले की टूटी सड़क पर रुचि न लेने के बाद योगी सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता व हरीनगर के सभी मोहल्ले वासियो की मदद से स्वयं लगकर गड्ढों को भरकर सड़क का निर्माण कराया। सड़क के गढ्ढों के भर जाने से मोहल्ले वासियो ने राहत की सांस ली है।
योगी सेना नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता ने कहा काफी समय से सड़क बनवाने के लिए प्रयास कराया जा रहे थे लेकिन जनप्रतिनिधियों व सभासद को टूटी सड़क के बारे में ज्ञात होने के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहे थे इसलिए योगी सेना ने स्वय सड़क बनवाने का निर्णय लेते हुए हरीनगर के मोहल्ले वासियो के साथ मिलकर खुद जुटकर सड़क के गढ्ढे भर डाले। अब आने जाने वाले राहगीरों को सड़क पर बने गढ्ढों की समस्या से निजात मिलेगा
मोहल्ले के ही रहने वाले अमित सैनी भूरा ने कहा कि सड़क के गड्ढे अब भर गए है जिससे आने जाने वाले और मोहल्ले के बच्चे अब सुरक्षित रहेंगे। यदि जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया होता तो इतने लोग चोटिल होने से बच जाते लेकिन अब मोहल्ले वासियो को आराम होगी।
हरीनगर निवासी कन्हैया पाठक का कहना है कि काफी समय से सड़क को बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन समस्या का कोई हल नही निकला न ही किसी जनप्रतिनिधि व सभासद ने इस पर ध्यान दिया। सड़क के गड्ढों के कारण छोटी बड़ी घटनाएं होती थी कई बार छोटे बच्चे और बुजुर्ग रोड़ पर बने गड्ढों के कारण चोटिल होते रहते थे।
सड़क बनवाते समय हरीनगर के अंशुल गुप्ता, हिमांशु सैनी, विशाल सैनी, पारस, अत्ता, रोहित राठौर, लकी राठौर आदि मौजूद रहे।

फिरोजावाद जिलाधिकारी के लाख कोशिशों के बाद भी bams डॉक्टर और झोलाछाप कर रहे हैं मनमानी

फ़िरोज़ाबाद

जिलाधिकारी के लाख कोशिशों के बाद भी bams डॉक्टर और झोलाछाप कर रहे हैं मनमान,बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक और हॉस्पिटल चला रहे हैं,मरीजों को कर रहे हैं भर्ती स्वास्थ्य विभाग खामोश,अब तक 63 की हो चुकी है वायरल बुखार से मौत।

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद में इस समय डेंगू वायरल बुखार को लेकर झोलाछाप डॉक्टरों और मात्र बीएएमएस डिग्री वाले डॉक्टरों की चांदी है,क्योंकि वायरल बुखार का कहर इस तरह है कि गांव गांव और शहर में काफी संख्या में मरीज इस बुखार से बीमार पड़ रहे हैं, आज जब हम फरिहा क्षेत्र में पहुंचे वहां डॉक्टर प्रदीप कुमार ने मात्र bams की डिग्री पर राजपूत हॉस्पिटल ही खोल डाला,अगर हॉस्पिटल के अंदर की बात करें तो उसमें कोई भी सुविधा हॉस्पिटल जैसी नहीं दिख रही थी,कोई मरीज ब्रेंच पर बैठा कर ड्रीप चढ़वा रहा है,तो कोई लेटा हुआ ड्रीप चढ़वा रहा था कोई बैठे-बैठे ड्रिप कड़वा रहा था तो कोई तो कोई क्लीनिक के बाहर पडी ब्रेंच पर लेट का ड्रिप लगवाता हुआ देखा गया, अहम बात तो इस डॉक्टर के यहां यह देखने को मिली कि यह मात्र बीएएमएस किया हुआ था और इसके यहां एक्स-रे की मशीन भी थी जो कि मरीजों का एक्सरे भी करता है ऐसे तमाम डॉक्टर आज भी इस वायरल बुखार के प्रकोप में आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं,और मरीजों को भर्ती कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं,अगर स्वास्थ्य विभाग की बात की जाए तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहते हैं कि हम कार्रवाई करेंगे तब आपको बताएंगे,लेकिन ऐसे तमाम अभी भी झोलाछाप और bams डॉक्टर हैं जो मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और स्वास्थ विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

विजुअल है

डॉ के हॉस्पिटल के अंदर मरीज कमरों में भर्ती,ड्रीप चढ़वाते मारीच हॉस्पिटल के बाहर,एक्सरे मशीन के शॉट,डॉ इलाज करता हूँ,डॉ की बाइट,

Cmo ने बाइट देने से मना कर दिया है।